Indian Destination

भारत के टॉप 20 हिल स्टेशन – Top 20 Hill Stations of India in Hindi

2.3/5 - (3 votes)

Top 20 Hill Stations of India in Hindi : भारत दुनिया के सबसे खूबसूरत क्षेत्रों में से एक है जो अपनी मनोरम पहाड़ियों, खूबसूरत झीलों, बर्फीली चोटियों और अपने खूबसूरत परिदृश्यो के लिए जाना जाता है। यदि आप भारत की खूबसूरत वादियों, मनमोहनीय नजारों और प्राकृतिक सुन्दरता से रूबरू होना चाहते है भारत के प्रमुख हिल स्टेशन से अच्छी और कोई जगह हो ही नही सकते है। भारत के टॉप हिल स्टेशन है अपने इन्ही आकर्षणों के कारण हर लाखों भारतीय और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में कामयाब होते है,जिससे इनकी खूबसूरती और लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

भारत के प्रमुख हिल्स स्टेशन चाहे फ्रेंड्स के साथ एडवेंचर टूर पर जाना हो, फैमली और बच्चो के साथ वीकेंड या वेकेशन पर या फिर अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर सभी पर्यटकों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन के रूप में कार्य करते है। वैसे तो भारत में छोटे बड़े अनगिनत हिल स्टेशन है लेकिन यदि आप अपनी ट्रिप के लिए किसी अच्छे हिल स्टेशन को सर्च कर रहें है तो आप भारत के टॉप 20 हिल स्टेशन में से किसी एक को पिक कर सकते है जिनके बारे में आगे इस लेख में हम विस्तार से जानने वाले है –

Table of Contents

भारत के 20 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन – 20 Most Beautiful Hill Stations Of India in Hindi

शिमला हिल स्टेशन – Shimla Hill Station in Hindi

शिमला भारत का प्रमुख हिल स्टेशन और हिमाचल प्रदेश राज्य का गहना है जो अपने प्राकृतिक दृश्यों, मंत्रमुग्ध कर देने वाली वादियों, बर्फीली चोटियों और अन्य एक्टिविटीज के लिए के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, शिमला की खूबसूरत वादियाँ, रोमांटिक मौसम, एड्वेंचर एक्टिविटीज कुछ इस प्रकार है कि पर्यटको को बार यहां आने के लिए मजबूर कर देता है। भारत के प्रमुख हिल्स स्टेशन में से एक के रूप में जाना जाने वाला शिमला अपने खूबसूरत परिदृश्यो के साथ ऐतिहासिक मंदिरो और औपनिवेशिक शैली की इमारतो के लिए भी काफी फेमस है जो हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करती है।

शिमला के प्रमुख पर्यटक स्थल

एक्टिविटीज एट शिमला हिल स्टेशन

  • टॉय ट्रेन राइड
  • शॉपिंग
  • ट्रेकिंग
  • स्कीइंग,
  • पैराग्लाइडिंग

शिमला हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय :

  • नवम्बर से फरबरी के मध्य

नैनीताल हिल स्टेशन – Nainital Hill Station in Hindi

कुमाऊं पहाड़ियों के बीच में स्थित नैनीताल उत्तराखंड राज्य के साथ साथ भारत के टॉप 20 हिल स्टेशन में से एक है जो अपनी मंत्रमुग्ध कर देनी वाली वादियों और नैनी झील के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। प्राकृतिक सुंदरता और झीलों की नगरी के रूप में प्रसिद्ध नैनीताल बर्फ से ढकी पहाड़ियों और शांत झीलों के लिए लोकप्रिय है जो अपनी अद्भुद सुन्दरता से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

यदि आप अपनी फैमली, फ्रेंड्स या खासकर अपनी वाइफ के साथ हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो नैनीताल हिल स्टेशन भारत के प्रमुख हिल्स स्टेशन में परफेक्ट ऑप्शन है जहाँ आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ यादगार पल व्यतीत कर सकते है। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ भारत के इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन की यात्रा पर आ रहें तो यहाँ घूमने के साथ साथ बिभिन्न साहसिक गतिविधियों का मजा भी ले सकते हैं।

फेमस टूरिस्ट प्लेसेस ऑफ़ नैनीताल

  • नैनी झील
  • नैना देवी मंदिर
  • मॉल रोड
  • राज भवन
  • गर्नी हाउस
  • गोविंद बल्लभ पंत चिड़ियाघर
  • स्नो व्यू पॉइंट
  • इको केव गार्डन
  • हिमालयन बॉटनिकल गार्डन

नैनीताल में करने के लिए चीजें

  • नैनीताल झील में नौका विहार
  • तिब्बतन मार्किट से खरीददारी
  • स्केटिंग
  • केबल चार राइड
  • गोल्फिंग

नैनीताल हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • मार्च से जून के मध्य

और पढ़े : भारत की 30 सबसे खूबसूरत झीलें 

मुन्नार हिल स्टेशन – Munnar Hill Station in Hindi

दक्षिण भारत के केरल राज्य में स्थित मुन्नार भारत के सबसे प्रसिद्ध और घूमने जाने हिल्स स्टेशनों में से एक है। मुन्नार में दक्षिण भारत के सबसे बड़े चाय के बागान है इन्ही चाय के बागानों के कारण मुन्नार भारत के टॉप 20 हिल स्टेशन में से एक बन गया है। एक छोटा हिल स्टेशन होने के बाबजूद मुन्नार ने काफी लोकप्रियता हाशिल की है जिसका बो हक़दार भी है। मुन्नार हिल्स स्टेशन फैमली वेकेशन, दोस्तों के साथ घूमने और हनीमून पर जाने के लिए एक आदर्श जगह है जहाँ साल भर पर्यटकों का जमघट लगा रहता है।

यदि आप भी घूमने के लिए भारत के प्रसिद्ध हिल स्टेशन को सर्च कर रहे हैं तो मुन्नार हिल स्टेशन आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। मुन्नार की यात्रा अपने आप में एक अलग ही अनुभव लेकर आती है जो आपके जिन्दगी के सबसे हसीन और यादगार पलों में से एक हो सकती है।

बेस्ट प्लेसेस तो विजिट इन मुन्नार

एक्टिविटीज इन मुन्नार

  • ट्री हाउस स्टे
  • टी एस्टेट टूर
  • लंबी पैदल यात्रा और ट्रेकिंग
  • एलिफेंट राइड
  • बोटिंग

मुन्नार हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • जून से लेकर सितम्बर

और पढ़े : केरल का प्रसिद्ध खाना और व्यंजन जिनके बारे में जानकर आपके मुह में पानी आ जायेगा

दार्जलिंग हिल स्टेशन – Darjeeling Hill Station in Hindi

पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित दार्जिलिंग ईस्ट बंगाल का सबसे खूबसूरत और भारत के 20 प्रमुख हिल स्टेशन में से एक है। समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊँचाई पर स्थित, दार्जिलिंग विभिन्न बौद्ध मठों और हिमालय की आकर्षित चोटियों से घिरा हुआ है। यहां की वादियां बेहद मनमोहक हैं जो एक हिल स्टेशन के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्ध है। दार्जिलिंग सिर्फ चाय के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध नहीं है बल्कि अपनी सुंदरता के कारण भी यह शहर हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है तो सोचिये यह जगह कितनी शानदार और आकर्षक होगी।

दार्जलिंग हिल स्टेशन में घूमने की जगहें

दार्जलिंग हिल स्टेशन की यात्रा में करने के लिए चीजें

  • ट्रेकिंग
  • रिवर राफ्टिंग
  • टॉय ट्रेन राइड
  • रोपवे राइड
  • कैम्पिंग

दार्जलिंग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • मार्च से मई के मध्य का समय

श्रीनगर हिल स्टेशन – Srinagar Hill Station In Hindi

शानदार प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक उद्यान और बर्फ से ढकी चोटियों के साथ श्रीनगर भारत के सर्वश्रेष्ठ हिल स्टेशन में से एक है। झेलम नदी के मार्ग पर स्थित श्रीनगर जम्मू कश्मीर का बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है जिसे ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ के रूप में जाना जाता है।

प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों और क्षेत्रीय हस्तशिल्प के लिए जाना जाने वाला श्रीनगर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बर्फ से ढकी चोटियों और भारी बर्फबारी के साथ, यह हिल्स स्टेशन सर्दियों की सफेद चमक के दौरान अद्भुत दिखता है। सर्दियों का मौसम उन लोगों के लिए आदर्श है जो ठंडी हवा और बर्फ के खेलो का आनंद लेना चाहते हैं। इसके अलावा पर्यटक गर्मियों के दौरान भारत के इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन में शिकारा सवारी और घुड़सवारी जैसी कई गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।

श्रीनगर में घूमने की सबसे अच्छी जगहें

श्रीनगर हिल स्टेशन कि यात्रा में करने के लिए चीजें

  • शिकारा सवारी
  • घुड़सवारी
  • स्केटिंग
  • शोपिंग
  • नौका विहार
  • फोटोग्राफी

श्रीनगर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • अप्रैल से अक्टूबर के मध्य

और पढ़े : जम्मू कश्मीर राज्य की पूरी जानकारी

ऊटी हिल स्टेशन – Ooty Hill Station in Hindi

ऊटी दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक खूबसूरत हिल्स स्टेशन है। ऊटी पवर्त प्रेमियों के लिए अच्छी जगह है, जिसे “पहाडिय़ों की रानी” भी कहा जाता है। समुद्र तल से 2,240 मीटर की ऊँचाई पर नीलगिरी पहाड़ियों के बीच स्थित ऊटी कपल्स और हनीमून के लिए बहुत लोकप्रिय डेस्टिनेशन है जो बड़ी मात्रा में पर्यटकों और हनीमून कपल्स को अपनी ओर आकर्षित करती है। भारत के टॉप में 20 हिल स्टेशन में शुमार ऊटी में बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं जिन्हें देखने के लिए देश के साथ ही विदेशों से भी भारी संख्या में पर्यटक आते हैं।

टॉय ट्रेन इस खूबसूरत हिल स्टेशन के मनोरम दृश्यों का आनंद लेने की सुविधा देती है। यदि आप भी अपनी फैमली, फ्रेंड्स के साथ घूमने या हनीमून मनाने के लिए भारत के प्रमुख हिल्स स्टेशन के बारे में सर्च कर रहें हैं तो ऊटी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं जहाँ आप घूमने के साथ साथ अपने पार्टनर या फ्रेंड्स के साथ कई मजेदार एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकेगें।

ऊटी में घूमने की जगहें

  • नीलगिरि पर्वत रेलवे
  • ऊटी झील
  • डोड्डाबेट्टा चोटी
  • मुरुगन मंदिर
  • प्यकारा जलप्रपात
  • ऊटी बॉटनिकल गार्डन
  • कामराज सागर झील
  • स्टोन हाउस
  • कलहट्टी झरना

ऊटी हिल स्टेशन की यात्रा में करने के लिए एक्टिविटीज

  • टॉय ट्रेन की सवारी
  • लंबी पैदल यात्रा
  • प्रकृति की सैर
  • ऊटी झील में नौका विहार
  • चाय फैक्टरी का टूर
  • चॉकलेट फैक्टरी टूर

ऊटी हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय 

  • मार्च से जून के बीच

मनाली हिल स्टेशन – Manali Hill Station in Hindi

मनाली भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित एक खूबसूरत हिल्स स्टेशन है, जो देश भर में पर्यटन और हनीमून स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है। अपनी प्राकृतिक सुंदरता, फूलों के बागानों, बर्फ से ढके पहाड़ों और लाल और हरे सेब के बागों के लिए लोकप्रिय, मनाली घूमने के लिए इंडिया के फेमस हिल स्टेशन में से एक है।

यदि आप भी अपने फ्रेंड्स, फैमली या फिर अपने कपल के साथ भारत के टॉप 20 हिल स्टेशन में से एक मनाली हिल स्टेशन घूमने जाने का प्लान बना रहें है, तो हम आपको बता दे मनाली में घूमने के अलावा भी बहुत कुछ करने के लिए हैं। मनाली की यात्रा में आप ट्रेकिंग, स्कीइंग,पैराग्लाइडिंग,राफ्टिंग और पर्वतारोहण जैसी कई एडवेंचर और थ्रिलर एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।

मनाली के प्रमुख पर्यटक स्थल

मनाली की यात्रा में करने के लिए एक्टिविटीज

  • रिवर राफ्टिंग
  • ट्रेकिंग
  • शोपिंग
  • पैराग्लाइडिंग
  • सेठान में एक इग्लू में रहें
  • स्कीइंग
  • बर्ड वॉचिंग

मनाली हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • अक्टूबर – फरबरी के मध्य

और पढ़े : हिमाचल प्रदेश के बेस्ट हनीमून प्लेसेस की जानकरी

गुलमर्ग हिल स्टेशन – Gulmarg Hill Station in Hindi

इंडिया के टॉप 20 हिल्स स्टेशन में से एक के रूप में फेमस गुलमर्ग हिल स्टेशन भारत के सबसे खूबसूरत राज्य जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित हैं। गुलमर्ग पर्यटन स्थल की सुन्दरता को बया करते हुए इसे धरती का स्वर्ग भी कहां जा सकता हैं। यह आकर्षक हिल्स स्टेशन समुद्र तल से लगभग 2730 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हैं जिसे बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदान, गहरी खाई, सदाबहार वन, आकर्षित पर्वत, पहाड़िया और घाटियों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। इन्ही खूबियों के चलते गुलमर्ग ने इंडिया की एक बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में लोकप्रियता हाशिल कर ली है।

गुलमर्ग की यात्रा हनीमून कपल्स के साथ साथ एडवेंचर के शौकीन पर्यटकों के लिए बेहद ही ख़ास होती हैं क्योंकि इस स्थान को एडवेंचर हब के रूप में भी विकसित करने के प्रयास किए गए है। जिसके चलते यहाँ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्कीइंग और माउंटेनियरिंग भी यहाँ स्थापित किया गया हैं जो ट्रेकिंग, पर्वतारोहण, स्कीइंग जैसी थ्रिलर एक्टिविटीज को ऑर्गनाइज करता है। इन सबके अलावा गुलमर्ग का एक अन्य आकर्षण दुनिया की सबसे ऊँची दूसरी केबल कार भी हैं जो यहाँ वाले पर्यटकों काफी अट्रेक्ट करती है।

गुलमर्ग के प्रमुख पर्यटक स्थल

  • एप्पेर झील
  • खिलनमर्ग
  • कोंग डोरी गोंडा
  • टंगमर्ग
  • सेंट मैरी चर्च
  • बाबा रेशी की जियारत
  • निंगले नल्ला
  • महारानी मंदिर
  • मामबाड़ा गूम

गुलमर्ग हिल स्टेशन की यात्रा में करने के लिए एक्टिविटीज

  • ट्रेकिंग
  • पर्वतारोहण
  • स्कीइंग
  • शॉपिंग
  • फोटोग्राफी
  • केबल कार राइड
  • स्ट्रॉबेरी घाटी

गुलमर्ग हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  •  मार्च से जून के बीच

शिलांग हिल स्टेशन – Shillong Hill Station in Hindi

भारत के 20 प्रमुख हिल स्टेशन में से एक शिलांग हिल स्टेशन देश का ऐसा पहला हिल स्टेशन हैं जहां चारों तरफ से पहुंचा जा सकता हैं। खूबसूरत और धुंध भरी वादियों के कारण शिलांग हिल स्टेशन को बादलो का निवास स्थान कहां जाता है जबकि अपनी रमणीय पहाड़ियों के कारण इसे “पूर्व का स्कॉटलेंड” की उपाधि भी प्राप्त हैं।

भारत के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन में से एक शिलांग हिल्स स्टेशन फैमली वेकेशन, दोस्तों के साथ वीकेंड पर जाने और हनीमून मानने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है यहाँ आपको हर बो चीज मिलेगी जिसकी हमेशा पर्यटकों की तलाश रहती है। आप जब भी यहाँ आयेंगें तो शिलांग की खूबसूरती, मंत्रमुग्ध कर देने वाली वादियाँ और मनमोहनीय नजारों को देखकर एक पल के लिए सब कुछ भूलकर बस इनमे खोने पर मजबूर हो जायेंगें। यकीन मानिये मेघालय के इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन की यात्रा आपकी जिन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक होगी।

शिलांग में घूमने कि सबसे खास जगहें

  • उमियम झील
  • शिलांग पीक
  • एलिफेंट फाल्स
  • नोहशंगथियांग फॉल्स
  • मावलिननांग गांव
  • डेविड स्कॉट ट्रेल
  • वार्ड की झील
  • मौसिनराम
  • डॉन बॉस्को संग्रहालय
  • लेडी हैदरी पार्क
  • स्वीट फॉल्स

शिलांग हिल स्टेशन कि यात्रा में करने के लिए एक्टिविटीज

  • उमियम झील में नौका विहार
  • फिशिंग
  • ट्रैकिंग
  • घोड़े की सवारी
  • कैम्पिंग
  • गोल्फिंग
  • रॉक क्लाइंबिंग
  • शॉपिंग

शिलांग हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • सितंबर से मई के बीच का समय

और पढ़े : भारत 10 के प्रसिद्ध झरने जो प्रकृति के रोमांच से भर देंगे आपको

महाबलेश्वर हिल स्टेशन – Mahabaleshwar Hill Station in Hindi

महाराष्ट्र के सतारा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित महाबलेश्वर महाराष्ट्र का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। भारत के प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक महाबलेश्वर अपनी मनोरम सुंदरता, नदियों, शानदार झरनों, राजसी चोटियों और खूबसूरत स्ट्रॉबेरी फार्म के लिए इतना फेमस है कि हर साल हजारों पर्यटक इसकी और खिचे आने पर मजबूर हो जाते है। हमेशा से यह पहाड़ी शहर अपने दिलकश नजारों के कारण पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। यहां आने वाले पर्यटक पहाड़ घाटी और कल-कल करते झरनों के बीच शांति और सुकून का अनुभव करते हैं। इस शहर में प्राचीन मंदिर, बोर्डिंग स्कूल, हरे-भरे घने जंगल, झरने, पहाड़ियां, घाटियां शामिल हैं जो इसे भारत के टॉप 20 हिल स्टेशन में शामिल करने के लिए मजबूत दावेदारी पेश करते है।

महाबलेश्वर में घूमने की सबसे अच्छी जगहें

महाबलेश्वर हिल स्टेशन की ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज

  • बोट राइड
  • ट्रेकिंग
  • हाईकिंग
  • फोटोग्राफी

महाबलेश्वर हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • अक्टूबर से जून के मध्य का समय

और पढ़े : महाराष्ट्र के “मिनी गोवा” – अलीबाग में घूमने की बेस्ट जगहें

औली हिल स्टेशन – Auli Hill Station in Hindi

समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित औली उत्तराखंड के साथ साथ भारत के सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन में से एक है। सेब के बाग, पुराने ओक और देवदार के पेड़ों के साथ औली एक लोकप्रिय पहाड़ी शहर है जहां लोग अपनी फैमली, फ्रेंड्स के साथ घूमने या हनीमून पर आना पसंद करते है। सर्दियों के मौसम औली लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टीनेशन के रूप में फेमस हो जाती है जहाँ बर्फ़बारी में पर्यटक जमकर स्कीइंग को एन्जॉय करते है। यदि आप स्कीइंग करना पसंद करते है तो आपके घूमने के लिए भारत के टॉप 20 हिल स्टेशन में शामिल औली हिल स्टेशन से अच्छी और कोई जगह हो ही नही सकती है।

आप जब भी औली हिल स्टेशन की ट्रिप पर आयेंगें तो स्कीइंग के अलावा गढ़वाल हिमालय की पहाड़ियों में कई ट्रेक के लिए जा सकते हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों के मंत्रमुग्ध दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

फेमस टूरिस्ट प्लेसेस ऑफ़ औली

एक्टिविटीज एट औली हिल स्टेशन

  • स्कीइंग
  • ट्रेकिंग
  • रोपवे राइड
  • कैम्पिंग

औली हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • नवम्बर से मार्च के मध्य का समय

और पढ़े : भारत के टॉप 15 ऐसी खूबसूरत जगह जहाँ पर आपको बर्फ़बारी देखने को मिलेगी

कूर्ग हिल स्टेशन – Coorg Hill Station in Hindi

भारत के 20 सबसे प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन में से एक कूर्ग हिल स्टेशन भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है, जोकि अपने आकर्षित पर्यटन स्थल और खूबसूरत वादियों के लिए प्रसिद्ध हैं। भारत के स्कॉटलैंड नाम से मशहूर कूर्ग प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही हैं जो अपने चाय, काफी, घने जंगलो के लिए प्रसिद्ध हैं। कूर्ग पर्यटन स्थल अपनी खूबसूरती के साथ साथ हाईकिंग, क्रास कंट्री और ट्रेल लाइफ जैसी एक्टिविटीज के लिए भी काफी फेमस है। कूर्ग हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुन्दरता, हरी घाटियाँ, मनमोहक वादियाँ और एडवेंचर एक्टिविटीज कुछ ऐसी है कि हर साल हजारों पर्यटक इनकी ओर खिचे आने पर मजबूर हो जाते है। यकीन माने आप जब भी अपनी फैमली, फ्रेंड्स या फिर हनीमून के लिए यहाँ घूमने आयेंगें तो यहाँ का खूबसूरत आपको यहाँ बार बार आने पर मजबूर कर देगा।

कूर्गमें घूमने की जगहें

  • अब्बे जल प्रपात
  • तालकौवरी
  • स्वर्ण मंदिर
  • बारापोल नदी
  • ताडियनडामल पीक
  • इरुप्पु फॉल्स
  • होननामना केर झील
  • ओंकारेश्वर मंदिर
  • मदिकेरी किला

कूर्ग हिल स्टेशन की ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज

  • बोट राइड
  • फिशिंग
  • ट्रेकिंग
  • रिवर राफ्टिंग
  • कैम्पिंग
  • हाईकिंग
  • क्रास कंट्री
  • फोटोग्राफी

कूर्ग हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • नवम्बर से मार्च के बीच

गंगटोक हिल स्टेशन – Gangtok Hill Station in Hindi

पूर्वी हिमालय पर्वत माला पर शिवालिक पहाड़ियों के ऊपर 1437 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गंगटोक सिक्किम राज्य का सबसे बड़ा शहर और भारत का प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन है। गंगटोक प्राकृतिक सुन्दरता और बादलों में लिपटी हुई है जहाँ से कंचनजंगा का शानदार दृश्य देखा जा सकता है,जो यहाँ आने वाले पर्यटकों के दिल-दिमाग को ताजा कर देती है। गंगटोक हिल स्टेशन की यात्रा में आप इसके मुख्य आकर्षणों जैसे त्सोमो झील, बान झाकरी, ताशी व्यू पॉइंट घूमने जा सकते है इसके अलावा आप यहाँ रिवर राफ्टिंग,रोपवे राइड जैसी रोमांचक एक्टिविटीज को भी एन्जॉय कर सकते है। बता दे गंगटोक की घुमावदार पहाड़ी और सड़कें भी बहुत ज्यादा आकर्षक है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को बेहद रोमांचित करती है।

गंगटोक में घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • नाथुला पास
  • एमजी रोड
  • ताशी व्यू पॉइंट
  • हनुमान टोक
  • रेशी हॉट स्प्रिंग्स
  • हिमालयन जूलॉजिकल पार्क
  • बाबा हरभजन सिंह मंदिर
  • गणेश टोक
  • त्सुक ला खंग मठ
  • सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल्स

गंगटोक हिल स्टेशन की ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज

  • ट्रेकिंग
  • रोपवे राइड
  • फोटोग्राफी
  • कैम्पिंग

गंगटोक हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • अक्टूबर से मार्च के मध्य का समय

और पढ़े : सिक्किम के 20 प्रमुख पर्यटन स्थल

कोडाइकनाल हिल स्टेशन – Kodaikanal Hill Station In Hindi

7200 फिट की ऊंचाई पर स्थित कोडाइकनाल इंडिया के फेमस हनीमून हिल स्टेशन में से एक है जिसे हिल स्टेशनों की राजकुमारी के रूप में भी जाना जाता है। कोडाइकनाल पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करने वाला स्थान है, जहाँ आप मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। भारत के 20 सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक कोडाइकनाल को अक्सर भारत का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन कहा जाता है जिसमे कोई आश्चर्य की बात नहीं है। क्योंकि कोडाइकनाल की मन्त्र-मुग्ध कर देने वाली जलवायु, कोहरे में ढंकी खूबसूरत पर्वत श्रृंखलाए, घाटियां और सुंदर झीले किसी का भी मन मोहने के लिए पर्याप्त है जिन्हें हर पर्यटक अपनी जिन्दगी में एक बार अवश्य देखना चाहिए।

यदि आप भी अपनी फैमली, फ्रेंड्स या फिर अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए भारत के प्रसिद्ध हिल स्टेशन को सर्च कर रहे हैं तो कोडाइकनाल हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस ऑफ़ कोडाइकनाल

  • कोडाइकनाल झील
  • कोकर्स वॉक
  • ब्रायंट पार्क
  • सिल्वर कैसकेड फॉल्स
  • डॉलफिन नोज पॉइंट
  • सोलर ऑबसर्वेट्री
  • ग्रीन वैली व्यू
  • थलियार फॉल्स
  • बेरिजम झील
  • लेक व्यू पॉइंट
  • वट्टाकनल फॉल्स

कोडाइकनाल हिल स्टेशन की ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज

  • बोटिंग
  • ट्रेकिंग
  • कैम्पिंग
  • फोटोग्राफी

कोडाइकनाल हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • अप्रैल से जून के मध्य

तवांग हिल स्टेशन – Tawang Hill Station in Hindi

तवांग अरुणाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल और हिल स्टेशन है जो अपनी खूबसूरती और पर्यटन आकर्षणों से हर साल भारी संख्या में पर्यटकों आकर्षित करता है। लगभग 3048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तवांग हिल स्टेशन कई महत्वपूर्ण और सुंदर मठों के लिए जाना जाता है साथ ही दलाई लामा के जन्म स्थान के रूप में प्रसिद्ध है। भारत के 20 सबसे प्रमुख हिल स्टेशन की लिस्ट में शामिल तवांग हिल स्टेशन एक ऐसी जगह है जो आध्यात्मिकता की खुशबू में लिपटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता से आपको रोमांचित करेगी। अरुणाचल प्रदेश के इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन की यात्रा में पर्यटक सुंदर आर्किड, मठ और टिपी ऑर्किड अभयारण्य घूम सकते है। इसके अलावा तवांग हिल्स स्टेशन की यात्रा के दौरान आप इस क्षेत्र के अनूठे व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते है।

तवांग हिल स्टेशन के प्रमुख पर्यटक स्थल

  • तवांग मोनेस्ट्री
  • नूरानांग जलप्रपात
  • वॉर मेमोरियल
  • जसवंत गढ़
  • सेला दर्रा
  • गोरीचेन पीक
  • पी टी त्सो झील

तवांग हिल स्टेशन कि ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज

  • हाईकिंग
  • ट्रेकिंग
  • शॉपिंग

तवांग हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • सितम्बर, अक्टूबर और अप्रैल से मई के मध्य

और पढ़े : रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत सड़के

मसूरी हिल स्टेशन – Mussoorie Hill Station in Hindi

मसूरी उत्तराखंड के साथ साथ भारत के 20 सबसे रोमांटिक हिल स्टेशन में से एक है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण जाना जाता है। यही वजह है कि गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला की तलहटी के बीच स्थित मसूरी को “क्वीन ऑफ हिल्स” भी कहा जाता है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन ब्रिटिश काल के दौरान एक बहुत लोकप्रिय अवकाश स्थल था जिनका अनुमान यहां पर फैले ब्रिटिश अवशेषों को देखकर लगाया जा सकता है।

बता दे मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता इसे हनीमून कपल्स के लिए एक लोकप्रिय हिल्स स्टेशन बनाती है। यदि आप हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के साथ हरे भरे ढलानों के खूबसूरत नजारों का आनंद लेना चाहते हैं, तो मसूरी हिल्स स्टेशन घूमने जाना सबसे अच्छा विकल्प है जहाँ आप ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग करते हुए इस इसकी खूबसूरती को महसूस कर सकते है।

मसूरी में घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • लाल टिब्बा
  • लेक मिस्ट
  • केम्प्टी फॉल्स
  • भट्टा फॉल्स
  • बेनोग वन्यजीव अभयारण्य
  • धनोल्टी
  • मोसी फॉल
  • झरीपानी फॉल्स
  • कंपनी गार्डन

मसूरी हिल स्टेशन की ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज

  • ट्रेकिंग
  • पैराग्लाइडिंग
  • नौका विहार
  • कैम्पिंग
  • फोटोग्राफी

मसूरी हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • सितंबर से जून के बीच का समय

और पढ़े : उत्तर भारत के प्रमुख पर्यटक स्थल और घूमने की जगहें

पहलगाम हिल स्टेशन – Pahalgam Hill Station In Hindi

पहलगाम जम्मू कश्मीर का एक बहुत ही आकर्षक पर्यटन स्थल और भारत के 20 प्रमुख हिल स्टेशन से एक से एक है, जो अपने अछूते और भव्य प्राकृतिक सौंदर्य के साथ आपकी आंखों को एक आकर्षक दृश्य प्रदान करता है। जो भी पहलगाम घूमने के लिए आता है वो इसकी खूबसूरती को देखकर हैरान रह जाता है। अगर आप इस खूबसूरत जगह की सैर करने आते हैं तो यहां आप हरे-भरे बागान, केसर के खेत, हरी घटियाँ और यहां बने छोटे घरों को देखकर खुश हो जायेंगे। पहलगाम के पर्यटन स्थलों की सैर करने के अलावा यहां आप कई पहाड़ों में से एक पर ट्रेक कर सकते या फिर मछली पकड़ने जैसे काम कर सकते हैं।

पहलगाम में घूमने की जगहें

  • बैसारन हिल्स
  • ममलेश्वर मंदिर
  • अवंतीपुर मंदिर
  • पहलगाम गोल्फ कोर्स
  • कोल्होई ग्लेशियर
  • अरु विलेज एंड वैली
  • चंदनवारी
  • तुलियन झील
  • शेषनाग झील
  • बीटा घाटी
  • मार्सर झील

पहलगाम हिल स्टेशन की यात्रा में करने के लिए एक्टिविटीज

  • स्कीइंग
  • कैम्पिंग
  • ट्रेकिंग
  • फिशिंग
  • बोट राइड
  • फोटोग्राफी

पहलगाम हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • मार्च से जून के बीच का समय

वायनाड हिल स्टेशन – Wayanad Hill Station in Hindi

वायनाड भारत के केरल राज्य में स्थित है जो एक खूबसूरत हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता हैं। वायनाड के प्रमुख आकर्षण झरने, ऐतिहासिक गुफाए, दर्शनीय मंदिर और मस्जिद आदि हैं जो बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इनके अलावा यह प्रसिद्ध हिल स्टेशन अपने मसाला बागानों और वन्य जीव अभ्यारण के लिए जाना जाता हैं साथ ही पर्यटक वायनाड में ट्रेकिंग का आनंद भी ले सकते है। प्रकृति प्रेमियों के लिए भी यह वायनाड हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नही हैं जिसकी यात्रा में पर्यटको को मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुन्दरता, मनमोहनीय वादियों को देखने के साथ साथ हाथी, तेंदुए और भालू जैसे विभिन्न वन्यजीवों को देखने को मौका मिलता हैं। इसीलिए यदि आप कही घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भारत के 20 प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक वायनाड हिल स्टेशन की यात्रा जरूर करनी चाहिए।

वायनाड हिल स्टेशन में घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • बाणासुर डैम
  • वायनाड वन्यजीव अभयारण्य
  • एडक्कल गुफायें
  • चेम्बरा पीक
  • ट्री हाउस
  • सूचिपारा फॉल्स
  • वीथिरी
  • कुरुव द्वीप
  • पूकोट झील
  • कंथानपारा झरना

वायनाड हिल स्टेशन की यात्रा में करने के लिए एक्टिविटीज

  • ट्रेकिंग
  • बोट राइड
  • फोटोग्राफी
  • शॉपिंग

वायनाड हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • अक्टूबर से मई के बीच

और पढ़े : केरल की सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत झीलें

सापुतारा हिल स्टेशन – Saputara Hill Station in Hindi

सापुतारा गुजरात राज्य में सह्याद्रि या पश्चिमी घाट के डांग जिले में स्थित एक छोटा हिल स्टेशन है। एक छोटा हिल स्टेशन होने के बाबजूद सापुतारा ने अपने खूबसूरत हरे भरे जंगलों, पहाड़ों और झरनों कि बजह से भारत के 20 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक के रूप में प्रसिद्धी हाशिल की है। समुद्र तल से 875 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह हिल्स स्टेशन इको-प्रेमियों, वन्यजीव उत्साही और साहसिक खेलों को पसंद करने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के सामान है। यह जगह शानदार ट्रेकिंग मार्ग और हरियाली से भरी हुई है, जहां आकर पर्यटकों को एक अदभुद शांति की प्राप्ति होती है। यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए भारत के सबसे अच्छे हिल्स स्टेशनों की तलाश मे है तो आपको सापुतारा हिल्स स्टेशन की यात्रा जरुर करना चाहिए।

सापुतारा में घूमने की जगहें

  • हाटगढ़ किला
  • वंसदा नेशनल पार्क
  • सपुतारा झील
  • सनराइज एंड सनसेट पॉइंट
  • गिरा फॉल्स
  • सपुतारा आदिवासी संग्रहालय
  • पूर्णा वन्यजीव अभ्यारण
  • नागेश्वर महादेव मंदिर
  • इको पॉइंट
  • स्टेप गार्डन
  • आर्टिस्ट विलेज

एक्टिविटीज एट सापुतारा हिल स्टेशन

  • ट्रेकिंग
  • नौका विहार
  • कैम्पिंग
  • फोटोग्राफी

सापुतारा हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • अक्टूबर से फरवरी

और पढ़े : गुजरात में घूमने की 17 ऐसी जगह, जहां आपको जरुर जाना चाहिए

पचमढ़ी हिल स्टेशन – Pachmarhi Hill Station in Hindi

पचमढ़ी मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो हर साल देश विदेश से हजारों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। आप जब भी इस खूबसूरत हिल स्टेशन की ट्रिप पर आयेगें तो यहाँ कई ऐतिहासिक स्मारक, झरने, प्राकृतिक क्षेत्र, गुफा, जंगल, और कई अन्य दर्शनीय स्थल देख सकेगें साथ जिप्सी राइड, हॉर्स राइड जैसी एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है। पचमढ़ी की प्राकृतिक सुन्दरता और खूबसूरती ऐसी है जिसे शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है। इसीलिए यदि आप पचमढ़ी की सुन्दरता से रूबरू होना चाहते है तो आपको एक बार पचमढ़ी घूमने जरूर आना चाहिए। यकीन माने एक बार यहाँ आने के बाद आप दोबारा यहाँ आने की विश जरूर करेगें।

पचमढ़ी में घूमने की जगहें

पचमढ़ी हिल स्टेशन की यात्रा में करने के लिए एक्टिविटीज

  • जिप्सी राइड
  • हॉर्स राइड
  • ट्रेकिंग
  • फोटोग्राफी

पचमढ़ी हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

  • अक्टूबर से जून के मध्य

और पढ़े : इंडिया में घूमने की 50 खूबसूरत जगहें 

इस लेख में आपने भारत के टॉप 20 हिल स्टेशन (20 Most Beautiful Hill Stations Of India in Hindi) के बारे में विस्तार से जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े :

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

3 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

3 years ago