फेमस हिल्स स्टेशन ऑफ़ साउथ इंडिया इन हिंदी – Famous Hills Stations of South India in Hindi

4.2/5 - (10 votes)

Famous Hills Stations of South India in Hindi : साउथ इंडिया इंडियन टूरिज्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो मंदिरों, चर्चो और अपने आकर्षित बीच के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। इनके अलावा  दक्षिण भारत अपने हिल स्टेशनो के लिए भी पुरे भारत में फेमस हैं जहाँ भारत के साथ साथ दुनिया भर से पर्यटक घूमने आते है। चूँकि दक्षिण भारत का तापमान भारत के अन्य कुछ हिस्सों से अधिक होता है इसीलिए बहुत से पर्यटक ऐसे होते है जो घूमने के लिए दक्षिण भारत हिल्स स्टेशन सर्च करते है खासकर गर्मियों और बारिश के मौसम में। साउथ इंडिया के फेमस हिल्स स्टेशन के हरे-भरे मैदान, ठंडी त्नादी हवा, झिलमिलाती झीलें और सुरम्य वातावरण कुछ ऐसे आकर्षण है जो फैमली वेकशन, फ्रेंड्स ट्रिप और हनीमूनर्स को यहाँ खिचे आने पर मजबूर कर देते है।

यदि आप भी अपनी फैमली, फ्रेंड्स या फिर अपने कपल के साथ घूमने जाने के लिए दक्षिण भारत के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन की सर्च कर रहे है तो हमारे इस लेख में आखिर तक बने रहे है जिसमे हम आपको दक्षिण भारत के खूबसूरत हिल्स स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है –

Table of Contents

दक्षिण भारत के प्रमुख हिल्स – Famous Hills Stations of South India

कुर्ग हिल स्टेशन – Coorg Hill Station in Hindi

कुर्ग हिल स्टेशन – Coorg Hill Station in Hindi

Famous Hill Station of South India in Hindi : कर्नाटक राज्य में स्थित कुर्ग हिल्स स्टेशन दक्षिण भारत के खूबसूरत और सबसे अधिक घूमें जाने वाले हिल्स स्टेशन में से एक  है, जोकि अपने आकर्षित पर्यटन स्थल और खूबसूरत वादियों के लिए प्रसिद्ध हैं। भारत के स्कॉटलैंड नाम से मशहूर कूर्ग प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही हैं जो अपने चाय, काफी, घने जंगलो के लिए प्रसिद्ध हैं। बता दें कि कूर्ग में कावेरी नदी का उद्गम स्थल भी है। कूर्ग पर्यटन स्थल हाईकिंग, क्रास कंट्री और ट्रेल लाइफ आदि के लिए पर्यटकों को लुभाता हैं और यहाँ का खूबसूरत नजारा पर्यटकों को यहाँ बार बार आने पर मजबूर कर देता है।

कुर्ग में करने के लिए एक्टिविटीज : कैम्पिंग, ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • अब्बी फॉल्स
  • तालकौवरी
  • इरुप्पु वाटर फॉल्स
  • होननामना केर झील
  • ओंकारेश्वर मंदिर
  • मदिकेरी किला
  • स्वर्ण मंदिर (नामड्रोलिंग मठ)
  • सोमवारपेट

कुर्ग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

कूर्ग पर्यटन स्थल की यात्रा पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय सितंबर से जून का माना जाता हैं। हालांकि आप ट्रैकिंग के उद्देश्य से कूर्ग की यात्रा पर निकलना चाहते हैं तो अक्टूबर से मार्च के दौरान का समय सबसे अच्छा होता हैं। जुलाई से अगस्त के बीच भारी वर्षा और भूस्खलन की वजह से यदि आप कूर्ग जाने से परहेज करेंगे तो अच्छा रहेगा।

ऊटी हिल स्टेशन – Ooty Hill Station in Hindi

ऊटी हिल स्टेशन – Ooty Hill Station in Hindi

Beautiful hill stations of South India in Hindi : तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा ऊटी दक्षिण भारत का खूबसूरत हिल्स स्टेशन है, जिसे  “पहाडिय़ों की रानी” भी कहा जाता है। समुद्र तल से 2,240 मीटर की ऊँचाई पर नीलगिरी पहाड़ियों के बीच स्थित ऊटी कपल्स और हनीमून के लिए बहुत लोकप्रिय डेस्टिनेशन है जो बड़ी मात्रा में पर्यटकों और हनीमून कपल्स को अपनी ओर आकर्षित करती है। टॉय ट्रेन इस खूबसूरत हिल स्टेशन के मनोरम दृश्यों का आनंद लेने की सुविधा देती है। यदि आप भी अपने परिवार के साथ घूमने या हनीमून मनाने के लिए दक्षिण भारत के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन को सर्च कर रहे हैं तो आपको ऊटी हिल्स स्टेशन की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। जहाँ आपको जहां घास के मैदान, सुखदायक वातावरण, शांत मौसम और यात्रा करने के लिए दर्शनीय स्थलों की एक विस्तृत श्रृंखला देखने को मिलेगी।

ऊटी में करने के लिए एक्टिविटीज : नीलगिरि माउंटेन टॉय ट्रेन की राइड, बोट राइड, ट्रेकिंग, पर्यटक स्थलों की यात्रा,  ऊटी का ग्रीष्मकालीन महोत्सव में भाग ले सकते है आदि

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • नीलगिरि पर्वत रेलवे
  • ऊटी झील
  • डोड्डाबेट्टा चोटी
  • मुरुगन मंदिर
  • प्यकारा जलप्रपात
  • ऊटी बॉटनिकल गार्डन
  • कामराज सागर झील
  • स्टोन हाउस
  • फर्नहिल पैलेस

ऊटी हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय : अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर के बीच

मुन्नार हिल स्टेशन – Munnar Hill Station in Hindi

मुन्नार हिल स्टेशन – Munnar Hill Station in Hindi

Popular hill stations in South India in Hindi : दक्षिण भारतीय राज्य केरल में स्थित मुन्नार साउथ इंडिया के सबसे खुबसूरत और घूमें जाने हिल्स स्टेशनों में से एक है। मुन्नार में भारत के सबसे बड़े चाय के बागान है इन्ही चाय के बागानों के कारण मुन्नार दक्षिण का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन बन गया है। यह छोटा सा हिल स्टेशन अन्य कई लुप्त प्रजातियों के जीवो का निवास स्थान भी हैं। मुन्नार हिल्स स्टेशन फैमली वेकेशन, दोस्तों के साथ घूमने और हनीमून मनाने के लिए एक आदर्श जगह है जहाँ साल भर पर्यटकों का जमघट लगा रहता है।  मुन्नार की यात्रा अपने आप में एक अलग ही अनुभव लेकर आती है जो आपके जिन्दगी के सबसे हसीन और यादगार पलों में से एक हो सकती है।

मुन्नार में करने के लिए एक्टिविटीज : नौका विहार, ट्रेकिंग, कैम्पिंग, चाय के बागानों की यात्रा आदि।

बेस्ट प्लेसेस टू विजिट

  • नीलकुरिंजी
  • रोज गार्डन
  • इको पॉइंट
  • अनामुड़ी पीक
  • लक्कम वाटरफॉल
  • पुनर्जनी
  • टाटा टी म्यूजियम
  • पॉवर हाउस फाल्स

मुन्नार हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

मुन्नार की यात्रा के सबसे अच्छा समय जून से लेकर सितम्बर का माना जाता हैं। भले ही आप मानसून के मौसम से बचना चाहते हैं लेकिन मुन्नार यात्रा का लुत्फ उठाने के लिए यह बेस्ट टाइम हैं।

और पढ़े : कपल्स के घूमने के लिए बैंगलोर के रोमांटिक प्लेसेस

कुद्रेमुख हिल स्टेशन –  Kudremukh Hill Station in Hindi

कुद्रेमुख हिल स्टेशन –  Kudremukh Hill Station in Hindi

Famous Hill Station of South India in Hindi : कर्नाटक के चिकमंगलूर में स्थित कुद्रेमुख हिल स्टेशन फेमस हिल्स स्टेशन ऑफ़ साउथ इंडिया में से एक है, जो उडुपी और दक्षिण कन्नड़ की सीमाओं से सटा हुआ है। घोड़े के चेहरे के आकार में पहाड़ के सुरम्य दृश्य के साथ, कुद्रेमुख अपनी जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच मशहूर है। घास के मैदानों और घने जंगलों के साथ, यह स्थान एक जैव-विविधता वाला हॉटस्पॉट है। समुद्र तल से 1894 मीटर की ऊँचाई पर स्थित, कुद्रेमुख चोटी अपने पहाड़ी रास्तो और विशाल विविधता के साथ, ट्रेकर्स और न्यूट्रिस्टों के लिए एक स्वर्ग के समान है। यहां कई दिलचस्प डेस्टीनेशन होने के कारण पर्यटकों का यह पसंदीदा हिल स्टेशन है जिसे दक्षिण भारत के सबसे खुबसूरत हिल्स स्टेशनों में से एक माना जाता है।

कुद्रेमुख हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, वर्ड वाचिंग, स्कूबा डाइविंग आदि।

बेस्ट प्लेसेस टू विजिट

  • कुद्रेमुख शिखर ट्रेक
  • कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान
  • हनुमान गुंडी झरना
  • कलासा
  • गंगामूला
  • लक्या डैम
  • होरानडू
  • लांगवुड शोला

कुद्रेमुख हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

वेसे तो आप साल भर यहाँ घूमने आ सकते है लेकिन अक्टूबर से मई तक का समय ऐसा समय होता है जिसे यहाँ घूमने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है।

कोडाइकनाल हिल स्टेशन – Kodaikanal Hills Station In Hindi

कोडाइकनाल हिल स्टेशन – Kodaikanal Hills Station In Hindi

Beautiful hill stations of South India in Hindi : 7200 फिट की ऊंचाई पर स्थित कोडाइकनाल दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून हिल स्टेशनों में से एक है जिसे हिल स्टेशनों की राजकुमारी के रूप में भी जाना जाता है। कोडाइकनाल पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करने वाला स्थान है, जहाँ आप मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। इसे अक्सर भारत का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन कहा जाता है जिसमे कोई आश्चर्य की बात नहीं है। कोडाइकनाल की मन्त्र-मुग्ध कर देने वाली जलवायु, कोहरे में ढंकी खूबसूरत पर्वत श्रंख्लाए, घाटियां और सुंदर झीले किसी का भी मन मोहने के लिए पर्याप्त है जिन्हें जिन्दगी में एक बार अवश्य देखना चाहिए।

कोडाइकनाल हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : नाइट सफारी, कोडाइकनाल झील में बोट की सवारी, कोकर्स वॉक, ट्रेकिंग आदि।

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • कोडाइकनाल झील
  • कोकर्स वॉक
  • ब्रायंट पार्क
  • सिल्वर कैसकेड फॉल्स
  • डॉलफिन नोज पॉइंट
  • सोलर ऑबसर्वेट्री
  • ग्रीन वैली व्यू
  • थलियार फॉल्स

कोडाइकनाल घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

कोडाइकनाल घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च महीने का माना जाता हैं। हालाकि अप्रैल से जून के दौरान का समय भी कोडाइकनाल घूमने के लिए उपयुक्त रहता रहता हैं।

और पढ़े : मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें

चिकमगलूर हिल स्टेशन – Chikmagalur Hill Station in Hindi 

चिकमगलूर हिल स्टेशन - Chikmagalur Hill Station in Hindi 

Popular hill stations in South India in Hindi : चिकमगलूर या चिक्कमगलुरु हिल स्टेशन कर्नाटक राज्य का एक जिला और एक हिल स्टेशन है जो ‘कॉफ़ी लैंड ऑफ कर्नाटक’ के नाम से प्रसिद्ध स्थान हैं। कॉफी की खेती कि बात करे तो सबसे पहले भारत में इसी स्थान पर हुई थी। चिकमगलूर कर्नाटक के मुलायनगिरी पहाड़ी की तलहटी में 3400 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल्स स्टेशन है जिसकी गिनती दक्षिण भारत के प्रसिद्ध हिल्स में की जाती है। जब भी अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ चिकमगलूर आएंगे तो हरे-भरे पहाड़, सुरम्य वातावरण, ट्रेकिंग ट्रेल्स, आकर्षित झरने और अन्य कई पर्यटक स्थल आपका स्वागत करेंगे जिन्हें देखने के बाद अपनी सभी परेशानियों को भूलकर सिर्फ इनमे ही खोने पर मजबूर हो जायेगें। इन्ही आकर्षणों के दम पर यहाँ देश-विदेश से आने वाले सैलानियों की लम्बी कतार लगी रहती है।

चिकमगलूर में करने के लिए एक्टिविटीज : पिकनिक, ट्रेकिंग, कैम्पिंग, हाईकिंग आदि।

बेस्ट प्लेसेस टू विजिट

  • मुलायनगिरी
  • कुद्रेमुख नेशनल पार्क
  • बाबा बुदन की पहाड़ी
  • रिवर राफ्टिंग
  • केम्मनगुंडी
  • झारी वाटरफॉल
  • इनम दत्तात्रेय पीठ
  • भद्रा वन्यजीव अभयारण्य
  • हिरेकोले झील
  • बेलवाडी
  • कॉफी बागान

चिकमगलूर हिल्स स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

चिकमगलूर हिल्स स्टेशन की यात्रा पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय सितम्बर से मार्च का माना जाता हैं जिस दौरान सबसे जाड्या पर्यटक घूमने आते है।

वायनाड हिल स्टेशन – Wayanad Hill Station in Hindi

वायनाड हिल स्टेशन – Wayanad Hill Station in Hindi

Famous Hill Station of South India in Hindi : वायनाड भारत के केरल राज्य में स्थित है जिसे फेमस हिल्स स्टेशन ऑफ़ साउथ इंडिया में से एक के रूप में जाना जाता हैं। वायनाड के प्रमुख आकर्षण झरने, ऐतिहासिक गुफाए, दर्शनीय मंदिर और मस्जिद आदि हैं जो बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इनके अलावा वायनाड अपने मसाला बागानों और वन्य जीव अभ्यारण के लिए जाना जाता हैं साथ ही पर्यटक वायनाड में ट्रेकिंग का आनंद भी ले सकते है। प्रकृति प्रेमियों के लिए भी यह हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नही हैं जहाँ वायनाड की यात्रा में पर्यटक हाथी, तेंदुए और भालू आदि को देख सकते हैं। यदि आप दक्षिण भारत के किसी हिल स्टेशन में साप्ताहिक छुट्टी मनाने की योजना बना रहे हैं तो वायनाड हिल्स स्टेशन आपके लिए एक आदर्श विकल्प साबित हो सकता हैं।

वायनाड हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : बोट राइड, ट्रेकिंग, कैम्पिंग, पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

घूमने की जगहें

  • मुथांगा वन्यजीव अभयारण्य
  • थिरुनेली मंदिर
  • वल्लियोरकोवु भगवती मंदिर
  • पल्लीकुन्नू चर्च
  • कलपेट्टा
  • पुलियारमाला जैन मंदिर
  • ई-3 थीम पार्क

वायनाड हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय 

वायनाड की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मई के बीच बीच का माना जाता हैं इस दौरान वायनाड का तापमान सुखद और यात्रा के अनुकूल होता है।

कुन्नूर हिल स्टेशन – Coonoor Hill Station in Hindi

कुन्नूर हिल स्टेशन – Coonoor Hill Station in Hindi

Beautiful hill stations of South India in Hindi : कुन्नूर दक्षिण भारत के सबसे सुंदर और शांत हिल स्टेशनों में से एक है जो पश्चिमी घाट के नीलगिरी पहाड़ियों में दूसरा सबसे बड़ा हिल स्टेशन है। आपको बता दें कि यह हिल स्टेशन 1930 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कुन्नूर नीलगिरी पहाड़ियों और कैथरीन फॉल्स के आकर्षक दृश्यों के साथ एक शानदार पर्यटन स्थल है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी शांत, सुंदर और प्राकृतिक जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको कुन्नूर हिल्स स्टेशन की यात्रा अवश्य करना चाहिए। कुन्नूर प्रकृति की शाश्वत सुंदरता में अपने आप को खो देने के लिए एक दम सही जगह है। यह हिल स्टेशन अपने सुरम्य वातावरण के साथ साथ ट्रेकिंग और हाइकिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है और अपने चाय बागानों और त्योहारों के लिए भी लोकप्रिय है।

कुन्नूर हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, हाइकिंग, पिकनिक,चाय बागानों की यात्रा आदि।

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • सिम्स पार्क
  • लैम्बस रॉक
  • डॉल्फिन नोज
  • हाईफील्ड टी एस्टेट
  • दरोग किला
  • हिडन वैली
  • केटी वैली
  • वेलिंगटन गोल्फ कोर्स
  • रलिया डैम

कुन्नूर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय 

दक्षिण भारत के प्रमुख हिल स्टेशन के रूप में प्रसिद्ध कुन्नूर स्वर्ग है जहां की यात्रा पर्यटक साल में कभी भी कर सकते हैं। हालांकि, इस हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च (सर्दियों का मौसम) के बीच होता है, जब जलवायु हल्की ठंड और सुखद रहती है।

और पढ़े : तमिलनाडु की 10 प्रमुख और खुबसूरत झीलें

यरकौड हिल स्टेशन – Yercaud Hill Station in Hindi

यरकौड हिल स्टेशन – Yercaud Hill Station in Hindi

Popular hill stations in South India in Hindi : यरकौड तमिलनाड़ु के सलेम जिले में स्थित एक छोटा सा खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे गरीब आदमी का ऊटी भी कहा जाता है। यरकौड हिल स्टेशन शेवरॉय पहाड़ियों की गोद में पूर्वी घाटों में बसा हुआ है, जिसमे झरने से लेकर झीलों, चर्चों से लेकर मंदिरों तक और ट्रेकिंग ट्रेल्स से लेकर व्यूप्वाइंट तक, बिभिन्न  स्पॉट हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। इसके आलवा यह हिल स्टेशन अपने सूर्यास्त और सूर्योदय के सर्वश्रेष्ठ नजारों के लिए प्रसिद्ध है। यदि आप भी साउथ इंडिया में घूमने के लिए कुछ ऐसी ही जगह की तलाश मे है तो आपको दक्षिण भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक यरकौड हिल स्टेशन घूमने अवश्य जाना चाहिए।

यरकौड हिल स्टेशन में करने के लिए चीजें : एडवेंचर स्पोर्ट्स: हाई रोप एंड जिपलाइन, एटीवी राइड, ट्रेकिंग आदि

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • हिरण पार्क
  • पैगोडा पॉइंट
  • ग्रैंड पैनोरामिक व्यू
  • रोज़ गार्डन
  • अन्ना पार्क

यरकौड हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

यरकौड की यात्रा के लिए अक्टूबर से जून का समय सबसे अच्छा है क्योंकि इस दौरान मौसम शुष्क और ठंडा होता है। हालाँकि, यरकौड में पूरे साल लुभावने दृश्य और एक शांत वातावरण होता है इसीलिए आप साल के किसी भी समय घूमने यहाँ आ सकते है।

देवीकुलम हिल स्टेशन – Devikulam Hill Station in Hindi 

देवीकुलम हिल स्टेशन - Devikulam Hill Station in Hindi 

Famous Hill Station of South India in Hindi : केरल राज्य में मुन्नार से 16 किलोमीटर दूर स्थित देवीकुलम दक्षिण भारत का भव्य हिल स्टेशन है जो प्रकृति और प्राचीन गौरव की गाथाओं का प्रतीक है। समुद्र तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह विचित्र छोटा-सा हिल-स्टेशन अपनी पौराणिक सीता देवी झील, रोलिंग पहाड़ियों, झरनों और इसकी असंख्य चाय और मसाला बागानों के लिए जाना जाता है। सीता देवी झील जो क्षेत्र को प्रमुख आकर्षण प्रदान करती है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसमें देवी सीता ने स्नान किया था और इसलिए इसका धार्मिक महत्व भी है। फैमली और कपल्स के बीच एक लोकप्रिय देवीकुलम निस्संदेह दक्षिण भारत के प्रमुख हिल स्टेशन में से एक है जो अपने लुभावने दृश्यों से हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

देवीकुलम में घूमने की जगहें

  • देवी लेक
  • थूवनम जलप्रपात,
  • थोवनम जलप्रपात
  • टी एंड मसाला गार्डन

देवीकुलम हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

अक्टूबर से फरवरी (विंटर) देवीकुलम घूमने का सबसे अच्छा समय है। हालाकि साउथ इंडिया के अन्य हिल्स स्टेशन की तरह इसका मौसम भी पूरे वर्ष हल्का  और सुखद होता है।

और पढ़े : केरल का प्रसिद्ध खाना और व्यंजन जिनके बारे में जानकर आपके मुह में पानी आ जायेगा

अराकू घाटी हिल स्टेशन – Araku Valley Hill Station in Hindi

अराकू घाटी हिल स्टेशन – Araku Valley Hill Station in Hindi

Beautiful hill stations of South India in Hindi : अराकू घाटी हिल्स स्टेशन आंध्रप्रदेश का एक छोटा लेकिन खुबसूरत हिल्स स्टेशन है जो ज्यादातर स्थानीय लोगों द्वारा सप्ताहांत में पलायन के रूप में देखा जाता है। अरकू वैली विशाखापत्तनम शहर से लगभग 111 किलोमीटर की दूरी पर में स्थित है जिसे को अक्सर आंध्र का ऊटी भी कहा जाता है। अराकू घाटी शहरों के भीड़ भाड़ और रोजमर्रा की जिन्दगी से दूर कुछ समय प्राकृतिक सुंदरता के मध्य व्यतीत करने के लिए आदर्श स्थान है।

बता दे अराकू घाटी का रास्ता भी अत्यंत रोमांच और सुन्दरता से भरा हुआ है यहाँ पहुचने के लिए ट्रेन 58 सुरंगों और 84 पुलों के ऊपर से गुजरती है। यह गंतव्य अपनी उत्तम कॉफी के लिए काफी प्रसिद्ध है इसके अलावा पर्यटक यहाँ बिभिन्न रोमांचक गतिविधियों जैसे ट्रेकिंग, तैराकी को एन्जॉय कर सकते है।

अराकू वैली हिल्स स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, तैराकी के साथ और भी बहुत कुछ

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • मत्स्यगुंडम
  • कातिका वाटरफॉल
  • भीमुनिपटनम
  • दुम्ब्रिगुडा
  • ट्राइबल म्यूजियम
  • टाइडा पार्क
  • पद्मपुरम बॉटनिकल गार्डन
  • मत्स्यगुंडम

अराकू वैली हिल्स स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय 

अक्टूवर से मार्च के बीच

इडुक्की हिल स्टेशन – Idukki Hill Station in Hindi

इडुक्की हिल स्टेशन – Idukki Hill Station in Hindi
image Credit : Robin Joseph

Popular hill stations in South India in Hindi : केरल के सबसे प्रमुख हिल्स स्टेशनों में से एक इडुक्की पहाड़ों से घिरे पश्चिमी घाटों के शीर्ष पर स्थित है। इडुक्की लोकप्रिय रूप से वन्यजीव अभयारण्यों, सुंदर बंगलों, चाय कारखानों, रबर बागानों और जंगलों के लिए जाना जाता है।  जबकि कुरावन कुराती पर्वत के पार बना आर्क बांध अविश्वसनीय है जो इडुक्की के आकर्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। केरल का यह खूबसूरत उच्च श्रेणी का जिला भौगोलिक रूप से अपनी बीहड़ पहाड़ियों और घने जंगलों के लिए जाना जाता है। साथ ही इस हिल स्टेशन को भारत के सबसे खुबसूरत हिल्स स्टेशनो की सूची में भी शामिल किया गया है।

इडुक्की में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, पैराग्लाइडिंग, मिस्टी माउंटेन रिज़ॉर्ट, बोटिंग

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • हिल व्यू पार्क
  • इडुक्की आर्च डेम
  • नादुकनि
  • अनकरा
  • कीझरकुथु जलप्रपात
  • पेरियार राष्ट्रीय उद्यान

इडुक्की हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

इडुक्की हिल स्टेशन का मौसम साल भर सुखद बना रहता है इसलिए पर्यटकों की भीड़ यहाँ साल भर देखने को मिलती है। लेकिन नवंबर से अप्रैल के बीच का समय ऐसा समय होता है जिसे इडुक्की हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय माना जाता है।

और पढ़े : महाराष्ट्र के प्रमुख और सबसे अधिक घूमें जाने वाले हिल्स स्टेशन

कोटागिरी हिल स्टेशन – Kotagiri Hill Station in Hindi

कोटागिरी हिल स्टेशन – Kotagiri Hill Station in Hindi

Famous Hill Station of South India in Hindi : तमिलनाडु राज्य में स्थित कोटागिरी तमिलनाडु के सबसे खुबसूरत हिल्स स्टेशनों में से एक है जिसे दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी जलवायु वाली जगह माना जाता है। यह हिल्स स्टेशन गर्मियों को हराने के लिए स्वर्ग के समान माना जाता है। इसकी प्रचुर प्राकृतिक सुंदरता के कारण इसे दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक माना गया है।

कोटागिरी में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, वर्ड वाचिंग कैम्पिंग आदि।

घूमने की जगहें

  • एल्क फॉल्स
  • लोंगवुड शोला
  • कैथरीन फॉल्स
  • रंगास्वामी पीक एंड पिलर
  • कोडानंद व्यू प्वाइंट

कोटागिरी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

कोटागिरी जलवायु भी साल भर सुखद बनी रहती है इसीलिए पर्यटक किसी भी समय यहाँ घूमने आ सकते है।

नंदी हिल स्टेशन – Nandi Hill Station in Hindi

नंदी हिल स्टेशन - Nandi Hill Station in Hindi

Beautiful hill stations of South India in Hindi : नंदी हिल्स कर्नाटक राज्य के चिक्काबल्लापुर जिले में स्थित है जिसकी गिनती भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में की जाती है। पहाड़ों पर स्थित नंदी किला टीपू सुलतान द्वारा बनबाया गया बहुत ही प्राचीन किला है। नंदी हिल कर्नाटक अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नंदी हिल्स आजादी से पहले ब्रिटिशो द्वारा शानदार छुट्टी मनाने और घूमने के लिए उपयोग किया जाता था। समुद्र तल से लगभग 4800 फीट की उंचाई पर स्थित यह पहाड़ी क्षेत्र पर्यटकों अपनी ओर बहुत आकर्षित करता है। पर्यटक यहाँ की हरियाली और सुन्दर दृश्य देखने के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग का भरपूर आनंद उठाते है।

यदि आप भी अपने फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए दक्षिण भारत के प्रमुख हिल्स स्टेशन सर्च कर रहे है तो आपको एक बार यहाँ जरूर आना चाहिए।

नंदी हिल्स में करने के लिए एक्टिविटीज : पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग के साथ अन्य कई गतिविधियां

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • टीपू ड्रॉप
  • योग नन्दीश्वर मंदिर
  • अमृत सरोवर
  • टीपू सुल्तान का किला
  • मुडेनाहल्ली संग्रहालय
  • चन्नापुरा फाल्स

नंदी हिल्स घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

नंदी हिल्स बैंगलोर की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय सितम्बर माह से फरवरी माह के बीच का होता है इस दौरान नंदी हिल का मौसम बहुत सुहावना और सुखद होता है।

लांबासिंगी हिल स्टेशन – Lambasingi Hill Station in Hindi

लांबासिंगी हिल स्टेशन – Lambasingi Hill Station in Hindi

Popular hill stations in South India in Hindi : लांबासिंगी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में समुद्र तल से 1000 मीटर की दूरी पर स्थित है। यह क्षेत्र विशाखापत्तनम के अन्य मैदानों की तुलना में अत्यंत सुंदर है जिस वजह से इसे आंध्र प्रदेश के साथ साथ फेमस हिल्स स्टेशन ऑफ़ साउथ इंडिया के रूप में मान्यता प्राप्त है। हर साल थोड़ी बर्फबारी के कारण लांबासिंगी को ‘आंध्र प्रदेश के कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है।

लांबासिंगी अपने चाय और कॉफी बागानों के लिए प्रसिद्ध है जो बड़ी मात्रा में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। इसके अलावा, यह जगह विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों, वनस्पतियों और जीवों के साथ प्रचुर है। प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक सुंदरता और भव्य नज़ारों के अलावा, दक्षिण भारत का यह खुबसूरत हिल्स स्टेशन साहसिक गतिविधियों की अधिकता भी प्रदान करता है, जिन पर आप अपने हाथ आज़मा सकते हैं।

लांबासिंगी में करने के लिए एक्टिविटीज : कैम्पिंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, हाइकिंग और अन्य साहसिक गतिविधियां

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • थाजंगी जलाशय
  • कोठापल्ली झरना
  • सुसान गार्डन
  • घाट रोड
  • बोज्जनकोंडा
  • कोंडाकरला पक्षी अभयारण्य
  • अन्नवरम मंदिर

लांबासिंगी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय 

लाम्बासिंगी हिल स्टेशन घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से जनवरी सर्दियों के महीनों के दौरान होता है इस समय लैंबासिंगी का मौसम अनुकूल होता है साथ ही अगर आप भाग्यशाली रहे तो सादे क्षेत्र में बर्फबारी का अनुभव कर सकते हैं।

और पढ़े : उत्तर भारत के प्रमुख हिल्स स्टेशन

वागामों हिल स्टेशन – Vagamon Hill Station in Hindi

वागामों हिल स्टेशन – Vagamon Hill Station in Hindi
Image Credit : Anukrishnan K V

Famous Hill Station of South India in Hindi : केरल राज्य में समुद्र तल से 1100 मीटर की दूरी पर स्थित वागामों केरल का एक और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यदि आप एक वन प्रेमी हैं, तो आपको वागामोन में घूमना चाहिए। फिल्म शूटिंग के लिए मशहूर वागामोन वास्तव में एक मानव निर्मित जंगल है जो ब्रिटिश काल के दौरान बनाया गया था। यदि आप शहर की भीड़ से दूर अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ घूमने के लिए किसी एकांत और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर जगह सर्च कर रहे है तो वागामों हिल स्टेशन एकांत में समय बिताने और शानदार सूर्योदय या सूर्यास्त जैसे अद्भुद नज़ारे देखने के लिए सही जगह है। इनके अलावा आप यहाँ अपने फ्रेंड्स के साथ ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों को भी एन्जॉय कर सकते है।

वागामोन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, बोट राइड आदि

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • यूलिपोनी वन्यजीव अभयारण्य
  • वागामोन मीडोज
  • वागामोन फॉल्स
  • कुरीसुमाला आश्रम
  • मुरुगन माला
  • मरमाला जलप्रपात

वागामों हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

वागामों हिल स्टेशन पर्यटक साल के किसी भी समय कर सकते है लेकिन यदि हम यहाँ घूमने के जाने के लिए सबसे अच्छे समय की बात करें तो अक्टूबर से मई के दौरान होता है।

और पढ़े : भारत के 15 खूबसुरत शहर

अनंतगिरी हिल स्टेशन – Anantagiri Hill Station in Hindi

अनंतगिरी हिल स्टेशन – Anantagiri Hill Station in Hindi

Beautiful hill stations of South India in Hindi : अनंतगिरी हिल्स स्टेशन हैदराबाद शहर से 90 किमी दूर पूर्वी घाट के बीच में स्थित है। अनंतगिरि हिल्स प्राचीन मानव निवास क्षेत्रों में से एक प्राचीन गुफाओं, मंदिरों, मध्ययुगीन किले और महलों का एक पहाड़ी शहर है जो क्षेत्र के इतिहास को प्रदर्शित करता है। यह स्थान कुछ बेहतरीन ट्रेकिंग ट्रेल्स प्रदान करता है और इस प्रकार ट्रेकर्स के लिए स्वर्ग के रूप में कार्य करता है। सुगंधित और विदेशी वनस्पतियों की सुंदरता के साथ परिपूर्ण है, इस हिल स्टेशन के लुभावने किसी भी का मन मोहने के लिए पर्याप्त है।

इस क्षेत्र की अद्भुद सुन्दरता के कारण यह जगह हनीमून के साथ-साथ पारिवारिक छुट्टियों के लिए भी एक आदर्श स्थान है। यदि आप भी हनीमून, फैमली वेकेशन या दोस्तों के साथ वीकेंड पर जाने के लिए दक्षिण भारत के खूबसूरत हिल्स स्टेशन की तलाश में हैं तो आपको अनंतगिरी हिल्स स्टेशन की यात्रा अवश्य करनी चाहिये।

अनंतगिरी हिल्स स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • बोर्रा गुफायें
  • श्री अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर
  • अरकू ट्राइबल म्यूजियम
  • मुसी नदी
  • अनंतगिरी हिल्स व्यू पॉइंट
  • टाइडा पार्क
  • पद्मपुरम बॉटनिकल गार्डन
  • भवानीसिनी झील
  • कातिका झरना
  • डॉल्फिन नोज

अनंतगिरी हिल्स घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

अनंतगिरि पूरे वर्ष के दौरान सुखद मौसम का अनुभव करता है लेकिन गर्मियां थोड़ी गर्म होती जिस दौरान तापमान 40 डिग्री तक पहुच जाता है। जबकि सर्दियां 16 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच बदलती हैं इसलिए इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले स्थान की यात्रा करने का आदर्श समय अक्टूबर और मार्च के महीनों के बीच का समय माना जाता है।

कोल्ली हिल स्टेशन – Kolli Hills Station in Hindi

कोल्ली हिल स्टेशन – Kolli Hills Station in Hindi

Popular hill stations in South India in Hindi : तमिलनाडु के नामक्कल जिले में स्थित कोल्ली हिल्स स्टेशन दक्षिण भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छे हिल स्टेशन में से एक है। यह वाणिज्यिक पर्यटन से अपेक्षाकृत अछूता है और इसलिए इसने अपनी प्राकृतिक विशालता को बरकरार रखा है। कोल्ली हिल्स स्टेशन न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि अर्पापलेश्वर मंदिर के कारण भी इसका धार्मिक महत्व है जो भगवान शिव को समर्पित है। कोल्ली हिल्स के शिखर पर घुमावदार सडक के माध्यम से पहुचा जा सकता है जो इसकी यात्रा को अधिक रोमांचक बना देता है।

कोल्ली हिल्स में करने के लिए एक्टिविटीज : वासलुरपट्टी बोट हाउस में नोक विहार, ट्रेकिंग, बाइकिंग आदि

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • अगया गंगई झरने
  • अरापलेश्वर मंदिर
  • टैम्पोल मेडिसिनल फार्म
  • बॉटनिकल गार्डन

कोल्ली हिल्स घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

तमिलनाडु में कोल्ली हिल्स की यात्रा जनवरी के महीने को छोड़कर पूरे वर्ष की जा सकती है, क्योंकि इस सुरम्य स्थल की ऊंचाई को देखते हुए तापमान में गिरावट आती है।

पोनमुडी हिल स्टेशन – Ponmudi Hill Station in Hindi

पोनमुडी हिल स्टेशन – Ponmudi Hill Station in Hindi
image Credit : Ansar Alikunju

Famous Hill Station of South India in Hindi : फेमस हिल स्टेशन ऑफ़ साउथ इंडिया में लिस्टेड पोनमुडी हिल स्टेशन दक्षिण भारतीय राज्य केरल के त्रिवेंद्रम में पश्चिमी घाटों की रोलिंग पहाड़ियों की गोद में बसा हुआ है। पोनमुडी हिल स्टेशन के ऐसा पर्यटक स्थल है जो अपनी एडवेंचर एक्टिविटीज, प्राकृतिक सुन्दरता, सुरम्य माहौल और कई खूबसूरत पर्यटक आकर्षणों के बलबूते पर हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। यदि आप भी अपने फ्रेंडस या फैमली के साथ घूमने के लिए दक्षिण भारत के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन को सर्च कर रहे हैं तो आप पोनमुडी हिल स्टेशन को अपनी ट्रिप को सिलेक्ट कर सकते है।

पोनमुडी हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : पैराग्लाइडिंग,एडवेंचर एक्टिविटीज, बोट राइड, वर्ड वाचिंग पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • पीपरा वन्यजीव अभयारण्य
  • गोल्डन वैली
  • मिनी चिड़ियाघर, पोनमुडी

पोनमुडी हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

नवंबर से मार्च तक सर्दियों का मौसम, पोनमुडी की यात्रा करने का आदर्श समय है जब पूरी जगह धुंध ढंकी हुई होती है। इस अवधि के दौरान आप न केवल उस स्थान को उसके सुदर रूप में देख सकते हैं, बल्कि विभिन्न गतिविधियों का आनंद भी ले सकते हैं।

और पढ़े : केरल में घूमने की जगह की जानकारी

येलागिरी हिल स्टेशन – Yelagiri Hill Station in Hindi

येलागिरी हिल स्टेशन – Yelagiri Hill Station in Hindi
Image Credit : Muthuraja S

Beautiful hill stations of South India in Hindi : तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित येलागिरी एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो 30 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। समुद्र तल से 1100 मीटर की ऊँचाई पर स्थित येलागिरी हिल स्टेशन अपने पर्यटकों को कुछ खूबसूरत डेस्टीनेशन्स जैसे कि जलगामपरई फॉल्स, बागों और गुलाब के बगीचे आदि के खूबसूरत नजारों से रूबरू कराता है। मूल रूप से येलागिरी का संबंध जमींदार परिवार से था, हिल स्टेशन ने औपनिवेशिक शासन के बाद से लोकप्रियता हासिल करना शुरू कर दिया था। इसमें एक महान हिल स्टेशन की सभी विशेषताएं हैं, चाहे वह सूर्यास्त बिंदु हो या झीलें और पार्क।

तमिलनाडु में कम ज्ञात हिल-स्टेशनों में से एक होने के कारण इस जगह पर बहुत कम भीड़-भाड़ रहती है जहाँ आप अपनी यात्रा को आरामदायक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कर सकते है।

येलागिरी में घूमने की जगहें

  • पुंगनूर झील
  • नेचर पार्क
  • जलागमपराई झरना
  • स्वामी मलाई हिल्स
  • वेलवन मंदिर
  • नीलावूर झील

येलागिरी हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

साउथ इंडिया के अधिकांश की तुलना में येलागिरी हिल स्टेशन का तापमान कम होता है इसीलिए आप साल भर यहाँ घूमने आ सकते है। जबकि नवंबर से फरवरी का समय ऐसा होता है जब से सबसे जाड्या पर्यटक यहाँ घूमने आना पसंद करते है।

और पढ़े : दक्षिण भारत में घूमने वाले 50 प्रमुख पर्यटन स्थल

इस लेख में आपने साउथ इंडिया के प्रसिद्ध और सबसे अधिक घूमें जाने वाले हिल्स स्टेशनों (Famous Hill Station of South India in Hindi) के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े :

Leave a Comment