भारत की 15 सबसे अच्छी बीयर ब्रांड और कम्पनियां – 15 Best Beers To Drink In India In Hindi

3.2/5 - (8 votes)

Famous Beer Brand In Hindi : बीयर भारत से सबसे ज्यादा बिकने वाले सॉफ्ट अल्कोहल ड्रिंक्स में से एक है। भारत के लोग किसी भी खास मौके पर बीयर पीने का मौका नहीं छोड़ते। आजकल भारत के मशहूर रैप सिंगर्स तो अपने हर गाने में दारु और बीयर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना नहीं भूलते। भारत एक ऐसा देश है जहां पर बीयर पीने वाले लोगों की कमी नहीं है।

अगर आप भी बीयर के शौक़ीन हैं या बीयर ट्राय करने के मूड में हैं तो आपको इस आर्टिकल को जरुर पढ़ना चाहिए। इसमें हम आपको भारत के 15 सबसे अच्छे बीयर ब्रांड्स के बारे में बता रहे हैं।

भारत की 15 सबसे अच्छी बीयर- 15 Famous Beer Brand In Hindi

  1. भारत का सबसे पोपुलर बीयर किंगफिशर- Kingfisher India Ki Sabse Popular Beer In Hindi
  2. भारत की सबसे हल्के स्वाद वाली बीयर टुबोर्ग – Tuborg Sabse Halke Swaad Wali Beer In Hindi
  3. भारत का सबसे अच्छा बीयर ब्रांड कार्ल्सबर्ग – Carlsberg India Ka Sabse Accha Beer Brand In Hindi ewa
  4. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बीयर बुडवेइसेर – Budweiser India Me Sabse Jyada Bikne Wala Beer In Hindi
  5. भारत की सबसे अच्छी बीयर हेइनकेन – Heineken India Ka Sabse Accha Beer In Hindi
  6. हल्के स्वाद वाली बीयर कोरोना – Corona Halke Swaad Wali Beer In Hindi
  7. भारतियों के लिए सबसे अच्छा बीयर बीरा 91 – Bira 91 Bhartiyon Ke Liye Sabse Accha Beer In Hindi
  8. भारत की पसंदीदा बीयर फोस्टर – Foster’s India Ki Pasandita Beer In Hindi
  9. बेस्ट बियर इन इंडिया होएगार्डन – Hoegaarden Brewery In India In Hindi
  10. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बीयर हैडवर्ड्स 5000 – Haywards 5000 India Me Sabse Jyada Bikne Wali Beer
  11. सबसे स्ट्रोंग बीयर रॉयल चलेंजर्स – Royal Challenge’s Sabse Strong Beer In Hindi
  12. गोवा का खास खास बीयर किंग्स – Kings Goa Ki Khass Beer In Hindi
  13. उत्तर भारत का मशहूर बीयर गॉडफादर – Godfather Uttar Bharat Ka Mashoor Beer In Hindi
  14. बेस्ट बियर इन इंडिया स्टेला आर्टोइस – Stella Artois Beer In India In Hindi
  15. भारत का सबसे स्ट्रोंग बीयर डेयरडेविल – Daredevil India Ki Sabse Popular Beer In Hindi

भारत की 15 सबसे अच्छी बीयर- 15 Famous Beer Brand In Hindi

भारत की 15 सबसे अच्छी बीयर- 15 Famous Beer Brand In Hindi

बैसे तो भारत में बीयर के कई ब्रांड हैं लेकिन हम उनमे से सबसे खास 15 सबसे अच्छी बीयर की जानकारी देने जा रहें है

1. भारत का सबसे पोपुलर बीयर किंगफिशर- Kingfisher India Ki Sabse Popular Beer In Hindi

बेस्ट बियर इन इंडिया स्टेला आर्टोइस - Stella Artois Beer In India In Hindi

यह इंडिया के टॉप 15 पॉपुलर बियर ब्रांड्स में से एक है। किंग फिशर सबसे अच्छी तरह से उपलब्ध और मान्यता प्राप्त बीयर ब्रांड है। इस ब्रांड को यूनाइटेड ब्रेवरीज ग्रुप द्वारा बनाया जाता है। जब आप इस बीयर का स्वाद चखेंगे तो यह शुरू में थोड़ी कड़वी लगेगी लेकिन इसको पीने का मजा कुछ और ही होता है। किंग फिशर की खट्टी मिठास सबसे खास है और इसके ताजे स्वाद की वजह से किंगफिशर को बीयर के शौकीनों के बीच सबसे अधिक पसंद किया जाता है। इस कंपनी के कई कॉम्पिटिटर होने के बाद भी यह कंपनी आज भी बाजार में काफी लोकप्रिय है। जब आप इसका सेवन मूंगफली के साथ करते हैं तो यह आपको यह अलग ही मजा देती है।

किंगफिशर वेरिएंट: किंगफिशर स्ट्रॉन्ग (8% अल्कोहल), किंगफिशर प्रीमियम (4.8% अल्कोहल), किंगफिशर ब्लू (8% अल्कोहल), किंगफिशर अल्ट्रा (5% अल्कोहल के साथ नवीनतम संस्करण)

2. भारत की सबसे हल्के स्वाद वाली बीयर टुबोर्ग – Tuborg Sabse Halke Swaad Wali Beer In Hindi

भारत की सबसे हल्के स्वाद वाली बीयर टुबोर्ग – Tuborg Sabse Halke Swaad Wali Beer In Hindi

यदि आपको स्ट्रोग बियर पसंद नहीं आती तो टुबोर्ग आपको जरुर पसंद आएगी। इसमें केवल 4.8% प्रतिशत अल्कोहल होता है। इस बीयर को आप किसी भी अवसर पर ले सकते हैं। इसके साथ आप कोई भी हल्का भोजन जैसे सलाद और मसालेदार व्यंजन का सेवन कर सकते हैं। भारत के ब्रांड के बीच टुबोर्ग का नाम दूसरे नंबर पर आता है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों की बात करें तो इसका नाम पहले नंबर पर ही आता है।

टुबोर्ग बियर वेरिएंट: टुबोर्ग स्ट्रॉन्ग, टुबोर्ग ग्रीन, टुबोर्ग क्लासिक विद स्कॉच माल्स (विशेष रूप से भारतियों के लिए बनाया गया)

3. भारत का सबसे अच्छा बीयर ब्रांड कार्ल्सबर्ग – Carlsberg India Ka Sabse Accha Beer Brand In Hindi

भारत का सबसे अच्छा बीयर ब्रांड कार्ल्सबर्ग - Carlsberg India Ka Sabse Accha Beer Brand In Hindi

भारत में सबसे अच्छी बीयर ब्रांड्स में से एक कार्ल्सबर्ग बीयर अभी तक की सबसे हलके स्वाद वाली बीयर है, जिसमें काफी कम कड़वाहट होती है। इस बीयर को हम दुनिया की सबसे अच्छी बीयर बोल सकते हैं। इसका हल्का पीला बीर आपकी जीभ पर एक हल्की से कड़वाहट छोड़ देता है। इस बीयर को पीने के बाद आपको एक अद्वितीय अनुभव मिलता है। जिन भी लोगों ने इस बीयर का स्वाद चखा है वे इसके अद्वितीय स्वाद और प्रीमियम बियर की विविधता की तारीफ करते थकते नहीं हैं। आपको बता दें कि कार्ल्सबर्ग ने 1970 में टुबोर्ग के साथ विलय कर लिया था जिसके बाद यह टुबोर्ग का एक हिस्सा बन गया।

और पढ़े: भारत के 10 मशहूर रेड लाइट एरिया जहा होता हैं जिस्मो का कारोबार 

4. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बीयर बुडवेइसेर – Budweiser India Me Sabse Jyada Bikne Wala Beer In Hindi

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बीयर बुडवेइसेर - Budweiser India Me Sabse Jyada Bikne Wala Beer In Hindi

बुडवेइसेर बियर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बीयर ब्रांड में से एक है। इस बीयर में एक मीठे चावल का स्वाद और कड़वा हॉप्स का एक स्पर्श है। बुडवेइसेर बियर का स्वाद इतना हल्का होता है कि आप इसको आसानी से अपने गले के नीचे उतार सकते हैं। बुडवेइसेर बियर की सबसे खास बात यह है कि यह आपको संतुष्ट करने में कभी पीछे नहीं रहती है।

5. भारत की सबसे अच्छी बीयर हेइनकेन – Heineken India Ka Sabse Accha Beer In Hindi

भारत की सबसे अच्छी बीयर हेइनकेन - Heineken India Ka Sabse Accha Beer In Hindi

अगर भारत में बिकने वाले सबसे अच्छे बीयर ब्रांड की बात हो तो हेइनकेन कैसे पीछे रह सकती है। हेइनकेन अन्य बियर से बिलकुल अलग एक अधिक विशिष्ट स्वाद वाला बियर है। दुनिया के सबसे अंतरराष्ट्रीय बीयर ब्रांड हेइनकेन हॉलैंड से सीधे आपके पास आता है। यह अन्य बड़े पैमाने पर उत्पादित लेगर पेय की अप्रेक्षा थोडा स्ट्रोंग है और दूसरे बीयर की तुलना में काफी अच्छा भी है।

6. हल्के स्वाद वाली बीयर कोरोना – Corona Halke Swaad Wali Beer In Hindi

हल्के स्वाद वाली बीयर कोरोना - Corona Halke Swaad Wali Beer In Hindi

अगर आप उन लोगों में से हैं जो बीयर के कडवे स्वाद को बर्दाश्त नहीं कर सकते तो कोरोना बीयर आपके लिए बहुत अच्छा है। कोरोना को 1925 से मैक्सिको में बनाया जाता है। यह एक ताजे स्वाद के साथ आपको फल-शहद की सुगंध और माल्ट का स्पर्श देता है। वैसे आपको बता दें कि यह ब्रांड गंभीर पीने वालों का पसंदीदा नहीं है लेकिन यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो बीयर के कडवे स्वाद से परेशान हैं। बता दे कि कोरोना ज्यादातर राज्यों में 250 रूपये में मिल जाती है लेकिन अगर आप इसको बार में खरीदेंगे तो इसकी कीमत 500-600 रूपये तक बढ़ जाती है। अगर आप ने आजतक किसी बीयर का स्वाद नहीं चखा तो आपको एक बार जरुर इस बीयर का स्वाद चखना चाहिए। बेहतरीन स्वाद के लिए इसे मसालेदार और खट्टे व्यंजन के साथ लें।

कोरोना बीयर वेरिएंट: कोरोना एक्स्ट्रा (3.6% अल्कोहल), कोरोना लाइट

और पढ़े: दुनिया की 20 सबसे खतरनाक सड़कें

7. भारतियों के लिए सबसे अच्छा बीयर बीरा 91 – Bira 91 Bhartiyon Ke Liye Sabse Accha Beer In Hindi

भारतियों के लिए सबसे अच्छा बीयर बीरा 91 - Bira 91 Bhartiyon Ke Liye Sabse Accha Beer In Hindi

भारत बीयर के लिए एक बढ़ता हुआ बाजार है और बीरा ने इसके प्रवेश द्वार को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। भारतीयों को ध्यान में रखते हुए बीरा मसालेदार साइट्रस और कड़वाहट के साथ हल्का स्वाद देता है। अगर आप बीयर के शौकीन हैं तो आप इस ब्रांड का स्वाद ले सकते हैं।

बीरा 91 वेरिएंट: बीरा ब्लोंड (5% अल्कोहल), बीरा व्हाइट एले (5% अल्कोहल), बीरा लाइट (4% अल्कोहल), बीरा पेल अल (7% अल्कोहल), बीरा स्ट्रांग एले (मसालेदार स्वाद के साथ 7% अल्कोहल)

8. भारत की पसंदीदा बीयर फोस्टर – Foster’s India Ki Pasandita Beer In Hindi

बेस्ट बियर इन इंडिया होएगार्डन - Hoegaarden Brewery In India In Hindi

फोस्टर ऑस्ट्रेलियाई लोगों के बीच एक पसंदीद ड्रिंक है जिसको भारत में भी पसंद किया जाता है। बीयर की पकने की प्रकिया के बाद इसकी ताजगी को बनाये रखने के लिए इसमें हॉप्स को जोड़ा जाता है। यह फोस्टर को थोड़ा कुरकुरा और स्ट्रोंग बनाता है। यह केवल दो वेरिएंट में उपलब्ध है। फोस्टर लागर जो एक स्ट्रोंग मैली सुगंध वाली और फॉस्टरस प्रीमियम जो एक सुनहरे रंग की बीयर है। अगर आप एक स्ट्रोंग और कडवे स्वाद वाली बीयर पीना पसंद करते हैं तो फोस्टर से अच्छी बीयर आपके लिए और कोई नहीं हो सकती।

9. बेस्ट बियर इन इंडिया होएगार्डन – Hoegaarden Brewery In India In Hindi

बेस्ट बियर इन इंडिया होएगार्डन - Hoegaarden Brewery In India In Hindi

खास रूप से बेल्जियम की सफेद बीयर के रूप में जानी जाने वाली होएगार्डन को इसके अल्कोहल की भठ्ठी के लिए जाना जाता है। यह बीयर आपको बाहर के कई हिस्सों में नहीं मिलेगी। इस प्रसिद्ध गेहूं बीयर को पहली बार 1445 में बनाया गया था जो बेल्जियम की सबसे पुरानी बीयर में से एक है। इसमें 4.9% की मादक सामग्री होती है।

और पढ़े: गोवा का रात का जीवन और टॉप 10 क्लब

10. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बीयर हैडवर्ड्स 5000 – Haywards 5000 India Me Sabse Jyada Bikne Wali Beer

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बीयर हैडवर्ड्स 5000 - Haywards 5000 India Me Sabse Jyada Bikne Wali Beer

हैडवर्ड्स 5000 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला एक बीयर ब्रांड है। बता दें कि सालाना इसकी 10 मिलियन से अधिक इकाइयाँ बिकती हैं। कंपनी ने 1983 में इसकी बिक्री शुरू की। बीयर को हाई क्वालिटी वाले माल्ट के साथ पीसा जाता है और इसको इसकी चिकनाई और स्ट्रोंग स्वाद के लिए जाना-जाता है। इसमें 7% से अधिक एल्कोहल प्रतिशत होता है और यह बीयर भारतीय ग्राहकों की अविश्वसनीय रूप से प्यास को बुझाता है।

11. सबसे स्ट्रोंग बीयर रॉयल चलेंजर्स – Royal Challenge’s Sabse Strong Beer In Hindi

सबसे स्ट्रोंग बीयर रॉयल चलेंजर्स - Royal Challenge's Sabse Strong Beer In Hindi

रॉयल चलेंजर्स की टैगलाइन, ‘Brewed Stronger Brewed Better’ का साफ मतलब है कि उनकी बीयर को दूसरों की तुलना में अधिक समय में तैयार किया जाता है, जो इसे एक खास स्वाद प्रदान करता है। रॉयल चैलेंज उत्तरी भारत के लोगों में काफी फैमस है। ज्यादातर इसे उत्तर प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में पसंद किया जाता है। इस हल्के बीयर का कुरकुरा और जीवांत स्वाद सबसे खास होता है। रॉयल चैलेंज उन लोगों के लिए सबसे अच्छी होती है जो एक बेहतर स्वाद चाहते हैं।

12. गोवा का खास खास बीयर किंग्स – Kings Goa Ki Khass Beer In Hindi

गोवा का खास खास बीयर किंग्स – Kings Goa Ki Khass Beer In Hindi

अगर आप गोवा घूमने जा रहे हैं तो आपकी गोवा यात्रा किंग्स के बिना पूरी नहीं होगी। मक्के और हॉप्स से बनी इस बीयर का सेवन करके आप गोवा के समुद्र तट पर सबसे अच्छा आनंद ले सकते हैं। किंग्स का हर एक घूंट अपने कुरकुरे स्वाद के साथ आपको खुश कर देगा।

13. उत्तर भारत का मशहूर बीयर गॉडफादर – Godfather Uttar Bharat Ka Mashoor Beer In Hindi

उत्तर भारत का मशहूर बीयर गॉडफादर - Godfather Uttar Bharat Ka Mashoor Beer In Hindi

गॉडफादर आज भी देश के उत्तरी हिस्से का एक प्रमुख ब्रांड है। इस बीयर का स्वाद आपके पूरे शरीर को आनंद देता है। इस सर्वोत्तम गुणवत्ता गॉडफादर में अल्कोहल की मात्रा 7.5% है। गर्मी के मौसम में गॉडफादर बहुत अच्छा ब्रांड है जो अपने स्ट्रोंग स्वाद के साथ असली बार प्रेमी की पहली पसंद है।

गॉडफादर बियर वेरिएंट: गॉडफादर लाइट (5% अल्कोहल), गॉडफ़ेथर्स स्ट्रॉन्ग (7% अल्कोहल), गॉडफ़ेथर्स लेगर (5% अल्कोहल)

14. बेस्ट बियर इन इंडिया स्टेला आर्टोइस – Stella Artois Beer In India In Hindi

बेस्ट बियर इन इंडिया स्टेला आर्टोइस - Stella Artois Beer In India In Hindi

स्टेला आर्टोइस का नाम भी भारत की टॉप 15 बीयर में आता है जो कि एक बेल्जियन पिल्सनर है जिसमें अल्कोहल की मात्रा 4.8% से 5.2% के बीच है। जो लोग बियर के काफी सीरियस हैं वो इस कंपनी की बीयर का स्वाद ले सकते हैं। बता दें कि इस बीयर को बनाने में 9 स्टेप्स की प्रोसेस होती है। स्टेला आर्टोइस एक हॉलिडे बियर है और यादगार समारोहों के समय में इसका मजा जरुर लेना चाहिए।

15. भारत का सबसे स्ट्रोंग बीयर डेयरडेविल – Daredevil India Ki Sabse Popular Beer In Hindi

डेयरडेविल भारत की टॉप 15 बीयर ब्रांड्स में से एक है जो उन लोगों के लिए खास है  जो स्ट्रोंग बियर पीने की हिम्मत करते हैं। इस बीयर का स्वाद काफी स्ट्रोंग और कड़वा होता है।

और पढ़े:

Leave a Comment