मंड्रेम बीच और नाईटलाइफ की जानकारी – Mandrem Beach Information In Hindi

2.5/5 - (2 votes)

Mandrem Beach In Hindi : मंड्रेम बीच उत्तरी गोवा के एक छोटे से गांव मंड्रेम में स्थित हैं। यह बीच गोवा के प्रमुख प्रसिद्ध बीचों में से एक हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों को शांति का एहसास कराता हैं। जोकि गोवा राज्य की राजधानी पणजी से महज 21 किलोमीटर की दूरी पर हैं। यह बीच उत्तरी समुद्री तट पर चपोरा नदी से लेकर अरम्बोल बीच तक फैला हुआ हैं। मंड्रेम बीच के दो प्रमुख समुद्री तट एश्वम और अरम्बोल हैं। मछली व्यापारियों के लिए यह बीच बेहद ही खास हैं। मंड्रेम बीच से गोवा के एक अन्य खूबसूरत तट वाघा बीच (Mandrem Beach To Baga) की दूरी 17 किलोमीटर हैं। यदि आप मंड्रेम बीच से जुडी अन्य जानकारी को जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े है जिसमे हम मंड्रेम बीच क्यों खास है, बीच की नाईट लाइफ, घूमने जाने का बेस्ट टाइम समेत अन्य जानकारी जानने वाले है –

मंड्रेम बीच पर्यटकों के बीच क्यों खास हैं – What Is Special At Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच गोवा की नाइटलाइफ – Mandrem Beach Nightlife In Hindi

मंड्रेम बीच पर योग – Yoga At Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच पर क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do At Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच से बाघा बीच – Mandrem Beach To Bagha Beach In Hindi

मंड्रेम बीच से चपोरा बीच – Mandrem Beach To Chapora Beach In Hindi

मंड्रेम बीच से अंजुना बीच – Mandrem Beach To Anjuna Beach In Hindi

मंड्रेम बीच के नजदीक कहा रुके – Where To Stay near Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच पर रेस्टोरेंट और स्थानीय भोजनालय – Restaurant and shack Near Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच पर घूमने की एंट्री फीस – Mandrem Beach Entry Fee In Hindi

मंड्रेम बीच घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Mandrem Beach In Hindi

  1. फ्लाइट से मंड्रेम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Mandrem Beach By Flight In Hindi
  2. ट्रेन से मंड्रेम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Mandrem Beach By Train In Hindi
  3. बस से मंड्रेम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Mandrem Beach By Bus In Hindi

मंड्रेम बीच की लोकेशन का मैप – Mandrem Beach Location

मंड्रेम बीच की फोटो गैलरी – Mandrem Beach Images

1. मंड्रेम बीच पर्यटकों के बीच क्यों खास हैं – What Is Special At Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच पर्यटकों के बीच क्यों खास हैं – What Is Special At Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच की करामाती सफेद रेत पर्यटकों के दिलों को छूने का काम करती हैं। अरब सागर के फिरोजा नीले पानी का आकर्षण इस बीच पर देखते ही बनता हैं। मंड्रेम बीच पर समुद्री की उठती-गिरती लहरों को देखने और इसका लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। नारियल और ताड़ के पेंड यहां बहुत अधिक संख्या में देखने को मिल जायेंगे। शहर की भीडभाड और शौर सराबे से दूर यह एक शांत बीच हैं। यदि आप आपने परिवार या साथी के साथ एकान्त में वक्त बिताना चाहते हैं, तो गोवा का यह मंड्रेम बीच आपके लिए आदर्श स्थान हैं।

2. मंड्रेम बीच गोवा की नाइटलाइफ – Mandrem Beach Nightlife In Hindi

मंड्रेम बीच गोवा की नाइटलाइफ - Mandrem Beach Nightlife In Hindi

मंड्रेम बीच पर नाईटलाइफ इतनी ज्यादा सक्रीय नही हैं जितनी की गोवा के अन्य समुद्री तटों पर हैं। लेकिन यहां के मौली का घोंसला,रीवा बीच रिसॉर्ट और लेजी डॉग जैसे कुछ प्रमुख स्थान पार्टियों के लिए जाने जाते हैं। कभी-कभी यहां लाइव संगीत का भी आनंद लिया जा सकता हैं। जबकि मंड्रेम बीच के पडोसी Arambol Beach और  Morjim Beach पर आपको एक शानदार नाईटलाइफ का माहौल मिल जायेगा। यदि आप पार्टियों के शौकीन हैं, तो नजदीक के बीचों पर भी जा सकते हैं।

3. मंड्रेम बीच पर योग – Yoga At Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच पर योग - Yoga At Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच पर योग सीखने और अभ्यास करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। कुछ प्रमुख योग जैसे फ्री-फ्लो, समुद्री योग और निसार्ग योग का अनुभव आप मंड्रेम बीच पर ले सकते हैं।

और पढ़े: कलंगुट बीच गोवा घूमने की जानकारी 

4. मंड्रेम बीच पर क्या क्या कर सकते हैं – Things To Do At Mandrem Beach In Hindi

आप बीच पर ढेर सारी मस्ती करने के अलावा इसके नजदीक के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भी घूमने जा सकते हैं। गोवा की सबसे प्रचिलित गतिविधि नाईटलाइफ का आनंद ले सकते हैं। हम आपको मंड्रेम बीच के नजदीक के कुछ प्रमुख पर्यटक स्थलों के नाम दे रहे हैं। आप इन स्थानों की यात्रा के साथ ही अपनी यात्रा को और अधिक यादगार बना सकते हैं।

  • कैरी बीच
  • मापुसा फ्राईडे मार्केट
  • फिलम स्वीट वाटर लेक
  • तेरेखोल किल्ला
  • अश्वम बीच
  • शनिवार मार्केट
  • अरम्बोल बीच

5. मंड्रेम बीच से बाघा बीच – Mandrem Beach To Bagha Beach In Hindi

मंड्रेम बीच से बाघा बीच – Mandrem Beach To Bagha Beach In Hindi
Image Credit: Paritosh Chaudhary

बागा बीच भारत के गोवा राज्य के उत्तरी क्षेत्र में पणजी से 30 किलोमीटर की दूरी पर  कैलंगुट समुद्र तट के करीब स्थित हैं। बागा बीच का नाम बागा क्रीक के नाम पर रखा गया है, जोकि अरब सागर में बहती है। बागा बीच पर आने वाले पर्यटकों लिए यहां की नाइटलाइफ सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं। बागा बीच से मंड्रेम बीच (Mandrem Beach To Baga) की दूरी लगभग 17 किलोमीटर हैं।

और पढ़े: बागा बीच घूमने की जानकारी

6. मंड्रेम बीच से चपोरा बीच – Mandrem Beach To Chapora Beach In Hindi

चपोरा बीच मापुसा नामक गांव से 10 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र तट के किनारे पर स्थित हैं। यह बीच मखमल जैसी खूबसूरत रेत और नारियल के बहुत सारे पेड़ों से भरा हुआ है। यह बीच (Chapora Beach Information In Hindi) उन लोगो के लिए बहुत खास हैं, जो गोवा के अन्य भीडभाड वाले बीचों से दूर शांत वातावरण में रहना चाहते हैं। सफेद रेत, फिरोज जल, काले लावा की चट्टान और नारियल ताड़ के पेड़ों का संयोजन पर्यटकों को लुभाता है।

और पढ़े: चपोरा बीच गोवा घूमने की जानकारी 

7. मंड्रेम बीच से अंजुना बीच – Mandrem Beach To Anjuna Beach In Hindi

मंड्रेम बीच से अंजुना बीच – Mandrem Beach To Anjuna Beach In Hindi
Image Credit: Terzopoulos, Christos

अंजुना बीच गोवा का सबसे लोकप्रिय समुद्र तट नहीं है लेकिन यह हिप्पी संस्कृति को लंबे समय से देख रहा है। अंजुना बीच (anjuna beach information In Hindi) का पिस्सू बाजार अभी भी नंबर एक बाजार है। विदेशी पर्यटकों के मध्य अंजुना बीच सबसे प्रसिद्ध बीच हैं। पणजी के पास 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंजुना बीच उत्तरी गोवा के सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक है। मंड्रेम बीच से अंजुना बीच (Mandrem Beach To Anjuna Beach) की दूरी लगभग 15 किलोमीटर हैं।

और पढ़े: अंजुना बीच गोवा घूमने की जानकारी 

8. मंड्रेम बीच के नजदीक कहा रुके – Where To Stay near Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच के नजदीक कहा रुके – Where To Stay near Mandrem Beach In Hindi
Image Credit: Beverly Britto

मंड्रेम बीच के नजदीक लो-बजट से लेकर हाई बजट तक कुछ होटल मौजूद हैं। तो आप अपनी सुविधानुसार होटल का चुनाव कर सकते हैं। यहां कि कुछ प्रमुख होटल जैसे –

  • सोल बेसो
  • मंड्रेम विलेज रिजोर्ट
  • जोनिथा बीच हट
  • रीगलिया रिजोर्ट
  • ओयो टाउन हाउस

और पढ़े : गोवा में रुकने के लिए सबसे सस्ती और अच्छी होटल्स 

9. मंड्रेम बीच पर रेस्टोरेंट और स्थानीय भोजनालय – Restaurant and shack Near Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच पर रेस्टोरेंट और स्थानीय भोजनालय - Restaurant and shack Near Mandrem Beach In Hindi
Image Credit: Ася Тютрина

मंड्रेम बीच के आसपास कुछ शानदार भोजनालय और शैक (Mandrem Beach Shacks) बने हुए जहां आप स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा सकते हैं। जो लोग स्वास्थ बर्धक भोजन की तलाश में हैं, उनके लिए हम बता दें कि “वेरैंडाह” यहां का एक प्रसिद्ध भोजनालय हैं। कैफे नू और मैंडरेम हाउस मंड्रेम बीच के अन्य प्रमुख भोजनालय हैं।

10. मंड्रेम बीच पर घूमने की एंट्री फीस – Mandrem Beach Entry Fees In Hindi

यदि आप गोवा के मंड्रेम बीच घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि यहां कोई एंट्री फीस नही लगती हैं यह बीच बिल्कुल फ्री हैं।

11. मंड्रेम बीच घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Mandrem Beach In Hindi

मंड्रेम बीच घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Mandrem Beach In Hindi
Image Credit: Athira Anil

मंड्रेम बीच घूमने का सबसे अच्छा समय नवम्वर की शुरुआत और मार्च के बीच का माना जाता है। इस दौरान मौसम हल्का-हल्का गर्म होता है और हल्की सर्दी भी होती है। इस समय के आसपास मंड्रेम बीच पर यहां आप यहां की यात्रा करके गोवा की खूबसूरती और संस्कृति से मेलजोल बिठा सकते हैं और यहां पर ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं।

और पढ़े: नेत्रावली वॉटरफॉल घूमने की जानकारी

12. मंड्रेम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Mandrem Beach In Hindi

यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल मंड्रेम बीच जा रहे है, तो हम आपको बता दें कि मंड्रेम बीच जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के मंड्रेम बीच तक आसानी से पहुंच जायेंगे।

12.1 फ्लाइट से मंड्रेम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Mandrem Beach By Flight In Hindi

फ्लाइट से मंड्रेम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Mandrem Beach By Flight In Hindi

यदि आपने मंड्रेम बीच जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट मंड्रेम बीच के सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से मंड्रेम बीच की दूरी लगभग 53 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से मंड्रेम बीच पहुंच जायेंगे।

12.2 ट्रेन से मंड्रेम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Mandrem Beach By Train In Hindi

ट्रेन से मंड्रेम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Mandrem Beach By Train In Hindi

ट्रेन के माध्यम से गोवा के मंड्रेम बीच जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं। रेल्वे स्टेशन से मंड्रेम बीच की दूरी लगभग 20 किलोमीटर हैं।

12.3 बस से मंड्रेम बीच कैसे पहुंचे – How To Reach Mandrem Beach By Bus In Hindi

बस से मंड्रेम बीच कैसे पहुंचे - How To Reach Mandrem Beach By Bus In Hindi

यदि आपने मंड्रेम बीच जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बात दें मंड्रेम बीच के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं, लेकिन मंड्रेम बीच से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से मंड्रेम बीच पहुंच जायेंगे।

और पढ़े: नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य घूमने की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने मंड्रेम बीच की ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

13. मंड्रेम बीच की लोकेशन का मैप – Mandrem Beach Location

14. मंड्रेम बीच की फोटो गैलरी – Mandrem Beach Images

View this post on Instagram

hello india.. #india #goa #journey #ayurveda

A post shared by **Juli (@juli_langschmidt_) on

View this post on Instagram

Children Paradise.

A post shared by Tatyana Ryazanova (@shakti__me) on

और पढ़े:

Leave a Comment