दिल्ली से 300 किलोमीटर के दायरे में घूमने लायक 15 ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन जहा पर आपको जरुर जाना चाहिए

3/5 - (2 votes)

Hill Stations Near Delhi In Hindi : दिल्ली में गर्मियों का मौसम बहुत ही कष्टदायक साबित होता हैं क्योंकि यहाँ चिलचिलाती हुई धूप और गर्मी सामान्य जनजीवन को अस्थव्यस्थ कर देती हैं। ऐसे में हर कोई एक ऐसे हिल स्टेशन की तलाश में रहता हैं जहां जाकर वह सुकून से गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले सके। दिल्ली के नजदीक कई हिल स्टेशन बने हुए जहां जाकर आप इनकी अद्वितीय खूबसूरती, संस्कृतियों और परंपराओं का अनुभव लेने के साथ-साथ रहस्यमयी विरासत, कलकल करती हुई आकर्षित नदियां, प्राकृतिक रूप से संपन्न हरे-भरे जंगलों में शानदार छुट्टियाँ मना सकते हैं।

दिल्ली के निकट के स्थित इन आकर्षित हिल स्टेशनो पर आप अपने परिवार, दोस्तों, गर्लफ्रेंड और अन्य को लेकर घूमने जा सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी के निकट इन आकर्षित रोमांटिक स्थानों पर घूमने का अपना ही मजा हैं। तो आइए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको दिल्ली के बेहद ही निकट हिल स्टेशनो की जानकारी देने जा रहे हैं, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

दिल्ली के आसपास में घूमने लायक खूबसूरत हिल स्टेशनों की जानकारी – Unexplored Hill Stations Near Delhi In Hindi

1. भीमताल हिल स्टेशन

भीमताल हिल स्टेशन

दिल्ली से भीमताल हिल स्टेशन की दूरी : 300 किलोमीटर

दिल्ली के पास के भीमताल हिल स्टेशन की यात्रा पर क्या क्या कर सकते है:

  • झील में बोटिंग
  • ट्रैकिंग
  • पैदल सड़को पर घूमना
  • प्राकृतिक सौंदर्य को कैमरा मे कैद कर सकते है
  • मॉल रोड पर खरीदारी

भीमताल हिल स्टेशन भी नैनीताल हिल स्टेशन की तरह ही शानदार हिल स्टेशन के रूप में जानी जाती हैं और यह आकर्षित डेस्टिनेशन दिल्ली के निकट सबसे अच्छे हिल स्टेशनो के रूप में फेमस हैं। समुद्र तल से लगभग 4500 फिट की ऊंचाई पर यह स्थित यह प्राकृतिक स्थल खूबसूरत नजरो से भरा हुआ हैं।

भीमताल के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल की जानकारी

2. मसूरी

मसूरी

दिल्ली से मसूरी हिल स्टेशन की दूरी : 279 किलोमीटर

दिल्ली के पास के हिल स्टेशन मसूरी में यह एडवेंचर का आनंद जरुर ले:

  • स्काईवॉक(Skywalk)
  • जिप स्विंग(Zip Swing)
  • जिप लाइन(Zip Line)
  • रैपलिंग(Rappelling)
  • स्कीइंग(Skking)
  • पैराग्लाइडिंग(Paragliding)
  • रिवर राफ्टिंग (River Rafting)

मसूरी भारत के उत्तराखंड राज्य के सबसे पॉपुलर रोमांटिक हिल स्टेशनों में से एक है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण जाना जाता है। यही वजह है कि गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला की तलहटी के बीच स्थित मसूरी को “क्वीन ऑफ हिल्स” भी कहा जाता है। समुद्र तल से मसूरी 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह राजधानी देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता इसे हनीमून के लिए एक बहुत लोकप्रिय प्लेस बनाती है। यदि आप हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के साथ हरे भरे ढलानों के खूबसूरत नजारों का आनंद लेना चाहते हैं तो मसूरी जाना सबसे अच्छा विकल्प है।

मसूरी की यात्रा और पर्यटन स्थल

3. नौकुचियाताल हिल स्टेशन

नौकुचियाताल हिल स्टेशन

दिल्ली से नौकुचियाताल हिल स्टेशन की दूरी : 306 किलोमीटर

नौकुचियाताल पहाड़ी इलाके की यात्रा को और भी रोमांचक कैसे बनाये:

  • नौकुचियाताल झील में बोटिंग का मज़ा जरुर ले
  • पैदल यात्रा करे(Nature Walk)
  • दर्शन के लिए हनुमान मंदिर
  • जंगलिया गांव घूमने जा सकते हैं
  • नौका विहार(Boating)
  • मछली पकड़ने का अनुभव करे (Fishing)

नौकुचियाताल हिल स्टेशन दिल्ली के निकट के प्रमुख हिल स्टेशनो में से एक हैं। यह हिल स्टेशन देवदार के आकर्षित वृक्षों के साथ खूबसूरत वातावरण बनाता हैं। नौकुचियाताल हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 4000 फिट की ऊंचाई पर स्थित हैं। इस हिल स्टेशन में खूबसूरत जलप्रपात हैं जोकि नो कोनो की तरह हैं और इसलिए इसका नाम भी नौकुचियाताल हिल स्टेशन रखा गया हैं।

नौकुचियाताल हिल स्टेशन घूमने जाने की पूरी जानकारी 

4. नैनीताल

नैनीताल

दिल्ली से नैनीताल हिल स्टेशन की दूरी : 287 किलोमीटर

दिल्ली से नैनीताल घूमने जाये तो इन मजेदार गतिविधियों को जरुर करे:

  • उड़न खटोले की सवारी (Cabel Car Ride)
  • वॉटर ज़ोरबिंग (Water Zorbing)
  • पैराग्लाइडिंग (Paragliding)
  • ट्रेकिंग (Trekking)
  • देखने लायक जगह सेंट जॉन चर्च और नैना देवी मंदिर

उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में शामिल नैनीताल हिल स्टेशन पर्यटकों को अपनी ओर बहुत अधिक आकर्षित करता हैं। नैनीताल हिल स्टेशन कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित है और यह एक विलक्षण पर्वतीय स्थल है। नैनीताल हिल स्टेशन को एक अनोखे आकार की झील के चारों ओर बनाया गया है जिसे हम “नैनी झील” के नाम से जानते हैं। नैनीताल अपने खूबसूरत परिदृश्य और शांत वातावरण के कारण पर्यटकों के लिए स्वर्ग के रूप में जाना जाता है। प्राकृतिक सुंदरता में झीलों के शहर के रूप में प्रसिद्ध नैनीताल में बर्फ से ढकी पहाडिय़ां और झीलें हैं। यह आकर्षित हिल स्टेशन छुट्टियां मनाने के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन साबित होता हैं।

नैनीताल में घूमने की जगह और पर्यटन स्थल की जानकारी 

5. सात ताल हिल स्टेशन

सात ताल हिल स्टेशन

दिल्ली से सात ताल हिल स्टेशन की दूरी : 313 किलोमीटर

दिल्ली के पास स्थित सात ताल हिल स्टेशन  ट्रिप पर क्या क्या कर सकते है:

  • नौका विहार (Boating)
  • पक्षी देखना (Bird Watching)
  • कायाकिंग (Kayaking)
  • मछली पकड़ने का अनुभव करे (Fishing)
  • ट्रैकिंग (Trekking)

दिल्ली के सबसे नजदीकी हिल स्टेशनों में शामिल सात ताल हिल स्टेशन एक आकर्षित पर्यटन स्थल हैं जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। यदि आप दिल्ली के निकट किसी खूबसूरत स्थान पर छुट्टियां मनाने की योजना बना रहे हैं तो सात ताल हिल स्टेशन आपकी लिस्ट में जरूर होगा। यहाँ देखने वाली जगहों में पूर्ण ताल, सीता ताल, राम ताल, लक्ष्मण ताल, सुभाष धरा, तितली संग्रहालय, गरुड़ ताल, नाल दमयंती ताल, सुखा ताल, मेथोडिस्ट आश्रम आदि हैं।

सत्ताल घूमने की जानकारी और इसके प्रमुख पर्यटन स्थल 

6. रानीखेत

रानीखेत

दिल्ली से रानीखेत हिल स्टेशन की दूरी : 338 किलोमीटर

दिल्ली के नजदीक रानीखेत पहाड़ी की यात्रा पर क्या क्या कर सकते है:

  • मछली पकड़ना (Fishing)
  • गोल्फिंग (Golfing)
  • पैराग्लाइडिंग (Paragliding)
  • मोटर बाइक चलाना (Motor Biking)

उत्तराखंड राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थल में शामिल रानीखेत प्रचीन मंदिरों के आसपास अंग्रेजो द्वारा विकसित किया गया एक शानदार हिल स्टेशन है। जोकि हिमालय पर्वतमाला और जंगल को एक दूसरे से जोड़ता है। रानी खेत की शांत जलवायु और सरल प्राकृतिक सुंदरता यहां आने वाले टूरिस्टों को अपनी ओर बहुत अधिक आकर्षित करती हैं और छुट्टियां मनाने के लिए शानदार वातावरण प्रदान करती हैं। आप जब भी रानीखेत की यात्रा पर जाए अपने साथ कैमरा ले जाना न भूले। रानीखेत में घूमने वाली जगहों में रानी झील, आशियाना पार्क, रानीखेत गोल्फ कोर्स, बिनसर महादेव मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, हैड़ाखान बाबा मंदिर और भालू डैम आदि शामिल हैं।

रानीखेत के 5 प्रमुख दर्शनीय स्थल

7. कुफरी

कुफरी

दिल्ली से कुफरी हिल स्टेशन की दूरी : 356 किलोमीटर

कुफरी हिल स्टेशन ट्रिप पर एडवेंचर गतिविधियां जो आप कर सकते है:

  • ट्रैकिंग (Trekking)
  • बर्फबारी का आनंद (Snow Fall)
  • प्राकृतिक सौंदर्य (Natural Beauty)
  • फोटोग्राफी (Photography)

दिल्ली के सबसे निकटतम हिल स्टेशन में शामिल कुफरी हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। जोकि हिमाचल प्रदेश में छुट्टी मनाने वाले स्थलों में सबसे अधिक लोकप्रिय है। कुफरी, शिमला से लगभग 10 किमी की दूरी पर है। अगर आप शिमला घूमने जा रहे हैं तो कुफरी की यात्रा जरुर करें क्योंकि कुफरी में बर्फ ऐसी चीज है जो पर्यटकों को बेहद उत्साहित करती है। वैसे तो कुफरी में देखने लायक ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन यहां ट्रेकिंग करते हुए मनोरम दृश्यों को देखना और मंदिर के दर्शन करना आपकी यात्रा को यादगार बना देगा। कुफरी को ज्यादातर शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए एक स्पॉट के रूप में माना जाता है और शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों को कुफरी घूमने की सलाह भी दी जाती है।

कुफरी घूमने की जानकारी और इसके 5 पर्यटक स्थल

8. चैल

चैल

दिल्ली से चैल हिल स्टेशन की दूरी : 340 किलोमीटर

चैल हिल स्टेशन में क्या क्या देखने को मिलेगा:

  • चैल पैलेस
  • प्राकृतिक सौंदर्य
  • काली का टिब्बा
  • स्कूल प्ले ग्राउंड
  • चैल वन्यजीव अभयारण्य
  • साधुपुल लेक
  • गुरुद्वारा साहिब
  • सिद्ध बाबा मंदिर

दिल्ली से लगभग 340 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चैल हिल स्टेशन दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। संमुद्र तल से 7300 फिट की ऊंचाई पर स्थित यह सुंदर हिल स्टेशन छुट्टियाँ बिताने के लिए दिल्ली के नजदीकी हिल स्टेशनों में से एक हैं। यह एक शांत प्रकृति का स्थान है जोकि कपल के घूमने के लिए आदर्श हैं।

चैल वन्यजीव अभयारण्य की जानकारी और पर्यटन स्थल 

9. अल्मोड़ा

अल्मोड़ा

दिल्ली से अल्मोड़ा हिल स्टेशन की दूरी : 346 किलोमीटर

अल्मोड़ा हिल स्टेशन की यात्रा पर क्या क्या कर सकते है:

  • ट्रैकिंग कर सकते है जीरो पॉइंट तक (Trek To The Zero Point)
  • थाना बाज़ार से खरीदारी (Shop At Thana Bazar)
  • प्राकृतिक सौंदर्य ब्राइट एंड कार्नर (Bright End Corner)
  • परिवार के साथ पिकनिक

अल्मोड़ा भारत के उत्तराखण्ड राज्य में हिमालय पर्वतमाला की गोद में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन हैं। अल्मोड़ा हिल स्टेशन पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले एक शानदार प्राकृतिक प्रदेश के रूप में जाना जाता हैं। अल्मोड़ा हिल स्टेशन हैं घोड़े के पैरो के आकार की तरह प्रतीत होता हैं। अल्मोड़ा शहर अपनी समृद्ध संस्कृति, शानदार हस्तशिल्प, स्वादिष्ट भोजन और सुन्दर वन्य जीवन के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।

अल्मोड़ा हिल स्टेशन की यात्रा पर इन 10 बेहद खुबसूरत जगहों पर घूमना न भूले

10. लैंसडाउन

लैंसडाउन

दिल्ली से लैंसडाउन हिल स्टेशन की दूरी : 270 किलोमीटर

लैंसडाउन ट्रिप पर देखने लायक जगह:

  • सेंट मैरी चर्च
  • सेंट जॉन चर्च
  • गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल वॉर मेमोरियल
  • गढ़वाली व्यंजन – फानू, काफुली, कुलथ की दाल, अरसा और गुलगुला

दिल्ली के निकट घूमने वाले हिल स्टेशनों में उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल पहाड़ियों के बीच स्थित लैंसडाउन एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसको शायद बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते। समुद्र तल से 5670 फीट की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन एक अछूता, प्राचीन शहर है जोकि शहर की भीड़- भाड़ से बिलकुल दूर है। लैंसडाउन को भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल रेजिमेंट के लिए घर के रूप में भी जाना-जाता है। लैंसडाउन की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां की स्थानीय आबादी 20,000 के आसपास है। इस पर्यटन स्थल का नाम लैंसडाउन भारत के वायसराय लॉर्ड लैन्सडाउन के नाम पर रखा गया है जो अपने चारों ओर से बर्फ से ढके पहाड़ों और हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ। लैंसडाउन माहौल बेहद प्राचीन है जो पूरे साल यहां आने पर्यटकों को अपने आकर्षण से लुभाता है।

उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन लैंसडाउन यात्रा की पूरी जानकारी

11. शिमला

शिमला

दिल्ली से शिमला हिल स्टेशन की दूरी : 360  किलोमीटर

दिल्ली के पास शिमला हिल स्टेशन की यात्रा पर एडवेंचर एक्टिविटी:

  • टॉय ट्रेन की सवारी (Toy Train Ride)
  • रिवर राफ्टिंग (Rafting)
  • ट्रैकिंग(Trekking)
  • कैम्पिंग (Camping)
  • पैराग्लाइडिंग (Paragliding)
  • साइकिलिंग (Cycling)
  • पंछी देखना (Bird Watching)
  • फोटोग्राफी (Photography)
  • आइस स्केटिंग (Ice Skating)

शिमला पर्यटन स्थल उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है जोकि हिमाचल प्रदेश की राजधानी है। शिमला अपने मॉल रोड, रिज, टॉय ट्रेन और औपनिवेशिक वास्तुकला के अलावा शिमला हनीमून के लिए जाने वालो के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। समुद्र तल से शिमला हिल स्टेशन की ऊंचाई लगभग 2200 मीटर हैं जोकि इसे खूबसूरत नजारा प्रदान करती हैं। शिमला के ऐतिहासिक मंदिर के साथ-साथ यहां की औपनिवेशिक शैली की इमारतें दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों को अपने आकर्षण से मंत्रमुग्ध कर देती है।

शिमला में घूमने लायक 15 खुबसूरत जगहों की जानकारी 

12. औली

औली

दिल्ली से औली हिल स्टेशन की दूरी : 364 किलोमीटर

दिल्ली के नजदीक पहाड़ी इलाके औली ट्रिप पर क्या क्या कर सकते है:

  • स्कीइंग (Skking)
  • रोपवे की सवारी (RopeWay Ride)
  • कैम्पिंग (Camping)
  • ट्रैकिंग (Trekking)
  • कृत्रिम झील देख सकते है

दिल्ली के आसपास के सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में औली उत्तराखंड का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। जोकि दुनिया भर में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। यह प्राकृतिक स्थल समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। सेब के बाग, पुराने ओक और देवदार के पेड़ों के साथ औली एक लोकप्रिय पहाड़ी शहर है जहां हिमालय की सीमा के बीच स्थित कई स्की रिसॉर्ट हैं। औली ढलानों और स्वच्छ वातावरण के कारण भारत में एक लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टीनेशन भी है। स्कीइंग के अलावा आप गढ़वाल हिमालय की पहाड़ियों में कई ट्रेक के लिए जा सकते हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों के मंत्रमुग्ध दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

औली के 15 प्रमुख पर्यटन स्थल 

13. मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर

दिल्ली से मुक्तेश्वर हिल स्टेशन की दूरी : 390 किलोमीटर

मुक्तेश्वर हिल स्टेशन पर करने के लिए एडवेंचर गतिविधियां :

  • ट्रैकिंग (Trekking)
  • कैम्पिंग (Camping)
  • रॉक क्लाइम्बिंग (Rock Climbing)
  • पैराग्लाइडिंग (Paragliding)
  • राप्पेल्लिंग (Rappelling)

मुक्तेश्वर हिल स्टेशन दिल्ली के आसपास के प्रमुख हिल स्टेशनो में से एक है। मुक्तेश्वर हिल स्टेशन हिमालय की खूबसूरती को बयां करता हैं यहाँ की शानदार घाटी, बर्फीले पहाड़, सुगन्धित हवा यहाँ आने वाले पर्यटकों को तरोताजा कर देती हैं। छुटियाँ बिताने या परिवार के साथ किसी आकर्षित पर्यटन स्थल की यात्रा मुक्तेश्वर हिल स्टेशन एक शानदार डेस्टिनेशन हैं।

मुक्तेश्वर धाम नैनीताल के दर्शन की पूरी जानकारी 

14. कसौली

कसौली

दिल्ली से कसौली हिल स्टेशन की दूरी : 460किलोमीटर

दिल्ली के पास कसौली हिल स्टेशन पर करने के लिए रोमांचक गतिविधियां:

  • टॉय ट्रेन की सवारी (Toy Train Ride)
  • प्रकृति की सैर (Nature Walk)
  • ट्रैकिंग (Trekking)
  • तिब्बती बाजार से खरीदारी (Tibetan Market)
  • तिब्बती खाना (Tibetan Food)

दिल्ली के आसपास घूमने वाले हिल स्टेशनों में कसौली एक शानदार गंतव्य हैं जोकि चंडीगढ़ से शिमला के रास्ते पर स्थित एक पहाड़ी छावनी शहर है। कसौली हिल स्टेशन भीड़-भाड़ वाली दुनिया से दूर एक शांतिपूर्ण पर्यटन स्थल हैं।  देवदार के सुंदर जंगलों के बीच स्थित कसौली ब्रिटिशों द्वारा निर्मित भव्य विक्टोरियन इमारतों के लिए जाना जाता है। जिसका रहस्यमय और निर्मल वातावरण हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। आप भी एक बार कसौली की यात्रा पर जरूर जाए।

कसौली के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल

15. परवाणू

परवाणू

दिल्ली से परवाणू हिल स्टेशन की दूरी : 260 किलोमीटर

दिल्ली के पास के पहाड़ी स्टेशन परवाणू में क्या देखने और करने को मिलेगा:

  • ऑर्चर्ड्स फ्रूट के बागान (Orchards Fruit)
  • रोपवे की सवारी (Cable Car Ride)
  • ट्रैकिंग (Trekking)
  • फोटोग्राफी (Photography)

परवाणू हिल स्टेशन भारत की राजधानी दिल्ली से लगभग 260 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत पर्यटन डेस्टिनेशन हैं। यहाँ की सबसे खास बात यह है कि यहां कुछ बेहतरीन फलों का जूस, ऑर्गेनिक जैम और मुरब्बा बनाया जाता हैं। परवाणू हिल स्टेशन अपने सुन्दर वगीचो के लिए जाना जाता हैं। पूरा शहर फूलो की महक और रंग से रगीन दिखाई देता है। इसके अलवा परवाणू हिल स्टेशन अपनी आकर्षित नदियों, पहाड़ियों और जंगलो के लिए बहुत अधिक लौकप्रिय हैं।

इस आर्टिकल में आपने दिल्ली से 300 किलोमीटर के दायरे में स्थित खूबसूरत हिल्स स्टेशनों को जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े:

Leave a Comment