जुलाई में घूमने की सबसे अच्छी जगहें – July me Ghumne ke liye Bharta ki Sabse acchi jagahen in Hindi

5/5 - (2 votes)

Best Places to Visit in July in India in Hindi : जुलाई साल का एक ऐसा महिना होता है जब मानसून भारत के लगभग सभी हिस्सों में अपनी दस्तक दे देता है और झमाझम बारिश की शुरुआत हो जाती है। जुलाई बर्ष का ऐसा समय भी है जो न केवल चिलचिलाती गर्मी और गर्मियों की उच्च आर्द्रता से राहत देता है, बल्कि सुखदायक अनुभव भी देता है। इसी वजह से बहुत से पर्यटक अपनी फैमली, फ्रेंड्स और अपने कपल या वाइफ के साथ गर्मी से छुटकारा पाने और झमाझम बारिश को एन्जॉय करने के लिए घूमने जाना पसंद करते है।

यदि आप भी साल की पहली बारिश को एन्जॉय करने के लिए जुलाई में घूमने की सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे हैं तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े जिसमे हम आपको जुलाई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी प्राकृतिक सुन्दरता, सुखद माहौल, झरनों, नदियों और अन्य आकर्षणों के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है-

चलिए आइये तो जानते हैं जुलाई में घूमने के लिए भारत की सबसे खूबसूरत जगहें –

बेस्ट प्लेसेस टू विजिट जुलाई इन इंडिया इन हिंदी – Best Places to Visit in July in India in Hindi

केरल Kerala in Hindi  

केरल – Kerala in Hindi  

केरल निस्संदेह मानसून में स्वर्ग है, जो इसे दक्षिण भारत में जुलाई में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाता है। हरी-भरी हरियाली और तरोताजा कर देने वाली बारिश केरल को और भी खूबसूरत बना देती है। यदि आप अपनी फैमली या अपने कपल के साथ जुलाई में घूमने की जगहें सर्च कर रहे हैं तो यक़ीनन केरल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। केरल की मोहित कर देने वाली संदुरता, बैकवॉटर और लैगून हर साल जुलाई के महीने में हजारों पर्यटकों को आकर्षित करते है। केरल में बैकवॉटर से लेकर समुद्र तटो तक, हरी-भरी पहाडिय़ों से लेकर चाय के बागानों तक, आयुर्वेदिक उपचार से लेकर स्थानीय व्यंजनों तक, केरल में घूमने और करने के लिए बहुत कुछ मोजूद है जो आपकी जुलाई के महीने की इस ट्रिप को और स्पेशल और मेमोरिबल बना देगी।

केरल में घूमने की जगहें

केरल में करने के लिए चीजें : हाउसबोट में रहना, कोवलम में समुद्र तट पर घूमना, खरीदारी, थेक्कडी में बांस राफ्टिंग, और पेरियार राष्ट्रीय उद्यान और भी बहुत कुछ

और पढ़े : केरल के 15 सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशन

वैली ऑफ फ्लावर्स – Valley Of Flowers In Hindi

वैली ऑफ फ्लावर्स – Valley Of Flowers In Hindi

फूलों की घाटी या “वैली ऑफ फ्लावर्स” भारत के उत्तराखंड राज्य में चमोली जिले में स्थित ऐसी जगह है जिसे जुलाई में घूमने के लिए बेहद पसंद किया जाता है। अल्पाइन फूलों और घास के मैदानों से सुसज्जित यह प्राकृतिक स्थान प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीन व्यक्तियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही हैं। वैली ऑफ फ्लावर्स पर्यटन स्थल में सैंकड़ों प्रजाति और रंगों के फूल पाएं जाते है। यही फूलो की घाटी की लौकप्रियता का रहस्य हैं जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं।

यदि आप रंग-रंग के फूलों के बारे में जानना चाहते हैं या कुछ सीखना चाहते हैं तो वैली ऑफ फ्लावर्स से शानदार डेस्टिनेशन आपके लिए कही ओर नही हो सकती हैं। फूलों की घाटी में अलग-अलग मौसम में भिन्न-भिन्न प्रकार के फूल इसकी सुंदरता को और अधिक खूबसूरत कर देते हैं, जिससे फूलो की घाटी की सुंदरता परिवर्तनशील प्रतीत होती हैं। हिमालय की ऊँची-ऊँची चोटियों जोकि वर्फ से ढंकी हुई सफ़ेद प्रतीत होती हैं, अपने आप में ही एक रमणीय दृश्य प्रस्तुत करती हैं।

वैली ऑफ फ्लावर्स में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, फोटोग्राफी आदि

दार्जिलिंग – Darjeeling in Hindi

दार्जिलिंग – Darjeeling in Hindi

जब जुलाई में घूमने की अच्छी जगहों की बात आती है तो दार्जिलिंग का नाम सबसे उपर आता है। दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में पूर्वी हिमालय की तलहटी में समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊँचाई पर स्थित पश्चिम बंगाल का एक खुबसूरत हिल्स स्टेशन है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन विभिन्न बौद्ध मठों, हिमालय की आकर्षित चोटियों और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक सुन्दरता से घिरा हुआ है जो इसे जुलाई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाता है। वैसे तो दार्जिलिंग भारत का एक बेहद सुंदर और प्राकृतिक पर्यटन हैं जो अपने चाय के बागानों, हरे भरे पहाड़ों और अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन जुलाई से शुरू होने वाली बारिश के मौसम में दार्जिलिंग की यात्रा करना सच में बेहद खास अनुभव होता है।

मानसून के दौरान यह जगह और भी ज्यादा हरी-भरी और खूबसूरत हो जाती है जिसे पर्यटक यहाँ की प्रसिद्ध टॉय ट्रेन की यात्रा में देख सकते है। इस ट्रेन में यात्रा करना पर्यटकों को एक खास अनुभव देता है।

दार्जलिंग के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस·

एक्टिविटीज इन दार्जलिंग : रोपवे राइड, ट्रेकिंग, चाय के बागानों की सैर, फोटोग्राफी, पर्यटक स्थल की यात्रा आदि।

और पढ़े : पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थल की जानकारी

लेह लद्दाख – Leh Ladakh in Hindi

लेह लद्दाख – Leh Ladakh in Hindi

पहाड़ी रास्तों और खूबसूरत मठों का स्थान लद्दाख यकीनन जुलाई-अगस्त के दौरान भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इसकी ऊँची ऊँची पर्वत चोटियाँ, आश्चर्यजनक झीलें, स्वास्थ्यप्रद मौसम और लुभावने दृश्य इसे जुलाई घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में से एक बनाते है। लेह लद्दाख अपने पर्यटकों स्थलों के साथ साथ कठिन रास्तों, खूबसूरत बर्फबारी और कई साहसिक गतिविधियों के लिए भी काफी फेमस है। जो भी पर्यटक अपने फ्रेंड्स के साथ जुलाई के महीने में घूमने जाना चाहते है बो बिना कुछ जाड्या सोचे लेह लद्दाख की ट्रिप पर जा सकते है। क्योंकि लेह लद्दाख जम्मू कश्मीर की एक ऐसी जगह है जो आपको रोमांचित करने में विफल नही होगी।

लेह लद्दाख के टॉप पर्यटक स्थल

लेह लद्दाख में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, फोटोग्राफी आदि

और पढ़े : लेह लद्दाख ट्रिप के बारे में संपूर्ण जानकारी

उदयपुर – Udaipur in Hindi

उदयपुर – Udaipur in Hindi

राजस्थान देश का सबसे कम वर्षा वाला राज्य होने के कारण उदयपुर को जुलाई के महीने में घूमने के लिए काफी पसंद किया जाता है। गर्मियों के ठीक बाद मानसून की पहली बारिश से उदयपुर का मौसम काफी सुखद और आरामदायक हो जाता है। उदयपुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय भी सर्दियों या बारिश के दौरान होता है इसीलिए यदि आप सर्दियों में यहाँ घूमने नही आ पायें हैं तो जुलाई से शुरू होने वाली इस बारिश में यहाँ घूमने आ सकते है। सिटी ऑफ़ लेक के नाम से मशहुर उदयपुर को भारत की सबसे रोमांटिक जगहें में से एक माना जाता है जो बारिश के महीनों में और अधिक बढ़ जाती है। सुंदर महलों और शानदार झीलों से सुसज्जित, इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल में हनीमून कपल्स और पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत कुछ है जिसे शब्दों में बयां करना संभव नही है इसीलिए आपको एक बार मानसून के महीनो में यहाँ जरूर आना चाहिए।

उदयपुर में घूमने की बेस्ट जगहें

उदयपुर में करने के लिए एक्टिविटीज : नौका विहार, फोटोग्राफी अन्य पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि

माउंट आबू – Mount Abu in Hindi

माउंट आबू – Mount Abu in Hindi

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन जो अपने शांत वातावरण और हरे-भरे माहोल की वजह से इसे जुलाई में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है। माउंट आबू पर्यटन स्थल अरावली रेंज में एक उच्च पथरीले पठार पर स्थित है जो जंगल से घिरा हुआ है। इस जगह की शांत जलवायु और नीचे के मैदानों के दृश्य पर्यटकों को काफी उत्साहित करता है। माउंट आबू की नक्की झील नौका विहार के लिए बहुत फेमस जगह मानी जाती है जहाँ आप अपने कपल या अपनी वाइफ के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते है। नक्की झील के साथ साथ भी यहाँ कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मौजूद है जिन्हें आप माउंट आबू की यात्रा के दौरान अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ घूमने जा सकते है।

माउंट आबू में घूमने की जगहें

एक्टिविटीज इन माउंट आबू : ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कैम्पिंग, बोट राइड, फोटोग्राफी आदि।

और पढ़े : राजस्थान का प्रसिद्ध खाना जिनके बारे में जानकार ही आ जायेगा आपके मुह में पानी

कुर्ग – Coorg in Hindi

कुर्ग - Coorg in Hindi

जो भी पर्यटक जुलाई से शुरू होने वाली बारिश का पूरा मजा लेना चाहते हैं उनके लिए कर्नाटक का मशहूर हिल स्टेशन कूर्ग एक बहुत अच्छी जगह है। कूर्ग कर्नाटक का सबसे समृद्ध पहाड़ी स्टेशन है, जो अपने लुभावने दृश्यों और हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है। अपनी इसी खूबसूरती और सुरम्य वादियों के कारण इसे भारत के स्कॉटलैंड नाम से भी जाना जाता है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग के समान हैं। आपको बता दें कि यहां के पहाड़ और घाटियाँ कई झरनों का घर है, यह झरने बरसात के मौसम में बेहद खूबसूरत दिखाई देते हैं, जो भारी मात्र में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। बारिश के मौसम में यह जगह बिलकुल स्वर्ग के सामान दिखाई देती है इसीलिए अपनी लाइफ में एक बार बारिश के मौसम में यहाँ घूमने जरूर आयें।

घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें

  • एबी फॉल्स
  • नामड्रोलिंग मठ
  • इरुप्पु वाटर फॉल्स
  • होननामना केर झील
  • मदिकेरी किला

कुर्ग में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, चाय और मसालों के बगान की यात्रा, नौका विहार और पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

कोडाइकनाल – Kodaikanal In Hindi

कोडाइकनाल – Kodaikanal In Hindi

तमिलनाडु राज्य में स्थित, कोडाइकनाल जुलाई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें (Best Places To Visit In julay In India in Hindi) में से एक है। जब आप कोडाइकनाल के बारे में सोचते हैं, तो आप एक सुंदर जलवायु, धुंध में ढँकी हुई चट्टानें, बादल से ढकी पहाड़ियाँ और खूबसूरत झीलें और घाटियाँ देखते हैं, और एक बार जब आप इस हिल स्टेशन पर जाते हैं, तो आप पाएंगे कि आपने जो कुछ भी कल्पना की थी, उसका हर एक हिस्सा सही है। तमिलनाडु में पलानी हिल्स की रोलिंग ढलानों के बीच, समुद्र तल से 7200 फीट की ऊँचाई पर स्थित कोडाइकनाल अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स, विभिन्न प्रकार के फूलों और अन्य पर्यटक आकर्षणों के साथ इंडिया की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। जो जुलाई के महीने में हनीमून, फॅमिली वेकेशन और फ्रेंड्स ट्रिप के लिए इंडिया के अलग अलग हिस्सों से टूरिस्ट्स को अट्रेक्ट करती है।

कोडाइकनाल में घूमने की जगहें :

  • कोडाइकनाल झील
  • सिल्वर कैसकेड फॉल्स
  • ब्रायंट पार्क
  • डॉलफिन नोज पॉइंट
  • सोलर ऑबसर्वेट्री
  • ग्रीन वैली व्यू
  • थलियार फॉल्स
  • शेमबागानुर संग्रहालय
  • बेरिजम झील
  • कुक्कल गुफाएं

कोडाइकनाल में करने के लिए एक्टिविटीज : कैम्पिंग, ट्रेकिंग, नौका विहार पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

ऊटी – Ooty in Hindi

ऊटी – Ooty in Hindi

तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा ऊटी जुलाई में घूमने के लिए एक और सबसे पसंदीदा जगह है जहाँ देश विदेश हजारों पर्यटक जुलाई के महीने में घूमने के लिए आते है। ऊटी को पहाड़ों की रानी (Queen of Hills) के नाम से भी जाना जाता है यकीन माने आप जब भी जुलाई के महीने में ऊटी में कदम रखेगें तो इसकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुन्दरता को देखकर सब कुछ भूलकर सिर्फ इसमें खोने पर मजबूर हो जायेंगे। जब भी आप जुलाई के महीने में यहाँ आयेंगे तो हरे भरे घास के मैदान, सुखदायक वातावरण, शांत मौसम और यात्रा करने के लिए दर्शनीय स्थलों की विस्तृत श्रृंखला देखने को मिलेगी जो यकीनन आपकी इस ट्रिप को बेहद खास और मेमोरिबल बना देगी।

ऊटी के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस

एक्टिविटीज इन ऊटी : ट्रेकिंग, वार्ड वाचिंग, कैम्पिंग, नौका विहार, पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

और पढ़े : तमिलनाडु की 10 प्रमुख और खुबसूरत झीलें

कौसानी – Kausani In Hindi

कौसानी – Kausani In Hindi

कौसानी उत्तराखंड राज्य में स्थित एक छोटा सा गाँव है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। भले ही कौसानी एक छोटा सा गाँव हैं लेकिन यहाँ की हरियाली, देवदार के वृक्ष और हिमालय की आकर्षक चोटियाँ इसको जुलाई में घूमने के लिए भारत में एक आदर्श जगह बनाती है। बारिश में मौसम में यह जगह काफी खूबसूरत हो जाती है क्योंकि इस मौसम में यहां पर बादल घरों के ऊपर तक आ जाते हैं और यह गाँव एकदम स्वर्ग के सामान नजर आता है। जैसे ही बारिश का मौसम शुरू होता है तो यहां का वातावरण बेहद आकर्षक हो जाता है। अगर आप जुलाई के महीने से शुरू होने वाली बारिश में घूमने के लिए कोई अच्छी जगह तलाश रहें हैं तो एक बार कौसानी की यात्रा जरुर करें।

कौसानी में घूमने की जगहें

  • रुद्रधारी फाल्स
  • बैजनाथ मंदिर
  • ग्वालदम
  • सुमित्रानंदन पंत संग्रहालय
  • कौसानी टी एस्टेट

कौसानी में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग आदि

सिक्किम – Sikkim in Hindi

सिक्किम – Sikkim in Hindi

सिक्किम भारत का एक बहुत ही खूबसूरत और एक छोटा राज्य है जो अपने पौधों, जानवरों, नदियों, पहाड़ों, झीलों और झरनों के लिए जाना-जाता है। बता दे सिक्किम भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जिसकी चोटियाँ, पवित्र झीलें, प्राचीन मठ, आर्किड नर्सरी और आश्चर्यजनक ट्रेकिंग मार्ग इसे छुट्टी बनाने के लिए परफेक्ट प्लेस बनाते हैं। सिक्किम भारत का ऐसा राज्य है जो अपनी उत्कृष्ट प्राकृतिक सुन्दरता साधनों, भव्य पहाड़ों, सुंदर झरनों और कुछ अद्भुत परिदृश्यों से भरपूर है यही वजह है की इसे जुलाई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें के रूप में जाना जाता है।

आप जब भी जुलाई के महीने में यहाँ आयेंगे तो चारो तरफ हरियाली, खूबसूरत झरने, ऊँची ऊँची चोटियाँ, झीलें और भी बहुत देख सकते है जो यक़ीनन आपके जिन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक होगे।

सिक्किम के प्रमुख पर्यटक स्थल

सिक्किम में करने के लिए गतिविधियां : रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग,बाइकिंग,केबल कार की सवारी, हाईकिंग पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

और पढ़े : सिक्किम यात्रा की जानकारी

लोनावला – Lonavala In Hindi

लोनावला – Lonavala In Hindi

अगर आप मुंबई के पास या महाराष्ट्र में रहते हैं तो बारिश के मौसम में घूमने के लिए लोनावला से अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती। लोनावला के पास गर्मियों में मौसम बदलता रहता है लेकिन बारिश के मौसम में यहां का वातावरण अदभुद होता है। यहां घूमने का जो मजा बारिश के मौसम में आता है वो और किसी मौसम में नहीं आता। बरसात के मौसम में यहां पर पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई देती है। यहां हरियाली के बीच बारिश का मजा लेना पर्यटकों के लिए यादगार साबित हो सकता है।

लोनावला के आकर्षण स्थल

  • भजा गुफाएं
  •  बुशी बांध
  • कराला गुफाएं
  • राजमाची किला
  • रायवुड झील।

लोनावला में करने के लिए एक्टिविटीज

ट्रेकिंग, दर्शनीय स्थल, शिविर, घुड़सवारी।

और पढ़े : फेमस हिल स्टेशन नियर मुंबई

शिलांग – Shillong in Hindi

शिलांग – Shillong in Hindi

जुलाई के महीने में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस सर्च करने वाले टूरिस्टों के लिए “शिलांग” मेघालय बेस्ट ऑप्शन है। जुलाई का महिना बर्ष का ऐसा समय होता है जब शिलोंग का मौसम सबसे जाड्या सुखद होता है और चारों तरफ हरी भरी हरियाली देखने को मिलती है जो इसे जुलाई में घूमने की सबसे पसंदीदा जगहें में से एक बनाती है और इस दौरान यहाँ देश विदेश से पर्यटक आते है।

शिलांग हिल्स स्टेशन समुद्र तल से ऊंचाई 1,491 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिसे बादलो का निवास स्थान भी कहां जाता है साथ ही इसे अपनी रमणीय पहाड़ियों के कारण इसे “पूर्व का स्कॉटलेंड” भी कहां जाता हैं। जो अपनी मनमोहनीय और अद्भुद सुन्दरता से प्रतिबर्ष जुलाई के महीने में हजारों कपल्स, हनीमूनर्स और पर्यटकों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करता है।

प्रमुख पर्यटक आकर्षण

शिलोंग में करने के लिए एक्टिविटीज : घुड़सवारी, कयाकिंग, रिवर राफ्टिंग, नौका विहार, ट्रेकिंग आदि।

पचमढ़ी मध्य प्रदेश – Pachmarhi Madhya Pradesh in Hindi

पचमढ़ी मध्य प्रदेश – Pachmarhi Madhya Pradesh in Hindi

यदि आप मध्य भारत में जुलाई में घूमने की जगहें सर्च कर रहे हैं तो इसके लिए पचमढ़ी का नाम सबसे उपर आता है। पचमढ़ी मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो खूबसूरत की वादियों में खोया हुआ है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन जंगल में गुफा, चित्रों, दृश्यों, झरनों और झीलो के लिए प्रसिद्ध है जो हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करती है खासकर जुलाई के शुरू होने वाले मानसून के महीनो में।

पचमढ़ी के लोकप्रिय दर्शनीय पर्यटक स्थल

पचमढ़ी में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, जिप्सी राइड, फोटोग्राफी पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

और पढ़े : मध्य प्रदेश के 10 प्रसिद्ध शहर

पंचगनी – Panchgani in Hindi

पंचगनी – Panchgani in Hindi

महाराष्ट्र राज्य में स्थित पंचगनी भारत एक ऐसा पर्यटक स्थल है जिसकी यात्रा साल के किसी भी महीने में कर सकते हैं लेकिन जुलाई में होने वाली बारिश के मौसम में यह जगह और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है। पंचगनी 1334 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जब पर्यटक मानसून के मौसम में इस जगह की यात्रा करते हैं तो यह जगह तरफ हरी भरी दिखाई देती है, जो इसे प्रकृति प्रेमी और पर्यटकों के लिए स्वर्ग के समान बना देती है। यकीन माने आप जब भी जुलाई के महीने में यहाँ कदम रखेगें तो इसकी मनमोहक वादियों, प्राकृतिक सुन्दरता और हरी भरी हरियाली को देखकर अपनी सारी परेशानीयां भूलकर इसके खूबसूरत दृश्यों में खोने से अपने आपको रोक नही पायेंगे।

पंचगनी में घूमने की जगहें

  • कास पठार
  • टेबल लैंड
  • सिडनी प्वाइंट
  • भीलर फॉल्स
  • पारसी प्वाइंट
  • राजपुरी गुफाएं
  • केट्स पॉइंट

पंचगनी में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, दर्शनीय स्थल की सैर, फोटोग्राफी आदि

और पढ़े : महाराष्ट्र के प्रमुख और सबसे अधिक घूमें जाने वाले हिल्स स्टेशन

महाबलेश्वर – Mahabaleshwar in Hindi

महाबलेश्वर – Mahabaleshwar in Hindi

जुलाई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक महाबलेश्वर महाराष्ट्र के सतारा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। हमेशा से यह पहाड़ी शहर अपने दिलकश नजारों और सुखद वातावरण के कारण जुलाई से शुरू होने वाले मानसून के महीनो में घूमने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। यहां आने वाले पर्यटक पहाड़ घाटी और कल-कल करते झरनों के बीच शांति और सुकून का अनुभव करते हैं। महाबलेश्वर इसकी मनोरम सुंदरता, नदियों, शानदार झरनों, राजसी चोटियों और खूबसूरत स्ट्रॉबेरी फार्म के लिए जाना जाता है। इस शहर में देखने के लिए प्राचीन मंदिर, हरे-भरे घने जंगल, झरने, पहाड़ियां, घाटियां शामिल हैं जो इसे देश के सबसे अधिक देखे जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक है।

यदि आप अपने फ्रेंड्स, फैमली या फिर अपने कपल के साथ जुलाई में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस सर्च कर रहे है तो महाबलेश्वर आपके लिए परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है जहाँ आप घूमने जा सकते है।

महाबलेश्वर में घूमने की बेस्ट जगहें

महाबलेश्वर में करने के लिए गतिविधियां : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, वर्ड वाचिंग और भी बहुत कुछ।

मालशेज – Malshej in Hindi

मालशेज – Malshej in Hindi
Image Credit : Sudhir Yadav

महाराष्ट्र के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में से एक मालशेज़ घाट एडवेंचर लवर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए जुलाई में घूमने के लिए बेहद खास जगह है जिसने अपने प्राकृतिक चमत्कार और स्थापत्य चमत्कार के कारण दिल जीत लिया है। यह विशेष रूप से गुलाबी राजहंस के लिए जाना जाता है जो जुलाई और सितंबर के दौरान यहां से पलायन करते हैं। इनके अलावा कई झरने और शानदार बांधों से लेकर पहाड़ी किलों और महाराष्ट्र के कुछ सबसे प्रसिद्ध पुराने मंदिरों तक यहाँ देखने के लिए बहुत कुछ मौजूद है जो इसे फैमली के साथ घूमने के लिए भी भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाता है।

घूमने की जगहें

  • मालशेज़ जलप्रपात
  • पिंपलगाँव जोगा बांध
  • हरीश चंद्र गैजेट
  • अजोबा पहाड़ी किला

मालशेज घाट हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : पिंपलगाँव जोगा बांध में बर्ड वाचिंग, अजोबा पहाड़ी किला और हरिश्चंद्र गढ़ किला तक ट्रेकिंग, फोटोग्राफी

गोवा – Goa in Hindi

यदि आप सोचते है की गोवा सिर्फ गर्मियों में घूमने के लिए सिर्फ अच्छी जगह है तो आप अभी तक गलतफेमी है। क्योंकि गोवा जुलाई में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस (Best Places To Visit In July In India in Hindi) की लिस्ट में टॉप पर है जहाँ आप अपने कपल, लाइफ पार्टनर, फैमली और फ्रेंड्स सभी के साथ घूमने जा सकते है। बीचों पर मस्ती करने के अलावा जुलाई में घूमने के लिए गोवा में आकर्षक झरने, किले, चर्च, पार्क और भी बहुत कुछ मौजूद है। इन सबके अलावा गोवा अपनी रात भर मदमस्त कर देने वाली नाईटलाइफ या नाईट क्लब के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता हैं, इसीलिए गोवा के ट्रान्स संगीत का अनुभव करने करने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट्स आते है। इनके साथ साथ गोवा में फैमली और बच्चो के साथ घूमने के लिए भी कई ऑप्शन है जहाँ आप अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है।

घूमने की बेस्ट जगहें

गोवा में करने के लिए एक्टिविटीज : वाटर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग और अन्य पर्यटक स्थलों की यात्रा।

और पढ़े : गोवा में 3 दिनों की यात्रा में घूमने की जगहें

चेरापूंजी – Cherrapunji In Hindi

चेरापूंजी - Cherrapunji In Hindi

चेरापूंजी मेघालय का एक दर्शनीय शहर है जो अपनी अद्वितीय जलवायु, घाटियों और झरनों के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह पूरे भारत में एक मात्र ऐसी जगह है जहां पर साल भर वर्षा होती है इसीलिए इसे जुलाई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक के रूप में जाना जाता है। चेरापूंजी देश भर में न केवल अपनी वर्षा के लिए जाना जाता है बल्कि अपने प्राकृतिक दृश्यों के लिए भी काफी लोक्रप्रिय है। अगर आपको बारिश का मौसम पसंद है या आप किसी प्राकृतिक जगह की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको एक बार चेरापूंजी का दौरा अवश्य करना चाहिए। मेघालय में चेरापूंजी को सोहरा के नाम से भी जाना जाता है। यह अपने आकर्षक स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है जिसमें डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिजनोहकलिकाई जलप्रपात, मवसमाई गुफा आदि के लिए जाना जाता है।

चेरापुंजी के प्रमुख आकर्षण :

चेरापुंजी में करने के लिए चीजें : ट्रैकिंग, नौका विहार, दर्शनीय स्थलों की सैर

डलहौजी – Dalhousie in Hindi

डलहौजी – Dalhousie in Hindi

जुलाई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में शामिल डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है जो अपने प्राकृतिक परिदृश्यों, घाटियों, फूलों, घास के मैदान और तेज प्रवाह वाली नदियों की वजह से पर्यटकों के लिए स्वर्ग के सामान है। डलहौजी भारत के सबसे ठंडे स्थानों में से एक है जिसकी वजह से यह यह हिल स्टेशन गर्मियों के समय अंग्रेजों के पसंदिदा स्थानों में से एक था। लेकिन गर्मियों के साथ साथ मानसून के महीने में भी पर्यटकों अपनी और आकर्षित करने में कामयाब होता है जिसकी मुख्य वजह इसका सुखद माहौल, हरी भरी हरियाली, मनमोहक वादियाँ और फूलों से भरी घाटियाँ और मैदान है।

डलहौजी में घूमने की जगहें

डलहौजी में करने के लिए एक्टिविटीज : रिवर राफ्टिंग, वन्यजीव अभयारण्य की यात्रा, ट्रैकिंग

तवांग – Tawang in Hindi

तवांग – Tawang in Hindi

जुलाई में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में से एक तवांग अरुणाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है। लगभग 3048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तवांग कई महत्वपूर्ण और सुंदर मठों के लिए जाना जाता है और दलाई लामा के जन्म स्थान के रूप में प्रसिद्ध है।

तवांग जुलाई में घूमने के लिए एक ऐसी जगह है जो आध्यात्मिकता की खुशबू में लिपटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता से आपको रोमांचित करेगी। अरुणाचल प्रदेश के इस खुबसूरत हिल्स स्टेशन की यात्रा में पर्यटक सुंदर आर्किड, मठ और टिपी ऑर्किड अभयारण्य घूम सकते है। इसके अलावा तवांग हिल्स स्टेशन की यात्रा के दौरान आप इस क्षेत्र के अनूठे व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकता है जो आपकी इस ट्रिप को और अधिक स्पेशल बना देगी।

तवांग में घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • तवांग मठ
  •  नूरानांग जलप्रपात
  • तवांग वॉर मेमोरियल
  • सेला दर्रा
  • माधुरी लेक
  • गोरीचेन पीक
  • पी टी त्सो झील

तवांग में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, नोक विहार, मोटर बाइकिंग,वर्ड वाचिंग आदि।

और पढ़े : भारत घूमने की सबसे 20 सबसे सस्ती जगह

इस आर्टिकल में आपने जुलाई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in July in Hindi) के बारे में जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े :

Leave a Comment