Benaulim Beach In Hindi : बेनौलिम बीच गोवा के दक्षिण में कोल्वा बीच से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक खूबसूरत बीच हैं। यह गोवा के सबसे आकर्षित समुद्र तटो में से एक हैं और पर्यटक यहा अपनी छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं। बेनौलिम बीच पर बने मंदिर और प्राचीन चर्च के अलावा घरों में पुर्तगालियों द्वारा की गयी खूबसूरत वास्तुकला की झलक देखने को मिलती हैं। बेनौलिम बीच पर लगी हुई कुर्सियों पर बैठकर यहां के खूबसूरत सनसेट का नजारा देखते ही बनता हैं। पर्यटकों यहाँ स्नोर्केलिंग, पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग और विंडसर्फिंग जैसे वाटरस्पोर्ट्स जैसी रोमांचक गतिविधियों को भी एन्जॉय कर सकते है।
अन्य समुद्री तटो की तुलना में पार्टियों आदि के लिए बेनौलिम बीच बहुत शांत हैं। यह समुद्र तट डॉल्फिन स्पॉटिंग पर जाने वाले लोगो के लिए एक खूबसूरत विकल्प हैं। स्थानीय लोग मत्स्य पालन का व्यवसाय भी यही से करते हैं। यहा कई रेस्तरां और शैक बने हुए है, इस तट पर स्वादिष्ट समुद्री भोजन की महक आपको दीवाना बना देगी। बुलफाइटिंग यहां कि एक लोकप्रिय घटना है, जो यहां के चावल के खेतों में होती हुयी देखी जा सकती है। बोनांजा मेला हर रविवार को आयोजित किया जाता हैं। यहां की लाइव संगीत और नृत्य पार्टियां पर्यटकों के मध्य अतिप्रिय हैं।
1. बेनौलिम बीच पर क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do In Benalium Beach In Hindi
बेनौलिम बीच गोवा के खूबसूरत बीचों में से एक हैं और यहां आप ढेर सारी मस्ती के साथ-साथ कुछ प्रमुख गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकते हैं जैसे – पैरासेलिंग, स्नोर्केलिंग, जेट स्कीइंग और विंडसर्फिंग जैसे वाटरस्पोर्ट्स भी अभी आपको एक खूबसूरत अनुभव प्रदान करेंगे। बुलफाइटिंग यहां कि एक लोकप्रिय घटना है जोकि चावल के खेतों में आयोजित की जाती हैं। इसके अलावा यहां का स्वादिष्ट समुद्री भोजन की महक आपको दीवाना बना देगी।
2. बेनौलिम बीच के आसपास का आकर्षण – Attractions Near Benalium Beach In Hindi
बेनौलिम बीच पर घूमने के अलावा आप इस बीच के नजदीक के आकर्षित स्थानों पर भी घूमने जा सकते हैं और आप अपनी यात्रा में खूबसूरत पलो को जोड़ सकते हैं। तो आइये नीचे हम आपको कुछ खूबसूरत स्थानों की जानकारी देने जा रहे हैं।
2.1 सेंट जॉन द बैपटिस्ट का चर्च – St John the Baptist Church
सेंट जॉन द बैपटिस्ट का चर्च बेनौलिम बीच के नजदीक एक विचित्र गांव में एक पहाड़ी के ऊपर स्थित हैं। यह 16वीं शताब्दी के दौरान बनाया गया था जोकि इतालवी संगमरमर से बना हुआ हैं। सेंट जॉन द बैपटिस्ट यह स्थान एक पर्व के रूप में जाना जाता है और इसे सैन जोओ के नाम से भी जाना जाता है।
2.2 नोसा सेन्होरा डीमेर्सस्स चर्च – Nossa Senhora Da Misar Church
यह 17 वीं शताब्दी के दौरान की वास्तुकला का जीता जागता उदहारण हैं और यह गोवा की क्लासिक वास्तुकला विशेषताओं को प्रदर्शित करता है।
और पढ़े: केवेलोसिम बीच के आकर्षण की खास बातें और जानकारी
2.3 बुल फाइट्स – Bull Fight
बेनौलिम बीच के पास चावल के खेतो में बुलफाइट्स नियमित रूप से अक्टूबर और मई के महीनों आयोजित की जाती हैं।
3. बेनौलिम बीच पर नाइटलाइफ – Nightlife At Benaulim Beach In Hindi
बेनौलिम बीच पर पार्टीयों का नजारा बहुत ही दिलचस्प होता हैं। समुद्र तट के नजदीक बने कई रेस्तरां मौजूद हैं और यहां आपको दिलचस्प संगीत बजते ही सुनाई देगा। बीच पर आप अपने साथियों या ग्रुप के साथ मिल कर ठंडी बियर या कोकटल के साथ आनंद उठा सकते हैं।
4. बेनौलिम बीच पर घूमने की टिप्स – Tips For Travellers In Candolim Beach In Hindi
यदि आप बाहर घूमने जा रहे हैं तो अधिक पैसे अपने पास न रखे। जितना हो सके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का ही उपयोग करे। आप यहां असली सोने या हीरे के आभूषण पहन कर न जाए क्योंकि लूट-पाट की घटना घट सकती हैं। यह एक ऐसी जगह हैं, जहां अक्सर लोग कम कपडे पहने हुए नजर आते हैं, लेकिन आप वही पहने जो आपको सुविधाजनक लगे। बीच के आसपास ऐसे लोगो से दूरी बनाये रखे जो आपसे नजदीकी बढ़ाकर आपके साथ कुछ अनिष्ट कर सकते हैं। आप अपने ग्रुप या गाइड के साथ ही रहे तो अच्छा रहेगा। बेनौलिम बीच के स्थानीय भोजनालयों से भी दूरी बनाये रखना एक अच्छा विचार होगा।
5. बेनौलिम बीच के पास के रेस्टोरेंट – Restaurants and Shack Near Benaulim Beach In Hindi
बेनौलिम बीच के पास बहुत सारे शैक और होटल बने हुए हैं जैसे हवाई शेक, कोको बीच शैक, वालोनियास बीच शैक और इसके अलावा बेनौलिम गांव में ओर भी कई समुद्री तट हैं जहां आप स्वादिष्ट समुद्री भोजन का आनंद ले सकते हैं। यहां के लूना नामक स्थान पर पिज्जा और ब्लू लैगून पर महाद्वीप भोजन को आप चख सकते है।
और पढ़े: अरम्बोल बीच गोवा घूमने की जानकारी
6. बेनौलिम बीच के पास रुकने के लिए होटल – Nearest Hotel To Benaulim Beach In Hindi
यदि आप गोवा के बेनौलिम बीच के पास रुकने के लिए होटल की तलाश में हैं तो हम आपको बता दें कि यहा सभी प्रकार के आवास आपके लिए उपलब्ध हैं। आप लो बजट से लेकर हाई बजट तक आवास ले सकते हैं। यहां के आवास में ताज एक्जोटिका, जोकन्स बीच रिसॉर्ट्स, फर्न बीमर रिसॉर्ट्स, कैरिना बीच रिसॉर्ट और लामोर बीच रिसॉर्ट जैसे शानदार आवास हैं।
और पढ़े : गोवा में रुकने के लिए सबसे सस्ती और अच्छी होटल्स
7. बेनौलिम बीच पर घूमने की एंट्री फीस – Benaulim Beach Entry Fees In Hindi
यदि आप बेनौलिम बीच घूमने जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यहां कोई एंट्री फीस नही लगती हैं यह बीच बिल्कुल फ्री हैं।
8. बेनौलिम बीच घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Benaulim Beach In Hindi
बेनौलिम बीच घूमने का सबसे अच्छा समय नवम्वर की शुरुआत और फरवरी के बीच का माना जाता है। इस दौरान मौसम हल्का-हल्का गर्म होता है और हल्की सर्दी भी होती है। इस समय के आसपास बेनौलिम बीच पर यहां की संस्कृति और दर्शनीय स्थलों की खोज करने के लिए बहुत अधिक गुंजाइश होती है।
और पढ़े: श्री शांतादुर्गा मंदिर की कहानी और जानकारी
9. बेनौलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Benaulim Beach In Hindi
यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल बेनौलिम बीच जा रहे है तो हम आपको बता दें कि बेनौलिम बीच जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के बेनौलिम बीच तक आसानी से पहुंच जायेंगे।
9.1 फ्लाइट से बेनौलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Benaulim Beach By Flight In Hindi
यदि आपने बेनौलिम बीच जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट बेनौलिम बीच के सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से बेनौलिम बीच की दूरी लगभग 27 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से बेनौलिम बीच पहुंच जायेंगे।
9.2 ट्रेन से बेनौलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Benaulim Beach By Train In Hindi
ट्रेन के माध्यम से गोवा के बेनौलिम बीच जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन वास्को डी गामा रेल्वे स्टेशन हैं। इस रेल्वे स्टेशन से बेनौलिम बीच की दूरी लगभग 29 कि.मी. हैं।
9.3 सड़क मार्ग से बेनौलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Benaulim Beach By Bus In Hindi
यदि आपने बेनौलिम बीच जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बात दें बेनौलिम बीच के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं लेकिन बेनौलिम बीच से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से बेनौलिम बीच पहुंच जायेंगे।
और पढ़े: पालोलेम बीच गोवा घूमने की जानकारी
इस आर्टिकल में आपने बेनौलिम बीच और इसके आसपास घूमने की जगहें के बारे में जाना है आपको ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
10. बेनौलिम बीच की लोकेशन का मैप – Benaulim Beach Location
11. बेनौलिम बीच की फोटो गैलरी – Benaulim Beach Images
और पढ़े:
- कैबो डी राम बीच गोवा
- कोलवा बीच घूमने की जानकारी
- कलंगुट बीच गोवा घूमने की जानकारी
- अंजुना बीच गोवा घूमने की जानकारी
- गोवा के पर्यटन स्थल जहां आपको जरूर घूमना चाहिए
- अगुआड़ा किला गोवा घूमने की जानकारी
- गोवा के सबसे खुबसूरत बीच और समुद्र तटों की जानकारी
- गोवा के वाटर स्पोर्ट्स जो बनायेगें आपकी यात्रा को खास
- बागा बीच घूमने की जानकारी
- बटरफ्लाई बीच क्यों खास हैं एकांत ढूँढने वालो के लिए
- चपोरा बीच गोवा घूमने की जानकारी
- कैंडोलिम बीच घूमने की जानकारी
- अगोंडा बीच गोवा घूमने की जानकारी
- तांबडी सुरला महादेव मंदिर