रोइंग में घूमने की सबसे अच्छी जगहें – Best Places To Visit In Roing in Hindi

2.3/5 - (6 votes)

Best Places To Visit In Roing in Hindi : रोइंग अरुणाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपनी बर्फ से ढकी पहाड़ियों, गहरी घाटियों, अशांत नदियों, झरने, शांत झीलों, पुरातात्विक स्थल, शांति जैसे आकर्षक स्थलों के लिए जाना जाता है। जो भी पर्यटक यहां की यात्रा करता है वो कभी निराश होकर वापस नहीं जाता। रोइंग में प्रकृति प्रेमियों के लिए कई झीलें और घाटियाँ है जो इसे स्वर्ग के सामान बनाती हैं। भीष्मनगर किला और नेहरू उद्योग इसके ऐतिहासिक महत्व को बयाँ करते हैं।

यदि आप भी अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए अरुणाचल प्रदेश की किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो आप रोइंग घूमने के लिए जा सकते है आज के इस लेख में हम रोइंग के प्रमुख पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places in Roing in Hindi) और रोइंग की यात्रा से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –

Table of Contents

रोइंग से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी – Other Important Information About Roing in Hindi

रोइंग निचली दिबांग घाटी में स्थित है जो हरी-भरी घाटियाँ, नदियाँ, बर्फ से ढकी चोटियाँ,वनस्पतियों और जीवों से भरपूर हैं। यह ट्रेकिंग, एंगलिंग, राफ्टिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी साहसिक गतिविधियों के लिए भी एक अच्छी जगह है। इस शहर में आदि-पदम और इडु-मिश्मी जनजातियां निवास करती हैं। फरवरी के महीने में मनाया जाना वाला इदु मिश्मी का रेह त्योहार यहाँ काफी फेमस है जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से यहाँ आते है। जबकि आदि जनजाति का सोलुंग त्योहार भी हर साल सितंबर के महीने में बहुत खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

ये जनजातियाँ अपनी संस्कृति और मूल्यों से गहराई से जुड़ी हुई हैं जो इसे हमारे देश की सांस्कृतिक विविधता के बारे में जानने के लिए अवश्य ही देखने लायक जगह बनाती हैं।

रोइंग के बारे में क्या प्रसिद्ध है? – What Is Famous About Roing? in Hindi

रोइंग के बारे में क्या प्रसिद्ध है? – What Is Famous About Roing? in Hindi
Image Credut : Pranoy Medhi

कही भी घूमने जाने से पहले यह सवाल हमारे मन में जरूर चलता है की उस जगह के बारे ऐसा क्या प्रसिद्ध है जो इसे देखने लायक बनाता है। यदि आपके मन में भी कुछ ऐसा ही सवाल है की रोइंग में क्या फेमस है? तो हम आपको एक बार फिर बता दे रोइंग में प्राकृतिक सुंदरता,एडवेंचर एक्टिविटीज और दर्शनीय स्थलों की भरमार है जो इसे फैमली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें (Best Places To Visit In Roing in hindi) में से एक बनाती है।

और पढ़े : ईटानगर के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस

रोइंग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल और घूमने की जगहें – Famous Tourist Places in Roing in Hindi

महो वन्यजीव अभयारण्य, रोइंग – Mehao Wildlife Sanctuary, Roing in Hindi

महो वन्यजीव अभयारण्य, रोइंग – Mehao Wildlife Sanctuary, Roing in Hindi

महो वन्यजीव अभयारण्य रोइंग के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places in Roing in Hindi) में से एक है जो अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और विभिन्न वन्यजीव प्रजातियो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आप जब भी रोइंग के प्रमुख पर्यटक स्थल की यात्रा में महो वन्यजीव अभयारण्य आयेगें तो यहाँ बाघ, तेंदुआ, सियार, हिमालयी काला भालू, भारतीय साही, जंगली कुत्ता सहित कई अन्य जंगली जानवरों को देख सकते है। यहां सांपों की विभिन्न प्रजातियाँ भी देखने को मिलती है जिनमे हिमालयन कैट स्नेक, कोबरा और अजगर का नाम  शामिल हैं। महो वन्यजीव अभयारण्य में जड़ी-बूटियों, झाड़ियों, फूलों और पौधों की एक विस्तृत श्रृंखला भी मौजूद है जो इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहद खास जगह बनाते है। महो वन्यजीव अभयारण्य में महो झील सहित कुछ सबसे खूबसूरत प्राकृतिक झीलें हैं, जो इसे रोइंग में घूमने की सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है।

मयूदिया, रोइंग – Mayudia in Hindi

मयूदिया, रोइंग – Mayudia in Hindi
Image Credit : Ranendrajeet Barman

मयूदिया, रोइंग से लगभग 56 किमी की दूरी पर हिमालय की हरी-भरी हरियाली और लुभावने दृश्यों के बीच स्थित एक पहाड़ी रिसोर्ट है। हरे भरे जंगलों के साथ एक आदर्श परिवेश और बर्फ से ढके पहाड़ों के साथ आश्चर्यजनक परिदृश्य और दृश्यों के साथ, 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित मयूदिया, प्रकृति की अनोखी सुन्दरता का आनंद लेने के लिए परफेक्ट स्पॉट है। यदि आप सर्दियों में यहां आते हैं, तो आप बर्फबारी और शानदार घाटी को देखकर चकित रह जाएंगे, जो आपको प्रकृति के साथ एकता महसूस करने के लिए सही वातावरण प्रदान करती है। आत्मा को असीम आनंद देने वाली सुंदरता को महसूस करने के लिए आप यहां ट्रेकिंग भी कर सकते है। यदि आप अपनी फैमली या लवर्स के साथ रोइंग घूमने जाने वाले है तो मयूदिया एक ऐसी जगह है जिसे आप बिलकुल मिस नही करना चाहेगें।

नेहरु वन उद्यान – Nehru van Udayan, Roing in Hindi

नेहरु वन उद्यान – Nehru van Udayan, Roing in Hindi
Image Credit : Prof Arun C. Mehta

नेहरु वन उद्यान देवपानी नदी के तट पर स्थित एक बेहद खूबसूरत जगह है। नेहरु वन उद्यान आकर्षक कैक्टस हाउस, आर्किड क्षेत्र और एक सुंदर बगीचा है। आप जब भी नेहरु वन उद्यान घूमने के लिए आयेगें तो इसके शांतिप्रिय वातावरण और सुन्दरता के बीच सुखद समय व्यतीत करने के बाद बगीचे के पास स्थित ईज़ीज़ टावर (एक गेस्ट हाउस) से देवपानी नदी के खूबसूरत दृश्यों के आनंद भी ले सकते है।

और पढ़े : भारत के प्रसिद्ध चिड़ियाघर और जूलोजिकल पार्क

हुनलि – Hunli in Hindi

हुनलि – Hunli in Hindi
Image Credit : Palash Dutta

हुनलि 5000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक छोटा सा शहर है यह सुरम्य शहर रोइंग के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है। हुनली एक सुरम्य घाटी में बसा है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को अपने शानदार दृश्यों से मंत्रमुग्ध कर देता है। रोइंग में घूमने की जगहें में शामिल हुनलि अपनी खूबसूरती के साथ ट्रेकिंग, जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है। यदि आप यहाँ ट्रेकिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो 2 घंटे की ट्रेकिंग कर सकते है जो आपको कुपुनली के गुफा मंदिर तक ले जाती है।

भाष्मकनगर किला, रोइंग – Bhashmaknagar Fort, Roing in Hindi

भाष्मकनगर किला, रोइंग - Bhashmaknagar Fort, Roing in Hindi
Image Credit : Rohan Bhattrarl

भाष्मकनगर किला अरुणाचल प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण और सबसे पुराने पुरातात्विक स्थलों में से एक है जो इसे पर्यटकों के साथ साथ इतिहास प्रेमियों के घूमने के लिए रोइंग की सबसे अच्छी जगहें (Best Places To Visit In Roing in hindi) में से एक बनाती है। भाष्मकनगर किला रोइंग से लगभग 30 कि.मी कि दूरी पर स्थित है। बता दे यह किला 8 से 12 वी शताब्दी के आसपास का माना जाता है जिसे पकी हुई ईटों से बनाया गया था। यह किला लगभग 1860.52 वर्ग मीटर भूमि में फैला हुआ है जिसमें तीन हॉल, दो विस्तार कक्ष और छह प्रवेश द्वार थे।

यह किला बीते युग की भव्यता और सांस्कृतिक उत्कृष्टता का बेहतरीन प्रदर्शन है। उत्खनन से टेराकोटा पट्टिका का पता चला है जिसमें फूलों के डिजाइन और जानवरों के डिजाइन, पहिया से बने मिट्टी के बर्तन, खुदी हुई ईंटें और भी बहुत कुछ मिला है जो समय की सभ्यता की आगे की स्थिति को दर्शाती हैं।

और पढ़े : बोमडिला के फेमस टूरिस्ट प्लेसेस और ट्रिप से जुडी जानकारी 

 महो झील, रोइंग – Mehao Lake, Roing in Hindi

महो झील, रोइंग – Mehao Lake, Roing in Hindi
Image Credit : Soumyadip Das

महो वन्यजीव अभयारण्य के अंदर लगभग 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित महो झील रोइंग के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places in Roing in Hindi) में से एक है। यह खूबसूरत झील अपनी खूबसूरती, सुखद वातावरण और बतख जैसे विभिन्न पक्षियों की प्रजातियों से हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती है। भूवैज्ञानिकों का दावा है कि यह झील ओलिगोट्रोफिक है क्योंकि झील में मछली नहीं है। आप जब भी अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ महो झील घूमने के लिए आयेंगें तो यहाँ घूमने के साथ साथ कैम्पिंग, नौका विहार और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।

इफी पानी घाट, रोइंग – Iphi Pani Ghat, Roing in Hindi

इफी पानी घाट रोइंग से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित एक और आकर्षक जगह है। यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ भीड़ भाड़ से दूर कही एकांत में घूमने जाना चाहते है तो इफी पानी घाट भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इफी पानी घाट से दिबांग नदी और घाटी के मनमोहक दृश्यों को देखा जा सकता है। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ यहाँ आने वाले हैं तो यहाँ फिशिंग एक्टिविटीज को भी एन्जॉय कर सकते है।

और पढ़े :  भारत के प्रमुख सेक्स मंदिर, जिनसे आप अनुमान लगा सकते है, की हमारे पूर्वज सेक्स को लेकर कितने सहज थे

सैली झील – Sally Lake in Hindi

सैली झील – Sally Lake in Hindi
Image Credit : Vivek Sahu

सैली झील रोइंग की अद्भुद सुन्दरता का एक और अद्भुद उदाहरण है। रोइंग से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित रोइंग का फेमस पिकनिक स्पॉट है जो पर्यटकों और स्थानीय दोनों को काफी आकर्षित करती है। यह प्राकृतिक झील महो वन्यजीव अभयारण्य में स्थित घने हरे जंगल से घिरी हुई है जो नीचे की शानदार घाटी को देखती है। यदि आप रोइंग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कि यात्रा पर हैं तो यक़ीनन सैली झील एक ऐसी जगह हैं जहाँ आपको घूमने अवश्य जाना चाहिए।

और पढ़े : भारत की खूबसूरत झीलें

रुक्मिणी नाटी, रोइंग – Rukmini Nati, Roing in Hindi

रोइंग के प्रमुख पर्यटक स्थल में शामिल रुक्मिणी नाटी एक खंडहर किला है जिसे चिमिरी किला भी कहा जाता है, यह रोइंग से लगभग 10 किमी दूर चिमिरी गांव के केंद्र में स्थित है। माना जाता है कि 14वीं सदी में बनाया गया था, जो वर्तमान में अब खंडहर है। खंडहर होने के बाबजूद भी बड़ी संख्या में पर्यटक रुक्मिणी नाटी घूमने के लिए आते है।

इटापाखुर और पदुम पुखरी – Itapakhur and Padum Pukhri in Hindi

इटापाखुर और पदुम पुखरी – Itapakhur and Padum Pukhri in Hindi
Image Credit :Padam pukhiri

इटापाखुर और पदुम पुखरी इथिली गांवों में स्थित रोइंग के प्रमुख तालाब है। यह तालाब यहाँ खिलने वाले कमल के फूलों के लिए फेमस है जो अक्टूबर नवंबर में खिलते है।

निजोमाघाट – Nijomaghat in Hindi

रोइंग में प्रकृति प्रेमियों के लिए निजोमाघाट एक और अद्भुत स्थान है। इसका निर्माण 19वीं शताब्दी के दौरान अंग्रेजों द्वारा पहाड़ियों तक पहुंचने में सक्षम बनाने के लिए किया गया था और इसका नाम ब्रिटिश राजनीतिक अधिकारी जे.एफ. नीधम के नाम पर रखा गया था। रोइंग से 15 किमी दूर स्थित, निजोमाघाट हरे-भरे हरियाली, राजसी पहाड़ों और एक खूबसूरत नदी है। यकीन माने निजोमाघाट से पर्वत श्रृखंला का नजारा आपको बेदम कर देगा। यहां रहते हुए, रोइंग और दंबुक को जोड़ने वाली नौका की सवारी जरूर करें। आप हिमालय की चट्टानों पर बनी आकृतियों को देखकर मोहित हो जाएंगे, जिनके बारे में कहा जाता है कि ये ऐसी डिजाइन हैं जो बहती नदी की शक्ति को प्रदर्शित करती हैं।

और पढ़े : अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल घूमने की जानकारी

रोइंग के आसपास घूमने की सबसे अच्छी जगहें – Best places to visit around Roing in Hindi

रोइंग के आसपास घूमने की सबसे अच्छी जगहें – Best places to visit around Roing in Hindi
Image Credit : Sujit Kundu

यदि आप रोइंग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places in Roing in Hindi) की यात्रा पर जाने वाले हैं या फिर आयें है तो हम आपको बता दे रोइंग के आसपास भी घूमने के लिए अच्छी जगहें मौजूद हैं जहाँ आप घूमने के लिए जा सकते हैं। रोइंग के पास घूमने की सबसे अच्छी जगहें डिब्रू सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान हैं जो रोइंग से 70 किमी दूर है, अनिनी जो रोइंग से 73 किमी दूर स्थित है, पासीघाट जो रोइंग से 51 किमी दूर स्थित है, अंजॉ जो रोइंग से 55 किमी दूर स्थित है, चांगलांग जो रोइंग से 111 किमी दूर स्थित है।

रोइंग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Roing in Hindi

रोइंग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Roing in Hindi

अरुणाचल प्रदेश की निचली दिबांग घाटी में स्थित सुरम्य रोइंग एक रोमांचक और अप्रभावित पर्यटक आकर्षण है। रोइंग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम के दौरान सबसे अच्छा माना जाता है, इस दौरान रोइंग का मौसम सुखद रूप से ठंडा रहता है। भारी और अप्रत्याशित वर्षा और अनुपयुक्त सड़क स्थितियों के कारण मानसून के महीनो में रोइंग की यात्रा से बचाना चाहिए। दूसरी ओर सर्दियों का मौसम (अक्टूबर और फरवरी के बीच), शहर का पता लगाने के लिए भी एक उत्कृष्ट समय है। इस मौसम में दिन सुहावना रहता है और रातें सर्द होती हैं और तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। जबकि कई जगहों पर बर्फ़बारी भी देखने को मिलती है।………………

रोइंग की यात्रा में रुकने के लिए होटल्स – Hotels in Roing in Hindi

रोइंग की यात्रा में रुकने के लिए होटल्स – Hotels in Roing in Hindi

जो भी पर्यटक रोइंग की ट्रिप में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहें हैं हम उन्हें बता दे रोइंग में सभी बजट की होटल्स अवेलेबल है जिन्हें आप अपनी ट्रिप में रुकने के लिए सेलेक्ट कर सकते है।

 रोइंग केसे पहुचें – How to reach Roing in Hindi

जो भी पर्यटक रोइंग घूमने जाने का प्लान बना रहें हैं और सोच रहें है की हम रोइंग केसे पहुचें? तो हम आपको बता दे रोइंग फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है जिनके बारे में हम नीचे जानने वाले है –

फ्लाइट से रोइंग केसे पहुचें – How To Reach Roing By Flight In Hindi

फ्लाइट से रोइंग केसे पहुचें – How To Reach Roing By Flight In Hindi

जो भी पर्यटक फ्लाइट से ट्रेवल करके रोइंग घूमने जाने को प्लान कर रहें हम उन्हें बता दे यहाँ के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। मोहनबाड़ी हवाई अड्डा और गुवाहाटी हवाई अड्डा दो सबसे निकटतम हवाई अड्डा है जो रोइंग से लगभग 150 और 500 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यदि आप फ्लाइट से ट्रेवल करके जाने का मन बना ही चुके हैं तो आपको इन हवाई अड्डो में से किसी एक लिए फ्लाइट लेनी होगी। और फ्लाइट से ट्रेवल करके एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पहले रोइंग के लिए एक टेक्सी या फिर बस ले सकते है।

ट्रेन से रोइंग केसे जाएँ – How To Reach Roing By Train In Hindi

ट्रेन से रोइंग केसे जाएँ – How To Reach Roing By Train In Hindi

डिब्रूगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन तिनसुकिया रोइंग पहुंचने वाला प्रमुख रेलवे स्टेशन है जो रोइंग से लगभग 113 किमी दूर स्थित है। इसमें गुवाहाटी, चेन्नई और नई दिल्ली जैसे शहरों से उचित दरों पर नियमित ट्रेनें हैं। रेलवे स्टेशन पहुचने के बाद यहाँ से टैक्सी या बस से रोइंग जा सकते हैं।

रोइंग सड़क मार्ग से केसे जाएँ – How To Reach Roing By Road In Hindi

रोइंग सड़क मार्ग से केसे जाएँ - How To Reach Roing By Road In Hindi

बता दे रोइंग तक विभिन्न सड़कों के माध्यम से आसानी से पहुँचा जा सकता है जो इसे आस-पास के स्थानों से जोड़ती हैं। बसें यहां परिवहन का एक लोकप्रिय साधन हैं और इस प्रकार, यात्रियों द्वारा सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। रोइंग पहुंचने के लिए दिल्ली और गुवाहाटी से बसों और टैक्सियों को किराए पर लिया जा सकता है।

और पढ़े : अरुणाचल प्रदेश राज्य की पूरी जानकारी

रोइंग का मेप – Map of Roing in Hindi

इस लेख में आपने रोइंग के प्रमुख पर्यटक स्थल और रोइंग घूमने की जानकारी को जाना हैं आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े :

Featured image Credit By: Pallav_gohain

Leave a Comment