हनीमून मनाने के लिए भारत की सबसे रोमांटिक जगह – Best Honeymoon Places In India In Hindi

3/5 - (2 votes)

Best Honeymoon Places in India in Hindi : जानें हनीमून प्लेस इन इंडिया हनीमून आने वाले जीवन के लिए सुखद और मीठी यादें सजोने और एक दुसरे को ठीक से समझने का एक तरीका होता है अगर आपने अपने हनीमून की प्लानिंग नहीं की है तो हमने भारत में 10 बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन की जानकारी दे रहे हैं।

भारत में दिसंबर के महीने से शादियों के गाने बाजे और पंडित के मंत्रों की धुन गूंजने लगती है। जब युवा साथी एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाते हैं और दो जिंदगियां एक साथ हो जाती हैं तब शादी के खचाखच भरे माहौल से निकलने के लिए नवविवाहित जोड़े किसी शांत स्थान पर जाने की तैयारी करना शुरू कर देते हैं जहां वे प्यार से हनीमून मना सके। यह किसी भी शादीशुदा युवक युवती की लाइफ में सबसे महत्वपूर्ण क्षण होता है जिसकी यादों को वे जिंदगी भर के लिए सहेजते हैं। युवा जोड़ों के प्यार की गर्माहट से दिसंबर के महीने की ठंड भी कम हो जाती है।

हनीमून मनाने के लिए दिसंबर एक सबसे परफेक्ट महीना होता है जब नवविवाहित पार्टनर एक दूसरे के सबसे करीब आ जाते हैं। जब प्यार परवान पर चढ़ा हो और दिसंबर का महीना हो तो एक अच्छी जगह पर वेकेशन पर जाना तो बनता ही है। एक हनीमून को परफेक्ट बनाने के लिए सबसे खूबसूरत जगह पर जाना हनीमून को बहुत यादगार बनाता है। तो अगर आप भी इस समय अपने हनीमून डेस्टिनेशन की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको भारत में मौजूद सबसे सुंदर हनीमून स्पॉट्स के बारे में बता रहें हैं

भारत में हनीमून मनाने के लिए सबसे अच्छी जगह – Best Honeymoon Destination In India In Hindi

  1. दमन और दीव हनीमून प्लेस इन इंडिया – Daman And Diu Honeymoon Place In India In Hindi
  2. हनीमून जानें के लिए उदयपुर है एक प्रसिद्ध डेस्टिनेशन – Why Udaipur Is One Of The Romantic Honeymoon Destination In India In Hindi
  3. हनीमून प्लेस इन इंडिया जैसलमेर – Jaisalmer Honeymoon Destination In India In Hindi
  4. हनीमून में इंजॉय करने के लिए गोवा – Goa Best Honeymoon Places In India In Hindi
  5. भारत के सबसे खूबसूरत जगह मुन्नार में हनीमून – Munnar And Alleppey Honeymoon Places In India In Hindi
  6. दिसंबर के महीने में अंडमान में हनीमून मनाए – Why Andaman Is One Of The Best Honeymoon Places In India In Hindi
  7. दार्जिलिंग की वादियों में करें हनीमून प्लान – Honeymoon In Darjeeling In Hindi
  8. बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशंस फॉर कपल मनाली – Manali The Best Honeymoon Destination In India In Hindi
  9. भारत का सबसे रोमांटिक हनीमून प्लेस शिमला – Why Shimla One Of The Romantic Honeymoon Places In India In Hindi
  10. भारत में हनीमून की जगह कश्मीर – Why Kashmir Is The Best Honeymoon Places In India In Hindi

भारत में हनीमून मनाने के लिए सबसे अच्छी जगह – Best Honeymoon Destination In India In Hindi

हनीमून कपल्स के लिए मशहूर भारत के सबसे रोमांटिक हनीमून प्लेस के बारे में हम आपको बता रहें हैं इन जगहों में से कोई भी एक हनीमून डेस्टिनेशन चुने और ऐसी यादें संजोएं जो आपको जिंदगीभर याद रहें।

1. दमन और दीव हनीमून प्लेस इन इंडिया – Daman And Diu Honeymoon Place In India In Hindi

दमन और दीव हनीमून प्लेस इन इंडिया - Daman And Diu Honeymoon Place In India In Hindi

“दमन और दीव “हनीमून मनाने और रोमांस करने के लिए स्वर्ग है। गुजरात स्टेट के दक्षिण में स्तिथ दमन और दीव एक यूनियन टेरिटरी भी है। यहां समुद्र तट के अद्भुत नजारे लिए जा सकते हैं, सूरज, समुद्र और रेत के टीले का एक पर्फेक्ट द्रश्य आपको यही देखने को मिलेगा। यहां पर करने के लिए बहुत सारी एक्टिविटीज हैं जिसमें आप अपने पार्टनर का हाथ में हाथ थाम कर खूब एंजॉय कर सकते हैं। जैसे की पार्टनर के साथ साइकिलिंग करना, घाटियों में घूमना, समुद्र की लहरों के साथ खेलना आदि। यह जगह प्यार से भरी हुई है। अगर आप थोड़े आध्यात्मिक झुकाव के हैं तो आप यहां के चर्च में भी जा सकते हैं। और इसके अलावा कई तरह के व्यंजन का आनंद ले सकते हैं। तो जल्दी ही अपना होटल बुक कराईये और अपने लवर के साथ दमन एंड दिउ में हर एक पल को यादगार बनाइए।

2. हनीमून जानें के लिए उदयपुर है एक प्रसिद्ध डेस्टिनेशन – Why Udaipur Is One Of The Romantic Honeymoon Destination In India In Hindi

हनीमून जानें के लिए उदयपुर है एक प्रसिद्ध डेस्टिनेशन - Why Udaipur Is One Of The Romantic Honeymoon Destination In India In Hindi

हनीमून मानाने के लिए “उदयपुर” राजस्थान में स्थित एक बहुत ही सुन्दर शहर है। यहां आपको प्यार भरे नजारे देखने को मिलेगे जिसमे वहां की संस्कृति, राजशाही कल्चर, और मन मोहने वाले लेक- इन सभी को मिलाकर यह हनीमून मानाने की एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर मौजूद लेक या झील में आप और आपके पार्टनर बोटिंग (नाव की सवारी) कर सकते हैं। यहां पर किलें या फोर्ट्स में राजशाही संस्कृति देखी जा सकती है। राजशाही ठाठ बाठ इस शहर पर चार चांद लगा देते हैं। उदयपुर हनीमून कपल्स के लिए एक आदर्श स्थान है जहां वे हनीमून के समय जाकर इसकी सुंदरता और शांत वातावरण का आनंद उठा सकते हैं। हनीमून प्लेस इन इंडिया में आपके पार्टनर को उदयपुर शहर बहुत पसंद आएगा।

3. हनीमून प्लेस इन इंडिया जैसलमेर – Jaisalmer Honeymoon Destination In India In Hindi

हनीमून प्लेस इन इंडिया जैसलमेर - Jaisalmer Honeymoon Destination In India In Hindi

“जैसलमेर” शहर कला प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है। यहां पर पारिवारिक संस्कृति और शाही अनुभव दोनों का मजा लिया जा सकता है। यहां पर जाकर आपको ऐसा लगेगा कि आप एक परियों की दुनिया को वास्तविकता में भी देख सकते हैं। यहां के सैंड ड्यून्स यानी रेट के टीलें और आकर्षण के लिए आपको एक राजश्री अनुभव का एहसास कराएंगे। ज्यादातर महीनों में जैसलमेर में बहुत गर्मी होती है इसलिए दिसंबर का महीना यहां जाने के लिए सर्वश्रेष्ठ समय है जिस समय आप भारत के रेगिस्तान की यात्रा का अनुभव कर सकते हैं। आप और आपके पार्टनर को यहां करने के लिए बहुत सारी गतिविधियां मिल जाएंगी जैसे कि रेगिस्तान में सफारी, नाईट में कैंपिंग इत्यादि। आप और आपके पार्टनर को बिना किसी संदेह के यहां एक रॉयल लव और गर्माहट का आनंद मिलेगा जो आपके हनीमून वेकेशन को हमेशा के लिए यादगार बनाएगा।

4. हनीमून में इंजॉय करने के लिए गोवा – Goa Best Honeymoon Places In India In Hindi

हनीमून में इंजॉय करने के लिए गोवा - Goa Best Honeymoon Places In India In Hindi

हनीमून प्लेस इन इंडिया की जब भी बात आती है तो “गोवा “को भारत में सबसे एग्जॉटिक हनीमून डेस्टिनेशन के नाम से जाना जाता है। गोवा आपके पार्टनर और आपके लिए प्यार भरी जगह है जहां आपको कई सारी सुंदर बीचेस, सुहाना मौसम, बेशुमार व्यंजन, मस्ती से भरा माहौल और हर वह चीज मिलेगी जो कि आपके हनीमून को स्पाइसी बना देंगी। गोवा में हर किसी के इंजॉय करने के लिए कुछ ना कुछ है। यहां के सुंदर बीचेज जो कि ना सिर्फ शांत माहौल देते हैं बल्कि आप और आपके साथी को प्यार में डूबने का मौका भी देते हैं। तो तैयार हो जाइए और अपना हनीमून वेकेशन गोवा में बिताईए जहां आप सनबाथ, स्पा, फ्लोटिंग टेंट, आदि में एक दूसरे के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं।

5. भारत के सबसे खूबसूरत जगह मुन्नार में हनीमून – Munnar And Alleppey Honeymoon Places In India In Hindi

भारत के सबसे खूबसूरत जगह मुन्नार में हनीमून - Munnar And Alleppey Honeymoon Places In India In Hindi

मुन्नार” जो कि केरला में स्तिथ है, हनीमून मनाने के लिए बहुत ही सुंदर जगह है जहां आपको कई सारे चाय के बागान, कोहरे से घिरे पहाड़ और ढेरों रिसोर्ट मिलेंगे जो आपके हनीमून के टूर को यादगार बना देंगे। यहां पर आपको एक्सेल हाउसबोट्स मिलेंगी जो कि नदी में तैरते रहते हैं और यहां के सुहाने मौसम में आपको नदी पर प्यार भरा वक्त गुजारने का अवसर देते हैं। मुन्नार एक हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर सर्वश्रेष्ठ जगह है खासतौर से दिसंबर के महीने में जब यहां बहुत ही प्यारा मौसम होता है। अगर यहां बरसात शुरू हो जाती है तो उस समय आपको और भी ज्यादा सुंदर दृश्यों को देखने का मौका मिलेगा। पश्चिमी घाट के पास आपको एक रोमांटिक ट्रेल मिलेगा, चाय के बागान देखने को मिलेंगे और रेत के टीलों में पैदल चलने से आप का टूर बिना किसी संदेह के खुशनुमा बन जाएगा।

6. दिसंबर के महीने में अंडमान में हनीमून मनाए – Why Andaman Is One Of The Best Honeymoon Places In India In Hindi

दिसंबर के महीने में अंडमान में हनीमून मनाए - Why Andaman Is One Of The Best Honeymoon Places In India In Hindi

अंडमान” हनीमून के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है जहां आप के पैरों तले पानी होगा और आपको जमीन से दूर कुछ समय समुद्र के पास गुजारने का मौका मिलेगा। अंडमान में एक द्वीप समूह बहुत सारे हनीमून मनाने वालों को आकर्षित करता है। इन दिनों हनीमून कपल्स के बीच अंडमान जाने का क्रेज काफी बढ़ गया है। अंडमान जो कि बे ऑफ बंगाल (बंगाल की खाड़ी) के अद्भुत ब्लू वाटर में स्थित है, वहां आपको एक सुनहरा समय बिताने मिलेगा। पानी के अंदर और आसपास टाइम बिताना आपके और आपके जीवन साथी के प्यार और रोमांस के उन पलों को जीवन भर के लिए समेट देगा। अंडमान और निकोबार आईलैंड केवल समुद्र तट और समुद्री जीवों के बारे में नहीं है या फिर एक पर्फेक्ट वेदर (मौसम) के बारे में नहीं है बल्कि यह जगह विभिन्न व्यंजन के लिए भी फेमस है। आप यहां अपने पार्टनर के साथ एक आईलैंड से दूसरे आईलैंड में घूम सकते हैं और इसके अलावा स्कूबा डाइविंग, बोट राइड, या स्नॉर्कलिंग (Snorkelling) पानी में तैराकी, भी कर सकते हैं।

7. दार्जिलिंग की वादियों में करें हनीमून प्लान – Honeymoon In Darjeeling In Hindi

दार्जिलिंग की वादियों में करें हनीमून प्लान - Honeymoon In Darjeeling In Hindi

हनीमून के लिए एक आदर्श जगह “दार्जिलिंग” भी है जो कि हिमालय के नीचे स्थित है। दार्जिलिंग में नाइट में कैंप फायर करने में बहुत आनंद आता है और हनीमून की रात की बात ही क्या हो अगर डिनर और वाइन आप और आपके पार्टनर के बीच हर चीज को गर्म कर दें। दार्जिलिंग में चाय के बागान है जो कि देखने में मन मोहक लगते हैं और यहां वक्त बिताना आप और आपके पार्टनर की लाइफ में और भी ज्यादा प्यार जोड़ने में मदद करेगा। यहां आपको सर्दियों के मौसम में बहुत ज्यादा टूरिस्ट देखने को नहीं मिलेंगे इसलिए आप अपने पार्टनर के साथ प्यार भरे पल यहां आराम से बिता सकते हैं। इस रोमांटिक हनीमून प्लेस जगह पर ठंडी हवा चलने पर आप अपने पार्टनर के गाल पर एक प्यारा सा छोटा सा किस दे सकते हैं जिसके लिए आप इतनी देर से  इंतजार कर रहे थे। यहां पर ट्रैकिंग, हाईकिंग करना आपके हनीमून ट्रिप में और ज्यादा रोमांच को जोड़ देगा इसके अलावा यहां की टॉय ट्रेन राइड यहां का एक खास आकर्षण है जिसमें जाना ना भूलें।

8. बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशंस फॉर कपल मनाली – Manali The Best Honeymoon Destination In India In Hindi

बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशंस फॉर कपल मनाली - Manali The Best Honeymoon Destination In India In Hindi

हनीमून प्लेस इन इंडिया में मनाली का नाम तो आपने सुना ही होगा और सभी लोग जानते हैं कि हनीमून के लिए इसे सबसे पहली पसंद माना जाता है। कुल्लू मनाली आपके हनीमून के लिए एक फेवरेट डेस्टिनेशन हो सकते हैं। हिमालय की दो ट्विन सिस्टर्स (जुड़वां बहने) आपको बहुत ही अमेजिंग एक्सपीरियंस देंगे जहां आप यहां की वादियों की सुंदरता को अपने साथी के साथ प्यार करते हुए निहार सकते हैं। यहां के स्नौ से ढके हुए पहाड़, ठंडी-ठंडी हवाएं, बहुत ही सुहावना मौसम, आपके हनीमून में चार चाँद लगा देंगे। मनाली दिसंबर के महीने में यह आपका फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन हो सकता है जहां आप स्कीइंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकते हैं।

9. भारत का सबसे रोमांटिक हनीमून प्लेस शिमला – Why Shimla One Of The Romantic Honeymoon Places In India In Hindi

भारत का सबसे रोमांटिक हनीमून प्लेस शिमला - Why Shimla One Of The Romantic Honeymoon Places In India In Hindi

पहाड़ियों की रानी, शिमला हनीमून कपल्स के लिए बहुत जाना माना स्थान है और यहां जाने के लिए कोई फिक्स मौसम या समय नहीं है क्योंकि यहां सालभर मौसम अच्छा रहता है इसलिए आप कभी भी यहां जा सकते हैं। जब दिसंबर के महीने में ठंड आती हैं, तब यह प्यार करने और एक दूसरे के आलिंगन में बैठने का सबसे सर्वश्रेष्ठ समय होता है। शिमला में आपको एकदम अलग एक्सपीरियंस मिलेगा जहां आप अपने पार्टनर का हाथ थाम कर हरे- भरे मौसम में कुल्ल्हड़ की चाय की चुस्की लेंगें या यहां की हाईकिंग का आनंद उठाएंगे। कुल मिलाकर कहां जाए तो शिमला में आपको हनीमून का परम आनंद आएगा। यहां के जादू भरे स्नोफॉल आपके रोमांस और प्यार को बड़ा देंगे जिसका आप और आपके पार्टनर इंतजार कर रहे हैं इसलिए हनीमून मनाने शिमला जरुर जाएं और यहां की कुफ्री राइड भी लेना न भूलें।

10. भारत में हनीमून की जगह कश्मीर – Why Kashmir Is The Best Honeymoon Places In India In Hindi

भारत में हनीमून की जगह कश्मीर - Why Kashmir Is The Best Honeymoon Places In India In Hindi

सारे हनीमून कपल्स लिए स्वर्ग के समान कश्मीर को हेवन ऑन अर्थ कहा जाता है। यहां की सुंदरता, माहौल, मौसम और यहां का सब कुछ जो कि कश्मीर में मौजूद है वह और किसी जगह में नहीं है। कश्मीर को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है और यह नवविवाहित जोड़ों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान है। कश्मीर में नाव की सवारी आपको और आपके पार्टनर को बहुत अच्छा अनुभव देंगी। बीच-बीच में बर्फबारी आप और आपके पार्टनर के बीच के प्यार को बढ़ाएगी। डल झील में सूर्य का एक बहुत ही मनोरम नजारा देखने को मिलता है जो आप और आपके पार्टनर को आश्चर्यचकित कर देगा। हिमालय कि बर्फ का नजारा तो आप मिस कर ही नहीं सकते।

और पढ़े :

Leave a Comment