जेम एंड ज्वैलरी का म्यूजियम जयपुर – Museum Of Gems And Jewellery Jaipur In Hindi

Rate this post

Museum Of Gem And Jewellery Jaipur In Hindi, जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय राजस्थान चैंबर भवन की पहली मंजिल पर स्थित है। यह राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा प्रायोजित है, जो राजस्थान पर्यटन विभाग के साथ साझेदारी में है। बता दे इस संग्रहालय के विभिन्न साखायों में कीमती और अर्ध-रत्नमय रत्न, गुणवत्ता, विशेषताओं से संबंधित खुरदरे पत्थरों जैसे क्वार्ट्ज, सुलेमानी पत्थर, जेड, गार्नेट, और पेरिडॉट के विवरण के साथ मोतीयो को प्रदर्शित करता हैं। साथ ही कुंदन मीना, पत्थर के आभूषण और चांदी के लिए अलग-अलग खंड विभाजित किये गये हैं। जो पर्यटकों के लिए आकर्षण केंद्र बने हुए है। इसके अन्य संग्रह में एक डायनासोर का अंडा, विभिन्न प्रकार के जीवाश्म, अफ्रीकी खुरदरे पत्थरों के लिए एक खंड, नौ ग्रहों की मूर्तियां, सोना, और हीरे भी शामिल हैं।

यदि आप इस म्यूजियम के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –

1. जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय खुलने और बंद होने का समय – Gems And Jewelery Museum Jaipur Timing In Hindi

 जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय खुलने और बंद होने का समय
Image Credit: Museum Of Gem & Jewellery Jaipur

आपको बता दे की रत्न और आभूषण संग्रहालय पर्यटकों के लिए प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक खुला रहता है। और यदि आप जयपुर में जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की ज्वैलरी संग्रहालय की पूर्ण यात्रा के लिए कम से कम 2 से 3 घंटे का समय निकालकर ही यात्रा करे।

और पढ़े: पिंक सिटी जयपुर में घूमने की 10 खास जगह

2. जयपुर के जेम एंड ज्वैलरी का म्यूजियम की एंट्री फीस – Museum Of Gem And Jewellery Jaipur Ticket Price In Hindi

जयपुर के जेम एंड ज्वैलरी का म्यूजियम की एंट्री फीस
Image Credit: Nishant Giri
  • जेम एंड ज्वैलरी म्यूजियम में भारतीय पर्यटकों के प्रवेश के लिए : 50रूपये प्रति व्यक्ति
  • विदेशी पर्यटकों के लिए : 100 रूपये प्रति व्यक्ति
  • और छात्रों के प्रवेश के लिए : 25 रूपये प्रति छात्र एंट्री फीस निर्धारित है।

3. म्यूजियम ऑफ़ जेम एंड ज्वैलरी जयपुर की यात्रा के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश – Tips To Visit Gem And Jewellery Museum Jaipur In Hindi

म्यूजियम ऑफ़ जेम एंड ज्वैलरी जयपुर की यात्रा के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश
Image Credit: Lingaraju D S

अगर आप जयपुर में अपने परिवार के साथ रत्न और आभूषण म्यूजियम घूमने का प्लान बना रहे है तो यहाँ के कुछ महत्वपूर्ण निर्देश है जिनकी जानकारी होना आपके लिए आवश्यक है –

  • संग्रहालय में प्रवेश करने के लिए आपके पास एक वैध फोटो आईडी होना अनिवार्य है।
  • दो वर्ष या उससे अधिक आयु के बच्चों के प्रवेश के लिए भी आपको टिकट खरीदने की आवश्यकता होगी।
  • बच्चों को हर समय माता-पिता या अभिभावकों के साथ रहना चाहिए।
  • म्यूजियम में प्रवेश से पहले सभी मोबाइल फोन और सामान एक लॉकर में जमा करने की आवश्यकता होती है।

4. जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Museum Of Gem And Jewellery Jaipur In Hindi

 जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय
Image Credit: MuSeum Of Gem & Jewellery Jaipur

अगर आप जयपुर घूमने का प्लान बना रहे है तो बता दे कि जयपुर घूमने के लिए नवंबर से फरवरी सर्दियों का समय सबसे अच्छा समय होता हैं। क्योंकि इस समय आपको शहर की यात्रा करने का एक आदर्श माहोल प्रदान करता है। मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकाल के दौरान जयपुर की यात्रा से बचें क्योंकि इस समय तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है। जो आपकी यात्रा को हतोत्साहित कर सकता है।

और पढ़े: जयपुर में शॉपिंग के लिए प्रसिद्ध बाजारों की जानकारी 

5. जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर के आसपास में घूमने के लिए पर्यटक और दर्शनीय स्थल – Museum Of Gems And Jewellery Jaipur Nearby Tourist Attractions In Hindi

यदि आप जयपुर में जयपुर जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की जयपुर में रत्न और आभूषण संग्रहालय के अलावा भी अन्य आकर्षक पर्यटक स्थल है जिन्हें आप अपनी जयपुर की यात्रा के दोरान घूमने जा सकते हैं –

जयपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और प्रमुख मंदिर –

जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगह –

जयपुर के दर्शनीय स्थल –

जयपुर में देखने लायक जगह –

जयपुर के फेमस फेस्टिवल और उत्सव –

जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल –

6. जयपुर का प्रमुख भोजन – Jaipur Famous Food In Hindi

जयपुर में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन

जयपुर खाने के शौकीन लोगों के लिए बेहद लोकप्रिय स्थलों में से एक है। यहां के कई पारंपरिक व्यंजन और मिठाईयां पूरे भारत में मशहूर हैं। दाल बाटी चूरमा, इमरती और घेवर जैसी मिठाइयों और निश्चित रूप से प्रसिद्ध चाट जैसे भव्य व्यंजनों का स्वाद लिए बिना जयपुर की यात्रा अधूरी है। राजस्थानी व्यंजन राजस्थान की सुंदरता, गरिमा और समृद्धि का प्रतीक है। कुछ व्यंजनों का स्वाद आप जयपुर में ही ले सकते हैं, उनमें दाल बाटी चूरमा, मिस्सी रोटी, बाजरे की रोटी, मिर्ची बड़ा, गट्टे की सब्जी और कढ़ी ,घेवर, इमरती, हलवा, चोइर्मा, गजक, मूंग थाल और बहुत कुछ शामिल हैं। हालांकि जयपुर में लजीज व्यंजनों के लिए कई विकल्प है, फिर भी अगर आप जयपुर की यात्रा पर हैं, तो यहां के स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना ना भूलें। यहां के जौहरी बाजार की लेन स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर है।

और पढ़े: जैसलमेर वार म्यूजियम घूमने की जानकारी

7. जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Museum Of Gem And Jewellery Jaipur In Hindi

अगर आप जयपुर में जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय घूमने का प्लान बना रहे है तो  हम आपको बता दे आप हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग में से किसी से भी यात्रा करके जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय पहुंच सकते हैं।

7.1 फ्लाइट से जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Gem And Jewelery Museum Jaipur By Flight In Hindi

फ्लाइट से जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर कैसे पहुंचे

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ फ्लाइट से यात्रा करके जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर जाने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की रत्न और आभूषण संग्रहालय जयपुर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा सांगानेर हवाई अड्डा है जो जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर है। आप भारत के प्रमुख शहरो से फ्लाइट से यात्रा करके सांगानेर हवाई अड्डा जयपुर पहुंच सकते है और सांगानेर हवाई अड्डा से टैक्सी ,केब या बस से यात्रा करके जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर पहुंच सकते हैं।

7.2 ट्रेन से जेम एंड ज्वैलरी म्यूजियम जयपुर कैसे जाये – How To Reach Museum Of Gem And Jewellery Jaipur By Train In Hindi

 ट्रेन से जेम एंड ज्वैलरी म्यूजियम जयपुर कैसे जाये

आपको बता दे की रत्न और आभूषण म्यूजियम जयपुर का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन मेड़ता रोड जंक्सन रेलवे स्टेशन जयपुर है, जो जेम एंड ज्वैलरी म्यूजियम जयपुर से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। तो आप ट्रेन से यात्रा करके मेड़ता रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन जयपुर पहुंच सकते है और वहा से टैक्सी या केब से जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर पहुंच सकते है।

7.3 सड़क मार्ग से जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Gem And Jewellery Museum Jaipur By Road In Hindi

सड़क मार्ग से जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर कैसे पहुंचे

अगर आप जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर की सड़क मार्ग से यात्रा करने की योजना बना रहे है तो बता दे कि जयपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, 11 और 12 के नेटवर्क के माध्यम से भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। जहा राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) द्वारा जयपुर और दिल्ली के बीच एक बहुत अच्छी बस सेवा भी उपलब्ध है। तो यहाँ आप बस, केब, टैक्सी या कार से यात्रा करके रत्न और आभूषण संग्रहालय जयपुर पहुंच सकते है।

और पढ़े: कालीबंगा संग्रहालय घूमने की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर के बारे में विस्तार से जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्टस में बताना ना भूलें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

8. जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर का नक्शा – Museum Of Gem And Jewellery Jaipur Map

9. म्यूजियम ऑफ़ जेम एंड ज्वैलरी जयपुर की फोटो गैलरी – Museum Of Gem And Jewellery Jaipur Images

View this post on Instagram

Use of inexpensive threads or ropes to string or sew beads to create fashion accessories, or knotted to form exemplary designs, or the use of knots and beads as embellishment onto garments are in existence for centuries. Both natural and synthetic fibres are used for beading threads and each type of thread has unique properties that are best for specific beads and projects. A range of colours and types of threads and ropes are used to create wide range of colours, patterns and designs, from bangles to bracelets, earrings, rings,necklaces, and what not ! Write up Courtesy : @gagan.gtl Museum of Gem and Jewellery #threads #jewelry #jewels #gold #jewel #fashion #gems #jewellery #gemstone #bling #trendy #accessories #jewelrydesign #jewellerylover #beautiful #bracelet #style #necklace #fancyjewelry #instajewelry #finejewelry #cute #jewelrygram  #charm #jaipurtourism #Museum #jaipur @mgjfjaipur

A post shared by MUSEUM OF GEM AND JEWELLERY (@mgjfjaipur) on

और पढ़े:

Featured Image Credit: Museum of Gem and Jewellery

Leave a Comment