Indian Destination

जून के महीने में घूमें भारत की इन खास जगहें पर – Best Places to Visit in June in India in Hindi

4.2/5 - (5 votes)

Best Places to Visit in June in India in Hindi : जैसा की आप जानते है जून पुरे साल का सबसे गर्म और उमस भरा महिना होता है जिसमे हर कोई इस उमस भरी चिलचिलाती गर्मियां से राहत पाना चाहता है। ऐसे में बहुत से पर्यटक तो ऐसे होते है जो इन गर्मियों से राहत पाने या गर्मियां एन्जॉय करने के लिए अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ किसी हिल्स स्टेशन या ठंडी जगह की ट्रिप को प्लान करने लगते है। मध्य जून से लास्ट जून तक लगभग भारत के सभी हिस्सों में मानसून में भी आ जाते है इस प्रकार जून का महीना ऐसा महिना भी होता है जिसमे आप साल की पहली बारिश को एन्जॉय कर सकते है।

तो यदि आप भी जून में घूमने के लिए भारत की अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो आपकी यह तलाश यही ख़त्म हो गई है क्योंकि इस लेख में हम आपको जून के महीने में घूमने की अच्छी जगहें के बारे में बताने जा रहे बस आपको इन प्लेसेस में से किसी एक पिक करना है और अपनी इस ट्रिप को एन्जॉय करने के लिए निकल जाना है –

Table of Contents

बेस्ट प्लेसेस टू विजिट जून इन इंडिया इन हिंदी – Best Places To Visit In India In June in Hindi

लेह लद्दाख – Leh Ladakh in Hindi

दुनिया की सबसे शक्तिशाली पर्वत श्रृंखलाओं में से ग्रेट हिमालय और काराकोरम से घिरा लेह लद्दाख वास्तव में पृथ्वी पर एक स्वर्ग है। बर्क से ढके पहाड़ो, आकर्षक मठों, खूबसूरत पर्यटन स्थलों और शानदार बाजारों से परिपूर्ण लेह लद्दाख जून में घूमने के लिए नार्थ इंडिया की एक खूबसूरत जगह है, जो भारत के साथ साथ दुनिया के बिभिन्न हिस्सों से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। लेह लद्दाख अपने पर्यटकों स्थलों के साथ साथ कठिन रास्तों, खूबसूरत बर्फबारी और कई साहसिक गतिविधियों के लिए भी काफी फेमस है। जो भी पर्यटक अपने फ्रेंड्स के साथ जून के महीने में घूमने जाना चाहते है बो बिना कुछ जाड्या सोचे लेह लद्दाख की ट्रिप पर जा सकते है। क्योंकि लेह लद्दाख जम्मू कश्मीर की एक ऐसी जगह है जो आपको रोमांचित करने में विफल नही होगी।

लेह लद्दाख के टॉप पर्यटक स्थल

लेह लद्दाख में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, फोटोग्राफी आदि

और पढ़े : लेह लद्दाख ट्रिप के बारे में संपूर्ण जानकारी

औली – Auli In Hindi

समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित औली उत्तराखंड राज्य का खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसे पर्यटकों द्वारा जून में घूमने की सबसे अच्छी जगहें के रूप में बेहद पसंद किया जाता है। सेब के बाग, पुराने ओक और देवदार के पेड़ों के साथ औली एक लोकप्रिय पहाड़ी शहर है जहां हिमालय की सीमा के बीच स्थित कई स्की रिसॉर्ट हैं। औली ढलानों और स्वच्छ वातावरण के कारण भारत में एक लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टीनेशन भी है। आप जब भी जून के महीने में यहाँ आयेंगे तो आप यहाँ गढ़वाल हिमालय की पहाड़ियों में कई ट्रेक के लिए जा सकते हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों के मंत्रमुग्ध दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। साथ ही यहाँ से नंदादेवी, मन पर्वत और कामत पर्वत श्रृंखलाओं के अद्भुत दृश्यों का आनंद भी लिया जा सकता हैं जो इसे जून में घूमने के लिए भारत के सबसे अच्छी जगहें में से एक बना देती है।

औली में घमूने वाली जगहें

  • नंदा देवी
  • गुरसों बुग्याल
  • कुवारी बुग्याल
  • त्रिशूल पीक
  • चिनाब झील
  • जोशीमठ
  • रुद्रप्रयाग
  • नंदप्रयाग

औली में करने के लिए एक्टिविटीज : स्कीनिंग, ट्रेकिंग, केबल कार, और पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

श्रीनगर – Srinagar in Hindi

झेलम नदी के मार्ग पर स्थित श्रीनगर बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है जिसे कश्मीर घाटी का दिल भी कहा जाता है। पृथ्वी पर स्वर्ग’ के रूप प्रसिद्ध श्रीनगर चिलचिलाती गर्मियों से दूर जून  में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों और क्षेत्रीय हस्तशिल्प के लिए जाना जाने वाला, श्रीनगर वह स्थान है जिसे ‘जम्मू और कश्मीर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी’ के रूप में जाना जाता है। यदि आप जून  के महीने में अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ कही घूमने जाने को प्लान कर रहे है तो आप श्रीनगर को अपनी ट्रिप के लिए सिलेक्ट कर सकते है। गर्मियों के दौरान आप जब भी यहाँ आयेगें तो सुखद और ठंडे माहौल में घूमते हुए शिकारा सवारी और घुड़सवारी जैसी कई गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं जो आपकी ट्रिप को और रोमांचक बना देगा।

श्रीनगर में घूमने के लिए बेस्ट जगहें

  • डल झील
  • मुगल गार्डन
  • निशात बाग
  • हज़रतबल तीर्थ
  • इंदिरा गाँधी ट्यूलिप गार्डन
  • वुलर झील
  • गुलमर्ग
  • बारामूला
  • जामिया मस्जिद

एक्टिविटीज इन श्रीनगर : शिकारा सवारी, घुड़सवारी, नौका विहार, फोटोग्राफी पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

शिमला – Shimla in Hindi

जून में घूमने की सबसे जगहें में शुमार शिमला भारत के लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है, जिसकी अपनी यात्रा के दौरान पर्यटक प्रकृति का एहसास लेने के साथ साहसिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। शिमला का सुखद मौसम हरियाली जून  में इसे घूमने के लिए आदर्श पर्यटन स्थल बनाते हैं। अगर आप हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की यात्रा जून के पहले सप्ताह में करते हैं तो इस दौरान आप यहां समर फेस्टिवल और बेबी पेजेंट में भी भाग ले सकते हैं। शिमला यात्रा के दौरान आप क्राइस्ट चर्च, जाखू हिल, नालदेहरा पीक, चाडविक फॉल्स, कुफरी जैसे आकर्षणों की सैर कर सकते हैं। शिमला यात्रा में आप सबसे लोकप्रिय टॉय ट्रेन की सवारी करना न भूलें। जून के मौसम में शिमला का तापमान 15°C से 30°C के बीच रहता है जिस दौरान आप गर्मी और उमस दोनों से छुटकारा पा सकते है और अपनी इस ट्रिप को अपनी फैमली, फ्रेंड्स या अपने कपल के साथ एन्जॉय कर सकते है।

शिमला में घूमने की जगहें

एक्टिविटीज इन शिमला : ट्रेकिंग, तत्तापानी में रिवर राफ्टिंग, माउंटेन बाइकिंग, हेली स्कीइंग और गोल्फिंग, प्रकृति की सैर, प्रसिद्ध मॉल रोड पर खरीदारी और भी बहुत कुछ।

ऋषिकेश – Rishikesh in Hindi

ऋषिकेश उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। जिसने जून में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में मजबूत दावेदारी पेश की है जिसकी मुख्य वजह इसके प्रमुख मंदिर, एडवेंचर एक्टिविटीज और जून के दौरान यहाँ का सुखद माहौल। ऋषिकेश वर्षों से दुनिया के शीर्ष आध्यात्मिक स्थानों के रूप में एक बेहद लोकप्रिय स्थान है इसीलिए यदि आप अपने परिवार के साथ जून में कही घूमने जाने वाले की सोच रहे है तो आप ऋषिकेश को पिक कर सकते है।

ऋषिकेश में कई दर्शनीय स्थल ऐसे है जो आपका मन मोह लेंगे। खासकर 60 के दशक के अंत में महर्षि महेश योगी की बीटल्स एसोसिएशन के बाद से यह और भी लोकप्रिय हो गया है जिसके बाद से जून के महीने में यहाँ आने वाले पर्यटकों का यहां जमावड़ा लगा रहता है। ऐसा भी नही है की ऋषिकेश सिर्फ फैमली के साथ घूमने जाया जा सकता है यहाँ अपने फ्रेंड्स के साथ भी जून के महीने में घूमने आ सकते है और बंजी जम्पिंग ,रिवर राफ्टिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।

ऋषिकेश में घूमने की जगहें

ऋषिकेश में करने के लिए एक्टिविटीज : बंजी जम्पिंग ,रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, ट्रेकिंग आदि

गोवा – Goa in Hindi

गोवा जून में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस (Best Places To Visit In June In India in Hindi) की लिस्ट में सबसे टॉप पर है जहाँ आप अपने कपल, लाइफ पार्टनर, फैमली और फ्रेंड्स सभी के साथ घूमने जा सकते है। हालाकि गोवा में गर्मी अन्य स्थानों की तुलना में थोड़ी अधिक होती है लेकिन यह ऐसा समय भी होता है जिसमे बीचों पर ढेर सारी मस्ती कर सकते है। गोवा अपनी रात भर मदमस्त कर देने वाली नाईटलाइफ या नाईट क्लब के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता हैं, इसीलिए गोवा के ट्रान्स संगीत का अनुभव करने करने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट्स आते है। इनके साथ साथ गोवा में फैमली और बच्चो के साथ घूमने के लिए भी कई ऑप्शन है जहाँ आप अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है।

घूमने की बेस्ट जगहें

गोवा में करने के लिए एक्टिविटीज : वाटर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग और अन्य पर्यटक स्थलों की यात्रा।

और पढ़े : गोवा में 3 दिनों की यात्रा में घूमने की जगहें

कौसानी – Kausani in Hindi

कौसानी भारत के उत्तराखंड में बागेश्वर जिले में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। भले ही कौसानी एक छोटा सा गाँव हैं लेकिन यहाँ की हरियाली, देवदार के वृक्ष और हिमालय की आकर्षक चोटियाँ इसको जून में घूमने के लिए भारत में एक आदर्श जगह बनाती है। कौसानी प्रकृति प्रेमियों, हनीमून मनाने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के सामान है। अगर आप जून में घूमने जाने के लिए पर्यटन स्थलों की तलाश में हैं तो एक बार कौसानी की यात्रा जरुर करें। कौसानी गर्मियों में घूमने की एक आदर्श जगह इसलिए है क्योंकि इस दौरान यहां का तापमान 15°C से 27°C के बीच रहता है।

कौसानी में घूमने की जगहें

  • रुद्रधारी फाल्स
  • बैजनाथ मंदिर
  • ग्वालदम
  • सुमित्रानंदन पंत संग्रहालय
  • कौसानी टी एस्टेट

कौसानी में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग आदि

और पढ़े : उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल और उनकी यात्रा

कुर्ग – Coorg in Hindi

कर्नाटक में पहाड़ों पर में स्थित कूर्ग नेचर लवर्स के जून  में घूमने के लिए इंडियाने के बेस्ट प्लेसेस में से एक है। कूर्ग कर्नाटक का सबसे समृद्ध पहाड़ी स्टेशन है, जो अपने लुभावने दृश्यों और हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है। बता दे कूर्ग की खूबसूरती और सुरम्य वादियों के कारण इसे भारत के स्कॉटलैंड नाम से भी जाना जाता है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग के समान हैं। गर्मियों के महीने में वन से ढकी पहाड़ियां, मसालों और कॉफी के बागान पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं। यकीन माने जब भी आप यहाँ आयेंगे तो इस हिल स्टेशन का खूबसूरत नजारा और सुखद मौसम आपको यहाँ दोबारा आने पर मजबूर कर देगा।

घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें

  • एबी फॉल्स
  • नामड्रोलिंग मठ
  • इरुप्पु वाटर फॉल्स
  • होननामना केर झील
  • मदिकेरी किला

कुर्ग में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, चाय और मसालों के बगान की यात्रा, नौका विहार और पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

मुन्नार – Munnar in Hindi

मुन्नार दक्षिण भारत के केरल राज्य में स्थित एक खुबसूरत हिल्स स्टेशन है जो अपने चाय के बागानों और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है। मुन्नार में दक्षिण भारत के सबसे बड़े चाय के बागान है जो इसे जून में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें और केरल की दूसरी सबसे अच्छी जगहें बनाती है खासकर हनीमूनर्स और कपल्स के लिए। यह हिल स्टेशन प्राकृतिक सुन्दरता, सुखद मौसम, के साथ साथ कई लुप्त प्रजातियों के जीवो का निवास स्थान भी हैं। छोटा हिल स्टेशन होने के वावजूद भी यहां जून के महीने में आने वाले सैलानियों का जमघट लगा रहता हैं। आखिर हो भी क्यू ना मुन्नार की यात्रा अपने आप में एक अलग ही अनुभव लेकर आती है जो हर किसी को यहाँ आने के लिए मजबूर कर देती है।

मुन्नार में घूमने की जगहें

  • नीलकुरिंजी
  • रोज गार्डन
  • इको पॉइंट
  • अनामुड़ी पीक
  • लक्कम वाटरफॉल
  • टाटा टी म्यूजियम
  • एराविकुलम नेशनल पार्क
  • एलिफेंट अराईवल स्पॉट

मुन्नार में करने के लिए एक्टिविटीज : कैम्पिंग, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, चाय के बगानो की सैर

और पढ़े : फेमस हिल्स स्टेशन ऑफ़ साउथ इंडिया

कोडाइकनाल – Kodaikanal in Hindi

तमिलनाडु राज्य में स्थित, कोडाइकनाल जून में घूमने के लिए भारत की और सबसे अच्छी जगहें में से एक है। जब आप कोडाइकनाल के बारे में सोचते हैं, तो आप यहाँ एक सुंदर जलवायु, धुंध में ढँकी हुई चट्टानें, बादल से ढकी पहाड़ियाँ और खूबसूरत झीलें और घाटियाँ की कल्पना करते हैं, लेकिन एक बार जब आप इस हिल स्टेशन पर जाते हैं, तो आप पाएंगे कि आपने जो कुछ भी कल्पना की थी, उसका हर एक हिस्सा सही है।

तमिलनाडु में पलानी हिल्स की रोलिंग ढलानों के बीच, समुद्र तल से 7200 फीट की ऊँचाई पर स्थित कोडाइकनाल अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स, विभिन्न प्रकार के फूलों और अन्य पर्यटक आकर्षणों के साथ इंडिया की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। जो जून  के महीने में हनीमून, फॅमिली वेकेशन और फ्रेंड्स ट्रिप के लिए पर्यटकों को इंडिया के अलग अलग हिस्सों से अट्रेक्ट करती है।

कोडाइकनाल में घूमने की जगहें :

  • कोडाइकनाल झील
  • सिल्वर कैसकेड फॉल्स
  • ब्रायंट पार्क
  • डॉलफिन नोज पॉइंट
  • सोलर ऑबसर्वेट्री
  • ग्रीन वैली व्यू
  • थलियार फॉल्स
  • शेमबागानुर संग्रहालय
  • बेरिजम झील
  • कुक्कल गुफाएं

कोडाइकनाल में करने के लिए एक्टिविटीज : कैम्पिंग, ट्रेकिंग, नौका विहार पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

वायनाड केरल – Wayanad Kerala in Hindi

वायनाड भारत के केरल राज्य में स्थित बेहद सुरम्य शहर है जो जून में पड़ने वाली गर्मी में चिल करने के लिए परफेक्ट जगह है। वायनाड के आकर्षित झरने, ऐतिहासिक गुफाए, दर्शनीय मंदिर और इसकी प्राकृतिक सुन्दरता इसे फैमिली वेकेशन, फ्रेंड्स ट्रिप यहाँ तक की कपल्स के घूमने के लिए भी बेहद ख़ास बनाते है। प्रकृति प्रेमियों के लिए भी यह किसी स्वर्ग से कम नही हैं। यदि आप साउथ इंडिया में घूमने के लिए भारत की अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो वायनाड आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

वायनाड में घूमने की जगहें

  • बाणासुर डैम
  • वायनाड वन्यजीव अभयारण्य
  • एडक्कल गुफायें
  • चेम्बरा पीक
  • ट्री हाउस
  • वीथिरी
  • कुरुव द्वीप
  • सुल्थान बाथैरी
  • पूकोट झील
  • कंथानपारा झरना

वायनाड में करने के लिए एक्टिविटीज : कैम्पिंग, राफ्टिंग, ट्रेकिंग पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

और पढ़े : केरल का प्रसिद्ध खाना और व्यंजन जिनके बारे में जानकर आपके मुह में पानी आ जायेगा

वैली ऑफ फ्लावर्स – Valley Of Flowers In Hindi

फूलों की घाटी या “वैली ऑफ फ्लावर्स” भारत के उत्तराखंड राज्य में चमोली जिले में स्थित ऐसी जगह है जिसे जून के महीने से शुरुआत होने वाले बारिश के मौसम में सभी अधिक पसंद किया जाता है। अल्पाइन फूलों और घास के मैदानों से सुसज्जित यह प्राकृतिक स्थान प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीन व्यक्तियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही हैं। वैली ऑफ फ्लावर्स पर्यटन स्थल में सैंकड़ों प्रजाति और रंगों के फूल पाएं जाते है। यही फूलो की घाटी की लौकप्रियता का रहस्य हैं जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं।

यदि आप रंग-रंग के फूलों के बारे में जानना चाहते हैं या कुछ सीखना चाहते हैं तो वैली ऑफ फ्लावर्स से शानदार डेस्टिनेशन आपके लिए कही ओर नही हो सकती हैं। फूलों की घाटी में अलग-अलग मौसम में भिन्न-भिन्न प्रकार के फूल इसकी सुंदरता को और अधिक खूबसूरत कर देते हैं, जिससे फूलो की घाटी की सुंदरता परिवर्तनशील प्रतीत होती हैं। हिमालय की ऊँची-ऊँची चोटियों जोकि वर्फ से ढंकी हुई सफ़ेद प्रतीत होती हैं, अपने आप में ही एक रमणीय दृश्य प्रस्तुत करती हैं।

वैली ऑफ फ्लावर्स में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, फोटोग्राफी आदि

तीर्थन घाटी – Tirthan Valley In Hindi

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तीर्थन घाटी जून में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है खासकर उन लोगो के लिए गर्मी से राहत पाने के लिए किसी शांत और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर जगह की तलाश कर रहे है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित, यह जगह साहसिक गतिविधियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है। जब भी आप जून के महीने में यहाँ आयेंगे तो प्राकृतिक सुन्दरता के मध्य समय व्यतीत करने के अलावा पर्यटक यहां ट्राउट फिशिंग / रैपलिंग / रॉक क्लाइम्बिंग का मजा भी ले सकते हैं।

तीर्थन घाटी के प्रमुख आकर्षण

तीर्थन घाटी में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्राउट फिशिंग, ट्रेक टू ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, ट्रेक टू जालोरी पास, बर्ड वॉचिंग, कैंपिंग और रॉक क्लाइम्बिंग।

और पढ़े : भारत की प्रमुख घाटियाँ

स्पीती घाटी – Spiti Valley in Hindi

स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश राज्य में समुद्र तल से 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहाँ पर साल में सिर्फ 250 दिन धूप रहती है। जब आप जून  के महीने में स्पीति घाटी पर अपना कदम रखते हैं तो यहाँ के ठंडे रेगिस्तान और बर्फ से भरे पहाड़ों की अविस्मरणीय झलक पेश करने वाली लंबी घुमावदार सड़कें और घाटियाँ आपका का स्वागत करती हैं। स्पीति घाटी देश की सबसे ठंडी और खूबसूरत जगहों में से एक है जिसका गर्मियों के दौरान तापमान लगभग 15°C के आसपास ही रहता है जिस वजह से इस सुरम्य जगह को जून  में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस के रूप में जाना जाता है।

बता दे साल के लगभग 6 महीने यानि गर्मी का मौसम ऐसा होता है कि जब स्पीति मोटरमार्ग के माध्यम से सीधे पहुँचा जा सकता है जो इसे रोड ट्रिप के लिए इंडिया की बेस्ट डेस्टिनेशन बनाता है। यहाँ पर कई ट्रेकिंग ट्रेल्स हैं जहाँ पर्यटक जून  के महीने में ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं।

स्पीति घाटी के प्रमुख पर्यटन स्थल

स्पीति में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, मोटरबाइकिंग आदि

सिक्किम – Sikkim in Hindi

सिक्किम भारत का एक बहुत ही खूबसूरत और एक छोटा राज्य है जो अपने पौधों, जानवरों, नदियों, पहाड़ों, झीलों और झरनों के लिए जाना-जाता है । बता दे सिक्किम भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जिसकी चोटियाँ, पवित्र झीलें, प्राचीन मठ, आर्किड नर्सरी और आश्चर्यजनक ट्रेकिंग मार्ग इसे छुट्टी बनाने के लिए परफेक्ट प्लेस बनाते हैं। सिक्किम भारत का ऐसा राज्य है जो अपनी उत्कृष्ट प्राकृतिक सुन्दरता साधनों, भव्य पहाड़ों, सुंदर झरनों और कुछ अद्भुत परिदृश्यों से भरपूर है यही वजह है की इसे जून में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें के रूप में जाना जाता है। अगर आप एक प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको जून के महीने में एक बार यहाँ जरूर आना चाहिए, इस दौरान आप चारो तरफ हरियाली, खूबसूरत झरने, ऊँची ऊँची चोटियाँ, झीलें और भी बहुत देख सकते है जो यक़ीनन आपके जिन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक होगे।

सिक्किम के प्रमुख पर्यटक स्थल

सिक्किम में करने के लिए गतिविधियां : रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग,बाइकिंग,केबल कार की सवारी, हाईकिंग पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

ऊटी तमिलनाडु – Ooty Tamil Nadu in Hindi

ऊटी दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक सुंदर पर्यटन स्थल है जिसे पहाड़ों की रानी (Queen of Hills) भी कहा जाता है। ऊटी एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं जिसे देखने के लिए देश के साथ ही विदेशों से भी भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊटी में सर्दियों में दक्षिण भारत के बाकी हिस्सों की तुलना में अधिक ठंडी पड़ती है इसलिए जून का समय यहाँ घूमने के लिए काफी सुखद और अनुकूल होता है।

जब भी आप जून के महीने में यहाँ आयेंगे तो हरे भरे घास के मैदान, सुखदायक वातावरण, शांत मौसम और यात्रा करने के लिए दर्शनीय स्थलों की विस्तृत श्रृंखला देखने को मिलेगी जो यकीनन आपकी इस ट्रिप को बेहद खास और मेमोरिबल बना देगी।

ऊटी के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस

  • नीलगिरि पर्वत रेलवे
  • ऊटी झील
  • डोड्डाबेट्टा चोटी
  • मुरुगन मंदिर
  • प्यकारा जलप्रपात
  • बॉटनिकल गार्डन
  • कामराज सागर झील
  • कलहट्टी झरना
  • मुकुर्थी नेशनल पार्क

एक्टिविटीज इन ऊटी : ट्रेकिंग, वार्ड वाचिंग, कैम्पिंग, नौका विहार, पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

शिलांग मेघालय – Shillong Meghalaya in Hindi

जून के महीने में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस सर्च करने वाले टूरिस्टों के लिए “शिलांग” मेघालय बेस्ट ऑप्शन है। जून का महिना बर्ष का ऐसा समय होता है जब शिलोंग का मौसम काफी सुखद होता है और चारों तरफ हरी भरी हरियाली देखने को मिलती है जो इसे जून में घूमने की सबसे पसंदीदा जगहें में से एक बनाती है और इस दौरान यहाँ देश विदेश से पर्यटक आते है। शिलांग हिल्स स्टेशन समुद्र तल से ऊंचाई 1,491 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिसे बादलो का निवास स्थान भी कहां जाता है साथ ही इसे अपनी रमणीय पहाड़ियों के कारण इसे “पूर्व का स्कॉटलेंड” भी कहां जाता हैं। जो अपनी मनमोहनीय और अद्भुद सुन्दरता से प्रतिबर्ष जून के महीने में हजारों कपल्स, हनीमूनर्स और पर्यटकों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करता है।

प्रमुख पर्यटक आकर्षण

  • उमियम झील
  • शिलांग व्यू पॉइंट
  • नोहशंगथियांग फॉल्स
  • वार्ड की झील
  • डॉन बॉस्को संग्रहालय
  • लेडी हैदरी पार्क

शिलोंग में करने के लिए एक्टिविटीज : घुड़सवारी, कयाकिंग, रिवर राफ्टिंग, नौका विहार, ट्रेकिंग आदि।

माउंट आबू – Mount Abu in Hindi

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन जो अपने शांत वातावरण और हरे-भरे माहोल की वजह से इसे जून में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है। माउंट आबू पर्यटन स्थल अरावली रेंज में एक उच्च पथरीले पठार पर स्थित है जो जंगल से घिरा हुआ है। इस जगह की शांत जलवायु और नीचे के मैदानों के दृश्य पर्यटकों को काफी उत्साहित करता है। माउंट आबू की नक्की झील नौका विहार के लिए बहुत फेमस जगह मानी जाती है जहाँ आप अपने कपल या अपनी वाइफ के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते है। नक्की झील के साथ साथ भी यहाँ कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मौजूद है जिन्हें आप माउंट आबू की यात्रा के दौरान अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ घूमने जा सकते है।

माउंट आबू में घूमने की जगहें

एक्टिविटीज इन माउंट आबू : ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कैम्पिंग, बोट राइड, फोटोग्राफी आदि।

और पढ़े : राजस्थान का प्रसिद्ध खाना जिनके बारे में जानकार ही आ जायेगा आपके मुह में पानी

पचमढ़ी मध्य प्रदेश – Pachmarhi Madhya Pradesh in Hindi

मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी जून के महीने में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। यदि आप जून के महीने में मध्य भारत में घूमने की जगहें सर्च कर रहे है तो यकीनन पचमढ़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। पचमढ़ी मध्य प्रदेश ही नही बल्कि भारत के सबसे लोकप्रिय व घूमे जाने वाले हिल्स स्टेशनो में से एक है। यह खूबसूरत की वादियों में खोया हुआ अद्भुद हिल्स स्टेशन है जो चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने के लिए टॉप टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है।

यह खूबसूरत हिल स्टेशन जंगल में गुफा, चित्रों, दृश्यों, झरनों और झीलो के लिए प्रसिद्ध है जो हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करती है खासकर जून के महीने से शुरू होने वाली गर्मियों से लेकर जून के महीने तक। यदि आप जून के लास्ट में यहाँ घूमने आते है तो मानसून की पहली बारिश का मजा भी ले सकते है।

पचमढ़ी के लोकप्रिय दर्शनीय पर्यटक स्थल

पचमढ़ी में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, जिप्सी राइड, फोटोग्राफी पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

और पढ़े : मध्य प्रदेश के 10 प्रसिद्ध शहर

तवांग अरुणाचल प्रदेश – Tawang Arunachal Pradesh in Hindi

जून में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में से एक तवांग अरुणाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है। लगभग 3048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तवांग कई महत्वपूर्ण और सुंदर मठों के लिए जाना जाता है और दलाई लामा के जन्म स्थान के रूप में प्रसिद्ध है। तवांग एक ऐसी जगह है जो आध्यात्मिकता की खुशबू में लिपटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता से आपको रोमांचित करेगी। अरुणाचल प्रदेश के इस खुबसूरत हिल्स स्टेशन की यात्रा में पर्यटक सुंदर आर्किड, मठ और टिपी ऑर्किड अभयारण्य घूम सकते है। इसके अलावा तवांग हिल्स स्टेशन की यात्रा के दौरान आप इस क्षेत्र के अनूठे व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकता है जो आपकी इस ट्रिप को और अधिक स्पेशल बना देगी।

तवांग में घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • तवांग मठ
  •  नूरानांग जलप्रपात
  • तवांग वॉर मेमोरियल
  • सेला दर्रा
  • माधुरी लेक
  • गोरीचेन पीक
  • पी टी त्सो झील

तवांग में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, नोक विहार, मोटर बाइकिंग,वर्ड वाचिंग आदि।

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल – Darjeeling West Bengal in Hindi

पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में पूर्वी हिमालय की तलहटी में समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊँचाई पर स्थित  दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का एक खुबसूरत हिल्स स्टेशन है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन विभिन्न बौद्ध मठों, हिमालय की आकर्षित चोटियों और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक सुन्दरता से घिरा हुआ है जो जून में घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभर के सामने आया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे दार्जिलिंग सिर्फ चाय के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध नहीं है बल्कि अपनी सुंदरता के कारण भी यह शहर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। दार्जिलिंग के खुबसूरत सुन्दरता, सुखद वातावरण और मनमोहक वादियों को देखते हुए दावे से कहा जा सकते है की यह जगह जून में घूमने लिए भारत की सबसे पसंदीदा जगहों में एक है।

दार्जलिंग के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस

एक्टिविटीज इन दार्जलिंग : रोपवे राइड, ट्रेकिंग, चाय के बागानों की सैर, फोटोग्राफी, पर्यटक स्थल की यात्रा आदि।

और पढ़े : पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थल की जानकारी

महाबलेश्वर – Mahabaleshwar in Hindi

महाराष्ट्र के सतारा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित महाबलेश्वर महाराष्ट्र का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। हमेशा से यह पहाड़ी शहर अपने दिलकश नजारों और सुखद वातावरण के कारण जून  में घूमने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। यहां आने वाले पर्यटक पहाड़ घाटी और कल-कल करते झरनों के बीच शांति और सुकून का अनुभव करते हैं। महाबलेश्वर इसकी मनोरम सुंदरता, नदियों, शानदार झरनों, राजसी चोटियों और खूबसूरत स्ट्रॉबेरी फार्म के लिए जाना जाता है। इस शहर में प्राचीन मंदिर, बोर्डिंग स्कूल, हरे-भरे घने जंगल, झरने, पहाड़ियां, घाटियां शामिल हैं जो वर्तमान में देश के सबसे अधिक देखे जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक है।

यदि आप अपने फ्रेंड्स, फैमली या फिर अपने कपल के साथ जून  में घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस सर्च कर रहे है तो महाबलेश्वर आपके लिए परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन है।

महाबलेश्वर में घूमने की बेस्ट जगहें

महाबलेश्वर में करने के लिए गतिविधियां : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, वर्ड वाचिंग और भी बहुत कुछ।

डलहौजी – Dalhousie in Hindi

डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है जो अपने प्राकृतिक परिदृश्यों, घाटियों, फूलों, घास के मैदान और तेज प्रवाह वाली नदियों की वजह से पर्यटकों के लिए स्वर्ग के सामान है। डलहौजी भारत के सबसे ठंडे स्थानों में से एक है जिसकी वजह से यह यह हिल स्टेशन गर्मियों के समय अंग्रेजों के पसंदिदा स्थानों में से एक था। अगर आप जून में घूमने की अच्छी जगहों की तलाश में हैं तो आप डलहौजी के लिए जा सकते हैं। जून के दौरान डलहौजी का तापमान 15°C से 30°C के बीच रहता है। यह पर्यटन स्थल भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बिलकुल अलग एक प्रदूषण मुक्त प्रकृति की गोद में बसा हुआ डलहौजी फैमली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक है।

डलहौजी में घूमने की जगहें

डलहौजी में करने के लिए एक्टिविटीज : रिवर राफ्टिंग, वन्यजीव अभयारण्य की यात्रा, ट्रैकिंग

 पांडिचेरी – Pondicherry In Hindi

बंगाल की खाड़ी के कोरोमंडल तट के साथ स्थित पांडिचेरी भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है जो दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह पूर्व फ्रांसीसी उपनिवेश पारंपरिक भारतीय संवेदनाओं और फ्रांसीसी वास्तुकला का एक आदर्श समामेलन है जो इसे भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है। जबकि इसके प्रसिद्ध समुद्र तट और सुरम्य पर्यटक स्थल जून में घूमने की बेहद खास जगह के रूप में सामने लाती है। जून के महीने में पांडिचेरी की यात्रा के दौरान पर्यटक यहां कई पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं और समुद्र में ढेर सारी मस्ती करने के बाद तट के किनारे समय बिता सकते हैं।

पांडिचेरी में घूमने की जगहें

  • पैराडाइज बीच
  • अरबिंदो आश्रम
  • प्रोमेनेड बीच
  • सेरेनिटी समुद्र तट
  • ऑरोविले
  • एरीकेमेडु
  • बॉटनिकल गार्डन
  • पांडिचेरी लाइटहाउस

पांडिचेरी में करने के लिए एक्टिविटीज : स्कूबा डाइविंग, स्पीड बोट राइड, जेट स्कीइंग, साइकिलिंग, पर्यटक स्थलों की यात्रा आदि।

और पढ़े : पांडिचेरी की यात्रा में करने के लिए एक्टिविटीज

सापुतारा – Saputara in Hindi

Image Credit : Krunal Rasal

सापुतारा पश्चिमी घाटों में गुजरात के डांग जिले में एक विचित्र छोटा हिल स्टेशन है, जो अपने खूबसूरती, हरे भरे जंगलों, पहाड़ों और झरनों के लिए फेमस है। सापुतारा गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक है, जो अपने पर्यटक आकर्षणों और प्राकृतिक सुन्दरता से हर साल हजारों टूरिस्ट्स को अट्रेक्ट करता है जिसमे  जून के लास्ट से शुरु होने वाली बारिश के दौरान यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक होती है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 875 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जिसे इको-प्रेमियों, वन्यजीव उत्साही और साहसिक खेलों को पसंद करने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के सामान माना जाता है।

जो भी पर्यटक अपने फैमली या फ्रेंड्स के साथ जून के महीने में घूमने की जगहें सर्च कर रहे है उनके लिए सापुतारा हिल स्टेशन भी परफेक्ट जगह है क्योंकि यह जगह शानदार ट्रेकिंग मार्ग और हरियाली से भरी हुई है, जहां आकर पर्यटकों को एक अदभुद शांति की प्राप्ति होती है।

सापुतारा में घूमने की सबसे अच्छी जगहें

  • हाटगढ़ किला
  • वंसदा नेशनल पार्क
  • सपुतारा झील
  • सनराइज पॉइंट
  • गिरा फॉल्स
  • सपुतारा आदिवासी संग्रहालय
  • इको पॉइंट
  • आर्टिस्ट विलेज

सापुतारा हिल स्टेशन में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, कैम्पिंग, बोट राइड, फोटोग्राफी, वर्ड वाचिंग आदि।

और पढ़े : महाराष्ट्र के प्रमुख और सबसे अधिक घूमें जाने वाले हिल्स स्टेशन

इस आर्टिकल में आपने जून  में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in June in Hindi) के बारे में जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े :

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago