नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क घूमने की जानकारी – Nahargarh Biological Park In Hindi

4/5 - (2 votes)

Nahargarh Biological Park In Hindi, अरावली हिल्स रेंज के किनारे पर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क या नाहरगढ़ जूलॉजिकल पार्क राजस्थान के साहसिक पर्यटन स्थलों में से एक है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का निर्माण एलिफेंट सफारी और इको-टूरिज्म को बढ़ाबा देने के लिए किया गया था जो हाथी सफारी के लिए लोकप्रिय है।

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क निर्माण वर्ष 2013 में शुरू हुआ और मार्च 2016 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के द्वारा पार्क का उद्घाटन किया गया गया। और जून 2016 में राम निवास जयपुर चिड़ियाघर को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में स्थानांतरित कर दिया गया था  इस पार्क में विभिन्न वनस्पतियां और जानवरों की प्रजातियों देखी जा सकती है जो भारतीय पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक के लिए भी लोकप्रिय बना हुआ है तथा घूमने के लिए जयपुर की सबसे आकर्षक जगहों में से एक है। यदि आप नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –

1. नाहरगढ़ प्राणी उद्यान की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी – Some Important Information Of Nahargarh Biological Park In Hindi

 नाहरगढ़ प्राणी उद्यान की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • नाहरगढ़ प्राणी उद्यान का निर्माण वर्ष 2013 में शुरू हुआ और मार्च 2016 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के द्वारा पार्क का उद्घाटन किया गया।
  • नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का विशेष आकर्षण एशियाई शेर और है सफेद चीता है, वर्तमान में यह पार्क 23 शेरों और 12 बाघों की मेजबानी करता है।
  • नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में कुल 220 प्रकार के पक्षी और 450 दुर्लभ प्रजातियाँ शामिल हैं।

और पढ़े: जयपुर शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थल

2. नाहरगढ़ जैविक पार्क की सफारी राइड – Nahargarh Biological Park Safari Ride In Hindi

नाहरगढ़ जैविक पार्क की सफारी राइड

नाहरगढ़ जैविक पार्क का प्रमुख आकर्षण एलिफेंट सफारी है नाहरगढ़ एलिफेंट सफारी पर्यटकों के लिए एक बहुत ही रोमांचक और आनंददायक तरीके से प्रकृति की सराहना और आनंद लेने का एक अनूठा अनुभव है। जहाँ पर्यटको को दो किलोमीटर लम्बी नाहरगढ़ एलिफेंट सफारी करायी जाती है जिसमे बड़ी संख्या में जंगली जानवरों और पक्षियों को देखा जा सकता है। एलिफेंट सफारी के दोरान पर्यटक पार्क में रहने वाले टाइगर, तेंदुआ, शेर, पैंथर, आलसी भालू, काराकल, हिरण, घड़ियाल, मगरमच्छ, पैंगोलिन, सियार, जंगली कुत्ता, भेड़िया, लकड़बग्घा, कीर ऊद, लोमड़ी, रीसस बंदर और लंगूर आदि जानवरों को देख सकते हैं।

3. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के खुलने और बंद होने का समय – Nahargarh Biological Park Jaipur Timing In Hindi

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पर्यटकों के घूमने के लिए मंगलवार(Tuesday) को छोड़कर  प्रतिदिन सुबह 08.00 बजे शाम 5.30 बजे तक खुला रहता है। और बता दे की नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की मनोरंजक यात्रा के लिए कम से कम 2 से 3 घंटे का समय अवश्य निकालकर यात्रा करें।

4. नाहरगढ़ जैविक पार्क की एंट्री फीस – Nahargarh Biological Park Entry Fee In Hindi

नाहरगढ़ जैविक पार्क की एंट्री फीस

  • नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 7 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए प्रवेश निःशुल्क है।
  • भारतीय स्टूडेंटो के लिए रु : 20 प्रति छात्र
  • भारतीय पर्यटकों के लिए : 50 प्रति व्यक्ति और जिसमे आपको केमरा के लिए 200 रूपये व वीडियो केमरा के लिए 500 रूपये की टिकट अलग से लेनी होगी।
  • विदेशी : पर्यटकों के लिए 300 प्रति व्यक्ति और केमरा के लिए 400 रूपये व वीडियो केमरा के लिए 1000 रूपये की टिकट लेनी होगी।
  • टू व्हीलर पार्किंग शुल्क : रु30 प्रति वाहन
  • फोर व्हीलर पार्किंग शुल्क : रु300 प्रति वाहन
  • ऑटो रिक्शा पार्किंग : रु60 प्रति वाहन
  • बस पार्किंग शुल्क : रु500 प्रति वाहन

5. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit The Nahargarh Biological Park In Hindi

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

अगर आप जयपुर में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क घूमने जाने के लिए अक्टूबर से मार्च का समय सबसे बेहतर समय माना जाता है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जाने के लिए सर्दियाँ का समय आदर्श समय है क्योंकि इस दौरान मौसम बहुत सुहावना होता है। और इस मोसम में वन्य जीव आपको धूप सेकते हुए नजर आ सकते हैं।

और पढ़े: पिंक सिटी जयपुर में घूमने की 10 खास जगह

6. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर के आसपास के प्रमुख पर्यटक स्थल – Best Places To Visit Near Nahargarh Biological Park In Hindi

यदि आप जयपुर में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क घूमने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे की जयपुर में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के अलावा भी अन्य आकर्षक पर्यटक स्थल है जिन्हें आप अपनी जयपुर की यात्रा के लिए अपने पर्यटक स्थलों की सूची में शामिल कर सकते हैं  –

जयपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और प्रमुख मंदिर –

जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगह –

जयपुर के दर्शनीय स्थल –

जयपुर में देखने लायक जगह –

जयपुर के फेमस फेस्टिवल और उत्सव –

जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल –

7. जयपुर का प्रसिद्ध भोजन – Jaipur Famous Food In Hindi

जयपुर में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन

जयपुर खाने के शौकीन लोगों के लिए बेहद लोकप्रिय स्थलों में से एक है। यहां के कई पारंपरिक व्यंजन और मिठाईयां पूरे भारत में मशहूर हैं। दाल बाटी चूरमा, इमरती और घेवर जैसी मिठाइयों और निश्चित रूप से प्रसिद्ध चाट जैसे भव्य व्यंजनों का स्वाद लिए बिना जयपुर की यात्रा अधूरी है। राजस्थानी व्यंजन राजस्थान की सुंदरता, गरिमा और समृद्धि का प्रतीक है। कुछ व्यंजनों का स्वाद आप जयपुर में ही ले सकते हैं, उनमें दाल बाटी चूरमा, मिस्सी रोटी, बाजरे की रोटी, मिर्ची बड़ा, गट्टे की सब्जी और कढ़ी ,घेवर, इमरती, हलवा, चोइर्मा, गजक, मूंग थाल और बहुत कुछ शामिल हैं। हालांकि जयपुर में लजीज व्यंजनों के लिए कई विकल्प है, फिर भी अगर आप जयपुर की यात्रा पर हैं, तो यहां के स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना ना भूलें। यहां के जौहरी बाजार की लेन स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर है।

और पढ़े: मुगल गार्डन नई दिल्ली घूमने की पूरी जानकारी

8. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Nahargarh Biological Park Jaipur In Hindi

अगर आप जयपुर में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर से लगभग 19 किलोमीटर पर स्थित है जहा आप हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग से यात्रा करके पहुंच सकते हैं।

8.1 फ्लाइट से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Nahargarh Biological Park Jaipur By Flight In Hindi

फ्लाइट से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर कैसे पहुंचे

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ फ्लाइट से यात्रा करके नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर जाने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का सबसे निकटतम हवाई अड्डा सांगानेर हवाई अड्डा है जो नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर है। तो आप भारत के प्रमुख शहरो से फ्लाइट से यात्रा करके सांगानेर हवाई अड्डा जयपुर पहुंच सकते है और सांगानेर हवाई अड्डा से टैक्सी ,केब या बस से यात्रा करके नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंच सकते हैं।

8.2 ट्रेन से नाहरगढ़ जैविक पार्क जयपुर कैसे जाये – How To Reach Nahargarh Biological Park Jaipur By Train In Hindi

ट्रेन से नाहरगढ़ जैविक पार्क जयपुर कैसे जाये

आपको बता दे की नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन मेड़ता रोड जंक्सन रेलवे स्टेशन जयपुर है, जो नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर है।  आप ट्रेन से यात्रा करके मेड़ता रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन जयपुर पहुंच सकते है और वहा से टैक्सी या केब से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंच सकते है।

8.3 सड़क मार्ग से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Nahargarh Biological Park Jaipur By Road In Hindi

सड़क मार्ग से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर कैसे पहुंचे

अगर आप नाहरगढ़ जैविक पार्क जयपुर की सड़क मार्ग से यात्रा करने की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे कि जयपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, 11 और 12 के नेटवर्क के माध्यम से भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। जहा राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) द्वारा जयपुर और दिल्ली के बीच एक बहुत अच्छी बस सेवा भी उपलब्ध है। तो यहाँ आप बस, केब, टैक्सी या कार से यात्रा करके नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर पहुंच सकते है।

और पढ़े: लोधी गार्डन घूमने की जानकारी और आसपास के पर्यटन स्थल

इस आर्टिकल में आपने नाहरगढ़ जैविक पार्क जयपुर के बारे में विस्तार से जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

9. नाहरगढ़ जैविक पार्क जयपुर का नक्शा – Nahargarh Biological Park Jaipur Map

10. नाहरगढ़ जैविक पार्क की फोटो गैलरी – Nahargarh Biological Park Images

https://www.instagram.com/p/Bnttuxqj68R/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

View this post on Instagram

# Trip to nahargarh biological park

A post shared by keshav (@ke.shav314) on

और पढ़े:

Leave a Comment