Summer Honeymoon Destination in India in Hindi : समर सीजन या तो कहें गर्मियों के महीने पूरे साल के कुछ ऐसे महीने होते है जब पूरी इंडिया में सबसे अधिक शादियाँ होती है। लव मैरिज हो या अरेंज मेरिज हनीमून मैरिड लाइफ स्टार्ट करने का सबसे इम्पोर्टेन्ट और मेमोरिबल पार्ट होता है जिसे हर न्यू मैरिड कपल एन्जॉय करते हुए अपनी लाइफ के सबसे स्पेशल मुमेंट्स बनाना चाहता है। हो भी क्यों ना “हनीमून” न्यू मैरिड कपल्स को एक ऐसी अपॉर्चुनिटी देता है जिसमे वह अपनी मैरिड लाइफ की शुरूआत अपने लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ कर सकें।
यदि आप भी शादी के इस पवित्र रिश्ते में बंधने वाले है और अब गर्मियों में हनीमून के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें सर्च कर रहे है, तो हम आपको बता दे इंडिया में कई ऐसी डेस्टिनेशन है जो समर हनीमून डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है जहाँ आप चिलचिलाती गर्मी से दूर अपने पार्टनर के साथ वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, स्नो फॉल सहित कई ऐसी एक्टिविटीज एन्जॉय कर सकते है,जो आपकी इस हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगी, तो आइये जानते है गर्मियों में हनीमून के लिए भारत की सबसे खास जगहें –
बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान गर्मियों में हनीमून के लिए भारत की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगहें में से एक है। जो भी कपल्स अपने लाइफ पार्टनर के साथ गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए ऐसी डेस्टिनेशन को सर्च कर रहें है जहाँ वह गर्मी से दूर अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड कर सकें साथ ही ढेर सारी मस्ती कर सकें तो इसके लिए अंडमान निकोबार से अच्छी और कोई जगह हो ही नही सकती।
यह आईलेंड समुद्री जीवन और वॉटर स्पोट्र्स में इंटरेस्ट रखने वाले कपल्स के लिए इंडिया की परफेक्ट समर हनीमून डेस्टिनेशन है।अंडमान में कपल्स खूबसूरत बीच पर अपने पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डालकर घूम सकते है, सनसेट और सनराइज जैसे दिलकश नजारों को फील कर सकते है इनके अलावा स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग जैसे दूसरे वाटर स्पोर्ट्स को एन्जॉय करके अपनी इस हनीमून ट्रिप को और भी मजेदार बना सकते है। पानी के अंदर और आसपास टाइम बिताना आपके जीवन साथी के प्यार और रोमांस के उन पलों को जीवन भर के लिए समेट देगा जिन्हें आप कभी भी भूला नही पायेगें।
अंडमान और निकोबार आईलेंड में घूमने की बेस्ट जगहें
हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
अंडमान और निकोबार आईलेंड की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
आप समर में जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून के लिए अंडमान और निकोबार आईलेंड जाने का प्लान बनाये तो, याद रखें अपनी हनीमून ट्रिप को फुल एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 6 – 10 दिनों का प्लान रेडी करें।
लेह लद्दाख गर्मियों के महीनो में हनीमून के लिए जम्मू कश्मीर की एक बेहद खूबसूरत जगह है जहां आप अपने साथी के साथ हनीमून पर जा सकते हैं। ऊंची बर्फ से ढकी चोटियां, ग्लेशियरों के विशाल खंड, खूबसूरत नजारे और ठंडे रेगिस्तान लेह लद्दाख के प्रमुख अट्रेक्शन है जों समर्स में हजारों मैरिड कपल्स को हनीमून पर यहाँ आने के लिए अट्रेक्ट करते है।
आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर यहाँ आयेंगें तो यकीन माने लेह लद्दाख का ठंडा ठंडा मौसम, खूबसूरत वादियाँ, बर्फ़बारी, एडवेंचर एक्टिविटीज और खूबसूरत नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देगे जिन्हें आप कभी भुला नही पायेगें। इन सबके अलावा यहाँ घूमने के लिए अन्य कई खूबसूरत और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी मौजूद है जहाँ आप अपने हनीमून पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते है।
बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस ऑफ़ लद्दाख
लेह लद्दाख में करने के लिए एक्टिविटीज
लेह लद्दाख हनीमून ट्रिप के लिए टाइम
समर हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया लेह लद्दाख की हनीमून ट्रिप के लिए कम से कम 6 से 8 दिन का टाइम जरूर दें।
और पढ़े : लेह लद्दाख की यात्रा से जुड़े सवाल और उनके जवाब
रोमांटिक बीचों से लेकर मनमोहक वादियों में डूबे हुए हिल स्टेशनों तक, लहराते नारियल के पेड़ो से लेकर बैकवाटर के खूबसूरत नजारों तक केरल में वह सभी मौजूद है जिसको हनीमूनर्स अपनी इस ट्रिप के लिए सर्च करते है। आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून ट्रिप पर केरल आयेंगें तो कॉफी और चाय के बागानों से घिरे हरे भरे पहाड़ों के बीच बसे मुन्नार में रोमांटिक टाइम बिता सकते है। मुन्नार में चाय के बागान, कोहरे से घिरे पहाड़ और ढेरों रोमांटिक रिसोर्ट अवेलेवल है जो आपके हनीमून के टूर को यादगार बना देंगे।
कुमारकोम और एलेप्पी के बैकवाटर के किनारे अपने प्रिय के साथ यादगार लम्हे गुजार सकते है साथ ही एक रोमांटिक बोट राइड को एन्जॉय कर सकते है। यही नही वर्कला की चट्टानी चट्टानें और कोवलम के समुद्र तट आपकी इस ट्रिप के महत्वपूर्ण हिस्सा है जहाँ आप एकांत में टाइम बिताने के साथ साथ विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटीज में पार्टीस्पेट कर सकेगें।
बेस्ट समर हनीमून डेस्टिनेशन केरल के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस
केरल की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
केरल की हनीमून ट्रिप के लिए टाइम
अपनी केरल की हनीमून ट्रिप के लिए 7 से 10 दिन का प्लान जरूर रेडी करें।
और पढ़े : केरल के 15 सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशन
मनाली भारत के उत्तरी हिमाचल प्रदेश राज्य में उंचाई पर स्थित हिमालयी रिसॉर्ट शहर है,जो देश भर में पर्यटन और हनीमून स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है। समुद्र तल से 2,050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित “मनाली” इंडिया की बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन (Summer Honeymoon Destination in India in Hindi) में से एक है, जहाँ से हर साल बड़ी संख्या में न्यू मैरिड कपल्स अपनी लाइफ की शुरुआत करते है। मनाली का वेदर, बर्फीली चोटियाँ, शानदार मौसम, आकर्षक झरने और नदियां इसे इंडिया का बेस्ट समर हनीमून स्पॉट बनाते हैं। हिमालय की दो ट्विन सिस्टर्स (जुड़वां बहने) आपको बहुत ही अमेजिंग एक्सपीरियंस देंगे, जहां आप यहां की वादियों की सुंदरता को अपने साथी के साथ प्यार करते हुए निहार सकते हैं।
यहां के खूबसूरत पहाड़, ठंडी-ठंडी हवाएं, बहुत ही सुहावना मौसम, आपके हनीमून में चार चाँद लगा देंगे। हनीमून के लिए मनाली जाने वाले कपल्स मनाली के पर्यटन स्थलों की सैर करने के अलावा यहां कई तरह के एडवेंचर एक्टिविटी जैसे ट्रेकिंग, स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं।
मनाली की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
हनीमून ट्रिप मनाली में घूमने की बेस्ट जगहें
मनाली की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम :
यदि आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ मनाली की हनीमून ट्रिप पर जा रहें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 4 – 6 दिन मनाली में टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : भारत के टॉप 20 हिल स्टेशन
मेघालय गर्मियों के मौसम में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है जो अपनी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सुखद मौसम, झरनों, घास के मैदानों और अन्य पर्यटकों स्थलों के लिए जाना जाता है। यदि आप भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ गर्मियों में हनीमून के लिए बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया सर्च कर रहें हैं तो मेघालय आपके लिए परफेक्ट जगह है। मेघालय की खूबसूरती को शब्दों में बयाँ करना बेहद मुश्किल है इसीलिए यदि आप इसकी सुन्दरता से रूबरू होने चाहते है तो अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून ट्रिप पर एक बार यहाँ जरूर आयें।
बता दे मेघालय की हनीमून ट्रिप में आप अपने साथी के साथ शिलांग पीक, उमियम झील, वार्डस झील, डिम्पेप व्यूपॉइंट, बलपक्रम राष्ट्रीय उद्यान, हाथी जलप्रपात, डॉन बॉस्को संग्रहालय, नोह का लिकाई झरना जैसे कई आकर्षक पर्यटक स्थलों की यात्रा कर सकते है और हाँ अपनी इस ट्रिप एशिया के सबसे स्वच्छ गांव मावलिननॉन्ग जाना बिलकुल मिस ना करें।
मेघालय हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
फेमस टूरिस्ट प्लेसेस ऑफ़ मेघालय
मेघालय की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
यदि आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ मेघालय ट्रिप पर जा रहें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 4 – 8 दिन मेघालय में टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : मेघालय राज्य की पूरी जानकारी
समुद्र तल से 1938 किमी की ऊँचाई पर स्थित नैनीताल में पूरे साल एक सुखद जलवायु होती है जो इसे गर्मियों के मौसम में हनीमून कपल्स के लिए स्वर्ग के समान बना देती है। कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित यह खूबसूरत हिल्स स्टेशन उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है जो अपनी मनमोहक वादियाँ, रोमांटिक मौसम, खूबसूरत झीलों, पहाड़ियों के खूबसूरत परिदृश्य और पर्यटक स्थलों के देश विदेश में फेमस है। आपको जानकार हैरानी होगी की यहाँ इंडियन कपल्स के साथ साथ विदेशों से भी कपल्स गर्मियों में हनीमून मनाने के लिए आते है। चाहे लुभावना मौसम देखना हो, रोमांटिक नौका विहार करनी हो, शॉपिंग करनी हो, एडवेंचर स्पोट्र्स का आनंद लेना हो या फिर खाना खाना हो यहाँ आपको वह सब मिलेगा जिसके बारे में आप अपनी ट्रिप पर जाने से पहले सोच रहे होंगें।
हनीमून ट्रिप नैनीताल में घूमने की बेस्ट जगहें
नैनीताल की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
नैनीताल की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
गर्मियों में आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ नैनीताल हनीमून ट्रिप पर जायें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 4 – 6 दिन नैनीताल की सुरम्य वादियों में अपने लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड जरूर करें।
ऊटी दक्षिण तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसी एक सुन्दर हनीमून डेस्टिनेशन है, जिसे क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ गर्मियों में हनीमून के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें (Summer Honeymoon Destination in India in Hindi) सर्च कर रहे हैं, तो ऊटी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ऊटी इंडिया का एक बेहद पॉपुलर हिल्स स्टेशन हैं जहाँ इंडियन कपल्स के साथ साथ फॉरेन टूरिस्ट्स भी आते है। ऊटी में घास के मैदान, सुखदायक वातावरण, शांत मौसम और यात्रा करने के लिए दर्शनीय स्थलों की एक विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। जो आपकी हनीमून ट्रिप को मेमोरिबल बनाने के लिए पर्याप्त है। ऊटी में प्रत्येक पर्यटक आकर्षण एक अद्वितीय और जीवंत अनुभव प्राप्त करता है जो यक़ीनन आपकी ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगा।
हनीमून ट्रिप ऊटी में घूमने की बेस्ट जगहें
ऊटी की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
ऊटी की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
ऊटी की हनीमून ट्रिप को एन्जॉय करने और लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बनाने के लिए कम से दिन 4 – 8 का टाइम निकालकर अपनी हनीमून ट्रिप पर जाएँ।
और पढ़े : तमिलनाडु की 10 प्रमुख और खुबसूरत झीलें
श्रीनगर जम्मू कश्मीर में झेलम नदी के मार्ग पर स्थित बेहद खूबसूरत जगह है जिसे कश्मीर घाटी का दिल कहा जाता है। प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों, मनमोहक वादियों और बर्फ से ढकी चोटियाँ के लिए जाना जाने वाला श्रीनगर गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे पसंदीदा जगहें में से एक है जहाँ हर साल हजारों कपल्स समर्स में हनीमून मनाने के लिए यहाँ आते है।
आप गर्मियों में जब भी श्रीनगर की हनीमून ट्रिप पर आयेगें तो यहाँ अपने जीवन साथी के साथ श्रीनगर की खूबसूरत जगहें घूमने जा सकते है इनके अलावा श्रीनगर में नौका विहार शिकारा सवारी और घुड़सवारी जैसी कई गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।
श्रीनगर में घूमने की बेस्ट जगहें
श्रीनगर हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
श्रीनगर की हनीमून ट्रिप के लिए टाइम
जो भी कपल्स श्रीनगर की हनीमून ट्रिप को प्लान कर रहें हैं बो अपनी इस ट्रिप के लिए 5 -8 दिन का टाइम का जरूर निकालें।
और पढ़े : उत्तर भारत के प्रसिद्ध व्यंजन
दार्जिलिंग का नाम आते ही हरी चाय के बागानों और टॉय ट्रेन की तस्वीर आंखों के सामने घूमने लगती है। गर्मियों के महीने में हनीमून ट्रिप की प्लानिंग करने वाले कपल्स के लिए पश्चिम बंगाल का यह खूबसूरत हिल स्टेशन बेस्ट जगह है। विभिन्न बौद्ध मठों और हिमालय की आकर्षित चोटियों से घिरा हुआ दार्जलिंग न्यू मैरिड कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है, जहाँ हर साल गर्मियों में कपल्स की बड़ी संख्या हनीमून मनाने के लिए आती है।
दार्जलिंग में हिमालय की आकर्षक चोटियों से लेकर चाय के बागानों तक, बौद्ध मठों और पर्यटक स्थल से लेकर एडवेंचर एक्टिविटीज तक कपल्स के करने के लिए वह सभी एक्टिविटीज अवेलेवल है जो आपकी हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगीं। यदि आप भी अपने पार्टनर के साथ बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया (Summer Honeymoon Destination in India in Hindi) सर्च कर रहे है तो आपको दार्जलिंग जरूर आना चाहिए।
हनीमून ट्रिप दार्जलिंग में घूमने की बेस्ट जगहें
दार्जलिंग की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
दार्जलिंग की हनीमून ट्रिप में रुकने का टाइम
यदि आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ दार्जलिंग हनीमून ट्रिप पर जा रहें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 5 – 7 दिन दार्जलिंग में अपने लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : उत्तर भारत के प्रमुख हिल्स स्टेशन
इंडिया के स्कॉटलैंड नाम से मशहूर “कूर्ग” न्यू मैरिड कपल्स के लिए स्वर्ग के समान है। समुद्र तल से 1525 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन अपने चाय, काफी, घने जंगलो खूबसूरत वादियों और रोमांटिक मौसम के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है, जो देश भर से हनीमूनर्स को अपनी तरफ अट्रेक्ट करती है। बता दे आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ कुर्ग आयेंगे तो आप यहाँ रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के साथ साथ हाईकिंग, क्रास कंट्री और ट्रेल लाइफ जैसी एक्साईटेड एक्टिविटीज एन्जॉय कर सकते है। यकीन माने कूर्ग हिल स्टेशन का खूबसूरत नजारा आपको यहाँ बार बार आने पर मजबूर कर देगा।
हनीमून ट्रिप कुर्ग में घूमने की बेस्ट जगहें
कुर्ग की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
कुर्ग की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
समर्स में आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ कुर्ग हनीमून ट्रिप पर जायें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 4 – 7 दिन कुर्ग की सुरम्य वादियों में अपने लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : भारत में हनीमून मनाने के लिए 15 सस्ती और खूबसूरत जगह
गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें की जब भी बात आती है तो गोवा को केसे भूला जा सकता है। बता दे “गोवा” को भारत में सबसे एग्जॉटिक हनीमून डेस्टिनेशन के नाम से जाना जाता है। गोवा आपके पार्टनर और आपके लिए प्यार भरी जगह है जहां आपको कई सारी सुंदर बीचेस, सुहाना मौसम, बेशुमार व्यंजन, मस्ती से भरा माहौल और हर वह चीज मिलेगी जो कि आपके हनीमून को स्पाइसी बना देंगी। गोवा में हर किसी के इंजॉय करने के लिए कुछ ना कुछ है। यहां के सुंदर बीचेज जो कि ना सिर्फ शांत माहौल देते हैं बल्कि आप और आपके साथी को प्यार में डूबने का मौका भी देते हैं। तो तैयार हो जाइए और अपना हनीमून वेकेशन गोवा में बिताईए जहां आप सनबाथ, स्पा, फ्लोटिंग टेंट, आदि में एक दूसरे के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं।
हनीमून ट्रिप गोवा में घूमने की बेस्ट जगहें
गोवा की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
गोवा की हनीमून ट्रिप में रुकने के लिए परफेक्ट टाइम
समर्स में आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ गोवा हनीमून ट्रिप पर जायें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 5 – 8 दिन गोवा में अपने लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : गोवा हनीमून ट्रिप पर जाने से पहले करें पूरी प्लानिंग
गंगटोक इंडिया की एक और बहुत ही खूबसूरत और पॉपुलर हनीमून डेस्टिनेशन है जो हर साल बड़ी संख्या में कपल्स को हनीमून पर आने के लिए अट्रेक्ट करती है। फेमस समर्स हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया में लिस्टेड गंगटोक बादलों में लिपटी हुई ऐसी जगह है, जो यहाँ आने वाले कपल्स के दिल-दिमाग को ताजा कर देती है। गंगटोक की खूबसूरत वादियाँ, रोमांटिक मौसम, कंचनजंगा के मनमोहक दृश्य कुछ ऐसे है जो आपकी इस हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए यादगार बना देगें।
आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ गंगटोक की हनीमून ट्रिप पर आयेंगें तो इसके मुख्य आकर्षणों जैसे त्सोमो झील, बान झाकरी, ताशी व्यू पॉइंट घूमने जा सकते है इसके अलावा आप यहाँ रिवर राफ्टिंग,रोपवे राइड जैसी रोमांचक एक्टिविटीज को भी एन्जॉय कर सकते है। बता दे गंगटोक की घुमावदार पहाड़ी और सड़कें भी बहुत ज्यादा आकर्षक है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों और हनीमून कपल्स को बेहद रोमांचित करती है।
गंगटोक में घूमने की सबसे अच्छी जगहें
एक्टिविटीज एट गंगटोक
गंगटोक की हनीमून ट्रिप के लिए टाइम
गंगटोक सिक्किम की बेहद खूबसूरत जगह है जिसकी हनीमून ट्रिप के लिए 4-6 दिन का टाइम जरूर निकालें।
और पढ़े : जून के महीने में घूमें भारत की इन खास जगहें पर
उदयपुर राजस्थान राज्य का प्रमुख पर्यटक स्थल और हनीमून डेस्टिनेशन है जो इंडिया के साथ साथ विदेशो से भी हनीमून कपल्स को अट्रेक्ट करता है। खूबसूरत झीलों, महलों, किलो, पार्को और कई प्रसिद्ध आकर्षणों से भरपूर उदयपुर दिल में रोमांस भरे लोगों के लिए परफेक्ट जगह है। यदि आप भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर जाने के लिए इंडिया की अच्छी जगहें की तलाश में हैं तो आप उदयपुर को अपनी हनीमून ट्रिप के लिए पिक कर सकते है।
जब भी आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ उदयपुर आयेंगें तो आपको यहाँ की संस्कृति, राजशाही कल्चर, और मन मोहने वाले नजारें देखने को मिलेगे जो यक़ीनन आपकी हनीमून ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगें। समर्स में उदयपुर हनीमून कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां कपल्स इस खूबसूरत शहर की सुंदरता और शांत वातावरण में अपने जिन्दगी के सबसे यादगार लम्हे अपने जीवन साथी के साथ बिता सकते है।
हनीमून ट्रिप उदयपुर में घूमने की बेस्ट जगहें
उदयपुर की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
उदयपुर की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
गर्मियों में आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ उदयपुर हनीमून के लिए आयें तो अपनी ट्रिप को मेमोरिबल बनाने के लिए 6 – 7 उदयपुर में टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : राजस्थान की यात्रा के लिए टिप्स और ध्यान रखने योग्य बातें
औली उत्तराखंड की एक और ऐसी जगह है जिसने समर्स में हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में काफी पॉपुलरटी हाशिल की है। औली एक रमणीय पहाड़ी स्थल है, जो चमक और बर्फ से ढकी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। बर्फ से ढकी पर्वत चोटियां, हरी-भरी हरियाली और ताजी हवा मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य और थ्रिलर एक्टिविटीज इसे हनीमून के लिए इंडिया की बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक बनाती हैं। यदि आप चिलचिलाती गर्मी से दूर कही दूर किसी ऐसी जगह को सर्च कर रहें है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ ढेर सारी बर्फ में मस्ती कर सकें तो आप औली को अपनी हनीमून ट्रिप के लिए पिक सकते है।
बता दे आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून के लिए औली आएंगे तो आप यहां स्कीइंग और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं और साथ ही यहां कई ऐसे स्थान भी हैं, जहां आप घूमने जा सकते है।
हनीमून ट्रिप औली में घूमने की बेस्ट जगहें
औली की हनीमून ट्रिप में करने के लिए एक्टिविटीज
औली की हनीमून ट्रिप में रुकने का परफेक्ट टाइम
अपनी औली की हनीमून ट्रिप को फुल एन्जॉय करने के लिए औली में 2 -3 दिन अपनी ट्रिप जरूर एन्जॉय करें।
और पढ़े : उत्तराखंड के प्रमुख हिल्स स्टेशन
गर्मियों के महीनो में हनीमून के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक लक्षद्वीप भारत का एक खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश हैं जोकि भारत की मुख्य भूमि से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर अरब सागर में स्थित हैं। जो कपल्स अपनी इस हनीमून ट्रिप के लिए किसी ऐसी जगह को सर्च कर रहें हैं जहाँ वह समुद्र के किनारे अपने प्रिय के साथ हाथ में हाथ में डालकर घूम सके साथ ही वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकें तो इसके लिए लक्षद्वीप परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है। लक्षद्वीप 36 द्वीपों का समूह है जहाँ हनीमून कपल्स के घूमने और करने के लिए बहुत कुछ मौजूद है।
बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस ऑफ़ लक्षद्वीप
लक्षद्वीप की हनीमून ट्रिप के लिए एक्टिविटीज
लक्षद्वीप की हनीमून ट्रिप के लिए टाइम
गर्मियों में आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ गोवा हनीमून ट्रिप पर जायें तो अपनी ट्रिप को एन्जॉय करने और मेमोरिबल बनाने के लिए 5 – 8 दिन गोवा में अपने लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड जरूर करें।
और पढ़े : रोमांटिक कपल्स के लिए फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स
भारत के सबसे खूबसूरत राज्य जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित गुलमर्ग बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपनी खूबसूरती और सुन्दरता के लिए पूरे विश्व में फेमस है। समुद्र तल से लगभग 2730 मीटर की ऊँचाई पर स्थित गुलमर्ग गर्मियों के मौसम में हनीमून के लिए भारत की सबसे प्रसिद्ध जगहें में से एक है। बर्फ से ढके पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदान, गहरी खाई, सदाबहार वन, आकर्षित पर्वत, पहाड़िया और घाटियों से घिरा गुलमर्ग हनीमून कपल्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है। यह एडवेंचर लवर्स और नेचर लवर्स कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। गुलमर्ग में खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के अलावा आप स्कीइंग, गोल्फ, ट्रेकिंग जैसी बिभिन्न एडवेंचर एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।
गुलमर्ग में घूमने की सबसे अच्छी जगहें
एक्टिविटीज एट गुलमर्ग डेस्टिनेशन
गुलमर्ग की हनीमून ट्रिप में रुकने के लिए टाइम
अपनी गुलमर्ग की हनीमून ट्रिप को फुल एन्जॉय करने के लिए औली में 4-5 दिन अपनी ट्रिप जरूर एन्जॉय करें।
और पढ़े : विंटर हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया
आज के इस लेख में आपने गर्मियों में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें के बारे में जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…