Cheap Honeymoon Destinations In India In Hindi, भारत दुनिया का एक ऐसा देश है जहां पर एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल है जहां पर प्रेमी जोड़े अपना हनीमून मानाने के लिए जाते हैं। शादी के बाद हनीमून पर जाना एक खास अनुभव होता है क्योंकि इसके बाद आप अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत अच्छी तरह से कर सकते हैं। जब किसी की शादी होती है तो वो शादी से पहले या शादी के बाद पहली प्लानिंग अपने हनीमून की करता है और इसकी प्लानिंग करते समय किसी अच्छी जगह का चुनाव करता है। जैसा कि हम जानते हैं कि भारत एक ऐसा देश हैं जहां पर ज्यादातर माध्यम वर्ग के लोग रहते हैं और ऐसे में जब वे हनीमून या किसी यात्रा के लिए जाते हैं तो सस्ती जगह व सस्ती सुविधाओं को ढूँढ़ते हैं।
अगर आप अपनी शादी के बाद अपने हनीमून को प्लान कर रहें और एक बजट यात्रा करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत काम का हैं। यहां पर हम आपको भारत में हनीमून मानाने की सबसे सस्ती जगहों के बारे में बताने जा रहें हैं।
भारत में सस्ते हनीमून के लिए अच्छी जगह – 15 Low Budget Honeymoon Places In India In Hindi
भारत में लो बजट हनीमून के लिए मनाली पर्यटन – Bharat Me Low Budget Honeymoon Ke Liye Manali In Hindi
मनाली भारत एक प्रसिद्ध और सस्ता हनीमून स्थल है जिसे भारत के स्विट्ज़रलैंड के रूप में भी जाना जाता है। यह पर्यटन स्थल हनीमूनर्स के लिए स्वर्ग के सामान है। अगर आप हनीमून मानाने की किसी सस्ती जगह की तलाश में हैं तो आपको मनाली की यात्रा करने अवश्य जाना चाहिए। आपको बता दें कि मनाली अभी भी हर नवविवाहित जोड़े के लिए पहली पसंद है। मनाली की यात्रा पर आप अपने पार्टनर के साथ कई आकर्षक पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं।
मनाली की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय
मार्च से जून तक
हनीमून के लिए मनाली क्यों है बेस्ट
मनाली जाने के लिए पर्यटक दिल्ली और चंडीगढ़ टैक्सी, बस की मदद ले सकते हैं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता में अपने प्यार भरे वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।
मनाली में ठहरने के लिए बजट होटल
सन पार्क रिसॉर्ट, होटल विंटेज मनाली, होटल ग्रीनफील्ड्स और होटल सतकर रेजिडेंसी मनाली
मनाली के प्रमुख पर्यटन और आकर्षण स्थल
रोहतांग दर्रा, सोलंग घाटी, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और भृगु झील
कपल्स के लिए मनाली में एक दिन का खर्चा
4000 रूपये
(और पढ़े – मनाली शहर के पर्यटन स्थल और घूमने की जानकारी)
इंडिया में सबसे सस्ती हनीमून की जगह गोवा – India Me Sabse Sasti Honeymoon Ki Jagah Goa In Hindi
गोवा भारत एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो हनीमून मानाने के लिए सबसे अच्छी और काफी हद तक सस्ती जगहों में से एक हैं। शादी के बाद गोवा की यात्रा करना आपको एक शानदार अनुभव दे सकता है। गोवा भारत का एक ऐसा हनीमून स्पॉट है जो अपनी आकर्षक समुद्र तटों, नाइटलाइफ, समुद्री व्यंजनों के लिए जाना जाता है। गोवा उन जोड़ों के लिए बहुत खास जगह है जो लोग एडवेंचर सपोर्ट के शौक़ीन हैं, क्योंकि यहां पर पर्यटक कई तरह से एडवेंचर एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं। अगर आप एक बजट यात्रा कर रहें हैं तो इन खेलों को इग्नोर भी कर सकते हैं क्योंकि इनका चार्ज काफी ज्यादा होता है।
गोवा की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय
अक्टूबर से मार्च
हनीमून के लिए गोवा क्यों है बेस्ट
गोवा हनीमून के लिए एक बहुत शानदार जगह है जो अपनी आकर्षक दृश्यों, नाइटलाइफ़,समुद्र तटों, पानी के खेल और लुहावने पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है। अगर आप हनीमून पर जाने की योजना बना रहें हैं तो एक बार गोवा पर जरुर विचार करें।
गोवा में ठहरने के लिए अच्छे होटल
क्लब रिट्रीट, सैन्टाना बीच रिज़ॉर्ट और पैराडाइज़ इन
गोवा में मुख्य आकर्षण स्थान
विभिन्न समुद्र तट, वॉटरस्पोर्ट्स, बोटिंग, नाइटलाइफ़
कपल्स के लिए गोवा में एक दिन का खर्चा
6,500 रूपये
(और पढ़े – गोवा के पर्यटन स्थल जहां आपको जरूर घूमना चाहिए)
कम बजट में भारत में हनीमून की अच्छी जगह श्रीनगर – Budget Me Honeymoon Ke Liye Achi Jagah Srinagar In Hindi
कश्मीर का नाम भी भारत के सबसे अच्छे और सस्ते हनीमून स्थानों की सूची में आता है। श्रीनगर कश्मीर की राजधानी है और यहां घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। अगर आप हनीमून मानाने के लिए किसी अच्छी और सस्ती जगह की तलाश में है तो आप श्रीनगर की यात्रा भी कर सकते हैं। श्रीनगर प्रकृति प्रेमियों के लिए धरती पर स्वर्ग के समान है। यहां की हसीन वादियों में आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं और एक प्यार भरे वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।
श्रीनगर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय
मार्च से जून तक
हनीमून के लिए श्रीनगर क्यों है बेस्ट
श्रीनगर एक ऐसी जगह है जहां हनीमून के लिए जाना आपको एक यादगार अनुभव दे सकता है। यहां आप फूलों से लदी और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच आप अपने पार्टनर के साथ प्यार भरे पल बिता सकते हैं और हाउसबोट में ठहरने का अनुभव भी ले सकते हैं।
श्रीनगर में ठहरने के लिए अच्छे और सस्ते होटल
वालिसन होटल, लकी स्टार ग्रुप ऑफ़ हाउसबोट्स, होटल मधुबन
श्रीनगर में प्रमुख आकर्षक जगह
डल झील, निशात बाग, शालीमार बाग, चश्मे शाही, हज़रतबल तीर्थ और परी महल
कपल्स के लिए श्रीनगर में एक दिन का खर्चा
4,500 रूपये
(और पढ़े – श्रीनगर शहर के दर्शनीय स्थल की जानकारी)
इंडियन कपल्स के लिए सस्ती हनीमून की जगह दार्जलिंग – Indian Couples Ke Liye Sasti Honeymoon Ki Jagah Darjeeling In Hindi
दार्जिलिंग भारत में हनीमून के लिए एक बेस्ट और सस्ती जगह है जो आकर्षक पहाड़ियों, चाय के बागानों और कई प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है। अगर भारत में हनीमून के लिए किसी प्राकृतिक जगह की तलाश में हैं तो आपको दार्जिलिंग की यात्रा पर अवश्य विचार करना चाहिए। यहां पर आप कई स्थलों की सैर कर सकते हैं और इसके साथ ही तीस्ता नदी में रिवर राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं।
दार्जलिंग घूमने के लिए अच्छा समय
फरवरी से मार्च, सितंबर से दिसंबर
दार्जिलिंग के प्रमुख आकर्षण स्थल
बर्फीली चोटियां, चाय के बागान, मठ और अज्ञात पहाड़ी रास्तों पर ट्रेकिंग, टाइगर हिल, बटासिया लूप, घूम मठ, माल रोड, पद्मजा नायडू जूलॉजिकल पार्क
दार्जिलिंग में ठहरने के लिए सबसे और अच्छे होटल
मैगनोलिया रेजीडेंसी, होटल लॉन्ग आइलैंड और पिनरिज होटल
कपल्स के लिए दार्जिलिंग में एक दिन का खर्चा
4,000 रूपये
(और पढ़े – दार्जिलिंग के टॉप पर्यटन और दर्शनीय स्थल की जानकारी)
इंडिया में सस्ता हनीमून मनाने की शानदार जगह ऊटी – Ooty Cheap Honeymoon Destinations In India In Hindi
ऊटी भारत में हनीमून मानाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ऊटी की यात्रा के दौरान कपल्स सुंदर हरियाली के साथ पहाड़ की हवा का आनंद लें सकते हैं और अपनी आँखों को आराम दें। यहां पर आप अपने पार्टनर का हाथ अपने हाथ में लेकर कई आकर्षक प्राकृतिक स्थलों की सैर कर सकते हैं। बता दें कि ऊटी की यात्रा करना पर्यटकों को बहुत ज्यादा महंगा नहीं पड़ता, इसलिए ऊटी भारत में हनीमून मानाने की सबसे सस्ती जगहों की टॉप 15 स्थलों की सूची में शामिल है। यहां नीलगिरी, हरे-भरे चाय के बागानों और घुमावदार सड़कों की सैर करते हुए आप अपनी यात्रा का पूरा मजा ले सकते हैं।
ऊटी की यात्रा का सबसे अच्छा समय
साल में कभी भी
हनीमून के लिए ऊटी बेस्ट क्यों है
ऊटी हनीमून के लिए एक बेस्ट जगह है क्योंकि यह भारत खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां पर आप नीलगिरी की पहाड़ी के आकर्षक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं और इसके साथ ही यहां की जलवायु पूरे साल आकर्षक रहती है।
ऊटी में ठहरने के लिए सस्ते और अच्छे होटल
होटल दर्शन, होटल आरजे इन और होटल मीडो रेजीडेंसी
ऊटी में देखने लायक जगह
बॉटनिकल गार्डन, ऊटी झील, मुरुगन मंदिर, कारा जलप्रपात, कामराज सागर झील
कपल्स के लिए ऊटी में एक दिन का खर्चा
4,000 रूपये
(और पढ़े – ऊटी के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी )
भारत में लो बजट में हनीमून की अच्छी जगह कोवलम – Kovalam Low Budget Honeymoon Place In India In Hindi
कोवलम अरब सागर के तट के किनारे पर स्थित एक गांव है जो अपने तीन प्राचीन समुद्र तटों के लिए सबसे प्रसिद्ध है जिसमें उथले पानी और कम ज्वार की लहरें हैं, जहाँ कोई भी सर्फिंग, लकड़ी और मोटरबोट पर जा सकता है। कोवलम भारत में हनीमून मानाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ समुद्र तटों की सैर कर सकते हैं और प्रकृति की गोद में समय बिता सकते हैं।
कोवलम की यात्रा करने का अच्छा समय
नवंबर से फरवरी
हनीमून के लिए कोवलम बेस्ट क्यों है
कोवलम इस बात में जरा भी शक नहीं है कि कोवलम भारत में हनीमून मानाने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां पर पर्यटक हावा और लाइटहाउस जैसे प्राचीन समुद्र तट की सैर कर सकते हैं और बीच पर खजूर और नारियल के वृक्षों के नीचे सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं।
कोवलम में ठहरने के लिए अच्छे और सस्ते होटल
सागर बीच रिज़ॉर्ट, होटल तुषारा और होटल गोल्डन सैंड्स
कोवलम में घूमने लायक जगह
सुनहरे रेतीले समुद्र तट, लक्जरी स्पा, मांसाहारी और तटीय व्यंजन
कपल्स के लिए कोवलम में एक दिन का खर्चा
4,500 रूपये
(और पढ़े – केरल में घूमने की जगह की जानकारी )
इंडिया में कम पैसो में हनीमून मनाने की खुबसूरत जगह नैनीताल – India Mein Low Budget Ke Sath Honeymoon Ki Achi Jagah Nainital In Hindi
नैनीताल भारत के उत्तराखंड राज्य का एक आकर्षक हिल स्टेशन है जो हिमालय में कुमाऊं पर्वतमाला की हरी-भरी तलहटी में बसता है। यह हिल स्टेशन समुद्र तट से करीब 938 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है जो हनीमून मानाने के लिए सबसे अच्छे और सस्ते स्थलों में से एक है। नैनीताल में ऐसी कई प्राकृतिक स्थल जहां की यात्रा करना आपको एक शानदार प्रदान करेगा। यह दिल्ली से 2 या 3 दिन की यात्रा के लिए एक दम परफेक्ट जगह है।
नैनीताल की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय
अक्टूबर से जून
हनीमून के लिए नैनीताल क्यों है बेस्ट
नैनीताल झीलों, चोटियों, पहाड़ों और घाटियों से भरा एक आकर्षक स्थल है जहां की यात्रा करके आप अपने प्यार भरे वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।
नैनीताल में ठहरने के लिए अच्छे और सस्ते होटल
होटल हिल व्यू नैनीताल, होटल महाराजा और होटल अरोमा
नैनीताल में आकर्षण स्थान
नैनी झील में नौका विहार, एक्सप्लोर नैनी पीक
कपल्स के लिए नैनीताल में एक दिन का खर्चा
4,000 रूपये
(और पढ़े – नैनीताल में घूमने की जगह और पर्यटन स्थल की जानकारी )
प्रेमी जोड़ो के लिए हनीमून की अच्छी जगह मुन्नार – Munnar Best Honeymoon Place For Lovers In India In Hindi
मुन्नार भारत का एक प्रसिद्ध हनीमून स्थल है जहां पर आप कई तरह के आकर्षक स्थलों की सैर कर सकते हैं। मुन्नार, केरल राज्य में पश्चिमी घाट में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। अगर आप मुन्नार के लिए हनीमून ट्रिप प्लान कर रहें हैं तो यहां आप आकर्षक चाय बागानों, पहाड़ी, नदियों और अन्य पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। बता दें एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, सलीम अली पक्षी अभयारण्य और चाय बागान इसके प्रमुख आकर्षण हैं, जहां का दौरा आपको अवश्य करना चाहिए।
मुन्नार की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय
सितंबर से नवंबर और जनवरी से मार्च
हनीमून के लिए मुन्नार बेस्ट क्यों है
मुन्नार एक आकर्षक पर्यटन स्थल है जहां पर आप प्रकृति के बीच शांतिपूर्ण समय बिता सकते हैं, चाय के बागानों और हरे-भरे घास के अकर्षक मैदानों को को देख सकते हैं ।
मुन्नार में ठहरने के लिए अच्छे और सस्ते होटल
मिस्टी माउंटेन रिज़ॉर्ट, ग्रैंड प्लाजा और वेस्टवुड रिवरसाइड गार्डन रिज़ॉर्ट
मुन्नार में मुख्य आकर्षण की जगह
घाटियों, पहाड़ियों और चाय के बगान में सैर करना
कपल्स के लिए मुन्नार में एक दिन का खर्चा
4,500 रूपये
(और पढ़े – केरल के मशहूर हिल स्टेशन मुन्नार के पर्यटन स्थल)
भारत में कम बजट हनीमून के लिए बेस्ट जगह धर्मशाला – Bharat Me Kam Budget Me Honeymoon Ke Best Jagah Dharamshala In Hindi
धर्मशाला भारत में हनीमून बनाने की बेस्ट जगहों में से एक है। अगर आप हनीमून मानने की अच्छी और सस्ती जगह की तलाश में हैं तो आपको हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धर्मशाला की यात्रा जरुर करना चाहिए। यहां पर पर्यटक आकर्षक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं और यहां खूबसूरत पहाड़ियों, रंगीन पक्षियों और दर्शनीय स्थलों को देख सकते हैं, यह भारत के कम बजट वाले हनीमून स्थलों में से एक हैं जहां पर कम पैसे में भी अच्छी यात्रा का मजा ले सकते हैं।
धर्मशाला घूमने का सबसे अच्छा समय
मार्च से जून
हनीमून के लिए धर्मशाला बेस्ट क्यों है
धर्मशाला प्रकृति प्रेमियों और संस्कृति प्रेमियों के लिए एक दम सही जगह जहां पर कई आकर्षक दर्शनीय स्थलों की यात्रा की जा सकती है। धर्मशाला की यात्रा दिल्ली से करना बहुत ही आसान है इसलिए यहां की यात्रा में ज्यादा समय नहीं लगता।
धर्मशाला में ठहरने के लिए अच्छे और सस्ते होटल
सुरभि गेस्ट हाउस, ट्रीबो जीके कॉनिफ़र और होटल गाँधीस पैराडाइस
धर्मशाला में घूमने लायक जगह
त्सुगलाखंग परिसर, करेरी डल झील, नामग्याल मठ और नड्डी गांव
कपल्स के लिए धर्मशाला में एक दिन का खर्चा
4,500 रूपये
(और पढ़े – धर्मशाला में घूमने की 10 खास जगह)
भारत में सस्ते हनीमून की जगह दमन और द्वीप – Bharat Me Saste Honeymoon Ki Jagah Daman And Diu In Hindi
दमन और द्वीप भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है जो गुजरात के दक्षिणी सिरे में छोटे द्वीप हैं। यह एक केंद्र शासित प्रदेश है जो हनीमून के लिए भारत की सस्ती जगहों में से एक है। दमन और द्वीप सूर्य उदय, समुद्र और रेत का एक शानदार मिश्रण है जो इसे भारत के सबसे अच्छे हनीमून स्थलों में से एक बनाते हैं।
दमन और द्वीप की यात्रा के लिए अच्छा समय
अक्टूबर से मार्च
हनीमून के लिए दमन और दीव क्यों है बेस्ट
दमन और द्वीप अपने हनीमून के लिए कपल्स के लिए शानदार अनुभव हो सकता है क्योंकि यहां पर आप अपने साथी के साथ चट्टानों पर टहलना, समुद्र के किनारे घूमना और कई आकर्षणों की यात्रा करना जैसे काम कर सकते हैं।
दमन और द्वीप में ठहरने के लिए सबसे और अच्छे होटल
- होटल कोहिनूर
- दमन और दीव में देखने लायक जगह
- डोमिनिकन मठ और दीव का किला
कपल्स के लिए दमन और दीव में एक दिन का खर्चा
4,000 रूपये
(और पढ़े – दमन के मशहूर पर्यटन स्थलों की जानकारी)
इंडिया में कम पैसो में हनीमून की खूबसूरत जगह जैसलमेर – India Me Kam Paiso Me Honeymoon Ke Liye Khubsurat Jagah Jaisalmer In Hindi
अगर आप किसी रेतीली जगह हनीमून पर जाने की योजना बना रहें हैं तो आपको जैसलमेर की यात्रा करने के लिए अवश्य जाना चाहिए। जैसलमेर राजस्थान के खास पर्यटन स्थलों में से एक है जिसे ’गोल्डन सिटी’ के रूप में भी जाना जाता है। अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान आप कई आकर्षक दर्शनीय स्थलों की सैर कर सकते हैं और इसके साथ ही अपने पार्टनर के साथ विभिन्न राजस्थानी व्यंजन का आनंद ले सकते हैं। यह भारत के सर्वश्रेष्ठ बजट हनीमून स्थलों में से एक है जहां की यात्रा के लिए आपको अवश्य विचार करना चाहिए।
जैसलमेर की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय
अक्टूबर से मार्च
हनीमून के लिए जैसलमेर बेस्ट क्यों हैं
जैसलमेर भारत का एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो बेहद सस्ता है। इसके साथ ही यहां आप कला, शिल्प और सांस्कृतिक प्रदर्शन को देखते हुए अपने हनीमून को एन्जॉय कर सकते हैं। जैसलमेर में दर्शनीय स्थलों की कोई कमी नही है इसलिए आप यहां पर कई हवेलियों, और किलों को देखने के लिए जा सकते हैं।
जैसलमेर में ठहरने के लिए अच्छे और सस्ते होटल
ज़ोस्टल जैसलमेर और होटल रॉयल हवेली
जैसलमेर में आकर्षण स्थल
थार हेरिटेज संग्रहालय,नथमल की हवेली और जैसलमेर का किला
कपल्स के लिए जैसलमेर में एक दिन का खर्चा
3,000 रूपये
(और पढ़े – जैसलमेर यात्रा में घूमने की जगहें)
इंडिया में लो बजट हनीमून की बेस्ट जगह ऋषिकेश – India Mein Low Budget Honeymoon Ki Best Jagah Rishikesh In Hindi
ऋषिकेश भारत में हनीमून मानाने के लिए सबसे सस्ती जगहों में से एक है। आपको बता दें कि यह पर्यटन स्थल एडवेंचर से भरा हुआ है जो आपकी यात्रा को और भी ज्यादा खास बना देता है। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ घाटों के पास आराम कर सकते हैं और तेज बहती हुई नदी के बहाव को देख सकते हैं। आप यहां लक्ष्मण झूला और कई मंदिरों का दौरा करने के लिए जा सकते हैं।
ऋषिकेश की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय
सितंबर से नवंबर और मार्च से मई
हनीमून के लिए ऋषिकेश क्यों है बेस्ट
ऋषिकेश हनीमून के लिए एक दम बेस्ट जगह है, यहां पर दर्शनीय स्थलों की यात्रा के अलावा आप बंजी जंपिंग, जिपलाइनिंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग और बहुत कुछ गतिविधियों मजा ले सकते हैं।
ऋषिकेश में ठहरने के लिए सस्ते और अच्छे होटल
जोस्टेल ऋषिकेश, और भंडारी स्विस कॉटेज
ऋषिकेश में आकर्षण स्थान
त्रिवेणी घाट, राम झूला और लक्ष्मण झूला
कपल्स के लिए ऋषिकेश में एक दिन का खर्चा
3,000 रूपये
(और पढ़े – ऋषिकेश में घूमने वाली जगह और पर्यटन स्थल)
सस्ता हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया चिकमगलूर – Chikmagalur Sasta Honeymoon Destination In India In Hindi
चिकमगलूर भारत का एक आकर्षक पर्यटन स्थल है जो अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। आपको बात दें कि यह एक ऐसा हनीमून डेस्टिनेशन है जहां पर आप बहुत ही कम बजट में यात्रा कर सकते हैं।
चिकमगलूर की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय
सितंबर से मई
हनीमून के लिए चिकमगलूर क्यों बेस्ट है
चिकमगलूर आकर्षक रिसॉर्ट्स से भरा है और चारों ओर से कॉफ़ी की सुगंध से भरा है। यहां अपने पार्टनर के साथ यात्रा का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं।
चिकमगलूर में ठहरने के लिए अच्छे और सस्ते होटल
- नवरत्न रेजीडेंसी और होटल राजमहल
- चिकमगलूर में घूमने लायक जगह
- मुलयनगिरि, कॉफी संग्रहालय और कुद्रेमुख
कपल्स के लिए चिकमगलूर में एक दिन का खर्चा
5,000 रूपये
(और पढ़े – चिकमगलूर में घूमने के टॉप पर्यटन स्थल की जानकारी)
भारत का कम बजट वाला खुबसूरत हनीमून स्थल पॉन्डिचेरी – Pondicherry Cheap Honeymoon Destinations In India In Hindi
अगर आप भारत में कम बजट में अच्छे हनीमून स्थलों की तलाश में है तो आप पांडिचेरी की यात्रा कर सकते हैं। पॉन्डिचेरी चेन्नई के पास हनीमून मानाने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह जगह कई आकर्षक समुद्र तटों से भरी हुई है जो आपकी यात्रा को यादगार बना देते हैं। इसके अलावा आप पांडिचेरी के समुद्र तटों पर बने रिसोर्ट में ठहरने का आनंद भी ले सकते हैं।
पॉन्डिचेरी की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय
अक्टूबर से मार्च
हनीमून के लिए पॉन्डिचेरी क्यों बेस्ट है
पॉन्डिचेरी एक शानदार पर्यटन स्थल है जो आकर्षक, समुद्र तट, रंगीन घरों, साहसिक गतिविधियों से भरा हुआ है। अगर आप बजट यात्रा करना चाहते हैं तो इस पर्यटन स्थल से अच्छी जगह आपके लिए और कोई नहीं हो सकती।
पांडिचेरी में ठहरने के लिए अच्छी और सस्ती जगह
जिंजर होटल, सुखद इन और राज क्लासिक इन
पांडिचेरी में प्रमुख पर्यटन स्थल
श्री अरबिंदो घोष आश्रम, स्वर्ग समुद्र तट, ऑरोविले और गिंगी किले
कपल्स के लिए पांडिचेरी में एक दिन का खर्चा
5,500 रूपये
सबसे लोकप्रिय और सस्ता हनीमून की जगह शिमला – India’s Low Budget Honeymoon Place Shimla In Hindi
शिमला भारत में हनीमून के लिए एक ऐसी जगह है जहां पर आप कम बजट में भी यात्रा कर सकते हैं। शिमला को लोकप्रिय रूप से भारत की पहाड़ियों की रानी के रूप में भी जाना जाता है। शिमला की यात्रा के दौरान आप अपने पार्टनर का हाथ अपने हाथ में लेकर कई आकर्षक पर्यटन स्थल की यात्रा कर सकते हैं और अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।
शिमला घूमने जाने का सबसे अच्छा समय
फरवरी से मई
हनीमून के लिए शिमला क्यों बेस्ट है
शिमला एक ऐसे जगह है जहां पर आप मध्यम बजट में भी यात्रा कर सकते हैं और इसके साथ ही यहां के शानदार हरे-भरे घास के मैदानों और आकर्षक पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं। अगर आपको शिमला में बर्फ का मजा लेना है तो इसलिए आपको सर्दी के मौसम में यहां की यात्रा करना चाहिए।
शिमला में ठहरने के लिए सस्ते और अच्छे होटल
क्रिस्टल पैलेस, होटल बसंत, और होटल दीपवुड्स
शिमला में प्रसिद्ध आकर्षण स्थल
स्कैंडल प्वाइंट ट्रेकिंग, मॉल रोड, कुफरी में स्कीइंग, गर्म सूप और मोमोज का स्वाद
कपल्स के लिए शिमला में एक दिन का खर्चा
5,500 रूपये
(और पढ़े – शिमला में घूमने लायक 15 खुबसूरत जगहों की जानकारी)
इस लेख में आपने भारत में हनीमून मनाने के लिए 15 सस्ती और खूबसूरत जगहों के बारे में जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
- गोवा हनीमून ट्रिप पर जाने से पहले करें पूरी प्लानिंग
- भारत में कपल के घूमने के लिए रोमांटिक जगहों की जानकारी
- विंटर हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया
- भारत में राज्यों के प्रमुख पर्यटक स्थल
- गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए गोवा की खूबसूरत जगहें