Indian Destination

वेलेंटाइन डे पर जाने के लिए इंडिया के रोमांटिक प्लेसेस – Places To Visit On Valentine’s Day In India in Hindi

5/5 - (3 votes)

Valentine Holiday Destinations in India in Hindi: फरवरी का महीना कई मायनों में बहुत ही दिलचस्प है, जैसे वेलेंटाइन डे, सुखद मौसम और स्टूडेंट्स के लिए छुट्टियों की शुरुआत। लेकिन यह महिना सबसे जादा खास कपल्स के लिए होता है आखिर हो भी क्यू ना वेलेंटाइन डे ऐसा रोमांटिक मूमेंट होता है जो कपल्स के लिए सबसे जादा इम्पोर्टेन्ट होता है जो उनकी लव लाइफ को आगे ले जाते हुए लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देता है। इसीलिए कपल्स अक्सर फरवरी महीने की शुरुआत से ही अपने पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस सर्च करने लगते है।

अगर आप भी इस वेलेंटाइन डे में किसी को प्रपोज करने वाले है या फिर अपने पार्टनर के साथ कही रोमांटिक जगह घूमने जाने को प्लान कर रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े जिसमे हम आपको वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस (places to visit for valentine’s day in india in hindi) के बारे में बताने वाले है –

वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस- Best Places To Celebrate Valentine’s Day In India in Hindi

आगरा उत्तर प्रदेश – Agra, Uttar Pradesh in Hindi

बताइये अपने कपल या लाइफ पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए आगरा से अच्छी जगह और कोई भी हो सकती है। यदि आप अपने कपल के साथ वेलेंटाइन डे पर जाने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस सर्च कर रहे है तो आपको आगरा को अपनी ट्रिप के लिए सिलेक्ट करना चाहिए। फरवरी के महीने में आगरा का मौसम भी काफी सुखद और अनुकूल होता है इसीलिए यह समय कपल्स के घूमने के लिए सबसे बेस्ट टाइम होता है जिसमे आप प्रेम के प्रतीक ताज महल के साथ साथ मुगलो के कई कब्रिस्तान और मकबरे, किले, महल, उद्यान और मस्जिदो को देखते हुए अपने इस वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर सकते है।

कपल के साथ आगरा में घूमने की बेस्ट जगहें

कपल के साथ आगरा में करने के लिए एक्टिविटीज : बर्ड वॉचिंग, किन्नरी बाजार में शोपिंग, प्रामाणिक मुगलई व्यंजन का आनंद लें

नैनीताल उत्तराखंड – Nainital Uttarakhand in Hindi

उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक नैनीताल वेलेंटाइन डे 2021 सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस में से एक है। समुद्र तल से 6,358 फीट की ऊँचाई पर स्थित नैनीताल रोमांटिक मौसम और सुरम्य वादियों से घिरा हुआ है जो हनीमून कपल्स और लवर्स के लिए स्वर्ग के समान है। वेलेंटाइन डे में आप जब भी नैनीताल आयेंगे तो चाहे नैनीताल का लुभावना मौसम हो, शॉपिंग हो, रोमांटिक रिजोर्ट्स हो, एडवेंचर स्पोट्र्स हो या फिर खाना हो वह सब चीज आपको मिलेगा जिसे आप अपने कपल के साथ करने की विश रखते हो। यहां तक ​​कि अगर आप नाव की सवारी पर नहीं जाना चाहते हैं, तो आप बैंकों की सैर कर झीलों की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

कपल के साथ नैनीताल में घूमने की बेस्ट जगहें

कपल के साथ नैनीताल में करने के लिए रोमांटिक एक्टिविटीज : रोमांटिक बोट राइड, एडवेंचर स्पोर्ट्स, ट्रेकिंग, शॉपिंग, बर्फ़बारी एन्जॉय करना

गोवा – Goa in Hindi

यदि आप इस बार के वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए बीच, सनलाइट, रोमांटिक बीच डिनर और रेत के बारे में सोच रहे है तो गोवा आपके के लिए परफेक्ट वेलेंटाइन डे हॉलिडे डेस्टिनेशन है। गोवा वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए ऐसा प्लेस है जहाँ आप अपने कपल के साथ गोवा के खूबसूरत बीच पर रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते है कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स एन्जॉय कर सकते हैं और इसके साथ ही अपनी पार्टी स्पिरिट को भी जगा सकते हैं। फन, रिलैक्सेशन और रोमांस के लिए फेमस गोवा में सभी के एन्जॉय और रिलैक्स करने लिए बहुत कुछ खास है जिसे कपल्स वेलेंटाइन डे पर और अधिक खास और मेमोरिबल बना सकते है।

कपल्स के लिए गोवा में घूमने की बेस्ट जगहें

कपल के साथ गोवा में करने के लिए एक्टिविटीज : वाटरस्पोर्ट्स, फिशिंग, नाइटलाइफ़ एन्जॉय, और पर्यटक स्थलों की यात्रा

ऊटी –  Ooty In Hindi

ऊटी दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक खुबसूरत हिल्स स्टेशन है जिसे पहाड़ो की रानी या क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है। रोमांटिक मौसम, सुरम्य वादियों और प्राकृतिक सुन्दरता से लबरेज ऊटी रोमांटिक कपल्स के लिए जन्नत के समान है। यदि आप इस वेलेंटाइन डे में अपने लव को प्रपोज करने वाले है या फिर अपने कपल के साथ मेमोरिबल टाइम स्पेंड करना चाहते है तो आपको इस वेलेंटाइन डे में अपने लवर के ऊटी जरूर आना चाहिये। बता दे आप जब यहाँ पर आयेंगे तो क्वीन ऑफ़ हिल्स के घास के मैदान, सुखदायक वातावरण, रोमांटिक मौसम और यात्रा करने के लिए दर्शनीय स्थलों की एक विस्तृत श्रृंखला देखने को मिलेगी। जो आपके इस वेलेंटाइन डे को काफी खास और यादगार बना देगी।

कपल्स के घूमने के लिए ऊटी के रोमांटिक प्लेसेस

  • ऊटी झील
  • डोड्डाबेट्टा चोटी
  • प्यकारा जलप्रपात
  • बॉटनिकल गार्डन
  • कामराज सागर झील
  • फर्नहिल पैलेस
  • कलहट्टी झरना
  • मुकुर्थी नेशनल पार्क

कपल के साथ ऊटी में करने के लिए एक्टिविटीज : बोट राइड, ए टॉय ट्रेन राइड, बॉटनिकल गार्डन में टहलें

श्रीनगर – Srinagar In Hindi 

बर्फ से ढकी चोटियों और भारी बर्फबारी के साथ श्रीनगर वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस में से एक एक है। श्रीनगर को “हार्ट ऑफ़ कश्मीर” और ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ के रूप में जाना जाता है जिससे इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों, रोमांटिक मौसम, बर्फबारी और क्षेत्रीय हस्तशिल्प के लिए जाना जाने वाला, श्रीनगर वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए ऐसा प्लेस है जहाँ रोमांटिक कपल्स के करने के लिए बहुत कुछ है।

कपल्स के घूमने के लिए श्रीनगर के बेस्ट प्लेसेस

कपल के साथ श्रीनगर में करने के लिए एक्टिविटीज : डल झील पर शिकारा की सवारी, रोमांटिक डिनर और अपने लवर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है

मनाली – Manali in Hindi

मनाली हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो देश भर से हनीमूनर्स और कपल्स को अपनी तरफ अट्रेक्ट करता है। पहाड़ी दृश्यों और रोमांटिक वातावरण के साथ बहुत सारे कॉटेज मनाली को वेलेंटाइन डे मानने के लिए परफेक्ट प्लेस बनाते हैं इनके साथ साथ मनाली के कई पैकेज भी हैं जो आपको एक मेमोरिबल अनुभव दे सकते हैं। यदि आप वेलेंटाइन डे 2021 को सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस सर्च कर रहे है तो आपको मनाली जरूर आना चाहिये। यकीन माने मनाली का रोमांटिक मौसम, सुरम्य वादियाँ, एडवेंचर एक्टिविटीज और इसके पर्यटक आकर्षण आपके इस वेलेंटाइन डे बेहद खास बना देगे।

कपल्स के घूमने के लिए मनाली के रोमांटिक प्लेसेस

कपल के साथ मनाली में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, स्कीनिंग, पैराग्लाइडिंग

और पढ़े : रोमांटिक कपल्स के लिए फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स

कुमारकोम – Kumarakom In Hindi

वेलेंटाइन डे मनाने के लिए भारत के सबसे अच्छी जगहें में से एक कुमारकोम केरल की बेहद खुबसूरत जगह है जो अपने धान के खेतों, बैकवाटर, स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन, पारंपरिक केटुवल्लुम्स और रोमांटिक रिसॉर्ट्स के लिए जाना जाता है। कुमारकोम वेम्बनाड झील से निर्मित कई छोटे छोटे द्वीपों का एक समूह है जो शानदार प्राकृतिक सुन्दरता से लबरेज बैकवाटर्स के अद्भुद दृश्य प्रदान करता है। यही एक बजह है की इसने वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए काफी लोकप्रियता हाशिल की है। जब आप अपने प्रेमी के साथ वेलेंटाइन डे पर कुमारकोम आयेंगे तो यहाँ आप बैकवाटर के चारों ओर एक साथ घूम सकते है, प्राकृतिक वातावरण में चित्रों को क्लिक कर सकते, दुर्लभ अभयारण्य पक्षियों को देखने के लिए पक्षी अभयारण्य में जा सकते और सबसे खास कुमारकोम बैकवाटर्स में अपने प्रेमी के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते है जो आपके इन पलों को यादगार बना देगा।

कपल्स के घूमने के लिए कुमारकोम के फेमस प्लेसेस

  • कुमारकोम पक्षी अभयारण्य
  • कुमारकोम बैकवाटर्स
  • अरुविक्कुझी झरना
  • वेम्बानाड झील
  • बे आइलैंड ड्रिफ्टवुड म्यूजियम
  • कुमारकोम बीच

कपल के साथ कुमारकोम में करने के लिए एक्टिविटीज : फिशिंग, ट्रेकिंग, वाटर स्पोर्ट्स और शोपिंग

मुन्नार – Munnar In Hindi

मुन्नार वेलेंटाइन डे पर जाने के लिए भारत और केरल की एक और अच्छी जगह है। मुन्नार भारत का सबसे सुंदर रोमांटिक डेस्टीनेशन है, जहां आप अपने साथी के साथ अच्छे पल बिता सकते हैं। शहरी हलचल से दूर, यहाँ आप हरी चाय बागानों का अनुभव करें। औपनिवेशिक स्टाइल वाले डेवोनशायर ग्रीन्स में रहें जहाँ आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। यदि आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने लवर के साथ कही घूमने जाने को प्लान कर रहे है तो मुन्नार भी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

कपल्स के लिए मुन्नार में घूमने के लिए फेमस जगहें

  • नीलकुरिंजी
  • रोज गार्डन
  • इको पॉइंट
  • अनामुड़ी पीक
  • लक्कम वाटरफॉल
  • टाटा टी म्यूजियम
  • पॉवर हाउस फाल्स
  • कुंडाला डेम एंड लेक

कपल के साथ मुन्नार में करने के लिए एक्टिविटीज : एलिफेंट राइडर, ट्रेकिंग, ब्लोसम पार्क

जयपुर – Jaipur In Hindi

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर अपने कपल के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए भारत की एक और खूबसूरत डेस्टिनेशन है। जयपुर भारत का एक खूबसूरत पुराना शहर है जो समृद्ध वास्तुकला विरासत का अद्भुत नमूना है। जिसे आप जयपुर की आपकी यात्रा के दौरान देख सकेगें। जयपुर अपने इतिहास और समृद्ध वास्तुकला के साथ साथ अपने रिजोर्ट्स, होटल्स और अन्य अट्रेक्शनो के लिए भी फेमस है जो देश भर से कपल्स को अपनी तरफ अट्रेक्ट करते है। जब भी आप वेलेंटाइन डे में अपने कपल के साथ जयपुर आयेंगे तो दिन में किलो, महलो और सुरम्य झीलों की यात्रा करने के बाद गुलाबी शहर जयपुर के रात का अद्भुद नजारा देख सकगें। जो यकीनन आपके लिए बेहद यादगार लम्हे होगे जिन्हें आप हमेशा के लिए कैद करना चाहेगे।

कपल्स के घूमने के लिए जयपुर में घूमने की बेस्ट जगहें

कपल के साथ जयपुर में करने के लिए एक्टिविटीज : हॉट एयर वलून राइड, एलिफेंट राइड, बोट राइड

अंडमान और निकोबार द्वीप – Andaman and Nicobar Islands in Hindi

अंडमान भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश और रोमांटिक आइलैंड है जो देश विदेश से पर्यटकों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करता है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का रोमांटिक मौसम, नीला नीला पानी, लहराते नीरियल के पेड़, और रोमांटिक रिजोर्ट्स इसे वेलेंटाइन डे मनाने के लिए भारत के सबसे अच्छी जगहें में से एक है। जब आप अपने कपल के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए यहाँ आएंगे तो आप यहाँ रोमांटिक डिनर से लेकर वाटर स्पोर्ट्स तक, पर्यटकों स्थलों की यात्रा से लेकर प्राइवेसी में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने तक वह सभी एक्टिविटीज एन्जॉय कर सकगें जो आपकी इस ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगी।

कपल्स के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप में घूमने की बेस्ट जगहें

कपल के साथ अंडमान में करने के लिए एक्टिविटीज : समुद्र तट, धूप सेंकना, वाटर स्पोर्ट्स, फिशिंग, स्कूबा डाइविंग

दार्जलिंग – Darjeeling In Hindi

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित एक खूबसूरत हिल्स स्टेशन है। समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह हिल्स स्टेशन विभिन्न बौद्ध मठों, मनमोहक वादियों और हिमालय की आकर्षित चोटियों से घिरा हुआ है जो इसे वेलेंटाइन डे पर जाने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है। दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों और प्राकृतिक सुन्दरता के कारण प्रसिद्ध है जहाँ हर साल बड़ी संख्या में कपल्स वेलेंटाइन डे पर घूमने के लिए यहाँ आना पसंद करते है।

कपल्स के घूमने के लिए दार्जलिंग के बेस्ट प्लेसेस

कपल के साथ दार्जलिंग में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, रोपवे, टॉय ट्रेन की सवारी

दिल्ली – Delhi In Hindi

दिल्ली भारत की राजधानी और देश का प्रमुख पर्यटक स्थल है, जो हर प्रकार के पर्यटक और यात्रियों की जरूरत को पूरा करती है। यदि हम वेलेंटाइन डे पर जाने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस की बात करें तो भारत की राजधानी दिल्ली भला केसे पीछे रह सकती है। दिल्ली अपने पर्यटक स्थलों से लेकर नाइटलाइफ़ तक हर चीज में परफेक्ट है, जहाँ आप अपने कपल के साथ पार्टी एन्जॉय कर सकते है और दिल्ली की फेमस जगहें घूम सकते है।

कपल्स के साथ घूमने के लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस       

कपल के साथ दिल्ली में करने के लिए एक्टिविटीज : पर्यटन स्थलों का भ्रमण, नाइटलाइफ़, स्ट्रीट फूड, और भी बहुत

शिमला – Shimla In Hindi

2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, शिमला देश के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है जो हनीमूनर्स और रोमांटिक कपल्स के लिए काफी प्रसिद्ध है। जो भी कपल्स वेलेंटाइन डे 2021 पर जाने के लिए इंडिया के रोमांटिक प्लेसेस सर्च कर रहे है उनके लिए शिमला परफेक्ट वेलेंटाइन डे डेस्टिनेशन है। यह खूबसूरत जगह अपने साथी के साथ बर्फ से ढकी पहाड़ियों और हरी घास के मैदानों में घूमने के लिए परफेक्ट जगह है। यहाँ की भूमि कई शानदार दृश्य प्रस्तुत करती है। इसके अलावा, यहां आप एक हेरिटेज वॉक ले सकते हैं और इसके उत्कृष्ट स्थानों की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही अपने प्रेमी के साथ कालका से शिमला के लिए चलने वाली टॉय ट्रेन की यात्रा करना करना ना भूलें यकीन माने यह राइड आपके लिए बेहद यादगार साबित हो सकती है।

कपल्स के घूमने के लिए शिमला के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस

कपल के साथ शिमला में करने के लिए एक्टिविटीज : टॉय ट्रेन राइड, ट्रेकिंग, बर्फ के खेलो को एन्जॉय कर सकते है

ऋषिकेश – Rishikesh In Hindi 

ऋषिकेश वेलेंटाइन डे पर जाने के लिए भारत के सबसे सस्ते और सुरक्षित स्थानों में से एक है। गंगा नदी के किनारे आप यहां अपने लव पाटनर के साथ बैकपैकिंग पर जा सकते हैं और यहां की कई सुन्दर जगहों में घूम सकते हैं। इनके इनके साथ साथ यदि आप चाहे तो अपने कपल के साथ रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स, माउंटेन बाइकिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज में पार्टीस्पेट कर सकते है। ऋषिकेश में पर्यटकों में हुई तेजी से बढ़ोतरी के साथ ही यहां नए-नए कैफे और रेस्टोरेंट खुल गए हैं जहाँ आप अपने कपल के साथ लंच या डिनर को प्लान कर सकते है। अगर आप वास्तव में इस वेलेंटाइन डे पर एक नया अनुभव करना चाहते हैं तो ऋषिकेश जरुर जाना चाहिए।

कपल्स के लिए ऋषिकेश में घूमने की जगहें

  • लक्ष्मण झूला
  • बीटल्स आश्रम
  • त्रिवेणी घाट
  • रघुनाथ मंदिर

कपल के साथ ऋषिकेश में करने के लिए एक्टिविटीज : रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स, माउंटेन बाइकिंग

कुर्ग कर्नाटक – Coorg Karnataka in Hindi

कर्नाटक में पहाड़ों पर में स्थित कूर्ग नेचर लवर्स के घूमने के बेस्ट प्लेसेस में से एक है। कूर्ग कर्नाटक का सबसे समृद्ध पहाड़ी स्टेशन है, जो अपने लुभावने दृश्यों और हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है। बता दे कूर्ग की खूबसूरती और सुरम्य वादियों के कारण इसे भारत के स्कॉटलैंड नाम से भी जाना जाता है जो वेलेंटाइन डे पर आने वाले कपल्स के लिए स्वर्ग के समान हैं। कुर्ग की वन से ढकी पहाड़ियां,प्राकृतिक सुन्दरता, मसालों और कॉफी के बागान कपल्स को बेहद आकर्षित करते हैं। वैसे तो साल भर से यहाँ कपल्स घूमने आते है लेकिन यदि आप वेलेंटाइन डे पर यहाँ आते है तो आपको एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है। यकीन माने जब भी यहाँ आयेंगे तो इस हिल स्टेशन का खूबसूरत नजारा आपको अपने प्रेमी के साथ यहाँ दोबारा आने पर मजबूर कर देगा।

कपल्स के घूमने के लिए कुर्ग की सबसे अच्छी जगहें

  • एबी फॉल्स
  • नामड्रोलिंग मठ
  • इरुप्पु वाटर फॉल्स
  • होननामना केर झील
  • मदिकेरी किला

कपल के साथ कुर्ग में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग और पर्यटक स्थलों की यात्रा

मसूरी उत्तराखंड  – Mussoorie Uttarakhand in Hindi

मसूरी उन कपल्स के लिए बिलकुल परफेक्ट डेस्टिनेशन है जो वेलेंटाइन डे 2021 पर अपने प्रेमी के साथ शहर की हलचल से दूर रोमांटिक मौसम और प्राकृतिक सुन्दरता सेबीच टाइम स्पेंड करना चाहते है। मसूरी उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जो हनीमूनर्स और कपल्स के घूमने लिए इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है। मसूरी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 35 किमी की दूरी पर समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला की तलहटी के बीच स्थित मसूरी क्वीन ऑफ हिल्स” के रूप में भी काफी फेमस है जिसे आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून या फिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए पिक कर सकते है।

कपल्स के घूमने के लिए मसूरी के रोमांटिक प्लेसेस

कपल के साथ मसूरी में करने के लिए एक्टिविटीज : पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग और दर्शनीय स्थलों की यात्रा

लोनावला – Lonavala In Hindi

लोनावला पर्यटन स्थल महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसे कपल्स वेलेंटाइन डे 2021 पर जाने के लिए पिक कर सकते है। लोनावला 622 मीटर की ऊँचाई पर सह्याद्री पर्वतमाला पर है जो पर्वतमाला दक्कन के पठार और कोंकण तट को अलग करने में अपनी भूमिका निभाता हैं। लोनावला दर्शनीय स्थल महाराष्ट्र राज्य के शीर्ष हिल स्टेशनों में से एक है जिसने कपल्स के बीच अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी हैं। वेलेंटाइन डे के साथ साथ अन्य समय भी कपल्स यहाँ अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ घूमने यहाँ पसंद करते है। क्योंकि लोनावला एक ऐसा हिल्स स्टेशन है जो प्राकृतिक सुन्दरता और सुरम्य वातावरण के साथ साथ कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी प्रदान करता है जिनको कपल्स काफी एन्जॉय करते है।

कपल्स के घूमने के लिए लोनावला के बेस्ट प्लेसेस

  • राजमाची पॉइंट
  • लायंस पॉइंट
  • लोहागढ़ का किला
  • कुणे फॉल्स
  • पावना झील
  • टाइगर लीप

कपल के साथ लोनावला में करने के लिए एक्टिविटीज : ट्रेकिंग, बंजी जपिंग

और पढ़े : विंटर हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया

इस आर्टिकल में आपने वेलेंटाइन डे 2021  पर जाने के लिए इंडिया के रोमांटिक प्लेसेस (Valentine Holiday Destinations in India in Hindi) के बारे में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े :

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago