Summer Honeymoon Destination in India in Hindi : समर सीजन या तो कहें गर्मियों के महीने पूरे साल के कुछ ऐसे महीने होते है जब पूरी इंडिया में सबसे अधिक शादियाँ होती है। लव मैरिज हो या अरेंज मेरिज हनीमून मैरिड लाइफ स्टार्ट करने का सबसे इम्पोर्टेन्ट और मेमोरिबल पार्ट होता है जिसे हर न्यू मैरिड कपल एन्जॉय करते हुए अपनी लाइफ के सबसे स्पेशल मुमेंट्स बनाना चाहता है। हो भी क्यों ना “हनीमून” न्यू मैरिड कपल्स को एक ऐसी अपॉर्चुनिटी देता है जिसमे वह अपनी मैरिड लाइफ की शुरूआत अपने लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ कर सकें।
यदि आप भी शादी के इस पवित्र रिश्ते में बंधने वाले है और अब गर्मियों में हनीमून के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें सर्च कर रहे है, तो हम आपको बता दे इंडिया में कई ऐसी डेस्टिनेशन है जो समर हनीमून डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है जहाँ आप चिलचिलाती गर्मी से दूर अपने पार्टनर के साथ वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, स्नो फॉल सहित कई ऐसी एक्टिविटीज एन्जॉय कर सकते है,जो आपकी इस हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगी, तो आइये जानते है गर्मियों में हनीमून के लिए भारत की सबसे खास जगहें –
बेस्ट समर हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया – Best Places In India For Honeymoon In Summer in Hindi
अंडमान और निकोबार आईलेंड – Andaman and Nicobar Islands in Hindi
बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान गर्मियों में हनीमून के लिए भारत की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगहें में से एक है। जो भी कपल्स अपने लाइफ पार्टनर के साथ गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए ऐसी डेस्टिनेशन को सर्च कर रहें है जहाँ वह गर्मी से दूर अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड कर सकें साथ ही ढेर सारी मस्ती कर सकें तो इसके लिए अंडमान निकोबार से अच्छी और कोई जगह हो ही नही सकती।
यह आईलेंड समुद्री जीवन और वॉटर स्पोट्र्स में इंटरेस्ट रखने वाले कपल्स के लिए इंडिया की परफेक्ट समर हनीमून डेस्टिनेशन है।अंडमान में कपल्स खूबसूरत बीच पर अपने पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डालकर घूम सकते है, सनसेट और सनराइज जैसे दिलकश नजारों को फील कर सकते है इनके अलावा स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग जैसे दूसरे वाटर स्पोर्ट्स को एन्जॉय करके अपनी इस हनीमून ट्रिप को और भी मजेदार बना सकते है। पानी के अंदर और आसपास टाइम बिताना आपके जीवन साथी के प्यार और रोमांस के उन पलों को जीवन भर के लिए समेट देगा जिन्हें आप कभी भी भूला नही पायेगें।
अंडमान और निकोबार आईलेंड में घूमने की बेस्ट जगहें
- हैवलॉक द्वीप
- राधा नगर बीच
- एलिफेंट बीच
- सेलुलर जेल
- नील आईलेंड
- रॉस आईलेंड
- राजीव गांधी वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
- वाटर स्पोर्ट्स
- बीच ट्रेकिंग
- शॉपिंग
अंडमान और निकोबार आईलेंड की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
आप समर में जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून के लिए अंडमान और निकोबार आईलेंड जाने का प्लान बनाये तो, याद रखें अपनी हनीमून ट्रिप को फुल एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 6 – 10 दिनों का प्लान रेडी करें।
लेह लद्दाख – Leh Ladakh In Hindi
लेह लद्दाख गर्मियों के महीनो में हनीमून के लिए जम्मू कश्मीर की एक बेहद खूबसूरत जगह है जहां आप अपने साथी के साथ हनीमून पर जा सकते हैं। ऊंची बर्फ से ढकी चोटियां, ग्लेशियरों के विशाल खंड, खूबसूरत नजारे और ठंडे रेगिस्तान लेह लद्दाख के प्रमुख अट्रेक्शन है जों समर्स में हजारों मैरिड कपल्स को हनीमून पर यहाँ आने के लिए अट्रेक्ट करते है।
आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर यहाँ आयेंगें तो यकीन माने लेह लद्दाख का ठंडा ठंडा मौसम, खूबसूरत वादियाँ, बर्फ़बारी, एडवेंचर एक्टिविटीज और खूबसूरत नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देगे जिन्हें आप कभी भुला नही पायेगें। इन सबके अलावा यहाँ घूमने के लिए अन्य कई खूबसूरत और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी मौजूद है जहाँ आप अपने हनीमून पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते है।
बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस ऑफ़ लद्दाख
- पैंगोंग झील
- खारदुंग ला पास
- हेमिस मठ
- गुरुद्वारा पथर साहिब
- फुगताल मठ
- त्सो मोरीरी झील
- त्सो कर झील
लेह लद्दाख में करने के लिए एक्टिविटीज
- ट्रेकिंग
- रिवर राफ्टिंग
- फोटोग्राफी
- माउंटेन बाइकिंग
लेह लद्दाख हनीमून ट्रिप के लिए टाइम
समर हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया लेह लद्दाख की हनीमून ट्रिप के लिए कम से कम 6 से 8 दिन का टाइम जरूर दें।
और पढ़े : लेह लद्दाख की यात्रा से जुड़े सवाल और उनके जवाब
केरल – Kerala In Hindi
रोमांटिक बीचों से लेकर मनमोहक वादियों में डूबे हुए हिल स्टेशनों तक, लहराते नारियल के पेड़ो से लेकर बैकवाटर के खूबसूरत नजारों तक केरल में वह सभी मौजूद है जिसको हनीमूनर्स अपनी इस ट्रिप के लिए सर्च करते है। आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून ट्रिप पर केरल आयेंगें तो कॉफी और चाय के बागानों से घिरे हरे भरे पहाड़ों के बीच बसे मुन्नार में रोमांटिक टाइम बिता सकते है। मुन्नार में चाय के बागान, कोहरे से घिरे पहाड़ और ढेरों रोमांटिक रिसोर्ट अवेलेवल है जो आपके हनीमून के टूर को यादगार बना देंगे।
कुमारकोम और एलेप्पी के बैकवाटर के किनारे अपने प्रिय के साथ यादगार लम्हे गुजार सकते है साथ ही एक रोमांटिक बोट राइड को एन्जॉय कर सकते है। यही नही वर्कला की चट्टानी चट्टानें और कोवलम के समुद्र तट आपकी इस ट्रिप के महत्वपूर्ण हिस्सा है जहाँ आप एकांत में टाइम बिताने के साथ साथ विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटीज में पार्टीस्पेट कर सकेगें।
बेस्ट समर हनीमून डेस्टिनेशन केरल के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस
केरल की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
- वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज
- नौका विहार
- एलिफेंट राइड
- ट्रेकिंग
- फोटोग्राफी
केरल की हनीमून ट्रिप के लिए टाइम
अपनी केरल की हनीमून ट्रिप के लिए 7 से 10 दिन का प्लान जरूर रेडी करें।
और पढ़े : केरल के 15 सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशन
मनाली – Manali Himachal Pradesh in Hindi
मनाली भारत के उत्तरी हिमाचल प्रदेश राज्य में उंचाई पर स्थित हिमालयी रिसॉर्ट शहर है,जो देश भर में पर्यटन और हनीमून स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है। समुद्र तल से 2,050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित “मनाली” इंडिया की बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन (Summer Honeymoon Destination in India in Hindi) में से एक है, जहाँ से हर साल बड़ी संख्या में न्यू मैरिड कपल्स अपनी लाइफ की शुरुआत करते है। मनाली का वेदर, बर्फीली चोटियाँ, शानदार मौसम, आकर्षक झरने और नदियां इसे इंडिया का बेस्ट समर हनीमून स्पॉट बनाते हैं। हिमालय की दो ट्विन सिस्टर्स (जुड़वां बहने) आपको बहुत ही अमेजिंग एक्सपीरियंस देंगे, जहां आप यहां की वादियों की सुंदरता को अपने साथी के साथ प्यार करते हुए निहार सकते हैं।
यहां के खूबसूरत पहाड़, ठंडी-ठंडी हवाएं, बहुत ही सुहावना मौसम, आपके हनीमून में चार चाँद लगा देंगे। हनीमून के लिए मनाली जाने वाले कपल्स मनाली के पर्यटन स्थलों की सैर करने के अलावा यहां कई तरह के एडवेंचर एक्टिविटी जैसे ट्रेकिंग, स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं।
मनाली की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
- याक की सवारी
- राफ्टिंग
- पैराग्लाइडिंग
- ज़ॉर्बिंग
- शॉपिंग
हनीमून ट्रिप मनाली में घूमने की बेस्ट जगहें
- जोगिनी झरने
- हडिम्बा मंदिर
- सोलांग घाटी
- भृगु झील
- माल रोड
- ओल्ड मनाली
- रोहतांग दर्रा
- मणिकरण साहिब गुरुद्वारा
मनाली की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम :
यदि आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ मनाली की हनीमून ट्रिप पर जा रहें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 4 – 6 दिन मनाली में टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : भारत के टॉप 20 हिल स्टेशन
मेघालय – Meghalaya In Hindi
मेघालय गर्मियों के मौसम में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है जो अपनी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सुखद मौसम, झरनों, घास के मैदानों और अन्य पर्यटकों स्थलों के लिए जाना जाता है। यदि आप भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ गर्मियों में हनीमून के लिए बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया सर्च कर रहें हैं तो मेघालय आपके लिए परफेक्ट जगह है। मेघालय की खूबसूरती को शब्दों में बयाँ करना बेहद मुश्किल है इसीलिए यदि आप इसकी सुन्दरता से रूबरू होने चाहते है तो अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून ट्रिप पर एक बार यहाँ जरूर आयें।
बता दे मेघालय की हनीमून ट्रिप में आप अपने साथी के साथ शिलांग पीक, उमियम झील, वार्डस झील, डिम्पेप व्यूपॉइंट, बलपक्रम राष्ट्रीय उद्यान, हाथी जलप्रपात, डॉन बॉस्को संग्रहालय, नोह का लिकाई झरना जैसे कई आकर्षक पर्यटक स्थलों की यात्रा कर सकते है और हाँ अपनी इस ट्रिप एशिया के सबसे स्वच्छ गांव मावलिननॉन्ग जाना बिलकुल मिस ना करें।
मेघालय हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
- ट्रेकिंग
- कैम्पिंग
- फोटोग्राफी
- रिवर राफ्टिंग
- पैराग्लाइडिंग
- ज़ॉर्बिंग
- शॉपिंग
फेमस टूरिस्ट प्लेसेस ऑफ़ मेघालय
- चेरापूंजी
- मौसिनराम
- तुरा
- शिलांग
- नोंगपोह
- जवाई शहर
- बाघमारा
- विलियमनगर
- मावसई गुफा
- हकलिकाई जलप्रपात
- दावकी झील
- एलिफेंट फाल्स
- जयंतिया हिल्स
- उमियम झील
- मावलिननांग गांव
- कैलांग रॉक
- नोहकलिकाई फॉल्स
- बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान
- खासी हिल्स
- हैदरी पार्क
- डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज
- डॉन बॉस्को संग्रहालय
- सेवन सिस्टर फॉल्स
मेघालय की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
यदि आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ मेघालय ट्रिप पर जा रहें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 4 – 8 दिन मेघालय में टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : मेघालय राज्य की पूरी जानकारी
नैनीताल उत्तराखंड – Nainital Uttarakhand in Hindi
समुद्र तल से 1938 किमी की ऊँचाई पर स्थित नैनीताल में पूरे साल एक सुखद जलवायु होती है जो इसे गर्मियों के मौसम में हनीमून कपल्स के लिए स्वर्ग के समान बना देती है। कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित यह खूबसूरत हिल्स स्टेशन उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है जो अपनी मनमोहक वादियाँ, रोमांटिक मौसम, खूबसूरत झीलों, पहाड़ियों के खूबसूरत परिदृश्य और पर्यटक स्थलों के देश विदेश में फेमस है। आपको जानकार हैरानी होगी की यहाँ इंडियन कपल्स के साथ साथ विदेशों से भी कपल्स गर्मियों में हनीमून मनाने के लिए आते है। चाहे लुभावना मौसम देखना हो, रोमांटिक नौका विहार करनी हो, शॉपिंग करनी हो, एडवेंचर स्पोट्र्स का आनंद लेना हो या फिर खाना खाना हो यहाँ आपको वह सब मिलेगा जिसके बारे में आप अपनी ट्रिप पर जाने से पहले सोच रहे होंगें।
हनीमून ट्रिप नैनीताल में घूमने की बेस्ट जगहें
- केव गार्डन
- नैना पीक
- टिफिन टॉप
- नौकुचियाताल हिल स्टेशन
- भीमताल
- नैना देवी मंदिर
नैनीताल की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
- ट्रेकिंग
- बोट राइड
- शॉपिंग
नैनीताल की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
गर्मियों में आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ नैनीताल हनीमून ट्रिप पर जायें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 4 – 6 दिन नैनीताल की सुरम्य वादियों में अपने लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड जरूर करें।
ऊटी तमिलनाडु – Ooty, Tamil Nadu in Hindi
ऊटी दक्षिण तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसी एक सुन्दर हनीमून डेस्टिनेशन है, जिसे क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ गर्मियों में हनीमून के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें (Summer Honeymoon Destination in India in Hindi) सर्च कर रहे हैं, तो ऊटी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ऊटी इंडिया का एक बेहद पॉपुलर हिल्स स्टेशन हैं जहाँ इंडियन कपल्स के साथ साथ फॉरेन टूरिस्ट्स भी आते है। ऊटी में घास के मैदान, सुखदायक वातावरण, शांत मौसम और यात्रा करने के लिए दर्शनीय स्थलों की एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। जो आपकी हनीमून ट्रिप को मेमोरिबल बनाने के लिए पर्याप्त है। ऊटी में प्रत्येक पर्यटक आकर्षण एक अद्वितीय और जीवंत अनुभव प्राप्त करता है जो यक़ीनन आपकी ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगा।
हनीमून ट्रिप ऊटी में घूमने की बेस्ट जगहें
- ऊटी झील
- डोड्डाबेट्टा चोटी
- मुरुगन मंदिर
- प्यकारा जलप्रपात
- बोटैनिकल गार्डन
ऊटी की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
- नीलगिरि माउंटेन रेलवे राइड
- ऊटी लेक में बोट राइड
- रोज गार्डन की सुन्दरता को फील करें
ऊटी की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
ऊटी की हनीमून ट्रिप को एन्जॉय करने और लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बनाने के लिए कम से दिन 4 – 8 का टाइम निकालकर अपनी हनीमून ट्रिप पर जाएँ।
और पढ़े : तमिलनाडु की 10 प्रमुख और खुबसूरत झीलें
श्रीनगर – Srinagar in Hindi
श्रीनगर जम्मू कश्मीर में झेलम नदी के मार्ग पर स्थित बेहद खूबसूरत जगह है जिसे कश्मीर घाटी का दिल कहा जाता है। प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों, मनमोहक वादियों और बर्फ से ढकी चोटियाँ के लिए जाना जाने वाला श्रीनगर गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे पसंदीदा जगहें में से एक है जहाँ हर साल हजारों कपल्स समर्स में हनीमून मनाने के लिए यहाँ आते है।
आप गर्मियों में जब भी श्रीनगर की हनीमून ट्रिप पर आयेगें तो यहाँ अपने जीवन साथी के साथ श्रीनगर की खूबसूरत जगहें घूमने जा सकते है इनके अलावा श्रीनगर में नौका विहार शिकारा सवारी और घुड़सवारी जैसी कई गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।
श्रीनगर में घूमने की बेस्ट जगहें
- डल झील
- मुगल गार्डन
- निशात बाग
- शालीमार बाग
- इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन
- चार चिनार
- वुलर झील
- बारामूला
- युसमर्ग
- चेल्सी पॉइंट
- नेहरू गार्डन
- परी महल
- नागिन झील
- दाचीगम नेशनल पार्क
श्रीनगर हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
- शिकारा की सवारी
- नौका विहार
- फोटोग्राफी
- घुड़ सवारी
श्रीनगर की हनीमून ट्रिप के लिए टाइम
जो भी कपल्स श्रीनगर की हनीमून ट्रिप को प्लान कर रहें हैं बो अपनी इस ट्रिप के लिए 5 -8 दिन का टाइम का जरूर निकालें।
और पढ़े : उत्तर भारत के प्रसिद्ध व्यंजन
दार्जलिंग – Darjeeling in Hindi
दार्जिलिंग का नाम आते ही हरी चाय के बागानों और टॉय ट्रेन की तस्वीर आंखों के सामने घूमने लगती है। गर्मियों के महीने में हनीमून ट्रिप की प्लानिंग करने वाले कपल्स के लिए पश्चिम बंगाल का यह खूबसूरत हिल स्टेशन बेस्ट जगह है। विभिन्न बौद्ध मठों और हिमालय की आकर्षित चोटियों से घिरा हुआ दार्जलिंग न्यू मैरिड कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है, जहाँ हर साल गर्मियों में कपल्स की बड़ी संख्या हनीमून मनाने के लिए आती है।
दार्जलिंग में हिमालय की आकर्षक चोटियों से लेकर चाय के बागानों तक, बौद्ध मठों और पर्यटक स्थल से लेकर एडवेंचर एक्टिविटीज तक कपल्स के करने के लिए वह सभी एक्टिविटीज अवेलेवल है जो आपकी हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगीं। यदि आप भी अपने पार्टनर के साथ बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया (Summer Honeymoon Destination in India in Hindi) सर्च कर रहे है तो आपको दार्जलिंग जरूर आना चाहिए।
हनीमून ट्रिप दार्जलिंग में घूमने की बेस्ट जगहें
- टाइगर हिल
- हिमालयन रेलवे
- रॉक गार्डन
- संदकफू ट्रेक
- बतासिया लूप
दार्जलिंग की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
- ट्रेकिंग
- रिवर राफ्टिंग
- रोपवे
- शॉपिंग
दार्जलिंग की हनीमून ट्रिप में रुकने का टाइम
यदि आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ दार्जलिंग हनीमून ट्रिप पर जा रहें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 5 – 7 दिन दार्जलिंग में अपने लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : उत्तर भारत के प्रमुख हिल्स स्टेशन
कुर्ग कर्नाटक – Coorg Karnataka in Hindi
इंडिया के स्कॉटलैंड नाम से मशहूर “कूर्ग” न्यू मैरिड कपल्स के लिए स्वर्ग के समान है। समुद्र तल से 1525 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन अपने चाय, काफी, घने जंगलो खूबसूरत वादियों और रोमांटिक मौसम के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है, जो देश भर से हनीमूनर्स को अपनी तरफ अट्रेक्ट करती है। बता दे आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ कुर्ग आयेंगे तो आप यहाँ रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के साथ साथ हाईकिंग, क्रास कंट्री और ट्रेल लाइफ जैसी एक्साईटेड एक्टिविटीज एन्जॉय कर सकते है। यकीन माने कूर्ग हिल स्टेशन का खूबसूरत नजारा आपको यहाँ बार बार आने पर मजबूर कर देगा।
हनीमून ट्रिप कुर्ग में घूमने की बेस्ट जगहें
- एबी फॉल्स
- तालकौवरी
- नामड्रोलिंग मठ
- ताडियनडामोल पीक
- इरुप्पु वाटर फॉल्स
- होननामना केर झील
कुर्ग की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
- रिवर राफ्टिंग
- ट्रेकिंग
- हाईकिंग
कुर्ग की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
समर्स में आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ कुर्ग हनीमून ट्रिप पर जायें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 4 – 7 दिन कुर्ग की सुरम्य वादियों में अपने लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : भारत में हनीमून मनाने के लिए 15 सस्ती और खूबसूरत जगह
गोवा – Goa in Hindi
गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें की जब भी बात आती है तो गोवा को केसे भूला जा सकता है। बता दे “गोवा” को भारत में सबसे एग्जॉटिक हनीमून डेस्टिनेशन के नाम से जाना जाता है। गोवा आपके पार्टनर और आपके लिए प्यार भरी जगह है जहां आपको कई सारी सुंदर बीचेस, सुहाना मौसम, बेशुमार व्यंजन, मस्ती से भरा माहौल और हर वह चीज मिलेगी जो कि आपके हनीमून को स्पाइसी बना देंगी। गोवा में हर किसी के इंजॉय करने के लिए कुछ ना कुछ है। यहां के सुंदर बीचेज जो कि ना सिर्फ शांत माहौल देते हैं बल्कि आप और आपके साथी को प्यार में डूबने का मौका भी देते हैं। तो तैयार हो जाइए और अपना हनीमून वेकेशन गोवा में बिताईए जहां आप सनबाथ, स्पा, फ्लोटिंग टेंट, आदि में एक दूसरे के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं।
हनीमून ट्रिप गोवा में घूमने की बेस्ट जगहें
- रोमांटिक बीच
- दूधसागर फॉल
- अगुआड़ा किला
- पणजी
- चपोरा किला
- चर्च
गोवा की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
- गोवा में लोकप्रिय समुद्र तटों जैसे मिरामर बीच, बागा बीच, आरामबोल बीच आदि पर पार्टी करें
- वाटर स्पोर्ट्स
- नाइटलाइफ़ एन्जॉय कर सकते है
- गोवा के लोकप्रिय पिस्सू बाजारों में शॉपिंग
- अपने प्रिय के साथ सूर्योदय या सूर्यास्त के अदभुद नजारों को देखते हुए समुद्र के किनारे टहल सकते है।
गोवा की हनीमून ट्रिप में रुकने के लिए परफेक्ट टाइम
समर्स में आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ गोवा हनीमून ट्रिप पर जायें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 5 – 8 दिन गोवा में अपने लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : गोवा हनीमून ट्रिप पर जाने से पहले करें पूरी प्लानिंग
गंगटोक सिक्किम – Gangtok in Hindi
गंगटोक इंडिया की एक और बहुत ही खूबसूरत और पॉपुलर हनीमून डेस्टिनेशन है जो हर साल बड़ी संख्या में कपल्स को हनीमून पर आने के लिए अट्रेक्ट करती है। फेमस समर्स हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया में लिस्टेड गंगटोक बादलों में लिपटी हुई ऐसी जगह है, जो यहाँ आने वाले कपल्स के दिल-दिमाग को ताजा कर देती है। गंगटोक की खूबसूरत वादियाँ, रोमांटिक मौसम, कंचनजंगा के मनमोहक दृश्य कुछ ऐसे है जो आपकी इस हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए यादगार बना देगें।
आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ गंगटोक की हनीमून ट्रिप पर आयेंगें तो इसके मुख्य आकर्षणों जैसे त्सोमो झील, बान झाकरी, ताशी व्यू पॉइंट घूमने जा सकते है इसके अलावा आप यहाँ रिवर राफ्टिंग,रोपवे राइड जैसी रोमांचक एक्टिविटीज को भी एन्जॉय कर सकते है। बता दे गंगटोक की घुमावदार पहाड़ी और सड़कें भी बहुत ज्यादा आकर्षक है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों और हनीमून कपल्स को बेहद रोमांचित करती है।
गंगटोक में घूमने की सबसे अच्छी जगहें
- नाथुला पास
- एमजी रोड
- ताशी व्यू पॉइंट
- हनुमान टोक
- रेशी हॉट स्प्रिंग्स
- हिमालयन जूलॉजिकल पार्क
- बाबा हरभजन सिंह मंदिर
- गणेश टोक
- त्सुक ला खंग मठ
- सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल्स
एक्टिविटीज एट गंगटोक
- ट्रेकिंग
- रोपवे राइड
- फोटोग्राफी
- कैम्पिंग
गंगटोक की हनीमून ट्रिप के लिए टाइम
गंगटोक सिक्किम की बेहद खूबसूरत जगह है जिसकी हनीमून ट्रिप के लिए 4-6 दिन का टाइम जरूर निकालें।
और पढ़े : जून के महीने में घूमें भारत की इन खास जगहें पर
उदयपुर राजस्थान – Udaipur, Rajasthan in Hindi
उदयपुर राजस्थान राज्य का प्रमुख पर्यटक स्थल और हनीमून डेस्टिनेशन है जो इंडिया के साथ साथ विदेशो से भी हनीमून कपल्स को अट्रेक्ट करता है। खूबसूरत झीलों, महलों, किलो, पार्को और कई प्रसिद्ध आकर्षणों से भरपूर उदयपुर दिल में रोमांस भरे लोगों के लिए परफेक्ट जगह है। यदि आप भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर जाने के लिए इंडिया की अच्छी जगहें की तलाश में हैं तो आप उदयपुर को अपनी हनीमून ट्रिप के लिए पिक कर सकते है।
जब भी आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ उदयपुर आयेंगें तो आपको यहाँ की संस्कृति, राजशाही कल्चर, और मन मोहने वाले नजारें देखने को मिलेगे जो यक़ीनन आपकी हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगें। समर्स में उदयपुर हनीमून कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां कपल्स इस खूबसूरत शहर की सुंदरता और शांत वातावरण में अपने जिन्दगी के सबसे यादगार लम्हे अपने जीवन साथी के साथ बिता सकते है।
हनीमून ट्रिप उदयपुर में घूमने की बेस्ट जगहें
उदयपुर की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
- पिछोला लेक से अपने लाइफ पार्टनर के साथ सनसेट के अद्भुद नजारों को फील करें।
- अपनी ट्रिप को लिए एक्साईटेड बनाने के लिए हॉट एयर बलून राइड एन्जॉय कर सकते है
- फ़तेह सागर लेक में स्पीड बोटिंग
- शिल्पग्राम गांव घूमने जा सकते है
उदयपुर की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
गर्मियों में आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ उदयपुर हनीमून के लिए आयें तो अपनी ट्रिप को मेमोरिबल बनाने के लिए 6 – 7 उदयपुर में टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : राजस्थान की यात्रा के लिए टिप्स और ध्यान रखने योग्य बातें
औली उत्तराखंड – Auli Uttrakhand in Hindi
औली उत्तराखंड की एक और ऐसी जगह है जिसने समर्स में हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में काफी पॉपुलरटी हाशिल की है। औली एक रमणीय पहाड़ी स्थल है, जो चमक और बर्फ से ढकी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। बर्फ से ढकी पर्वत चोटियां, हरी-भरी हरियाली और ताजी हवा मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य और थ्रिलर एक्टिविटीज इसे हनीमून के लिए इंडिया की बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक बनाती हैं। यदि आप चिलचिलाती गर्मी से दूर कही दूर किसी ऐसी जगह को सर्च कर रहें है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ ढेर सारी बर्फ में मस्ती कर सकें तो आप औली को अपनी हनीमून ट्रिप के लिए पिक सकते है।
बता दे आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून के लिए औली आएंगे तो आप यहां स्कीइंग और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं और साथ ही यहां कई ऐसे स्थान भी हैं, जहां आप घूमने जा सकते है।
हनीमून ट्रिप औली में घूमने की बेस्ट जगहें
- औली झील
- कुआरी पास
- नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान
- त्रिशूल पीक
- जोशीमठ
- चिनाब झील
औली की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
- स्कीइंग
- कैम्पिंग
- कुरी पास ट्रेक
- रोपवे राइड
- बर्ड वॉचिंग
औली की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
अपनी औली की हनीमून ट्रिप को फुल एन्जॉय करने के लिए औली में 2 -3 दिन अपनी ट्रिप जरूर एन्जॉय करें।
और पढ़े : उत्तराखंड के प्रमुख हिल्स स्टेशन
लक्षद्वीप – Lakshadweep in Hindi
गर्मियों के महीनो में हनीमून के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक लक्षद्वीप भारत का एक खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश हैं जोकि भारत की मुख्य भूमि से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर अरब सागर में स्थित हैं। जो कपल्स अपनी इस हनीमून ट्रिप के लिए किसी ऐसी जगह को सर्च कर रहें हैं जहाँ वह समुद्र के किनारे अपने प्रिय के साथ हाथ में हाथ में डालकर घूम सके साथ ही वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकें तो इसके लिए लक्षद्वीप परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है। लक्षद्वीप 36 द्वीपों का समूह है जहाँ हनीमून कपल्स के घूमने और करने के लिए बहुत कुछ मौजूद है।
बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस ऑफ़ लक्षद्वीप
- मिनिकॉय द्वीप
- अगत्ती आयलैंड
- बांगरम द्वीप
- कावारत्ती द्वीप
- कल्पेनी द्वीप
- मरीन संग्रहालय
- कदमत आयलैंड
- अमिन्दिवी द्वीप
लक्षद्वीप की हनीमून ट्रिप के लिए एक्टिविटीज
- स्कूबा डाइविंग
- स्नोर्कलिंग
- पैराग्लाइडिंग
- क्रूज राइड
लक्षद्वीप की हनीमून ट्रिप के लिए टाइम
गर्मियों में आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ गोवा हनीमून ट्रिप पर जायें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 5 – 8 दिन गोवा में अपने लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : रोमांटिक कपल्स के लिए फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स
गुलमर्ग – Gulmarg in Hindi
भारत के सबसे खूबसूरत राज्य जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित गुलमर्ग बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपनी खूबसूरती और सुन्दरता के लिए पूरे विश्व में फेमस है। समुद्र तल से लगभग 2730 मीटर की ऊँचाई पर स्थित गुलमर्ग गर्मियों के मौसम में हनीमून के लिए भारत की सबसे प्रसिद्ध जगहें में से एक है। बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदान, गहरी खाई, सदाबहार वन, आकर्षित पर्वत, पहाड़िया और घाटियों से घिरा गुलमर्ग हनीमून कपल्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है। यह एडवेंचर लवर्स और नेचर लवर्स कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। गुलमर्ग में खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के अलावा आप स्कीइंग, गोल्फ, ट्रेकिंग जैसी बिभिन्न एडवेंचर एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।
गुलमर्ग में घूमने की सबसे अच्छी जगहें
- गोंडोला
- खिलनमर्ग
- निंगली नाला
- अफरवत चोटी
- बाबा रेशी
- फिरोजपुर नाला
एक्टिविटीज एट गुलमर्ग डेस्टिनेशन
- स्कीइंग
- गोल्फ
- ट्रेकिंग
- फोटोग्राफी
गुलमर्ग की हनीमून ट्रिप में रुकने के लिए टाइम
अपनी गुलमर्ग की हनीमून ट्रिप को फुल एन्जॉय करने के लिए औली में 4-5 दिन अपनी ट्रिप जरूर एन्जॉय करें।
और पढ़े : विंटर हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया
आज के इस लेख में आपने गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें के बारे में जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
- दोस्तों के साथ भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहें
- दिसंबर में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें
- भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन
- हॉट एयर बैलून राइड के लिए भारत की 9 प्रमुख जगहें
- भारत के 7 एडवेंचर स्पोर्ट्स जो आपको उत्साह से भर देंगे
- हिमाचल प्रदेश में साहसिक गतिविधियाँ
- गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए गोवा की खूबसूरत जगहें