कोलवा बीच घूमने की जानकारी – Colva Beach Information In Hindi

3.2/5 - (14 votes)

Colva Beach Goa In Hindi : कोलवा बीच गोवा के मार्गाओ शहर से 6 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण गोवा में स्थित हैं। कोलवा बीच पर्यटकों द्वारा सबसे अधिक देखा जाने वाला बीच हैं। कोलवा बीच 25 किलोमीटर तक लम्बे क्षेत्र में फैला हुआ हैं, जोकि उत्तर में बोगामलो से लेकर दक्षिण में काबो डी राम तक इसका तट क्षेत्र है। कोलवा बीच की  सफेद रेत इसकी सुंदरता में और अधिक इजाफा करती हैं यहां नारियल के पेड़ों को लहराते हुए देखाना अपने आप में एक अनूठा अनुभव होता हैं। कोलवा बीच पर शेक, नाइटक्लब और स्मारिका स्टालों से चारों ओर घिरे होने के कारण अधिक आश्चर्यजनक दिखता है। समुद्र तट पर अभिजात्य वर्ग के शानदार जीवन शैली का दृश्य देखने को मिलता हैं। कोलवा बीच नॉन-एनलेंट माहौल के साथ-साथ अंतहीन समुद्र तट और उत्साही लोगों को अपने आकर्षण से मंत्रमुग्ध कर देता हैं।

कोलवा बीच पर पैराग्लाइडिंग और बनाना बोट राइड्स जैसे आकर्षित पानी के खेल निश्चित रूप से आपको आकर्षित कर देंगे। जबकि कोलवा बीच शांतिप्रेमियों के लिए शांत माहोल वाला है और यहां पार्टी प्रेमियों के लिए रात में चकाचौंध देखने को मिलती हैं। कोलवा बीच पर सैकड़ों पर्यटक और स्थानीय लोग बार या पब में आते हैं और यहां जमकर जश्न मनाते हैं। यहां होने वाले संगीत और स्वादिष्ट समुद्री भोजन का लुत्फ भी आप उठा सकते हैं।

कोलवा बीच पर क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do At Colva Beach In Hindi

कोलवा बीच रेस्तरां और शैक – Colva Beach Restaurants And Shacks In Hindi

कोलवा बीच नाइटलाइफ – Colva Beach Nightlife In Hindi

कोलवा बीच के आसपास घूमने की जगह – Nearby Attractions In Colva Beach In Hindi

कोलवा बीच घूमने जाने की टिप्स – Tips For Visit Colva Beach In Hindi

कोलवा बीच के होटल – Stay Near At Colva Beach In Hindi

कोलवा बीच पर घूमने की एंट्री फीस – Colva Beach Entry Fees In Hindi

कोलवा बीच घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Colva Beach In Hindi

कोलवा बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Colva Beach In Hindi

फ्लाइट से कोलवा बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Colva Beach By Flight In Hindi
ट्रेन से कोलवा बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Colva Beach By Train In Hindi
सड़क मार्ग से कोलवा बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Colva Beach By Bus In Hindi

कोलवा बीच की लोकेशन का मैप – Colva Beach Location

कोलवा बीच की फोटो गैलरी – Colva Beach Images

1. कोलवा बीच पर क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do At Colva Beach In Hindi

कोलवा बीच पर क्या क्या कर सकते हैं - Things To Do At Colva Beach In Hindi

कोलवा बीच पर आप बहुत सारी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। यहां होने वाली गतिविधियों का हिस्सा भी बन सकते हैं।

वाटर स्पोर्ट्स- कोलवा बीच पर बहुत ही रोमांचकारी वाटर स्पोर्ट्स उपलब्ध हैं जिसका अनुभव आप भी कर सकते है। पैराग्लाइडिंग के माध्यम से आप तट के आसमान की उड़ान भर सकते हैं।

आप समुद्र तट पर शानदार तैराकी का आनंद ले सकते है। खतरनाक जगह पर लाल झंडे लगाए जाते हैं। पानी के अन्य खेले में जेट स्कीइंग, वोट राइडिंग और मोटरवोट सवारी इसी में शामिल हैं।

कोलवा बीच पर आप समुद्र तट के उत्तरी और दक्षिणी किनारों की ओर जा सकते हैं जोकि आमतौर पर काम भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र हैं। आप यहां की आकर्षित सुनहरी रेत पर चलते हुए खूबसूरत अनुभव कर सकते।

शॉपिंग – कोलवा बीच के आसपास के बाजार से आप रंगीन स्थानीय कपड़े, पुरानी किताबें, आभूषण, और जूट की वस्तुओं को खरीद सकते है। इसके अलावा स्मृति चिन्ह भी आप खरीद सकते हैं। यहां के बाजार में आपको सभी वस्तुए सीमित दाम पर ही मिल जायेंगे और आप मोलभाव भी कर सकते है।

और पढ़े: गोवा के वाटर स्पोर्ट्स जो बनायेगें आपकी यात्रा को खास

2. कोलवा बीच रेस्टोरेंट और शैक – Colva Beach Restaurants And Shacks In Hindi

कोलवा बीच समुद्र तट बहुत सारे शेक और रेस्तरां से घिरा हुआ है और यहां आपको मांसहारी और शाकाहारी भोजन परोसा जाता हैं। भोजन के शौकीन व्यक्तियों के लिए यह स्थान स्वर्ग के समान हैं। खाने के रूप में यहां विभिन प्रकार की वस्तुए मिल जाएगी। यहा का स्वादिष्ट सी-फूड जरूर आजमाना चाहिए। यहां कुछ बेहतरीन शेक्स और रेस्तरां हैं – सिल्वर स्पून बीच शेक, सागर किनारा, मगजिका बीच शाक,  गार्डन रेस्तरां और पापिलियन।

3. कोलवा बीच नाइटलाइफ – Colva Beach Nightlife In Hindi

कोलवा बीच नाइटलाइफ - Colva Beach Nightlife In Hindi

कोलवा समुद्र तट की नाइटलाइफ काफी खूबसूरत और पर्यटकों के मन को लुभाने वाली होती हैं। यदि आप पार्टीओं के शौकीन हैं तो यहां का माहोल आपको अच्छी तरह से जम जायेगा। यहां के शैक और रेस्त्रां के अलावा यहां के नाईट क्लब और बार भी देर रात तक खुले हुए मिल जायेंगे। आप यहां के मनोरम भोजन का आनंद लेते हुए मन्त्र मुग्ध कर देने वाले संगीत का आनंद भी लें सकते हैं। यहां मौजूद कुछ बार के नाम हम आपको नीचे देने जा रहे हैं।

  • क्लब मार्गारीटा
  • लेडा लाउंज
  • क्लब सनशाइन

कोलवा बीच पर मौजूद उपलब्ध इन होटलों में आपको लाइव म्यूजिक, डीजे, ड्रिंक्स और स्वादिस्ट फूड का आनंद भी आप ले सकते हैं।

4. कोलवा बीच के आसपास घूमने की जगह – Nearby Attractions In Colva Beach In Hindi

कोलवा बीच के आसपास पुर्तगालियो द्वारा निर्मित की गयी इमारते पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख बिंदु हैं। पर्यटक यह आकर इस हिस्से में अतरंगी फोटो क्लिक करते हैं। कोलवा बीच पर “मुंडनका” या पुर्तगाल से आने वाले पर्यटकों के लिए हवा-पानी के परिवर्तन के रूप में जाना जाता हैं।

और पढ़े : समुद्र तटो के अलावा गोवा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

5. कोलवा बीच घूमने जाने की टिप्स – Tips For Visit Colva Beach In Hindi

कोलवा बीच घूमने जाने की टिप्स - Tips For Visit Colva Beach In Hindi

  • कोलवा बीच पर घूमने जाने से पहले स्विमवियर, सनस्क्रीन लोशन और सनग्लासेस को अपने साथ रखना न भूले।
  • यदि आप मानसून के मौसम में कोलवा बीच घूमने जाते हैं तो पानी से दूर रहना ही सही निर्णय होगा और प्राधिकरण द्वारा दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करना ही उपयुक्त होगा।
  • यदि आपके साथ बच्चे हैं तो उनको अपनी आखों के सामने ही रखे।
  • आप अपने ग्रुप के साथ रहे या हमेशा अपने यात्रा गाइड के साथ रहें। छोटी यात्राओं के लिए आप टैक्सी न लें तो ही अच्छा रहेगा और टैक्सी की वजाय एक स्कूटी या बाइक किराए पर लेना उपयुक्त रहेगा।

और पढ़े: अंजुना बीच गोवा घूमने की जानकारी 

6. कोलवा बीच के होटल – Stay Near At Colva Beach In Hindi

कोलवा बीच के होटल - Stay Near At Colva Beach In Hindi

कोलवा बीच के आसपास होटल आपको बहुत सारे होटल मिल जायेंगे। यहां आपको लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक के होटल मिल जायेंगे।

Longuinhos Beach Resort,

Baywatch Beach Resort,

Colva Residency,

Graciano Cottages

और पढ़े : गोवा में रुकने के लिए सबसे सस्ती और अच्छी होटल्स

7. कोलवा बीच पर घूमने की एंट्री फीस – Colva Beach Entry Fees In Hindi

यदि आप कोलवा बीच घूमने जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यहां कोई एंट्री फीस नही लगती हैं यह बीच बिल्कुल फ्री हैं।

8. कोलवा बीच घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Colva Beach In Hindi

कोलवा बीच घूमने का सबसे अच्छा समय नवम्वर की शुरुआत और मार्च के बीच का माना जाता है। इस दौरान मौसम हल्का-हल्का गर्म होता है और हल्की सर्दी भी होती है। इस समय के आसपास कोलवा बीच पर यहां की संस्कृति और दर्शनीय स्थलों की खोज करने के लिए बहुत अधिक गुंजाइश होती है।

9. कोलवा बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Colva Beach In Hindi

 

यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल कोलवा बीच जा रहे है तो हम आपको बता दें कि कोलवा बीच जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के कोलवा बीच तक आसानी से पहुंच जायेंगे।

9.1 फ्लाइट से कोलवा बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Colva Beach By Flight In Hindi

फ्लाइट से कोलवा बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Colva Beach By Flight In Hindi

यदि आपने कोलवा बीच जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट कोलवा बीच के सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से कोलवा बीच की दूरी लगभग 24 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से कोलवा बीच पहुंच जायेंगे।

9.2 ट्रेन से कोलवा बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Colva Beach By Train In Hindi

ट्रेन से कोलवा बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Colva Beach By Train In Hindi

ट्रेन के माध्यम से गोवा के कोलवा बीच जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं; जो कोलवा बीच से लगभग 53 कि.मी. की दुरी पर स्थित है। थिविम रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आप एक टेक्सी या केब बुक करके कोलवा बीच आ सकते है।

9.3 सड़क मार्ग से कोलवा बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Colva Beach By Bus In Hindi

सड़क मार्ग से कोलवा बीच कैसे पहुंचे - How To Reach Colva Beach By Bus In Hindi

यदि आपने कोलवा बीच जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बात दें चपोरा बीच के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं लेकिन कोलवा बीच से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से कोलवा बीच पहुंच जायेंगे।

और पढ़े: कलंगुट बीच गोवा घूमने की जानकारी 

10. कोलवा बीच की लोकेशन का मैप – Colva Beach Location

कोलवा बीच की फोटो गैलरी – Colva Beach Images

https://www.instagram.com/p/BuWer5vA16f/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

View this post on Instagram

colva beach

A post shared by Bhavesh Koli (@bhaveshkoli8888) on

और पढ़े:

Leave a Comment