Indian Destination

तांबडी सुरला महादेव मंदिर – Tambdi Surla Temple Information In Hindi

3.1/5 - (15 votes)

Tambdi Surla Temple In Hindi, तांबडी सुरला मंदिर भगवान भोले नाथ का एक प्रसिद्ध मंदिर हैं, जोकि गोवा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यह मंदिर अपनी अनूठी शैली के लिए प्रसिद्ध हैं। 12वीं शताब्दी के दौरान निर्मित किया गया यह मंदिर कदंब यादव वंश की वास्तुकला शैली का एकमात्र स्मारक है। इस मंदिर के निर्माण काल के समय इस स्थान पर कदंब वश का शासन था। यदि आप इस मंदिर की वास्तुकला पर गौर करेंगे तो पाएंगे की इस मंदिर का निर्माण करने वाले कारीगिरों ने कितना दर्द सहा होगा। तांबडी सुरला मंदिर पर भगवान भोले नाथ के दर्शन करने के लिए भक्तो की लम्बी कतार लगी रहती हैं, विशेष कर शिवरात्रि का त्यौहार यहां बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता हैं।

तो आइये इस आर्टिकल में हम तांबडी सुरला मंदिर का इतिहास, वास्तुकला  और मंदिर की यात्रा से जुडी जानकारी को जानते है जो आपको एक बार जरूर इस मंदिर की यात्रा के लिए उत्साहित करेगी –

तांबडी सुरला मंदिर का इतिहास – Tambdi Surla Temple History In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर की संरचना – Tambdi Surla Temple Structure In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर की लोकेशन – Tambdi Surla Mandir Ki Location In Hindi

तांबडी सुरला वॉटरफॉल – Tambdi Surla waterfall In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर के नजदीक आकर्षण – Nearest Attraction To Tambadi Surla Mandir In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर का समय – Tambdi Surla Temple Timings In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर के नजदीक होटल – Nearest Hotel To Tambdi Surla Mandir In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Tambdi Surla Temple In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर कैसे पहुंचे – How To Reach Tambdi Surla Temple In Hindi

  1. फ्लाइट से तांबडी सुरला मंदिर कैसे पहुंचे – How To Reach Tambdi Surla Temple By Flight In Hindi
  2. ट्रेन से तांबडी सुरला मंदिर कैसे पहुंचे – How To Reach Tambdi Surla Temple By Train In Hindi
  3. सड़क मार्ग से तांबडी सुरला मंदिर कैसे पहुंचे – How To Reach Tambdi Surla Temple By Bus In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर की लोकेशन का मैप – Tambdi Surla Temple Location

तांबडी सुरला मंदिर की फोटो गैलरी – Tambdi Surla Temple Images

1. तांबडी सुरला मंदिर का इतिहास – Tambdi Surla Temple History In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर के इतिहास में जाने पर हमें पता चलता हैं कि इस मंदिर को बेसाल्ट से कदंब शैली में बनाया गया था। जोकि के ढक्कन के पठार और पहाड़ों के उस पर हैं। गोवा में स्थित यह मंदिर कदंब वंश की वास्तुकला शैली की एक मात्र निशानी हैं। गोवा में पहले मंदिरों की संख्या बहुत अधिक थी। लेकिन मुस्लिम और पुर्तगालियों के बीच हुई लड़ाई में सभी मंदिरों को नष्ट कर दिया गया। यह एक मात्र ऐसा मंदिर हैं जो इन आक्रमणों में अछुता बच गया था। तांबडी सुरला मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी कदंब वंश के शासन काल में किया गया था और 10वीं शताब्दी से 14वीं शताब्दी के दौरान कदंब वंश का शासन इस स्थान पर था।

2. तांबडी सुरला मंदिर की संरचना – Tambdi Surla Temple Structure In Hindi

इस मंदिर के निर्माण के बारे में कुछ दिलचस्प विवरण भी मिलता हैं, जिसके कारण मंदिर की वास्तविक उत्पत्ति और वास्तुकला के बारे में मतभेद देखने को मिलता हैं। तांबडी सुरला मंदिर एक दुर्गम जगह पर बनाया गया हैं, जोकि नजदीकी वस्तियों से दूर हो जाता हैं। गोयन मंदिर की अपेक्षा इस मंदिर का भाग काफी छोटा हैं और इस मंदिर का शीर्ष भाग का काम कभी पूरा नही हो सका हैं। मंदिर का मुख पूर्व दिशा की ओर किया गया जिससे भगवान सूर्य देव की उगती हुई किरणों की रौशनी मंदिर के देवता पर पड़ें। तांबडी सुरला मंदिर में एक छोटा मंडप हैं और तीन क्षतिग्रिस्त पिल्लर से घिरा हुआ हैं। मंदिर भगवान भोले नाथ, परम पिता ब्रह्मा जी और भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित हैं।

मंदिर के मंडप के बीच में भोगे भोलेनाथ के परम भक्त और सवारी नन्दी महाराज (नंदी बैल) की एक मूर्ती है जो चार स्तंभों से घिरी हुई हैं। कदंब वंश का राज्य प्रतीक एक घोड़े को रौंदते हुए हाथी को दिखाया गया हैं।

3. तांबडी सुरला मंदिर की लोकेशन – Tambdi Surla Mandir Ki Location In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर पणजी से 65 किलोमीटर की दूरी पर महावीर राष्ट्रीय अभयारण्य और मोल्लेम के उत्तर पूर्व क्षेत्र में बोलकोर्नम गांव के नजदीक तांबडी सुरला नामक एक छोटे से गांव में स्थित हैं।

और पढ़े: श्री शांतादुर्गा मंदिर की कहानी और जानकारी 

4. तांबडी सुरला वॉटरफॉल – Tambdi Surla waterfall In Hindi

तांबडी सुरला वॉटरफॉल गोवा के प्रसिद्ध तांबडी सुरला मंदिर से लगभग 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यदि आप गोवा या तांबडी सुरला मंदिर की सैर पर निकले हैं, तो एक बार इस खूबसूरत झरने पर घूमने जरूर जाए।

5. तांबडी सुरला मंदिर के नजदीक आकर्षण – Nearest Attraction To Tambadi Surla Mandir In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर में भगवान महादेव के दर्शन करने के बाद आप मंदिर कुछ दूरी पर स्थित कुछ और पर्यटक स्थल हैं आप चाहे तो इन आकर्षित स्थलों की यात्रा करके अपनी तांबडी सुरला मंदिर की यात्रा में एक अध्याय और जोड़ सकते हैं। तो आइये हम आपको कुछ ऐसे नाम बताते हैं जो आपके पर्यटक स्थल तांबडी सुरला मंदिर के नजदीक ही हैं।

  • बोंडला वन्यजीव अभयारण्य।
  • मोलमेल नेशनल पार्क
  • दूधसागर जलप्रपात गोवा
  • सहयाद्रि स्पाइस फार्म
  • दूधसागर वृक्षारोपण और फार्मस्टे
  • भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य

6. तांबडी सुरला मंदिर का समय – Tambdi Surla Temple Timings In Hindi

यदि आप भगवान भोले नाथ के तांबडी सुरला मंदिर या महादेव मंदिर घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि इस मंदिर के द्वार (पट) सुबह 7:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक खुले रहते हैं।

7. तांबडी सुरला मंदिर के नजदीक होटल – Nearest Hotel To Tambdi Surla Mandir In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर में भगवान भोले नाथ के दर्शन करने और इसके आसपास के स्थान पर घूमने के बाद यदि आप आराम करना चाहते हैं या कुछ दिन और यहां रुकना चाहते हैं तो, हम आपको इस मदिर के से कुछ दूरी पर पर लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक के होटल मिल जायेंगे। तांबडी सुरला मंदिर के नजदीक कुछ उपलब्ध होटल के नाम हम आपको बता देते हैं जैसे – दुधसागर स्पा, जंगल बुक, नेचर्स नेस्ट, शांग्री लाल जंगल गांव, फार्म हाउस इंडिया।

और पढ़े: अरम्बोल बीच गोवा घूमने की जानकारी 

8. तांबडी सुरला मंदिर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Tambdi Surla Temple In Hindi

तांबडी सुरला मंदिर घूमने का सबसे अच्छा समय नवम्वर की शुरुआत और मार्च के बीच का माना जाता है। इस दौरान मौसम हल्का-हल्का गर्म होता है और हल्की सर्दी भी होती है। इस समय के आसपास तांबडी सुरला मंदिर पर यहां की संस्कृति और दर्शनीय स्थलों की खोज करने के लिए बहुत अधिक गुंजाइश होती है। लेकिन महाशिव रात्रि के पावन त्यौहार पर यहां भक्तजन भारी संख्या में आते हैं और महादेव के दर्शनों का लाभ उठाते हैं।

9. तांबडी सुरला मंदिर कैसे पहुंचे – How To Reach Tambdi Surla Temple In Hindi

यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल तांबडी सुरला मंदिर जा रहे है, तो हम आपको बता दें कि तांबडी सुरला मंदिर जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के तांबडी सुरला मंदिर तक आसानी से पहुंच जायेंगे।

9.1 फ्लाइट से तांबडी सुरला मंदिर कैसे पहुंचे – How To Reach Tambdi Surla Temple By Flight In Hindi

यदि आपने तांबडी सुरला मंदिर जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट तांबडी सुरला मंदिर के सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से तांबडी सुरला मंदिर की दूरी लगभग 68 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से तांबडी सुरला मंदिर पहुंच जायेंगे

9.2 ट्रेन से तांबडी सुरला मंदिर कैसे पहुंचे – How To Reach Tambdi Surla Temple By Train In Hindi

ट्रेन के माध्यम से गोवा के तांबडी सुरला मंदिर जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं। रेल्वे स्टेशन से तांबडी सुरला मंदिर की दूरी लगभग 58 किलोमीटर हैं।

9.3 सड़क मार्ग से तांबडी सुरला मंदिर कैसे पहुंचे – How To Reach Tambdi Surla Temple By Bus In Hindi

यदि आपने तांबडी सुरला मंदिर जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बात दें कि तांबडी सुरला मंदिर के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं। लेकिन तांबडी सुरला मंदिर से लगभग 66 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से तांबडी सुरला मंदिर पहुंच जायेंगे।

और पढ़े: केवेलोसिम बीच के आकर्षण की खास बातें और जानकारी 

इस लेख में आपने तांबडी सुरला मंदिर से जुडी सभी जानकारी को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

10. तांबडी सुरला मंदिर की लोकेशन का मैप – Tambdi Surla Temple Location

11. तांबडी सुरला मंदिर की फोटो गैलरी – Tambdi Surla Temple Images

Image Credit: MADY Velkar
Image Credit: Viswanath Samudrala

और पढ़े:

holidayrider

Share
Published by
holidayrider

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago