जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर के दर्शन की जानकारी – Govind Dev Ji Temple Jaipur In Hindi

5/5 - (1 vote)

Govind Dev Ji Temple Jaipur In Hindi, राजस्थान के जयपुर में सिटी पैलेस परिसर में स्थित गोविंद देव जी मंदिर राजस्थान में उच्च धार्मिक मूल्य के साथ जयपुर का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। आपको बता दे की गोविंद देव जी मंदिर राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है जो  गोविंद देव जी या भगवान कृष्ण को समर्पित है। बता दे यह मंदिर वृंदावन के ठाकुर श्री कृष्ण के 7 मंदिरों में से एक है जिसमें श्री बांके बिहारी जी, श्री गोविंद देव जी, श्री राधावल्लभ जी और चार अन्य मंदिर शामिल हैं।

यहाँ मंदिर के देवता श्री कृष्ण को दिन में सात बार आरती और भोग लगाया जाता है, जहाँ मंदिर में भगवान् दर्शन के लिए रोजाना बड़ी संख्या में भक्तो को दखा जाता हैं और जबकि भगवान् कृष्ण के जन्मदिवस जन्माष्टमी के अवसर पर यहाँ हजारो की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है। यदि आप गोविंद देव जी मंदिर की यात्रा पर जानें वाले है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –

1. गोविंद देव जी मंदिर का इतिहास – Govind Dev Ji Temple History In Hindi

गोविंद देव जी मंदिर का इतिहास
Image Credit: Karan Santra

माना जाता है की गोविंद देव जी की यह मूर्ति वृंदावन में स्थापित थी लेकिन सम्राट औरंगजेब द्वारा मंदिरो को नष्ट करने के प्रयास के कारण राजा सवाई जय सिंह द्वारा मूर्ति को जयपुर स्थानांतरित कर दिया गया था। और कुछ समय पश्चात गोविंद देव जी के मंदिर का निर्माण 1590 ई में आमेर के बादशाह अकबर ने करबाया था और मुगल बादशाह अकबर ने गायों के रहने और खिलाने के लिए 135 एकड़ जमीन भी दी थी। गोविंद देव जी मंदिर का काम खत्म होने के बाद चैतन्य महाप्रभु की मूर्ति को भगवान कृष्ण की मूर्ति के दाहिने हिस्से में रखा गया था।

और पढ़े: जयपुर शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थल

2. गोविंद देव जी टेम्पल जयपुर की वास्तुकला – Govind Dev Ji Mandir Architecture In Hindi

 गोविंद देव जी टेम्पल जयपुर की वास्तुकला
Image Credit : Shubham Verma

गोविंद देव जी मंदिर का निर्माण बलुआ और संगमरमर पत्थर से किया गया है। जिसकी सुंदरता बरकरार रखने के लिए समय-समय पर जीर्णोद्धार किए गए है। यह मंदिर हरियाली से घिरे हुए एक विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे शाही परिवार के लिए एक ग्रिड में बनाया गया था, इसलिए यह मंदिर एक पैलेस की तरह दिखता है। मंदिर के दक्षिण की ओर मुख किए हुए गर्भगृह में गोविंद देव विराजमान हैं  जहाँ मंदिर का दर्शन हॉल इतना विशाल है कि इसमें 5000 से अधिक लोग आसानी से बैठ सकते हैं। जिसकी आंतरिक दीवारों और खंभे का रंग गुलाबी हैं,और छत पर पुष्प चित्रकारी उत्कीर्ण हैं और मंदिर में लटकते हुए भव्य झूमर मंदिर को और अधिक आकर्षक बनाते हैं।

3. गोविंद देव जी जयपुर का पौराणिक कथा और धार्मिक महत्व – Religious Significance And Story Of Govind Dev Ji Jaipur Rajasthan In Hindi

गोविंद देव जी जयपुर का पौराणिक कथा और धार्मिक महत्व
Image Credit: Abhishek Jangid

श्री बजरनाथ भगवान कृष्ण के महान पोते थे। 5600 साल पहले जब श्री बजरनाथ 13 साल के थे तब उन्होंने अपनी दादी (भगवान कृष्ण की पत्नी से पूछा कि भगवान कृष्ण कैसे दिखते हैं। उन्होंने अपनी दादी या भगवान कृष्ण की पत्नी के द्वारा दिए गए विवरण पर के आधार पर भगवान कृष्ण की एक छवि बनाई। लेकिन उस छवि के केवल पैर कृष्ण भगवान की तरह दिखते थे। फिर श्री बजरनाथ जी ने आवश्यक समायोजन करने के बाद दूसरी छवि बनाई ,लेकिन छवि की सिर्फ छाती भगवान कृष्ण की तरह दिखती है। अंत में, उन्होंने तीसरी छवि बनाई जैसे बिलकुल भगवान कृष्ण दिखते थे।

  •  आपको बता दे श्री बजरनाथ द्वारा बनाई गई उनकी पहली छवि का नाम मदन मोहन जी है जो करौली,राजस्थान में विस्थापित हैं।
  • दूसरी छवि को गोपीनाथ जी के नाम से जाना जाता है जो पुरी बस्ती जयपुर में स्थापित है।
  •  तीसरी दिव्य छवि गोविंद देवजी की है।

4. गोविंद देव जी मंदिर जयपुर में आप क्या कर सकते हैं – Things To Do Inside Govind Dev Ji Temple Jaipur In Hindi

गोविंद देव जी मंदिर जयपुर में आप क्या कर सकते हैं
Image Credit: Anil Dutt Vyas
  • गोविंद देव जी मंदिर जयपुर का एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है, जिसके आसपास कम से कम 20 मंदिर हैं आप गोविंद देव जी मंदिर के साथ-साथ अन्य मंदिर भी घूम सकतें है।
  • गोविंद देव जी मंदिर में आयोजित होने वाले भजन कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं।
  • यदि आप गोविंद देव जी मंदिर घूमने जा रहे तो आप वहा के जनता बाजार, तिब्बत मार्केट और त्रिपोलिया बाजार में खरीदारी के लिए एक मजेदार अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

5. गोविंद देव जी मंदिर जयपुर दर्शन समय – Govind Dev Ji Mandir Jaipur Darshan Timing In Hindi

गोविंद देव जी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन सुबह 4.30 से रात 9.30 बजे तक खुला रहता है लेकिन हम आपको बता दे की यहाँ पूजन और दर्शन का समय अलग-अलग होता है।

6. गोविंद देव जी मंदिर के आरती टाइम टेबल – Govind Dev Ji Mandir Aarti Time Table In Hindi

गोविंद देव जी मंदिर के आरती टाइम टेबल
Image Credit: Abhijeet Bhose
  • मंगला आरती – सुबह 4:30 से  5:00 बजे तक
  • धोप आरती – सुबह 7:30 से 8:45 बजे तक
  • शृंगार आरती – सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक
  • राजभोज आरती – दोपहर 11:00 से 11:30 बजे तक
  • ग्वाल आरती – शाम 5:45 से 6:15 बजे
  • संध्या आरती -शाम 6:45 से 8:00 बजे तक
  • शयन आरती – रात्रि 9:00 से 9:30 बजे तक

7. गोविंद देव जी मंदिर राजस्थान का प्रवेश शुल्क – Govind Dev Ji Temple Entrance Fee Jaipur In Hindi

आपको बता दे की गोविंद देव जी मंदिर में प्रवेश और गोविन्द जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना होता है।

8. गोविंद देव जी मंदिर जयपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Govind Dev Ji Temple Jaipur In Hindi

गोविंद देव जी मंदिर जयपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय
Image Credit: Neel KS

अगर आप जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर घूमने जाने का प्लान बना रहे हो तो आपको बता दे की गोविंद देव जी मंदिर जयपुर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और फरवरी के महीनों के बीच है, जो राजस्थान में सर्दियों के मौसम को चिह्नित करते हैं। जो आपकी यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय होता है। गर्मियों का मौसम जयपुर की यात्रा के लिए उतना उचित नहीं होता है क्योंकि इस तापमान 40° C तक बढ़ जाता है  जो आपकी जयपुर की यात्रा को बाधित कर सकता है।

और पढ़े: पिंक सिटी जयपुर में घूमने की 10 खास जगह

9. गोविंद देव जी मंदिर के आसपास के प्रमुख पर्यटक और दर्शनीय स्थल – Best Tourist Places Around Govind Dev Ji Temple Jaipur In Hindi

यदि आप जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर के अलावा भी अन्य आकर्षक पर्यटक स्थल है जहा आप अपनी जयपुर की यात्रा के दोरान घूमने जा सकते है –

जयपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और प्रमुख मंदिर –

जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगह –

जयपुर के दर्शनीय स्थल –

जयपुर में देखने लायक जगह –

जयपुर के फेमस फेस्टिवल और उत्सव –

जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल –

और पढ़े: जयपुर में शॉपिंग के लिए प्रसिद्ध बाजारों की जानकारी 

10. गोविंद देव जी मंदिर जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Govind Dev Ji Temple Jaipur In Hindi

अगर आप जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर घूमने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे कि आप हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग से यात्रा करके गोविंद देव जी मंदिर पहुंच सकते हैं।

10.1 फ्लाइट से गोविंद देव जी मंदिर जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Govind Dev Ji Temple Jaipur By Flight In Hindi

 फ्लाइट से गोविंद देव जी मंदिर जयपुर कैसे पहुंचे

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ फ्लाइट से यात्रा करके गोविंद देव जी  मंदिर जयपुर जाने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की गोविंद देव जी मंदिर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा सांगानेर हवाई अड्डा है जो गोविंद देव जी मंदिर से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर है। तो आप भारत के प्रमुख शहरो से फ्लाइट से यात्रा करके सांगानेर हवाई अड्डा जयपुर पहुंच सकते है और सांगानेर हवाई अड्डा से टैक्सी ,केब या बस से यात्रा करके गोविंद देव जी मंदिर पहुंच सकते हैं।

10.2 ट्रेन से गोविंद देव जी मंदिर जयपुर कैसे जाये – How To Reach Govind Dev Ji Temple By Train In Hindi

ट्रेन से गोविंद देव जी मंदिर जयपुर कैसे जाये

आपको बता दे की गोविंद देव जी मंदिर का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जयपुर रेलवे स्टेशन है, जो गोविंद देव जी मंदिर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर है। आप ट्रेन से यात्रा करके जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और वहा से टैक्सी या केब से गोविंद देव जी मंदिर पहुंच सकते है।

10.3 सड़क मार्ग से गोविंद देव जी मंदिर कैसे पहुंचे – How To Reach Govind Dev Ji Temple Jaipur By Road In Hindi

सड़क मार्ग से गोविंद देव जी मंदिर कैसे पहुंचे

अगर आप गोविंद देव जी मंदिर जयपुर की सड़क मार्ग से यात्रा करने की योजना बना रहे है तो बता दे कि जयपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, 11 और 12 के नेटवर्क के माध्यम से भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। जहा राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) द्वारा जयपुर और दिल्ली के बीच एक बहुत अच्छी बस सेवा भी उपलब्ध है। तो यहाँ आप बस, केब, टैक्सी या कार से यात्रा करके गोविंद देव जी  मंदिर जयपुर पहुंच सकते है।

और पढ़े: राजस्थान के 20 सबसे प्रमुख मंदिर

इस आर्टिकल में आपने गोविंद देव जी मंदिर  की यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी को जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

11. गोविंद देव जी मंदिर जयपुर का नक्शा – Govind Dev Ji Temple Jaipur Map

12. गोविंद देव जी मंदिर की फोटो गैलरी – Govind Dev Ji Temple Images

View this post on Instagram

Jai Govind ?

A post shared by __KAMAL__♥ (@ku.nal5103) on

और पढ़े:

 

Leave a Comment