जयपुर सांभर झील घूमने की जानकारी – Sambhar Lake Jaipur In Hindi

4/5 - (1 vote)

Sambhar Lake In Hindi, जयपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित सांभर झील जयपुर के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों भारत की खारे पानी की झीलों में से एक है। जिसे राजस्थान की साल्ट लेक” के नाम से भी जाना जाता है जो 22.5 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। भारत की इस सबसे बड़ी अंतर्देशीय नमक झील को ‘थार रेगिस्तान से एक उपहार’ भी माना जाता है। आपको बता दे की सांभर झील को नमकीन / नमक के उत्पादन के लिए जाना जाता है जो देश की सबसे बड़ी नमक विनिर्माण इकाइयों में से एक है।

इसके अलावा सांभर झील ‘शाकम्बरी देवी’ मंदिर में देवी के दर्शन और पक्षी प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हई है जहा राजहंस, पेलिकन और जलप्रपात देखने को मिलते है। अगर आप अपनी देनिक गतिविधियों को छोड़कर कुछ समय घूमने का प्लान बना रहे है तो आप सांभर झील जयपुर को पिक कर सकते है। इस आर्टिकल में आगे हम सांभर झील से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बात करने वाले है इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –

1. जयपुर की सांभर झील का इतिहास – Sambhar Lake Jaipur History In Hindi

जयपुर की सांभर झील का इतिहास

सांभर झील का इतिहास कई सौ साल पुराना माना जाता है पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाभारत काल के दौरान यहाँ राक्षस, पुजारी सुकराचार्य रहते थे जिन्होंने अपनी बेटी देवयानी की शादी भारत के सम्राट ययाति से की थी। और देवयानी मंदिर अब तक यहां स्थित है। और उत्खनन के दौरान बड़ी संख्या में टेराकोटा मूर्तियाँ, पत्थर के पात्र, और सजे हुए डिस्क यहाँ पाए गए थे जो अब जयपुर के अल्बर्ट संग्रहालय में रखे गए हैं।

और पढ़े: अलवर सिलीसेढ़ झील घूमने की जानकरी

2. सांभर झील की पारिस्थितिकी – Sambhar Lake Ecology In Hindi

सांभर झील की पारिस्थितिकी

सांभर झील को रामसर साइट(Ramsar Site) के रूप में भी नामित किया गया है क्योंकि यह आर्द्रभूमि राज-हंस और अन्य पक्षियों का घर है जो यहाँ उत्तरी एशिया से पलायन करते हैं। हम आपको बता दे की सांभर झील में हर साल हिंदुस्तान साल्ट लिमिटेड और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम शम्बर सलाट्स लिमिटेड (एसएसएल) द्वारा 196000 टन साफ नमक का उत्पादन होता है।

3. सांभर झील कहा स्थित है – Sambhar Jheel Kahan Sthit Hai

सांभर झील राजस्थान के जयपुर शहर से लगभग 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

4. सांभर झील का निर्माण किसने करवाया – Sambhar Jheel Ka Nirman Kisne Karwaya Tha

सांभर झील का निर्माण चौहान वंश करवाया था।

5. सांभर झील में गिरने वाली नदियाँ – Sambhar Jheel Me Girne Wali Nadiya

सांभर झील में गिरने वाली नदियाँ
Image Credit: Suresh Kumar

सांभर झील में मेंथा नदी उत्तर दिशा से, दक्षिण दिशा से रूपनगढ़ नदी, खारी और खंडेला नदी गिरती है ।

6. सांभर झील खुलने और बंद होने का समय – Sambhar Jheel Timing In Hindi

सांभर झील खुलने और बंद होने का समय
Image Credit: Vijay Sharma

अगर आप जयपुर में सांभर झील घूमने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे की बैसे तो सांभर झील 24 घंटे खुली रहती है लेकिन पर्यटकों के घूमने के लिए सुबह 6.00 बजे शाम 6.00 तक समय उपयुक्त समय होता है।

7. सांभर झील जयपुर की एंट्री फीस – Sambhar Lake Ticket Price In Hindi

हम आपको बता दे की सांभर झील पर्यटकों के घूमने के लिए बिलकुल फ्री है यहाँ घूमने के लिए आपको किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नही करना होता है।

8. सांभर झील घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Sambhar Lake In Hindi

सांभर झील घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

सांभर झील की यात्रा का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का समय माना जाता है। यहाँ आप जून से सितंबर तक सांभर झील की यात्रा करने से बचें, क्योंकि यह मानसून का मौसम है जिस समय न तो आपको बहुत अधिक वन्यजीव देख पायेगे और न ही आप नमक उत्पादन का अधिक साक्षी बन पाएंगे।

और पढ़े: फॉय सागर झील अजमेर घूमने की जानकारी

9. सांभर झील के आसपास के लोकप्रिय आकर्षण स्थल – Best Places To Visit Near Sambhar Lake In Hindi

यदि आप जयपुर में सांभर झील घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की जयपुर में सांभर झील के अलावा भी अन्य आकर्षक पर्यटक स्थल है जिन्हें आप अपनी जयपुर की यात्रा की सूची में शामिल कर सकते हैं –

जयपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और प्रमुख मंदिर –

जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगह –

जयपुर के दर्शनीय स्थल –

जयपुर में देखने लायक जगह –

जयपुर के फेमस फेस्टिवल और उत्सव –

जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल –

10. जयपुर का प्रसिद्ध खाना – Jaipur Famous Food In Hindi

जयपुर में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन

जयपुर खाने के शौकीन लोगों के लिए बेहद लोकप्रिय स्थलों में से एक है। यहां के कई पारंपरिक व्यंजन और मिठाईयां पूरे भारत में मशहूर हैं। दाल बाटी चूरमा, इमरती और घेवर जैसी मिठाइयों और निश्चित रूप से प्रसिद्ध चाट जैसे भव्य व्यंजनों का स्वाद लिए बिना जयपुर की यात्रा अधूरी है। राजस्थानी व्यंजन राजस्थान की सुंदरता, गरिमा और समृद्धि का प्रतीक है। कुछ व्यंजनों का स्वाद आप जयपुर में ही ले सकते हैं, उनमें दाल बाटी चूरमा, मिस्सी रोटी, बाजरे की रोटी, मिर्ची बड़ा, गट्टे की सब्जी और कढ़ी ,घेवर, इमरती, हलवा, चोइर्मा, गजक, मूंग थाल और बहुत कुछ शामिल हैं। हालांकि जयपुर में लजीज व्यंजनों के लिए कई विकल्प है, फिर भी अगर आप जयपुर की यात्रा पर हैं, तो यहां के स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना ना भूलें। यहां के जौहरी बाजार की लेन स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर है।

और पढ़े: अमर सागर झील जैसलमेर घूमने की जानकारी

11. सांभर झील जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Sambhar Jheel In Hindi

अगर आप जयपुर में सांभर झील घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की सांभर झील जयपुर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहा आप हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग से यात्रा करके पहुंच सकते हैं।

11.1 फ्लाइट से सांभर झील जयपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Sambhar Jheel Jaipur By Flight In Hindi

फ्लाइट से सांभर झील जयपुर कैसे पहुंचे

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ फ्लाइट से यात्रा करके सांभर झील जयपुर जाने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे की सांभर झील का सबसे निकटतम हवाई अड्डा सांगानेर हवाई अड्डा है जो सांभर झील से 82 किलोमीटर की दूरी पर है। आप भारत के प्रमुख शहरो से फ्लाइट से यात्रा करके सांगानेर हवाई अड्डा जयपुर पहुंच सकते है और सांगानेर हवाई अड्डा से टैक्सी ,केब या बस से यात्रा करके सांभर झील पहुंच सकते हैं।

11.2 ट्रेन से सांभर झील जयपुर कैसे जाये – How To Reach Sambhar Jheel By Train In Hindi

ट्रेन से सांभर झील जयपुर कैसे जाये

आपको बता दे की सांभर झील का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन मेड़ता रोड जंक्सन रेलवे स्टेशन है, जो सांभर झील से 80 किलोमीटर की दूरी पर है। तो आप ट्रेन से यात्रा करके मेड़ता रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और वहा से टैक्सी या केब से सांभर झील पहुंच सकते है।

11.3 सड़क मार्ग से सांभर झील कैसे पहुंचे – How To Reach Sambhar Jheel Jaipur By Road In Hindi

सड़क मार्ग से सांभर झील कैसे पहुंचे

अगर आप सांभर झील जयपुर की सड़क मार्ग से यात्रा करने की योजना बना रहे है तो बता दे कि जयपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, 11 और 12 के नेटवर्क के माध्यम से भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। जहा राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) द्वारा जयपुर और दिल्ली के बीच एक बहुत अच्छी बस सेवा भी उपलब्ध है। तो यहाँ आप बस, केब, टैक्सी या कार से यात्रा करके सांभर झील जयपुर पहुंच सकते है।

और पढ़े: आनासागर झील घूमने की जानकारी

इस लेख में आपने सांभर झील जयपुर के बारे में विस्तार से जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

12. सांभर झील जयपुर का नक्शा – Sambhar Jheel Jaipur Map

13. सांभर झील की फोटो गैलरी – Sambhar Lake Images

View this post on Instagram

Filmingo

A post shared by Kapil Swami (@swamiks29) on

View this post on Instagram

#lakeofsalt

A post shared by Aby (@abyyy_y) on

और पढ़े:

Leave a Comment