दार्जिलिंग की मशहूर जगह टाइगर हिल घूमने की जानकारी – Tiger Hill Darjeeling In Hindi

4.5/5 - (2 votes)

Tiger Hill Darjeeling In Hindi, दार्जिलिंग से 13 किलोमीटर की दूरी पर 2590 मीटर की ऊँचाई पर स्थित, टाइगर हिल सनराइज पॉइंट के लिए प्रसिद्ध सबसे शानदार स्थलों में से एक है जहाँ से आप कंचनजंगा की चोटियों से सूर्योदय का अद्भुद नजारा देख सकते हैं। टाइगर हिल की सबसे दिलचस्प बात घूम का शिखर और बर्फ से ढंकी हुई पहाड़ियां हैं जो बड़ी संख्या में पर्यटकों को टाइगर हिल की ओर आकर्षित करता है। टाइगर हिल परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने और हनीमून कपल्स के लिए अधिक लोकप्रिय बना हुआ है।

यदि आप टाइगर हिल के बारे में डिटेल में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –

Table of Contents

सनराइज पॉइंट दार्जिलिंग – Sunrise Point Darjeeling In Hindi

Sunrise Point Darjeeling In Hindi

यदि आप कंचनजंगा की दो चोटियों के बीच सूरज की पहली किरणों के साथ इसके किनारे पर खड़ी चोटियों से झांकते हुए एवरेस्ट का विहंगम दृश्य देखना चाहते है तो उसके लिए टाइगर हिल एक आदर्श स्थल है। घूम का शिखर टाइगर हिल का उच्चतम बिंदु है जो माउंट एवरेस्ट और माउंट कंचनजंगा के अद्भुत सुंदर दृश्य के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ सुबह की धूप का क्रमिक रूप छायादार पहाड़ियों के लिए एक कोमल नारंगी प्रकाश फैलाता है, जो कुछ ही मिनटों में एक चमकदार पीले रंग की चमक में बदल जाता है।

टाइगर हिल की यात्रा के लिए टिप्स – Tips For Traveling To Tiger Hill Darjeeling In Hindi

टाइगर हिल की यात्रा के लिए टिप्स

  • यदि आप दार्जिलिंग में टाइगर हिल से सूर्योदय का अद्भुद नजारा देखने जा रहे है तो 4.15 बजे तक पहाड़ी तक पहुंचने के लिए आपको 30 बजे से अपनी यात्रा शुरू करनी होगी।
  • पीक सीजन के दौरान जीपों और कारों के काफिले से सड़कें जाम हो जाती हैं। इसीलिए सूर्योदय स्थल तक जाने के लिए आपको पार्किंग स्थल से पैदल चढ़ाई करनी पड़ सकती हैं।
  • टाइगर हिल का मोसम सुबह-सुबह सर्द रहता है इसीलिए विंटर जैकेट्स साथ ले कर अवश्य चलें।
  • टाइगर हिल की यात्रा के दौरान कैमरा ले जाना न भूले क्योंकि आप यहाँ के सुन्दर नज़रों को अपने केमरे में कैद करना बिलकुल मिस करना नही चाहेंगे।
  • आप दार्जिलिंग से टाइगर हिल के लिए ट्रैवल एजेंसी से एक कार या एक इनोवा बुक कर सकते हैं जो आपको एक निश्चित शुल्क से टाइगर हिल पहुचा देगी।

टाइगर हिल दार्जिलिंग खुलने और बंद होने का समय – Tiger Hill Darjeeling Timing In Hindi

टाइगर हिल पर्यटकों के घूमने के लिए सुबह 4.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुला रहता है, और आपकी जानकारी के लिए टाइगर हिल की पूर्ण और रोमंचक यात्रा के लिए 1-2 घंटे का समय निकालकर यात्रा सुनिश्चित करें।

और पढ़े:  पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थल की जानकारी 

दार्जिलिंग की टाइगर हिल का प्रवेश शुल्क – Tiger Hill Darjeeling Entry Fees In Hindi

Tiger Hill Darjeeling Entry Fees In Hindi

टाइगर हिल वेधशाला (Observatory )में पर्यटकों के लिए स्तर के आधार पर अलग-अलग टिकट दरें हैं।

जहाँ जमीनी स्तर की टिकट : 20 रूपये प्रति व्यक्ति

पहली मंजिल के लिए : 30 रूपये प्रति व्यक्ति

सबसे ऊपरी मंजिल के लिए : 40 रूपये प्रति व्यक्ति टिकट निर्धारित है।

और आपकी जानकरी के लिए बता दे यह दरें केवल सांकेतिक हैं जो समय के साथ बदल सकती हैं।

टाइगर हिल दार्जिलिंग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Tiger Hill Darjeeling In Hindi

Best Time To Visit Tiger Hill Darjeeling In Hindi

यदि आप पश्चिम बंगाल के खूबसूरत पर्यटक स्थल दार्जिलिंग में टाइगर हिल घूमने जाने की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे दार्जिलिंग घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून के महीनों के बीच होता है। इस दौरान जब देश के अन्य भागों में खूब गर्मी पड़ती है तब दार्जिलिंग का तापमान 14 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। यदि आप ठन्डे मौसम का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो नवंबर से दिसंबर के मध्य यहां आ सकते हैं। इन महीनों में यहां का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस गिर जाता है और 1 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है। बारिश के मौसम में यहां भारी वर्षा होती है और भूस्खलन भी होता है इसलिए इस दौरान पर्यटक यहां कम आते हैं।

टाइगर हिल के आसपास घूमने लायक प्रमुख पर्यटन और आकर्षण स्थल – Places To Visit Near Tiger Hill In Hindi

दार्जिलिंग हिल स्टेशन पर घूमने के लिए कई आकर्षित जगह विधमान है जिनका दौरा करके पर्यटक सुखद आनंद की अनुभूति कर सकता हैं। तो यहाँ हम आपको टाइगर हिल की आसपास के प्रमुख पर्यटक स्थलों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें आप अपनी दार्जिलिंग की यात्रा के दौरान घूमने जा सकते हैं।

बतासिया लूप दार्जिलिंग

बतासिया लूप दार्जिलिंग
दार्जिलिंग की सबसे सुरम्य ट्रेन मार्गों में से एक बतासिया लूप प्राकृतिक रूप से हरा-भरा ट्रेन मार्ग हैं जोकि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की ऊंचाई को कम करने के उद्देश्य से बनाया गया हैं। बतासिया लूप की सबसे करामाती पहलुओं में शामिल इसकी बेजोड़ प्राकृतिक सुंदरता है, जोकि अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती है। दार्जिलिंग से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घूम में बतासिया लूप के निर्माण के पीछे का उद्देश्य दार्जिलिंग इलाके को नेविगेशन के लिए आसान बनाना हैं। यहां से कंचन जंगा की बर्फीली पहाड़ियों का नजारा भी देखा जा सकता हैं।

और पढ़े: दार्जिलिंग के बतासिया लूप घूमने की जानकारी

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को डीएचआर के नाम से भी जाना जाता है और इसे ‘दार्जिलिंग टॉय ट्रेन’ भी कहां जाता हैं। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे भारत के पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच चलती है। इस रेलवे लाइन का निर्माण वर्ष 1879 से 1881 के दौरान किया गया था। 78 किलोमीटर लम्बी इस रेलवे लाइन को वर्ष 1999 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया था।

और पढ़े: दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे घूमने की जानकारी और पर्यटन स्थल

दार्जिलिंग में रोपवे

दार्जिलिंग में रोपवे

दार्जिलिंग पर्यटन स्थल दुनिया भर में सबसे अधिक मनोरम हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता हैं। दार्जिलिंग में खूबसूरत भू-छाया वाले पर्वतों से लेकर शानदार चाय के साथ-साथ बरामदे की खूबसूरत वादियों का नजारा आपकी नजरो के सामने होता हैं और पर्यटक इसका लुत्फ़ उठाते हुए नजर आते हैं। रोपवे से घूमते हुए यहा के शानदार नाजारो को देखना बहुत सुखद होता हैं। आप जब भी दार्जिलिंग की यात्रा पर जाए तो रोपवे का आनंद लेना न भूले।

हिमालय पर्वतारोहण संस्थान

हिमालय पर्वतारोहण संस्थान दार्जिलिंग
दार्जिलिंग में घूमने वाली जगह हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्वतारोहण संस्थानों में से एक माना जाता है। हिमालय पर्वतारोहण संस्थान को 4 नवंबर 1954 में स्थापित करने का उद्देश्य पर्वतारोहण के खेल में लोगों के हित और रूचि को प्रोत्साहित करना था। दुनिया भर से पर्वतारोही अपने कौशल को विकसित करने के लिए इस संस्थान में आते हैं और इसका लाभ उठाते हैं।

नाइटेंगल पार्क

दार्जिलिंग में देखने लायक जगह नाइटेंगल पार्क
Image Credit: S Gain

नाइटेंगल पार्क दार्जिलिंग में मंत्रमुग्ध करने वाले हिल स्टेशन में स्थित है और  नाइटेंगल पार्क को सार्वजनिक पार्क के रूप में भी जाना जाता हैं। पर्यटक यहां से कंचनजंघा पर्वतमाला के भव्य दृश्यों को देखने का अनुभव लेते हैं। नाइटेंगल पार्क को ब्रिटिश शासनकाल के दौरान सर थॉमस टार्टन के बंगले के एक निजी आंगन के रूप में ‘द श्रॉबरी’ के रूप में जाना जाता था। नाइटेंगल पार्क को नवीकरण करने के उद्देश्य से चार साल के लिए बंद कर दिया गया था और वर्ष 2011 में इसे पर्यटन के लिए फिर से खोल दिया गया हैं।

रॉक गार्डन दार्जिलिंग

दार्जिलिंग का प्रसिद्ध रॉक गार्डन

दार्जिलिंग में घूमने वाली जगह रॉक गार्डन एक उत्कृष्ट पिकनिक स्थल है और इसे प्राकृतिक रूप से चुन्नु ग्रीष्म ऋतु के नाम से भी जाना जाता है। जोकि दार्जिलिंग से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह गार्डन बारबोटे रॉक गार्डन के रूप में भी प्रसिद्ध हैं और खूबसूरत पहाड़ी धारा से घिरा हुआ स्थान है। गार्डन में खूबसूरत फूल और प्राकृतिक परिवेश देखने को मिलता हैं।

सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान

दार्जिलिंग का मशहूर सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान
दार्जिलिंग का प्रसिद्ध सिंगालीला रेंज में समुद्र तल से लगभग 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान एक शानदार पर्यटन स्थल हैं। यह वन्यजीव अभ्यारण राष्ट्रीय उद्यान में कुंवारी रोडोडेंड्रॉन वनों, अल्पाइन घाटी, जानवरों और ऑर्किड की दुर्लभ प्रजातियों के लिए जाना जाता हैं। सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान बहुत ही दुर्लभ विदेशी लाल पांडा और हिमालय के काले भालू के निवास स्थान के रूप में जाना जाता हैं।

संदकफू ट्रेक दार्जिलिंग

संदकफू ट्रेक दार्जिलिंग

दार्जिलिंग की प्रसिद्ध संदकफू ट्रेक पश्चिम बंगाल की सबसे ऊँची चोटी है और यहां पर ट्रेकिंग का आनंद लिया जा सकता हैं। सैंडकफू ट्रेक सिंगालीला नेशनल पार्क के बहुत करीब स्थित है। पश्चिम बंगाल की सबसे ऊँची चोटी संदकफू आपको दुनिया की पाँच सबसे ऊँची चोटियों में से चार का आकर्षित नजारा प्रस्तुत करती हैं।

रिवर राफ्टिंग इन तीस्ता नदी दार्जिलिंग

रिवर राफ्टिंग इन तीस्ता नदी दार्जिलिंग
दार्जिलिंग में तीस्ता नदी में व्हाइट वाटर राफ्टिंग सबसे रोमांचक गतिविधियों में से एक है। एडवेंचर के दीवानों के लिए एक पसंदीदा जगह हैं जोकि राफ्टिंग में ग्रेड 1 से 4 तक के रैपिड्स की एक श्रृंखला है। हालांकि रोफ्टिंग के लिए केवल पेशेवरों या मौसमी प्रशिक्षकों को अनुमति दी जाती है क्योंकि इसमें जोखिम अधिक होता हैं।

और पढ़े: भारत में रिवर राफ्टिंग करने की 10 खास जगह 

पदमाजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क दार्जिलिंग

पदमाजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क दार्जिलिंग
पदमाजा नायडू जूलॉजिकल पार्क दार्जिलिंग में तरह तरह के जानवरों की घनी आबादी देखने को मिल जाती हैं। दार्जिलिंग एक खूबसूरत चिड़ियाघर के रूप में भी जाना जाता है और माना जाता हैं कि दार्जिलिंग सभी प्रकार के जानवरों के लिए स्वर्ग हैं। पदमाजा नायडू पार्क पशु प्रेमियों और प्रकृति के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र हैं। पार्क में हिम तेंदुआ और लाल पांडाओं के लिए एक ऑफ-डिस्प्ले प्रजनन केंद्र भी बनाया गया हैं। इनके अलावा चिड़ियाघर में एशियाई काले भालू, भौंकने वाले हिरण, तेंदुए, नीले और पीले रंग के मैकॉ, हिमालयन वुल्फ, लेडी एमहर्स्ट, तेंदुए बिल्ली, मैकॉ, पूर्वी पैंगोलिन, तीतर, हिमालयी मोनाल, लाल जंगल फाउल भी पाए जाते हैं।

दार्जिलिंग में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन – Local Food Of Darjeeling In Hindi

Local Food Of Darjeeling In Hindi

दार्जिलिंग के स्थानीय भोजन के लिए रेस्तरां आम तौर पर पश्चिम बंगाल से आते हैं, इसके अलावा देशी और विदेशी खाने का आनंद भी आप यहां ले सकते हैं। दार्जिलिंग के प्रमुख भोजन में चावल, नूडल्स, बंगाली थाली और आलू अधिक पसंद किए जाते हैं। इसके अलावा मोमोज जैसे कुछ लोकप्रिय स्नैक्स के साथ चटनी परोसी जाती है। इसके अलावा स्नैक फूड,  पकौड़े, नॉन-वेज मोमोज में स्टफिंग के रूप में चिकन या पोर्क होता है, गोभी, दम आलू, पनीर और अन्य सब्जियां यहाँ चकने को मिल जाती हैं।

दार्जिलिंग की यात्रा में कहाँ रुके – Where To Stay In Darjeeling In Hindi

Where To Stay In Darjeeling In Hindi

दार्जिलिंग की यात्रा के दौरान यदि आप यहाँ होटल की तलाश में हैं तो हम आपको बता दें कि दार्जिलिंग में लों-बजट से लेकर हाई बजट तक के होटल आपको मिल जाएंगे। आप अपनी आवश्यकतानुसार होटल का चुनाव कर सकते हैं। यहाँ के कुछ प्रमुख होटल –

  • मायफेयर दार्जिलिंग
  • लिटिल तिब्बत रिज़ॉर्ट
  • लिटिल सिंगामरी होमस्टे
  • शांगरी-ला रीजेंसी
  • मैगनोलिया रेजीडेंसी
  • होटल विला एवरेस्ट

और पढ़े: पैराग्लाइडिंग क्या होती है भारत में  पैराग्लाइडिंग की 5 खास जगह  

टाइगर हिल दार्जिलिंग कैसे पंहुचा जाये – How To Reach Tiger Hill Darjeeling In Hindi

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ पश्चिम बंगाल के खूबसूरत पर्यटक स्थल दार्जिलिंग में टाइगर हिल घूमने जाने का प्लान बना रहे है और जानना चाहते है की हम टाइगर हिल दार्जिलिंग केसे पहुंचे ? तो हम आपको बता दे आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग में से किसी का भी चुनाव करके टाइगर हिल दार्जिलिंग पहुंच सकते है। यदि आप दार्जिलिंग जाने के लिए अन्य परिवहन के साधनों के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा नीचे दी गई जानकरी को अवश्य पढ़े।

फ्लाइट से टाइगर हिल दार्जिलिंग कैसे पहुंचे – How To Reach Tiger Hill Darjeeling By Flight In Hindi

फ्लाइट से बतासिया लूप दार्जिलिंग कैसे पहुंचे

अगर आप फ्लाइट से यात्रा करके टाइगर हिल दार्जिलिंग जाना चाहते है तो हम आपको बता दे दार्जिलिंग का निकटतम एयरपोर्ट बागडोगरा हवाई अड्डा है जो दार्जिलिंग से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। एयरपोर्ट से लगभग साढ़े तीन घंटे की यात्रा के बाद दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है।

ट्रेन से टाइगर हिल दार्जिलिंग कैसे जाये – How To Reach Tiger Hill Darjeeling By Train In Hindi

ट्रेन से बतासिया लूप दार्जिलिंग कैसे जाए

यदि आपने टाइगर हिल दार्जिलिंग जाने के लिए रेल मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बता दे न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन (NJP) दार्जिलिंग का निकटतम रेलवे स्टेशन है जो दार्जिलिंग से लगभग 74  किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एनजेपी देश के सभी प्रमुख शहरों से भी जुड़ा हुआ है और इस जंक्शन पर उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए जाने वाली अधिकांश ट्रेनें रुकती हैं। दार्जिलिंग की यात्रा के लिए ट्रेन का विकल्प भी आदर्श होगा।

बस से टाइगर हिल कैसे जाये – How To Reach Tiger Hill Darjeeling By Bus In Hindi

बस से बतासिया लूप दार्जिलिंग कैसे जाए

दार्जिलिंग, मिरिक और कलिम्पोंग पहुंचने के लिए तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस सिलीगुड़ी से बस सेवाएं उपलब्ध हैं। यदि आप टाइगर हिल दार्जिलिंग बस से जाना चाहते हैं तो आपको पहले सिलीगुड़ी पहुंचना होगा। इसके बाद आप सीट शेयरिंग बसों या जीप से लगभग तीन से साढ़े तीन घंटों में टाइगर हिल दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं।

और पढ़े: दार्जिलिंग के टॉप पर्यटन और दर्शनीय स्थल की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने टाइगर हिल दार्जिलिंग घूमने की जानकारी को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

टाइगर हिल दार्जिलिंग का नक्शा – Tiger Hill Darjeeling Map

टाइगर हिल की फोटो गैलरी – Tiger Hill Darjeeling Images

View this post on Instagram

Worth waking up at 4 a.m☀️

A post shared by ? (@tlanmawi_i) on

View this post on Instagram

Making friends ?

A post shared by Alex Fogden (@alexfogden) on

और पढ़े:

Leave a Comment