जयपुर के जगत शिरोमणि मंदिर के दर्शन की जानकारी – Jagat Shiromani Temple Jaipur In Hindi

3/5 - (1 vote)

Jagat Shiromani Temple Jaipur In Hindi, राजस्थान के अमीरपुर में स्थित जगत शिरोमणि मंदिर राजस्थान से प्रसिद्ध प्राचीन मंदिरों में से एक है, यह भव्य मंदिर भगवान कृष्ण और मीरा बाई को समर्पित है। मेवाड़ नरेश की पत्नी मीरा बाई बचपन से ही भगवान कृष्ण को समर्पित थीं और उन्हें अपना पति मानती थीं इसीलिए इस मंदिर को मीरा बाई मंदिर भी कहा जाता है। जो कृष्ण भक्तो के लिए जयपुर का एक महत्वपूर्ण आस्था केंद्र बना हुआ है। तो यदि भी कुछ समय के लिए श्री कृष्ण के भक्ति में खोना चाहते है तो इसके लिए आप जगत शिरोमणि मंदिर की यात्रा की योजना बना सकते है।

इस लेख में हम आपको जगत शिरोमणि मंदिर का इतिहास, वास्तुकला और इसकी यात्रा के बारे में अवगत कराने वाले है इसीलिए इस लेख को पुरे जरूर पढ़े –

1. जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर का इतिहास – Jagat Shiromani Temple History In Hindi

जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर का इतिहास
Image Credit: Vishnu Sharma

इस मंदिर का आमेर शहर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान है। इस मंदिर का निर्माण राजा मान सिंह प्रथम की पत्नी रानी कनकवती ने 1599-1608 ई के बीच में अपने पुत्र जगन सिंह की याद में करवाया था। इस मंदिर के इतिहास के बारे में यह भी कहा जाता है कि इस मंदिर में भगवान कृष्ण की वही मूर्ति है, जिसकी स्थापना मेवाड़ राज्य में मीरा बाई ने 600 साल पहले की थी। इस मूर्ति को मुगल युद्ध के दौरान आमेर के शासकों द्वारा विनाश से बचाया गया था और सुरक्षित रूप से फिर से मूर्ति को एक मंदिर में स्थापित की गई थी।

और पढ़े: राजस्थान के 20 सबसे प्रमुख मंदिर

2. जगत शिरोमणि टेम्पल की वास्तुकला – Jagat Shiromani Temple Architecture In Hindi

जगत शिरोमणि टेम्पल की वास्तुकला
Image Credit: Raj Khemani

जगत शिरोमणि मंदिर आमेर शहर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है  जिसे 17 वीं शताब्दी की शुरुआत के सर्वश्रेष्ठ नमूने में निर्मित किया गया था। जिसमे जैन, हिंदू, मुगल और दक्षिण भारतीय सहित विभिन्न वास्तुकला शैलियों का एक विशाल समामेलन है। जगत शिरोमणि मंदिर की तीन मंजिला इमारत का निर्माण सिखों द्वारा किया गया था, जो कि सुन्दर क्रमिक पंक्तियों से सुशोभित है। मंदिर के सामने गेरुआ-मंडप में संगमरमर की जटिल नक्काशी की गई है और मंदिर की ऊपरी मंजिल और छत की दीवारों पर भगवान विष्णु की वाहक की सुन्दर चित्रकारी गई है। मंदिर की सबसे विलक्षण विशेषता प्रवेश द्वार पर सजावटी मेहराब है, जो संगमरमर के एक टुकड़े से बना है।  मंदिर में दो प्रवेश द्वार हैं जिसमे मुख्य प्रवेश द्वार आमेर शहर के मुख्य मार्ग से पहुँचा जा सकता है जबकि दूसरा द्वार आमेर महल की सीढ़ी से मंदिर के खुले प्रांगण के अंदर की ओर जाता है।

3. जयपुर के जगत शिरोमणि मंदिर की एंट्री फ़ीस – Jagat Shiromani Mandir Jaipur Ticket Price In Hindi

जयपुर के जगत शिरोमणि मंदिर की एंट्री फ़ीस
Image Credit: Sunil Taaji

जगत शिरोमणि मंदिर तीर्थ यात्रियों के लिए प्रवेश बिलकुल फ्री है यहाँ भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए पर्यटकों को किसी भी प्रकार की एंट्री फीस नही देनी होती है।

4. जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर के दर्शन का समय – Jagat Shiromani Temple Timing In Hindi

अगर जयपुर के पवित्र स्थान जगत शिरोमणि मंदिर जाने की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे की जगत शिरोमणि मंदिर श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन सुबह 6.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक खुला रहता है।

5. जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Jagat Shiromani Temple Jaipur In Hindi

जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय
Image Credit: Devendra Singh Rathore

अगर आप जयपुर में जगत शिरोमणि मंदिर घूमने जाने का प्लान बना रहे हो तो आपको बता दे की जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और फरवरी के महीनों के बीच है, जो राजस्थान में सर्दियों के मौसम को चिह्नित करते हैं। जो आपकी यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय होता है। गर्मियों का मौसम जयपुर की यात्रा के लिए उतना उचित नहीं होता है क्योंकि इस तापमान 40° C तक बढ़ जाता है जो आपकी जयपुर की यात्रा को बाधित कर सकता है।

और पढ़े: पिंक सिटी जयपुर में घूमने की 10 खास जगह

6. जगत शिरोमणि मंदिर के आस पास घूमने लायक अच्छी जगह – Popular Tourist Places Around Jagat Shiromani Temple Jaipur In Hindi

यदि आप जयपुर में जगत शिरोमणि मंदिर घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की जयपुर में जगत शिरोमणि मंदिर के अलावा भी अन्य आकर्षक पर्यटक स्थल है जहा आप अपनी जयपुर की यात्रा के दोरान घूमने जा सकते है –

जयपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और प्रमुख मंदिर –

जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगह –

जयपुर के दर्शनीय स्थल –

जयपुर में देखने लायक जगह –

जयपुर के फेमस फेस्टिवल और उत्सव –

जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल –

7. जयपुर का प्रसिद्ध भोजन – Jaipur Famous Food In Hindi

जयपुर में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन

जयपुर खाने के शौकीन लोगों के लिए बेहद लोकप्रिय स्थलों में से एक है। यहां के कई पारंपरिक व्यंजन और मिठाईयां पूरे भारत में मशहूर हैं। दाल बाटी चूरमा, इमरती और घेवर जैसी मिठाइयों और निश्चित रूप से प्रसिद्ध चाट जैसे भव्य व्यंजनों का स्वाद लिए बिना जयपुर की यात्रा अधूरी है। राजस्थानी व्यंजन राजस्थान की सुंदरता, गरिमा और समृद्धि का प्रतीक है। कुछ व्यंजनों का स्वाद आप जयपुर में ही ले सकते हैं, उनमें दाल बाटी चूरमा, मिस्सी रोटी, बाजरे की रोटी, मिर्ची बड़ा, गट्टे की सब्जी और कढ़ी ,घेवर, इमरती, हलवा, चोइर्मा, गजक, मूंग थाल और बहुत कुछ शामिल हैं। हालांकि जयपुर में लजीज व्यंजनों के लिए कई विकल्प है, फिर भी अगर आप जयपुर की यात्रा पर हैं, तो यहां के स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना ना भूलें। यहां के जौहरी बाजार की लेन स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर है।

और पढ़े: जयपुर में शॉपिंग के लिए प्रसिद्ध बाजारों की जानकारी

8. जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jagat Shiromani Temple Jaipur In Hindi

अगर आप जयपुर में जगत शिरोमणि मंदिर घूमने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे कि आप हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग से यात्रा करके जगत शिरोमणि मंदिर पहुंच सकते हैं।

8.1 फ्लाइट से जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jagat Shiromani Temple Jaipur By Flight In Hindi

फ्लाइट से जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर कैसे पहुंचे

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ फ्लाइट से यात्रा करके जगत शिरोमणि  मंदिर जयपुर जाने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की जगत शिरोमणि मंदिर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा सांगानेर हवाई अड्डा है जो जगत शिरोमणि मंदिर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है। तो आप भारत के प्रमुख शहरो से फ्लाइट से यात्रा करके सांगानेर हवाई अड्डा जयपुर पहुंच सकते है और सांगानेर हवाई अड्डा से टैक्सी ,केब या बस से यात्रा करके जगत शिरोमणि  मंदिर पहुंच सकते हैं।

8.2 ट्रेन से जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर कैसे जाये – How To Reach Jagat Shiromani Temple By Train In Hindi

ट्रेन से जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर कैसे जाये

आपको बता दे की जगत शिरोमणि मंदिर का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जयपुर रेलवे स्टेशन है, जो जगत शिरोमणि मंदिर से 13 किलोमीटर की दूरी पर है। तो आप ट्रेन से यात्रा करके जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और वहा से टैक्सी या केब से जगत शिरोमणि मंदिर पहुंच सकते है।

8.3 सड़क मार्ग से जगत शिरोमणि मंदिर कैसे जाये – How To Reach Jagat Shiromani Temple Jaipur By Road In Hindi

सड़क मार्ग से जगत शिरोमणि मंदिर कैसे जाये

अगर आप जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर की सड़क मार्ग से यात्रा करने की योजना बना रहे है तो बता दे कि जयपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, 11 और 12 के नेटवर्क के माध्यम से भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। जहा राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) द्वारा जयपुर और दिल्ली के बीच एक बहुत अच्छी बस सेवा भी उपलब्ध है। तो यहाँ आप बस, केब, टैक्सी या कार से यात्रा करके जगत शिरोमणि  मंदिर जयपुर पहुंच सकते है।

और पढ़े: बिरला मंदिर जयपुर हिस्ट्री और घूमने की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर की यात्रा के बारे में जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

9. जगत शिरोमणि मंदिर जयपुर का नक्शा – Jagat Shiromani Temple Jaipur Map

10. जगत शिरोमणि मंदिर की फोटो गैलरी – Jagat Shiromani Temple Images

और पढ़े:

Featured Image Credit: Bhishm Rathore

Leave a Comment