Honeymoon Destinations In North India In Hindi : हनीमून किसी भी शादी का एक अहम हिस्सा होता है, क्योंकि जब किसी की भी शादी होती है तो वो चाहता है कि अपनी जिंदगी की शुरुआत किसी अच्छी जगह से करे। अगर आपकी भी अभी नई शादी हुई है और आप हनीमून पर जाने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो उत्तर भारत आपके लिए एक दम परफेक्ट जगह है।उत्तर भारत में बहुत से ऐसे आकर्षक हनीमून स्थल है जहां की यात्रा करने आप अपने हनीमून को रोमांटिक बना सकते हैं। बता दें कि उत्तर भारत बुलंद हिमालय, आकर्षक नदियों और झीलों से भरा होता है, जिसकी वजह से आप यहां प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरम दृश्यों का मजा ले सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर भारत के 11 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहें हैं जहां आप हनीमून मनाने के लिए जा सकते हैं –
अगर आप अपने जीवन साथी के साथ हनीमून का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो आपको उत्तर भारत में हनीमून के लिए सबसे अच्छी जगह लेह लद्दाख की यात्रा जरुर करना चाहिए। उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ हनीमून स्थलों में से एक के रूप में प्रसिद्ध लेह-लद्दाख में यात्रा को रोमांटिक बनाने के लिए बहुत कुछ है। लद्दाख में एक चमत्कारिक हनीमून डेस्टिनेशन है जहां पर आपकी यात्रा को रोमांटिक बनाने के लिए ऊँचे पहाड़, लुभावनी घाटियों, ठंडे रेगिस्तान, क्रिस्टल ब्लू झील और भी बहुत कुछ हैं।
जून से सितंबर
नुब्रा वैली, ज़ांस्कर वैली, मैग्नेटिक हिल, खारदुंग ला दर्रा, त्सेमो मठ और पैंगोंग झील।
और पढ़े: भारत में कपल के घूमने के लिए रोमांटिक जगहों की जानकारी
लद्दाख में ऐसे कई होटल हैं जो लक्जरी होने के साथ प्रकृति की गोद में आराम करने जैसा अहसास देते हैं जिनमें ग्रांड ड्रैगन, द ज़ेन, गोमांग बुटीक होटल और सिंगेज पैलेस के नाम शामिल हैं।
भारत के सभी प्रमुख हवाई अड्डों के लिए उड़ान संपर्क के साथ लेह का अपना हवाई अड्डा है। जम्मू तवी (लेह से 700 किमी) निकटतम रेलवे प्रमुख है। हनीमूनर्स लद्दाख की सड़क यात्रा भी कर सकते हैं।
और पढ़े: लेह लद्दाख में पर्यटन स्थल
कश्मीर उत्तर भारत में हनीमून मनाने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। कश्मीर को धरती पर स्वर्ग कहा जाता है, क्योंकि यहां की सुंदरता पर्यटकों को स्वर्ग में होने जैसा एहसास करवाती है। कश्मीर में एक ऐसी जगह है जहाँ पर हनीमून को परफेक्ट बनाने के लिए सब कुछ है। अगर आप अपनी प्रेमिका के साथ शांति से भरे कुछ पल बिताना चाहते हैं तो कश्मीर से अच्छी जगह आपके लिए और कोई नहीं हो सकती। कश्मीर उत्तर भारत में हनीमून के लिए एक ऐसी जगह है जो आपको बार बार प्यार में डूबने के लिए मजबूर कर देंगी और आपकी नई शादी के जोश को भी बढ़ा देंगी।
पूरे वर्ष
सोनमर्ग में ट्रैकिंग के लिए जाएं, पहलगाम में टट्टू की सवारी, गुलमर्ग में गोंडोला की सवारी, या श्रीनगर की डल झील में शिकारा की सवारी। इसके अलावा श्रीनगर में एक रात लक्ज़री हाउसबोट में रुकने का मजा जरुर लें।
अगर आप कश्मीर में अपने हनीमून को रोमाटिक बनाना चाहते हैं तो हाउसबोट में रुकने का मजा ले सकते हैं या फिर रुकने के लिए किसी लक्जरी होटल का चुनाव करें।
श्रीनगर हवाई अड्डा निकटतम हवाई अड्डा है और भारत में कहीं से भी पहुँचा जा सकता है। उधमपुर (श्रीनगर से 230 किमी) निकटतम रेलवे प्रमुख है।
और पढ़े: जम्मू कश्मीर में देखने वाली जगहें
मनाली उत्तर भारत के सबसे बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है। मनाली एक ऐसी जगह है जहां पर हनीमून को यादगार बनाने के लिए सब कुछ है। यह देश भर में एक पर्यटन स्थल और हनीमून डेस्टिनेशन के लिए प्रसिद्ध है। मनाली का वातावरण, बर्फीली चोटियाँ, शानदार मौसम, आकर्षक झरने और नदियां इसे उत्तर भारत का बेस्ट हनीमून स्पॉट बनाते हैं। हनीमून के लिए मनाली जाने वाले नव विवाहित जोड़े मनाली के पर्यटन स्थलों की सैर करने के अलावा यहां कई तरह के एडवेंचर एक्टिविटी जैसे ट्रेकिंग, स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं।
पूरे वर्ष
मनाली में घूमने के लिए बहुत कुछ है आप यहां कई मठों और मंदिरों की यात्रा कर सकते हैं। जोगिनी वाटरफॉल और राहला झरने आपकी यात्रा को रोमांटिक बना देंगे। पयर्टन स्थलों की सैर करने के अलावा आप पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग के साथ अपने हनीमून को रोमांटिक बना सकते हैं।
और पढ़े: हनीमून मनाने के लिए भारत की सबसे रोमांटिक जगह
मनाली हनीमून रिज़ॉर्ट एंड स्पा, द हिमालयन, स्पैन रिज़ॉर्ट, और बैनन रिज़ॉर्ट हनीमून के दौरान रुकने की सबसे अच्छी जगह है।
भुंतर (मनाली से 50 किमी) कुल्लू में निकटतम हवाई अड्डा है। जोगिंद्रनगर मनाली का निकटतम रेलवे स्टेशन है। चंडीगढ़, शिमला, धर्मशाला, या यहां तक कि दिल्ली से आकर्षक ड्राइव का आनंद ले सकते हैं।
और पढ़े: मनाली शहर के पर्यटन स्थल और घूमने की जानकारी
मैकलोडगंज और धर्मशाला उत्तर भारत में हनीमून मनाने की सबसे फैशनेबल स्थानों में से एक हैं। मैकलोडगंज, धर्मशाला के बेहद निकट स्थित है, यहाँ की यात्रा करने आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। धर्मशाला भारत का एक पर्यटन स्थल होने के साथ एक तीर्थ स्थल भी है, यहां पर आप कई मंदिरों और मठों की यात्रा भी कर सकते है।
मानसून के मौसम को छोड़कर पूरे वर्ष
यहां स्थित डल झील के पास बोटिंग करके आप अपने पार्टनर के साथ कुछ शांति भरे पल बिता सकते हैं। भागसू फाल्स अपनी यात्रा के बेहद रोमांचक बना देगी। इसके अलावा मैकलोडगंज ऐसी कई जगह है जहाँ आप अपनी हनीमून के दौरान यात्रा कर सकते हैं।
मैकलोडगंज और धर्मशाला में कुछ अद्भुत होटल हैं जो सभी समकालीन सुविधाएं प्रदान करते हैं।
धर्मशाला का निकटतम एयरपोर्ट शहर से 13 किमी दूर गग्गल हवाई अड्डा है। धर्मशाला से 85 किलोमीटर दूर स्थित पठानकोट निकटतम रेलवे स्टेशन है।
और पढ़े: धर्मशाला में घूमने की 10 खास जगह
नैनीताल उत्तर भारत में हनीमून स्थानों में बेहद लोकप्रिय है और उत्तराखंड राज्य में स्थित है। नैनीताल का वातावरण, हिमालय से घिरी आकर्षक झीलें इसे हनीमून के लिए परफेक्ट जगह मनाते हैं। आपको बता दें कि नैनीताल में घूमने के स्थानों की जगह की लिस्ट काफी लंबी है। नैनी झील और नैना देवी मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं, जहां आपको अपनी यात्रा के दौरान जरुर जाना चाहिए।
मानसून के मौसम को छोड़कर पूरे वर्ष नैनीताल की यात्रा की जा सकती है।
अपने हनीमून को रोमांटिक मानाने के लिए आप नैनीताल में स्थित नैनी झील के पास प्यार भरे पल बिता सकते हैं। इसके साथ ही टीपिन टॉप से सूर्योदय और हनुमान गढ़ी से सूर्यास्त का दृश्य देख सकते हैं।
और पढ़े: दुनिया के 25 प्रमुख हनीमून स्थल
नैनीताल में ठहरने के बहुत सारे विकल्प हैं जिसमें कई लक्जरी होटल, बजट होटल, और अच्छी तरह से नियुक्त गेस्टहाउस शामिल हैं। अगर आप हनीमून के लिए नैनीताल जा रहें हैं तो अलका और एलफिन्स्टन जैसे होटलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
नैनीताल से 65 किमी की दूरी पर पंतनगर, निकटतम हवाई अड्डा है। नैनीताल से 34 किमी दूर स्थित काठगोदाम स्टेशन निकटतम रेलवे स्टेशन है।
और पढ़े: नैनीताल में घूमने की जगह और पर्यटन स्थल की जानकारी
औली उत्तराखंड का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है और उत्तर भारत में हनीमून के लिए एक बेस्ट जगह है। आपको बता दें कि औली दुनिया भर में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। औली के बर्फ से ढके पहाड़ के दृश्य और यहां की हरियाली इसे उत्तर भारत का टॉप हनीमून डेस्टिनेशन बनाते हैं। अगर आप औली में हनीमून मनाने के लिए जा रहें हैं तो यहां स्कीइंग का मजा ले सकते हैं और यहां कई ऐसे स्थान भी हैं जहां के लिए आप ट्रेकिंग कर सकते हैं।
अगर आप औली की यात्रा करके अपने हनीमून को खास और यादगार बनाना चाहते हैं तो नवंबर और फरवरी के बीच यात्रा करें, जब यहां बर्फ़बारी होती है।
अगर आप औली में हनीमून मनाने के लिए जा रहें हैं तो नंदादेवी, मन पर्वत और कामत पर्वत श्रृंखलाओं के अद्भुत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यहां बर्फ से ढके पहाड़ों पर जाकर अपनी यात्रा को रोमांटिक बना सकते हैं और विभिन्न स्नो स्पोर्ट्स में भाग ले सकते हैं।
औली में आप होटल बुक कर सकते हैं लेकिन जोशीमठ में न करें। भले ही यह थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन यहाँ से आप बर्फ के दृश्यों का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
बता दें कि औली जाने के लिए कोई ट्रेन या बस सेवा उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको किराए की टैक्सी से यहां पहुंचना होगा।
और पढ़े: औली के 15 प्रमुख पर्यटन स्थल
रानीखेत उत्तराखंड का एक बर्फ से ढके पहाड़ों में बड़ा बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो उत्तर भारत में हनीमून मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहाँ की हरियाली, सुरम्य मनोरम दृश्य और फूलों की घाटियाँ शादी के बाद नवविवाहितों के बीच प्यार की नई शुरुआत करने के लिए परफेक्ट है। अगर आप उत्तर भारत में हनीमून मानाने के लिए कोई खूबसूरत जगह तलाश रहें हैं तो रानीखेत आपके लिए एक परफेक्ट जगह है।
रानीखेत की यात्रा साल में कभी भी की जा सकती है।
रानीखेत में आप यहां के खूबसूरत दृश्यों के साथ अपनी यात्रा को रोमांटिक बना सकते हैं। इसके अलावा यहां के कई आकर्षक पर्यटन स्थलों की यात्रा करने के साथ राम मंदिर, झूला देवी मंदिर और कई अन्य मंदिरों में जाकर आध्यात्मिकता की प्राप्ति कर सकते हैं।
और पढ़े: भारत में प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह
रानीखेत में ऐसे कई होटल है जहाँ से आप प्रकृति के खूबसूरत दृश्यों को देख सकते हैं।
पंतनगर हवाई अड्डे और काठगोदाम रेलवे स्टेशन से रानीखेत के लिए टैक्सी और बसें आसानी से उपलब्ध हैं।
और पढ़े: रानीखेत के 5 प्रमुख दर्शनीय स्थल
हिमाचल प्रदेश में रावी नदी के किनारे बसा चंबा उत्तर भारत में हनीमून मनाने के लिए अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक हैं। चंबा अपने पुराने मंदिरों, प्राकृतिक दृश्यों और खूबसूरत वातावरण के साथ नवविवाहित जोड़ों के स्वर्ग के सामान है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ शांति भरे कुछ यादगार लम्हे बिताना चाहते हैं तो चंबा से अच्छी जगह आपके लिए और कोई नहीं हो सकती।
चंबा की यात्रा करने का परफेक्ट समय अप्रैल से जून और सितंबर से जनवरी के बीच है।
अगर आप अपने हनीमून को रोमांटिक और यादगार बनाना चाहते हैं तो अपने जीवन साथी के साथ नदी के किनारे कुछ समय बिता सकते हैं।
चंबा में रुकने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं लेकिन बहुत से लोग डलहौली में रुकना पसंद करते हैं और चंबा यात्रा के दौरान यहां एक दिन की यात्रा करने के लिए जाते हैं।
धर्मशाला में गग्गल हवाई अड्डा चंबा का निकटतम हवाई अड्डा है, जो 185 किमी दूर स्थित है। पठानकोट चंबा से 118 किमी दूर स्थित निकटतम रेलवे स्टेशन है।
और पढ़े: हिमाचल प्रदेश के चंबा के दर्शनीय स्थल और घूमने की जानकारी
हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला का नाम उत्तर भारत के हनीमून स्थलों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। शिमला बुलंद हिमालय, भव्य घाटियों और अपने कई खूबसूरत पर्यटन स्थलों की वजह से किसी भी हनीमूनर के लिए एक खास पर्यटन स्थल है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य आपको अपने पार्टनर के साथ प्यार में डूबने के लिए बिलकुल परफेक्ट है।
पूरे वर्ष
शिमला में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह हैं। कुफरी, एक लोकप्रिय खेल-स्थल है, जो अपने पार्टनर के साथ स्कीइंग और आइस स्केटिंग के रोमांच का आनंद लेने के लिए एकदम सही है।
और पढ़े: अपनी गर्लफ्रेंड या प्रेमिका को जरुर ले जाए इन 5 खूबसूरत जगहों पर, फिर बस आपकी ही होकर रह जाएगी
शिमला और कुफरी में रुकने के लिए कई बजट होटल उपलब्ध हैं। शिमला में प्रीमियम बुटीक होटल, लक्ज़री रिसॉर्ट से लेकर सस्ते और मिड-बजट वाले कई होटल हैं।
चंडीगढ़ शिमला का निकटतम हवाई अड्डा है और कालका निकटतम रेलवे स्टेशन है। कालका से टॉय ट्रेन की मदद से आप शिमला पहुँच सकते हैं।
और पढ़े: शिमला में घूमने लायक 15 खुबसूरत जगहों की जानकारी
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर में स्थित उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध हनीमून स्थल है जो उन कपल्स के लिए एक दम परफेक्ट जगह है जो लोग शहर की दुनिया से दूर आराम के कुछ पल बिताना चाहते हैं और एडवेंचर के लिए कोई जगह तलाश रहें हैं। यह शहर हर तरह के यात्री के लिए अलग-अलग मौसम और अलग-अलग अनुभव प्रदान करता है। यहां का वातावरण और खूबसूरती इतनी शानदार है कि कपल्स यहां पर साल में कभी भी हनीमून मानाने के लिए आ सकते हैं। अगर कोई अपने हनीमून के खास बनाना चाहते है तो यहां सर्दियों के समय होने वाले विभिन्न एडवेंचर खेलों जैसे स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग का मजा भी ले सकते हैं।
गुलमर्ग यात्रा पूरे वर्ष में कभी भी कर सकते हैं।
गुलमर्ग में आप स्कीइंग का मजा ले सकते हैं और गुलमर्ग बायोस्फीयर रिज़र्व, और सेंट मैरी चर्च की यात्रा करने अपने हनीमून को रोमांच और आध्यात्मिकता से भर सकते हैं।
गुलमर्ग में रुकने के सीमित विकल्प उपलब्ध हैं, यहां कपल्स अपने बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैं या फिर छोटे कॉटेज के विकल्प को चुन सकते हैं।
आप श्रीनगर हवाई अड्डे से प्री-पेड टैक्सी ले सकते हैं जो लगभग 56 किलोमीटर दूर स्थित है। यह हवाई अड्डे से 2 घंटे की ड्राइव दूर है।
और पढ़े: गुलमर्ग क्या है, इसे धरती का स्वर्ग क्यों कहते है ? क्या सच में गुलमर्ग की यात्रा करनी चाहिए
अगर आप उत्तर भारत में हनीमून के लिए ऐसी जगह तलाश रहें हैं जो खूबसूरत भी हो और आपके बजट के अनुकूल हो तो पटनीटॉप आपके लिए एक दम परफेक्ट जगह है। पटनीटॉप का नाम भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की सूचि में शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर में स्थित पटनीटॉप में आप अपने हनीमून को एन्जॉय करने के साथ स्कीइंग का मजा भी ले सकते हैं।
पटनीटॉप की यात्रा पूरे वर्ष में कभी भी की जा सकती है।
पटनीटॉप में आप बर्फ से भरी जगहों पर जाकर अपने हनीमून को बेहद खास बना सकते हैं इसके साथ ही स्कीइंग का आनंद भी ले सकते हैं। आप अन्य दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए सनासर और पीरहा भी जा सकते हैं।
और पढ़े: अब अनमैरिड कपल भी ले सकते हैं होटल में रूम, जानिए क्या हैं नियम
पटनीटॉप में होटल नटराज इंटरनेशनल, सुबाष पैलेस, चिराग इंटरनेशनल होटल जैसे कई होटल हैं जहां आप अपने हनीमून के दौरान रुक सकते हैं।
आप जम्मू के लिए ट्रेन ले सकते हैं और फिर पटनीटॉप तक बाकी 110 किमी की दूरी तय करने के लिए एक टैक्सी ले सकते हैं। आमतौर पर रेलवे स्टेशन से पटनीटॉप जाने में 3-5 घंटे लगते हैं।
और पढ़े: पटनीटॉप की सैर के बारे में जानकारी
इस लेख में आपने उत्तर भारत में हनीमून पर जाने के लिए बेस्ट प्लेसेस को जाना है, आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…