कैंडोलिम बीच घूमने की जानकारी – Candolim Beach Goa In Hindi

2.4/5 - (5 votes)

Candolim Beach Goa In Hindi : कैंडोलिम बीच को गोवा का स्वर्ग भी कहा जाता है जो उत्तरी गोवा में पणजी से लगभग 15 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं। गोवा का कैंडोलिम बीच विशेष रूप से हनीमून के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यद्यपि इसका दृश्य भी यहां के अन्य समुद्री तटों की तरह ही दिखता है। समुद्र तट पर मौजूद स्क्रब जोन बालू के टीले (Scrub Dunes) के कारण यह पर्यटकों के मध्य अति-लौकप्रिय हैं। कैंडोलिम बीच का एक अन्य आकर्षण रिवर प्रिंसेस जहाज भी है। जोकि तट पर अटका हुआ हैं और अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

कैंडोलिम बीच पर क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do In Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच पर खरीदारी – Shopping In Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच पर घूमने की टिप्स – Tips For Travellers In Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच के नजदीकी आकर्षित स्थान – Nearby Attractions In Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच पर घूमने की एंट्री फीस – Candolim Beach Entry Fees In Hindi

कैंडोलिम बीच घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच के नजदीक होटल – Nearest Hotel To Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Candolim Beach In Hindi

  1. फ्लाइट से कैंडोलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Candolim Beach By Flight In Hindi
  2. ट्रेन से कैंडोलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Candolim Beach By Train In Hindi
  3. सड़क मार्ग से कैंडोलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Candolim Beach By Bus In Hindi

कैंडोलिम बीच की लोकेशन का मैप – Candolim Beach Location

कैंडोलिम बीच की फोटो गैलरी – Candolim Beach Images

1. कैंडोलिम बीच पर क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do In Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच पर क्या क्या कर सकते हैं - Things To Do In Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच आयुर्वेदिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है जो त्वचा की भरपाई करते हैं, शरीर के कायाकल्प में भी मदद करते हैं। यह दिमागी बीमारी माइग्रेन और पीठ दर्द बीमारियों से भी निजाद मिल सकता हैं।

कैंडोलिम बीच की अन्य प्रमुख बातो में से एक यहां भारतीय योग केंद्रों से जुड़ना है जो आपको यह सिखाते हैं कि शरीर और दिमाग को कैसे फिट रखा जाए। यहां प्रतिदिन कक्षाएं, साप्ताहिक और मासिक कक्षाएं भी उपलब्ध हैं।

कैंडोलिम बीच के आसपास आप यहां कि जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग, बंप राइड्स, कैटमरन सेलिंग, बानाना राइड्स, सर्फिंग, और पैराग्लाइडिंग जैसी वॉटर स्पोर्ट गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं।

नाइटलाइफ इस बीच की एक ऐसी विशेषता है जो कैंडोलिम समुद्र तट पर आने वाले पर्यटकों के बीच सबसे पसंदीदा हैं। शिरो नाइटक्लब जैसी जगहों का भ्रमण भी आप कर सकते हैं।

दिसंबर माह के आसपास सर्दियों में कैंडोलिम समुद्र तट पर Sunburn उत्सव मनाया जाता है जो पर्यटकों के लिए आकर्षित करता हैं। 3 दिन तक मनाये जाने वाले इस त्योहार के अवसर पर नृत्य, संगीत, खरीदारी, स्वादिस्ट भोजन के अलावा भी अन्य दृश्य देखने को यहां मिल जाते हैं।

2. कैंडोलिम बीच पर खरीदारी – Shopping In Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच पर आप खरीदारी कर सकते हैं। यहां पर खूबसूरत कास्टयूम निर्मित किये जाते हैं, धातु के आभूषण, कृत्रिम रंगीन पत्थर, धातु और लकड़ी पर तैयार किए गए खूबसूरत स्मृति चिन्ह और डिज़ाइन आप खरीद सकते हैं। मनमुताबिक रत्न, डिजाइनर बैग के अलावा भी यहां बहुत कुछ आपको खरीदने को मिल जायेगा और इस बाजार का सही अनुभव तो आपको यहां घूमने के बाद ही होगा। यहां के कुछ प्रसिद्ध रेस्टुरेंट में स्वादिस्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं।

और पढ़े : गोवा के टॉप 10 मार्केट और इनकी विशेषताएं

3. कैंडोलिम बीच पर घूमने की टिप्स – Tips For Travellers In Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच पर घूमने की टिप्स - Tips For Travellers In Candolim Beach In Hindi

यदि आप बाहर घूमने जा रहे हैं तो अधिक पैसे अपने पास न रखे। जितना हो सके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का ही उपयोग करे। आप यहां असली सोने या हीरे के आभूषण पहन कर न जाए क्योंकि लूट-पाट की घटना घट सकती हैं। यह एक ऐसी जगह हैं, जहां अक्सर लोग कम कपड़े पहने हुए नजर आते हैं, लेकिन आप वही पहने जो आपको सुविधाजनक लगे। बीच के आसपास ऐसे लोगो से दूरी बनाये रखे जो आपसे नजदीकी बढ़ाकर आपके साथ कुछ अनिष्ट कर सकते हैं। आप अपने ग्रुप या गाइड के साथ ही रहे तो अच्छा रहेगा। कैंडोलिम बीच के स्थानीय भोजनालयों से भी दूरी बनाये रखना एक अच्छा विचार होगा।

4. कैंडोलिम बीच के नजदीकी आकर्षित स्थान – Nearby Attractions In Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच के नजदीकी आकर्षित स्थान - Nearby Attractions In Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच घूमने के अलावा भी आप यहां के कुछ प्रमुख स्थानों पर घूम सकते हैं और यहां की खूबसूरती और संस्कृति को निहार सकते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे स्थानों के नाम बताने जा रहे हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं।

4.1 चैपल ऑफ सेंट लॉरेंस

चैपल ऑफ सेंट लॉरेंस नामक खूबसूरत स्थान चैपल अगौड़ा खाड़ी के तट पर स्थित है। प्रतिवर्ष अगस्त के महीने में चैपल में एक बहुत खूबसूरत त्यौहार का आयोजन किया जाता हैं। यदि संभव हो सके तो इस खूबसूरत त्यौहार का हिस्सा जरूर बने और यहां की खूबसूरत तस्वीर अपने कैमरे में जरूर कैद करे।

4.2 अगुआड़ा किला

अगुआड़ा किला

अगुआड़ा किला सन 1912 में पुर्तगालियों द्वारा निर्मित किया गया था। यह किला यहां के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक है। अगुआडा किला चर्च, जेल और लाइटहाउस से घिरा हुआ है। किले की उत्तर दिशा में Calangute और कैंडोलिम बीचों को देख सकते हैं।

4.3 कैंडोलिम चर्च

कैंडोलिम चर्च

कैंडोलिम चर्च एक बहुत खूबसूरत चर्च है जोकि पुराने स्थापत्य डिजाइन और पैडीज पेरिलीन तक फैला हुआ है। कुछ दूरी तक पैदल चलने के बाद आप एक सुन्दर हवेली तक पहुंच जायेंगे जिसे प्लासियो अगुआडा भी कहा जाता है।

5. कैंडोलिम बीच पर घूमने की एंट्री फीस – Candolim Beach Entry Fees In Hindi

यदि आप गोवा शहर के कैंडोलिम बीच घूमने जा रहे है तो हम आपको बता दें कि घूमने की कोई एंट्री फीस नही लगती हैं यह बीच बिल्कुल फ्री हैं।

और पढ़े: कलंगुट बीच गोवा घूमने की जानकारी 

6. कैंडोलिम बीच घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च महीने का माना जाता हैं क्योंकि इस समय के दौरान मौसम बहुत ही खुशनुमा रहता हैं।

7. कैंडोलिम बीच के नजदीक होटल – Nearest Hotel To Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच के नजदीक होटल – Nearest Hotel To Candolim Beach In Hindi

कैंडोलिम बीच के नजदीक ही आपको लो-बजट से लेकर हाई बजट तक की होटल मिल जाएंगी। तो आप अपने बजट और सुविधानुसार होटल का चयन कर सकते हैं।

8. कैंडोलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Candolim Beach In Hindi

 

यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल कैंडोलिम बीच जा रहे है तो हम आपको बता दें कि कैंडोलिम बीच जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के कैंडोलिम बीच तक आसानी से पहुंच जायेंगे।

8.1 फ्लाइट से कैंडोलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Candolim Beach By Flight In Hindi

फ्लाइट से कैंडोलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Candolim Beach By Flight In Hindi

यदि आपने कैंडोलिम बीच जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट कैंडोलिम बीच के सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से कैंडोलिम बीच की दूरी लगभग 37 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से कैंडोलिम बीच पहुंच जायेंगे

8.2 ट्रेन से कैंडोलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Candolim Beach By Train In Hindi

ट्रेन से कैंडोलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Candolim Beach By Train In Hindi

ट्रेन के माध्यम से गोवा के कैंडोलिम बीच जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं। रेल्वे स्टेशन से कैंडोलिम बीच की दूरी लगभग 21 कि.मी. हैं।

8.3 सड़क मार्ग से कैंडोलिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Candolim Beach By Bus In Hindi

सड़क मार्ग से कैंडोलिम बीच कैसे पहुंचे - How To Reach Candolim Beach By Bus In Hindi

यदि आपने कैंडोलिम बीच जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बात दें कैंडोलिम बीच के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं लेकिन कैंडोलिम बीच से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से कैंडोलिम बीच पहुंच जायेंगे।

और पढ़े: अंजुना बीच गोवा घूमने की जानकारी 

9. कैंडोलिम बीच की लोकेशन का मैप – Candolim Beach Location

10. कैंडोलिम बीच की फोटो गैलरी – Candolim Beach Images

View this post on Instagram

#bananaride #seaadventures #candolimbeach

A post shared by Omkar Rairikar (@omkar_rairikar) on

और पढ़े:

Leave a Comment