Jhalana Safari Jaipur In Hindi, झालाना सफारी जयपुर के मध्य में स्थित एक प्राकृतिक क्षेत्र है जो अपने तेंदुओं के लिए लोकप्रिय है। अरावली पहाड़ियों की तलहटी में स्थित, झालाना सफारी पार्क अपने आप में एक आदिम जंगल है। यहाँ पार्क के बाहर आप जयपुर शहर के औद्योगिक क्षेत्रों को देख सकते हैं, यही कारण है कि तेंदुए कभी जंगल से बाहर नहीं आते है।
हम आपको बता दे की झालाना सफारी पार्क में पर्यटकों के लिए झालाना सफारी या जिप्सी सफारी उपलब्ध कराई जाती है जो झालाना सफारी पार्क का मुख्य आकर्षण माना जाता है। जहा झालाना सफारी के दोरान वन्य जीवो को निकटता से देखा जा सकता है। अगर आप जयपुर में कही घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको झालाना सफारी का लुफ्त भी जरूर उठाना चाहिए।
तो आइये जानते है जयपुर की झालाना सफारी पार्क घूमने की पूरी जानकारी –
1. झालाना सफारी पार्क के खुलने और बंद होने का समय – Jhalana Safari Timing In Hindi
- झालाना सफारी पार्क पर्यटकों के लिए सुबह 5.45 बजे से 8.15 तक और शाम 4.45 बजे से शाम 7.15 बजे तक (ग्रीष्मकाल) में कराई जाती है।
- जबकि सर्दियों में सुबह 6.15 से 8.45 बजे तक और दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.15 बजे तक उपलब्ध होती है।
- और आपको बता दे की झालाना सफारी पार्क की पूर्ण व रोमांचक यात्रा के लिए कम से कम 3 से 4 घंटे का समय निकालकर यात्रा की प्लानिंग करे।
और पढ़े: नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क घूमने की जानकारी
2. जयपुर के झालाना सफारी पार्क की एंट्री फीस – Jhalana Safari Ticket Price In Hindi
- अगर आप जयपुर में झालाना सफारी की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे की भारतीय पर्यटकों के लिए एक जिप्सी की फीस 4500 रूपये है जो अधिकतम 6 व्यक्तियो के लिए होती है और यदि आपको एक गाइड की भी आवश्यकता है तो उसके लिए आपको 5500 रूपये किराया देना होगा।
- और जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए एक जिप्सी की फीस 5500 रूपये और एक गाइड एक साथ आपको 6500 रूपये फीस देनी होगी,जिसमे अधिकतम 6 यात्री शामिल हो सकते हैं।
3. झालाना सफारी पार्क जयपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit The Jhalana Safari Jaipur In Hindi
अगर आप जयपुर में झालाना सफारी की यात्रा का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की झालाना सफारी के लिए अक्टूबर से मार्च का समय सबसे बेहतर समय माना जाता है। झालाना सफारी के लिए सर्दियाँ का समय आदर्श समय है क्योंकि इस दौरान मौसम बहुत सुहावना होता है। और इस मोसम में झालाना सफारी के दोरान वन्य जीव आपको धूप सेकते हुए नजर आ सकते हैं।
4. झालाना सफारी पार्क के आसपास के प्रमुख आकर्षण स्थल – Best Places To Visit Near Jhalana Safari Park Jaipur In Hindi
यदि आप जयपुर में झालाना सफारी पार्क घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे की जयपुर में झालाना सफारी के अलावा भी अन्य आकर्षक पर्यटक स्थल है जिन्हें आप अपनी जयपुर की यात्रा के दोरान भूलना नही चाहेंगे –
जयपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और प्रमुख मंदिर –
जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगह –
जयपुर के दर्शनीय स्थल –
- अल्बर्ट हॉल संग्रहालय
- रामबाग पैलेस
- अनोखी म्यूजियम ऑफ हैंड प्रिंटिग
- म्यूज़ियम ऑफ लेगासीज
- वैक्स म्यूजियम
- आम्रपाली संग्रहालय
- नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
- जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय
- सनराइज ड्रीम वर्ल्ड
जयपुर में देखने लायक जगह –
- चांद बावड़ी
- मसाला चौक
- वृंदावन गार्डन
- स्टेच्यू सर्कल जयपुर
- सेंट्रल पार्क जयपुर
- चांद पोल
- विद्याधर गार्डन
- माधवेंद्र पैलेस स्कल्पचर पार्क
- ईसरलाट / सरगासूली टॉवर
- ज़ूलॉजिकल गार्डन जयपुर
- कनक वृंदावन गार्डन
- जवाहर कला केन्द्र
जयपुर के फेमस फेस्टिवल और उत्सव –
- एलीफेंट फेस्टिवल
- पतंग महौत्सव
- साहित्य उत्सव
- जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
- हवा महल
- आमेर का किला
- सिटी पैलेस
- नाहरगढ़ किला
- जंतर मंतर
- जयगढ़ किला
- रामबाग पैलेस
- महारानी की छतरी
और पढ़े: सिटी पैलेस उदयपुर राजस्थान के बारे में जानकारी
5. जयपुर का खाना – Food Of Jaipur In Hindi
जयपुर खाने के शौकीन लोगों के लिए बेहद लोकप्रिय स्थलों में से एक है। यहां के कई पारंपरिक व्यंजन और मिठाईयां पूरे भारत में मशहूर हैं। दाल बाटी चूरमा, इमरती और घेवर जैसी मिठाइयों और निश्चित रूप से प्रसिद्ध चाट जैसे भव्य व्यंजनों का स्वाद लिए बिना जयपुर की यात्रा अधूरी है। राजस्थानी व्यंजन राजस्थान की सुंदरता, गरिमा और समृद्धि का प्रतीक है। कुछ व्यंजनों का स्वाद आप जयपुर में ही ले सकते हैं, उनमें दाल बाटी चूरमा, मिस्सी रोटी, बाजरे की रोटी, मिर्ची बड़ा, गट्टे की सब्जी और कढ़ी ,घेवर, इमरती, हलवा, चोइर्मा, गजक, मूंग थाल और बहुत कुछ शामिल हैं। हालांकि जयपुर में लजीज व्यंजनों के लिए कई विकल्प है, फिर भी अगर आप जयपुर की यात्रा पर हैं, तो यहां के स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना ना भूलें। यहां के जौहरी बाजार की लेन स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर है।
और पढ़े: अलवर में प्रसिद्ध सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान घूमने की जानकारी
6. झालाना सफारी जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jhalana Safari Jaipur In Hindi
अगर आप जयपुर में झालाना सफारी पार्क घूमने का प्लान बना रहे है तो बता दे आप हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग में से किसी से भी यात्रा करके झालाना सफारी पार्क पहुंच सकते हैं।
6.1 फ्लाइट से झालाना सफारी पार्क जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jhalana Safari Park Jaipur By Flight In Hindi
अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ फ्लाइट से यात्रा करके झालाना सफारी पार्क जयपुर जाने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की झालाना सफारी का सबसे निकटतम हवाई अड्डा सांगानेर हवाई अड्डा है जो झालाना सफारी पार्क से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। तो आप भारत के प्रमुख शहरो से फ्लाइट से यात्रा करके सांगानेर हवाई अड्डा जयपुर पहुंच सकते है और सांगानेर हवाई अड्डा से टैक्सी ,केब या बस से यात्रा करके झालाना सफारी पार्क पहुंच सकते हैं।
6.2 ट्रेन से झालाना सफारी जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Jhalana Safari Park By Train In Hindi
आपको बता दे की झालाना सफारी पार्क का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन मेड़ता रोड जंक्सन रेलवे स्टेशन जयपुर है, जो झालाना सफारी पार्क से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। तो आप ट्रेन से यात्रा करके मेड़ता रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन जयपुर पहुंच सकते है और वहा से टैक्सी या केब से झालाना सफारी पार्क पहुंच सकते है।
6.3 सड़क मार्ग से झालाना सफारी पार्क जयपुर कैसे जाये – How To Reach Jhalana Safari Jaipur By Road In Hindi
अगर आप झालाना सफारी पार्क जयपुर की सड़क मार्ग से यात्रा करने की योजना बना रहे है तो बता दे कि जयपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, 11 और 12 के नेटवर्क के माध्यम से भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। जहा राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) द्वारा जयपुर और दिल्ली के बीच एक बहुत अच्छी बस सेवा भी उपलब्ध है। तो यहाँ आप बस, केब, टैक्सी या कार से यात्रा करके झालाना सफारी पार्क जयपुर पहुंच सकते है।
और पढ़े: राजस्थान के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल
इस आर्टिकल में आपने झालाना सफारी पार्क जयपुर की यात्रा से जुड़ीं पूरी जानकारी को जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
7. झालाना सफारी पार्क जयपुर का नक्शा – Jhalana Safari Jaipur Map
8. झालाना सफारी पार्क की फोटो गैलरी – Jhalana Safari Images
और पढ़े:
- माउंट आबू वनजीव अभ्यारण की जानकारी
- डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर राजस्थान की जानकारी
- राजस्थान के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी
- रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने की जानकारी
- कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में घूमने की जानकारी