Sinquerim Beach In Hindi : सिंक्वेरिम बीच गोवा के उत्तरी क्षेत्र में स्थित एक छोटा से गांव में स्थित हैं। जोकि राजधानी पणजी लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यह बीच भीडभाड वाले क्षेत्र में होने के बाबजूद भी शांत रहता हैं। इस समुद्र तट पर एक किला भी है, जिसे सिंक्वेरिम किले के नाम से जाना जाता हैं। किले का मुंह बीच की तरफ ही हैं। यह बीच पर्यटकों को बहुत अधिक आकर्षित करता हैं। सिंक्वेरिम बीच पर देश-विदेश के पर्यटकों का जमाबडा लगा रहता हैं, जोकि इस बीच पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों का आनंद लेने के लिए आते हैं।
पानी के खेलों का आनंद भी इस बीच पर लिया जा सकता हैं। यह बीच उत्तरी गोवा के पहले समुद्री तट के रूप में जाना जाता हैं जोकि पर्यटक के मध्य प्रसिद्ध हैं। सिंक्वेरिम बीच और अगुआड़ा बीच एक-दूसरे से सटे हुए हैं।
यदि आप खूबसूरत छुट्टियां मनाना चाहते हैं, तो इस बीच पर आपको आदर्श माहौल मिलेगा हैं। सिंक्वेरिम बीच पर आप अपने परिवार जनों, दोस्तों या फिर अपने साथी के साथ आ सकते हैं तो आइये जानते सिंक्वेरिम बीच के आकर्षण और घूमने की जानकारी –
1. सिंक्वेरिम बीच पर क्या खास हैं – What Is Special At Sinquerim Beach In Hindi
सिंक्वेरिम बीच पर आने वाले पर्यटक यहां पानी के खेलो का जमकर आनंद उठाते हैं, इस तट की रेत पर्यटकों को आकर्षित करती हैं, पर्यटक यहां की रेत पर बैठना पसंद करते हैं, रेत पर लेट कर आराम करना पसंद करते हैं, क्योंकि यहां कि रेत मखमली होती हैं। सिंक्वेरिम समुद्र तट कैलंगुट बीच, कैंडोलिम बीच और बागा बीच के दक्षिण में स्थित हैं। तो नजदीक में होने की वजह से इन बीच पर जा सकते हैं। इस बीच पर डालफिन (Sinquerim Beach Dolphins) जैसे रोमांचक खेलो का आनद लिया जा सकता हैं।
2. सिंक्वेरिम बीच पर नाईटलाइफ – Sinquerim Beach Nightlife In Hindi
जब हम गोवा के सिंक्वेरिम बीच पर नाईटलाइफ की तलाश करते है तो हम कुछ ऐसे स्थानों को देखते है जो सिंक्वेरिम बीच के बिल्कुल नजदीक नाईटलाइफ का आनंद आपको प्रदान करता है। खास कर यह नाईटलाइफ कलंगुट बीच पर देखने को मिलेगी। तो आइए हम आपको सिंक्वेरिम बीच के नजदीक की नाईटलाइफ के बारे में बताते हैं।
- द स्पोर्ट्स मैन बार
- क्लब कुबाना
- द वर्ल्ड फेमस डेकेड्स बार
- कोकटेल एंड ड्रीम्स
- केफे मैंबो
- कमाकी
और पढ़े : गोवा की नाइटलाइफ़ और टॉप 10 नाईट क्लब
3. सिंक्वेरिम बीच पर वाटरस्पोर्ट – Water Sports At Sinquerim Beach In Hindi
सिंक्वेरिम बीच पर आने वाले पर्यटक यहां पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों (Sinquerim Beach Activities) का आनंद ले सकते हैं। इस खूबसूरत समुद्र तट पर डालफिन,वाटर स्कीइंग, फिशिंग, स्कूबा डाइविंग, पैरा सेलिंग, और विंडसर्फिंग जैसे समुद्री खेलो का लुत्फ पर्यटक उठाते हैं। यदि आप साहसिक कार्यों और पानी से जुडी गतिविधियों (Sinquerim Beach Water Sports) का आनंद लेना चाहते हैं, तो इस बीच पर जरूर आए और वाटर स्पोर्ट से रूबरू हो।
4. सिंक्वेरिम बीच घूमने जाने की टिप्स – Tips For Visit Sinquerim Beach In Hindi
- सिंक्वेरिम बीच पर घूमने जाने से पहले स्विमवियर, सनस्क्रीन लोशन और सनग्लासेस को अपने साथ रखना न भूले।
- यदि आप मानसून के मौसम में सिंक्वेरिम बीच घूमने जाते हैं, तो पानी से दूर रहना ही सही निर्णय होगा और प्राधिकरण द्वारा दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करना ही उपयुक्त होगा।
- यदि आपके साथ बच्चे हैं, तो उनका ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी है और उन्हें अपनी आखों के सामने ही रखे।
- आप अपने ग्रुप के साथ रहे या हमेशा अपने यात्रा गाइड के साथ ही बीच की गतिविधियों का आनंद ले।
- छोटी यात्राओं के लिए आप टैक्सी न लें तो ही अच्छा रहेगा और टैक्सी की वजाय एक स्कूटी या बाइक किराए पर लेना सही निर्णय रहेगा।
5. सिंक्वेरिम बीच के पास क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do Around Sinquerim Beach Goa In Hindi
गोवा के खूबसूरत सिंक्वेरिम बीच पर घूमने के अलावा भी आप इसके नजदीकी पर्यटक स्थलों पर घूमने जा सकते हैं और अपनी समुद्र तट की यात्रा का आनंद दुगना कर सकते हैं। तो आइए हम आपको इस बीच के नजदीक के कुछ पर्यटक स्थलों के नाम बता देते हैं, जहां आप जा सकते हैं –
- स्कूबा डाइविंग सेंटर
- सिनक्यू नाइट क्लब
- अनवधा आयुर्वेद
- अगुआड़ा किला
- कैंडोलिम बीच
- फ्लाइंग फिश
और पढ़े: गोवा का कल्चर और संस्कृति
6. सिंक्वेरिम बीच घूमने का समय – Sinquerim Beach Timings In Hindi
आप गोवा के सिंक्वेरिम बीच घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि आप इस बीच पर सप्ताफ के किसी भी दिन सुबह 7:00 बजे से शाम के 10:00 बजे तक घूमने जा सकते हैं।
7. सिंक्वेरिम बीच पर जाने की एंट्री फीस – Sinquerim Beach Entry Fee In Hindi
यदि आप गोवा के खूबसूरत सिंक्वेरिम बीच घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दे कि यह बीच भी गोवा के अन्य बीचो की तरह बिल्कुल फ्री हैं। यदि आप यहा आते हैं तो आपको कोई शुल्क देने की जरूत नही हैं। आप इस बीच पर भी बिना कोई शुल्क दिए जब तक मन करे इस बीच पर समय बिता सकते हैं।
और पढ़े: गोवा ट्रिप पर क्या पहनना चाहिए क्या नहीं
8. सिंक्वेरिम बीच के नजदीक होटल – Where To Stay Near Sinquerim Beach In Hindi
सिंक्वेरिम बीच की यादगार सैर करने के बाद यदि आप इसके नजदीक रुकना चाहते हैं या कुछ समय आराम करना चाहते हैं। तो हम आपको बता दे कि बीच के नजदीक ही (Sinquerim Beach Hotels) कुछ होटल हैं। जोकि लो-बजट से लेकर हाई बजट तक हैं। तो आप अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से होटल ले सकते हैं।
- ताज हॉलिडे विलेज रिजोर्ट और स्पा
- कामत गेस्ट हाउस
- सिनक्यू प्राईव
- लुइ बीच रिजोर्ट
- द ओ होटल (The O Hotel)
और पढ़े: स्कूबा डाइविंग क्या है? भारत में स्कूबा डाइविंग की 7 खास जगह
9. सिंक्वेरिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Sinquerim Beach In Hindi
यदि आप गोवा के पर्यटक स्थल सिंक्वेरिम बीच जा रहे है, तो हम आपको बता दें कि सिंक्वेरिम बीच जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से आसानी से पहुंच जायेंगे। क्योंकि यह पर्यटक स्थान गोवा में स्थित हैं और गोवा सभी तरह की संचार व्यवस्था से संपन्न हैं। साथ ही साथ सड़क मार्ग के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ हैं।
9.1 फ्लाइट से सिंक्वेरिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Sinquerim Beach By Flight In Hindi
यदि आपने सिंक्वेरिम बीच जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट सिंक्वेरिम बीच का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट हैं। एयरपोर्ट से सिंक्वेरिम बीच की दूरी लगभग 38 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से सिंक्वेरिम बीच पहुंच जायेंगे।
9.2 ट्रेन से सिंक्वेरिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Sinquerim Beach By Train In Hindi
ट्रेन के माध्यम से गोवा के सिंक्वेरिम बीच जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं, जोकि बीच से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर हैं। रेल्वे स्टेशन से बीच तक जाने के लिए आप यहां के स्थानीय साधनों से आसानी से पहुंच जायेंगे।
9.3 बस से सिंक्वेरिम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Sinquerim Beach By Bus In Hindi
यदि आपने सिंक्वेरिम बीच जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बात दें कि सिंक्वेरिम बीच से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर गोवा राज्य की राजधानी पणजी का बस स्टैंड हैं। यहां से आप स्थानीय साधन से सिंक्वेरिम बीच तक आसानी से पहुंच जायेंगे।
और पढ़े: भारत की 15 सबसे अच्छी बीयर ब्रांड और कम्पनियां
इस आर्टिकल में आपने सिंक्वेरिम बीच की ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
10. सिंक्वेरिम बीच की लोकेशन का मैप – Sinquerim Beach Location
11. सिंक्वेरिम बीच की फोटो गैलरी – Sinquerim Beach Images
और पढ़े:
- कोलवा बीच घूमने की जानकारी
- कलंगुट बीच गोवा घूमने की जानकारी
- अंजुना बीच गोवा घूमने की जानकारी
- गोवा के सबसे खुबसूरत बीच और समुद्र तटों की जानकारी
- गोवा के वाटर स्पोर्ट्स जो बनायेगें आपकी यात्रा को खास
- बागा बीच घूमने की जानकारी
- बटरफ्लाई बीच क्यों खास हैं एकांत ढूँढने वालो के लिए
- चपोरा बीच गोवा घूमने की जानकारी