गोवा ट्रिप पर क्या पहनना चाहिए क्या नहीं  – What To Wear In Goa In Hindi

3.7/5 - (4 votes)

Goa Trip Par Kya Pehanana Chahie Kya Nahi In Hindi : अगर आप भी इन छुट्टियों में गोवा घूमने जा रहे हैं तो वहां के मौहाल और मौसम के हिसाब से कपड़े और सभी जरूरी चीजें रखना ना भूलें। इंटरनेट पर अक्सर लोग यही सवाल करते हैं कि गोवा जाने पर उन्हें कैसे कपड़े पहनना चाहिए जो उनकी ट्रिप को यादगार बना दे। आज आप लोगों को गोवा में कैसे कपड़े पहने जाते हैं और गोवा ट्रिप से जुड़े सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

अक्सर लोग गोवा घूमने की प्लानिंग तो कर लेते हैं, लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता, कि इस बीच डेस्टिनेशन पर जाने के लिए उन्हें कैसे कपड़े पहनना चाहिए। कई बार होता है कि मौसम के हिसाब से वहां आपके पास पहनने के लिए जरूरी चीजें नहीं होती हैं, इसी कारण कई लोगों को सनबर्न हो जाता है और वे बीच का मजा ठीक से नहीं ले पाते। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि गोवा टूर पर आपको क्या पहनना चाहिए क्या नहीं।

सब कुछ पैक हो जाने के बाद आपको इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि गोवा में क्या पहनना है, क्लबों में, समुद्र तटों पर, या अन्य पर्यटन बिंदुओं की सैर करते समय। हमने आपको इस लेख में सिर से पैर तक कवर किया है, जिसमें आपकी यात्रा के लिए सुपर कूल आउटफिट लुक आपको देखने को मिलेगा। गोवा में आपको क्या पहनना है, इसके बारे में जानने के लिए हमारे लेख को पूरा पढ़ें!

  1. गोवा में लड़कियां और महिलाएं क्या पहनें – What Women Wear In Goa In Hindi
  2. गोवा में महिलाओं को पहननी चाहिए कवर ड्रेसेस – Girls Should Wear Cover Dresses In Goa In Hindi
  3. गोवा में लड़कियां पहनें बिकीनी और मोनोकिनीज – Girls Wear Monokinis And Bikinis In Goa In Hindi
  4. गोवा में पहनने के लिए सरोंग है बेस्ट – Wear Sarong Is Best In Goa In Hindi
  5. गोवा में महिलाएं पहनें कॉटन शॉट्र्स – Women Can Wear Cotton Shorts In Goa In Hindi
  6. गोवा में महिलाओं के पहनने के लिए स्पेगेटी व टैंक टॉप – Goa Me Mahilae Pehne Spaghetti Top Or Tank Top In Hindi
  7. गोवा में पहनने के लिए बेस्ट हैं लूज फिटिंग ट्राउजर – Goa Me Pehanane Ke Lie Best Hai Loose Fitting Trouser In Hindi
  8. गोवा में कैसा हो आपका ईवनिंग वियर – What To Wear In Goa In Evening In Hindi
  9. शाम को गोवा में महिलाएं पेहन सकती हैं लांग स्कर्ट्स – Women Wear Long Skirts In Evening In Goa In Hindi
  10. गोवा में महिलाएं पहनें मैक्सी ड्रेसेस – Women May Wear Maxi Dresses In Evening In Goa In Hindi
  11. गोवा में शाम को पहनें जंपसूट – Women Wear Jumpsuit In Evening In Hindi
  12. गोवा में पार्टी के लिए पहनें सिक्वेंट शॉर्ट्स – Women Can Wear Sequin Shorts For Party In Goa In Hindi
  13. गोवा में जरूर पहनें स्ट्रॉ हैट्स – Wear Straw Hat In Goa In Hindi
  14. गोवा में जरूर कैरी करें स्कार्फ – Women Should Carry Scarf In Goa In Hindi
  15. गोवा में साथ ले जाएं फ्लिप-फ्लॉप – Women Must Carry Flip Flop On Goa Trip In Hindi
  16. गोवा में सनग्लासेस पहनना जरूरी – Wear Sunglasses In Goa In Hindi
  17. गोवा में महिलाओं के पहनने के लिए बेस्ट है चंकी ज्वेलरी – Chunky Jwellery Is Best In Goa Trip In Hindi
  18. गोवा में महिलाएं साथ रखें टोटे बैग्स – Women Keep Tote Bag In Goa Trip In Hindi
  19. अतिरिक्त कपड़े पैक करें, खासकर यदि आप हनीमून पर गोवा जा रहे हैं – Extra Clothing: Pack Up Well, Especially If You’re Honeymooning In Hindi
  20. गोवा में पुरूषों को क्या पहनना चाहिए – What Should Men Wear In Goa Beach In Hindi
  21. गोवा में पुरूषों को पहनने चाहिए टैंक – Men Carry Tank In Goa In Hindi
  22. गोवा में पुरुष पहने ओपन शर्ट्स – Men Carry Open Shirts In Goa In Hindi
  23. गोवा में पहनने के लिए बेस्ट है लिनेन टी-शर्ट – Linen T-Shirt Best For Men In Goa In Hindi
  24. गोवा बीच पर पुरूष पहनें शॉट्र्स – Men Should Wear Shorts On Goa Trip In Hindi
  25. गोवा टूर के लिए फ्लिप-फ्लॉप हैं बेस्ट – Flip Flop Is Best For Goa Trip In Hindi
  26. गोवा में पुरूषों के लिए भी जरूरी टोटे बैग्स – Men Keep Tote Bags On Goa Trip In Hindi
  27. गोवा में पुरुषों के लिए एक्सेसरीज – Beachwear Accessories For Men Wear In Goa Beach In Hindi
  28. गोवा ट्रिप पर क्या न पहनें – What Not Wear In Goa In Hindi
  29. गोवा ट्रिप के लिए कुछ अतिरिक्त सुझाव – Some Extra Tips That Might Come Handy In Goa In Hindi
  30. क्या मैं गोवा में शॉर्ट्स पहन सकती हूं? – Can I Wear Shorts In Goa In Hindi?
  31. मुझे गोवा कैसीनो में क्या पहनना चाहिए? – What Should I Wear In Goa Casino In Hindi?
  32. क्या गोवा लड़कियों के लिए सुरक्षित है? – Is Goa Safe For Girls Trip In Hindi
  33. क्या गोवा में किसी महिला के लिए अकेले यात्रा करना सुरक्षित है? – Is It Safe For A Woman To Travel Alone In Goa In Hindi
  34. क्या अविवाहित जोड़ों के लिए गोवा सुरक्षित है? – Is Goa Safe For Unmarried Couples In Hindi
  35. गोवा की लोकेशन का मैप – Goa Location
  36. गोवा में क्या पहनें की फोटो गैलरी – What To Wear In Goa Images

1. गोवा में लड़कियां और महिलाएं क्या पहनें – What Women Wear In Goa In Hindi

गोवा में लड़कियां और महिलाएं क्या पहनें - What Women Wear In Goa In Hindi

यदि आप सोच रहीं हैं कि “गोवा में क्या पहनना है?” तो हम इसके बारे में बात करने जा रहे हैं और गोवा में लड़कियां और महिलाएं क्या पहनें के सभी संदेहों को दूर करेंगे।

2. गोवा में महिलाओं को पहननी चाहिए कवर ड्रेसेस – Girls Should Wear Cover Dresses In Goa In Hindi

गोवा में महिलाओं को पहननी चाहिए कवर ड्रेसेस - Girls Should Wear Cover Dresses In Goa In Hindi

गोवा जाने के लिए महिलाओं को अपने बैग में कवर ड्रेसेस जरूर पैक करनी चाहिए। कवर ड्रेसेस में वे काफ्तान, पोचू और किमोनोस रख सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस बहुत लाइट और एयरी होती हैं, जो एकदम गोवा के मौसम के अनुकूल हैं।

3. गोवा में लड़कियां पहनें बिकीनी और मोनोकिनीज – Girls Wear Monokinis And Bikinis In Goa In Hindi

गोवा में लड़कियां पहनें बिकीनी और मोनोकिनीज - Girls Wear Monokinis And Bikinis In Goa In Hindi

अगर आप गोवा में पानी में उतरने की योजना बना रही हैं तो आपको उस वक्त बिकनी व स्विमसूट पहनने की जरूरत है। आप चाहें बिकनी में असहज महूसस करती हैं तो आप हाई वेस्ट बिकनी या फिर टैंकनीज भी पहन सकती हैं। ध्यान रखें कि फैशन और वहां के अन्य लोगों के ये सब पहने हुए देखकर आप जबरदस्ती ये सब न पहनें। बल्कि वही पहनें जिसमें आप सहज महसूस करती हों। वही कपड़े चुनें जो आपके शरीर पर सूट करता हो।

और पढ़े: अरम्बोल बीच गोवा घूमने की जानकारी

4. गोवा में पहनने के लिए सरोंग है बेस्ट – Wear Sarong Is Best In Goa In Hindi

गोवा में पहनने के लिए सरोंग है बेस्ट - Wear Sarong Is Best In Goa In Hindi

बिकनी हर कोई नहीं पहन सकता, खासतौर पर सुडौल शरीर वाली महिलाओं पर तो बिकनी बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। ऐसी महिलाओं के लिए गोवा में सरोंग पहनना बेस्ट है। ये एक रैप राउंड ड्रेस है, जिसे आप चाहें तो स्विमवीयर भी पहन सकती हैं। अच्छी बात ये है कि सरोंग कई वैरायटी और कई रंगों में उपलब्ध है, इसके रंग आपके वैकेशन मूड को और अच्छा कर देते हैं। आप सरोंग को कई तरह से बांध सकते हैं।

5. गोवा में महिलाएं पहनें कॉटन शॉट्र्स – Women Can Wear Cotton Shorts In Goa In Hindi

गोवा में महिलाएं पहनें कॉटन शॉट्र्स - Women Can Wear Cotton Shorts In Goa In Hindi

जब समुद्र पर जाने की बात हो, तो हमेशा ऐसे कपड़े पहनना चाहिए जो आसानी से सूख जाते हों। ऐसे में डेनिम शॉट्र्स बीच पर पहनना सबसे अच्छा है। क्योंकि ये न केवल आसानी से सूख जाते हैं बल्कि गोवा की हीट को बीट करने के लिए डेनिम शॉटर्स बेस्ट ऑप्शन है।

गोवा ट्रिप में पहनने के लिए सभी प्रकार के शॉर्ट्स को अपने बेग में पैक करना सुनिश्चित करें। ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट, टैंक या काफ्तान स्टाइल के टॉप्स के साथ शॉर्ट्स जो आप गोवा के मार्किट से खरीद भी सकती हैं। कम से कम कुछ डेनिम शॉर्ट्स और कुछ कॉटन वाले शॉर्ट्स अपने साथ जरूर कैरी करें।

6. गोवा में महिलाओं के पहनने के लिए स्पेगेटी व टैंक टॉप – Goa Me Mahilae Pehne Spaghetti Top Or Tank Top In Hindi

गोवा में महिलाओं के पहनने के लिए स्पेगेटी व टैंक टॉप - Goa Me Mahilae Pehne Spaghetti Top Or Tank Top In Hindi

अगर आप गोवा जा रहे हैं तो फॉर्मल शट्र्स और कपड़ों को साथ न ले जाएं। बल्कि अगर आप सभी तरह की ड्रेसेस पहन लेती हैं तो आपको इस बीच डेस्टिनेशन पर जाने के लिए हैल्टर नेक स्पेगिटी और टैंक टॉप जरूर पैक करने चाहिए। अच्छी बात हैं कि इन्हें किसी भी चीज के साथ अच्छे से पेयर किया जा सकता है।

7. गोवा में पहनने के लिए बेस्ट हैं लूज फिटिंग ट्राउजर – Goa Me Pehanane Ke Lie Best Hai Loose Fitting Trouser In Hindi

गोवा में पहनने के लिए बेस्ट हैं लूज फिटिंग ट्राउजर - Goa Me Pehanane Ke Lie Best Hai Loose Fitting Trouser In Hindi

गोवा में महिलाएं अगर लूज फिटिंग वाले ट्राउजर पहनें तो ये उनके लिए काफी आरामदायक रहेगा। हैरम पेंट्स, प्लाजो और जिप्सी पैंट्स बेस्ट ऑप्शन हैं।

और पढ़े: कैबो डी राम बीच गोवा

8. गोवा में कैसा हो आपका ईवनिंग वियर – What To Wear In Goa In Evening In Hindi

गोवा में कैसा हो आपका ईवनिंग वियर - What To Wear In Goa In Evening In Hindi

गोवा में समुद्र की मस्ती के बाद जब बात शाम की आती है तो माहौल के हिसाब से परफेक्ट ईवनिंग ड्रेस पहनना भी जरूरी है। नीचे हम बता रहे हैं गोवा में पहनने के लिए कुछ ऐसे ही ईवनिंग ड्रेसेस के बारे में।

9. शाम को गोवा में महिलाएं पेहन सकती हैं लांग स्कर्ट्स – Women Wear Long Skirts In Evening In Goa In Hindi

शाम को गोवा में महिलाएं पेहन सकती हैं लांग स्कर्ट्स - Women Wear Long Skirts In Evening In Goa In Hindi

गोवा में बीच की मस्ती के बाद आप अन्य जगहों पर घूमने के लिए लांग स्कर्ट्स पहन सकती हैं। दिनभर की थकान के बार स्कर्ट काफी रिलेक्सेबल आउटफिट है। यकीनन इसमें आप खुद को काफी रिलेक्स पाएंगे। ध्यान रखें कि गोवा में टाइट मिनी स्कर्ट साथ लेकर न आएं।

10. गोवा में महिलाएं पहनें मैक्सी ड्रेसेस – Women May Wear Maxi Dresses In Evening In Goa In Hindi

गोवा में महिलाएं पहनें मैक्सी ड्रेसेस - Women May Wear Maxi Dresses In Evening In Goa In Hindi

अगर आप गोवा में अपनी शाम किसी ट्रांस पार्टी या बार में बिताने वाली हैं तो ऐसे मौकों के लिए गोवा में आप मैक्सी ड्रेस को चुनें। गोवा में ऐसे मौकों के लिए प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहनने का विकल्प बहुत अच्छा होता है। आप चाहें तो ऑफ शॉल्डर और साइड स्लिट मैक्सिस भी पहन सकती हैं।

11. गोवा में शाम को पहनें जंपसूट – Women Wear Jumpsuit In Evening In Hindi

गोवा में शाम को पहनें जंपसूट - Women Wear Jumpsuit In Evening In Hindi

यहां पर आप शाम के समय खुद को फ्री और रिलेक्स रखने के लिए जंपसूट या प्ले सूट पहन सकती हैं। गोवा में कई पर्यटकों को शाम के वक्त जंपसूट पहने देखा जा सकता है।

12. गोवा में पार्टी के लिए पहनें सिक्वेंट शॉर्ट्स – Women Can Wear Sequin Shorts For Party In Goa In Hindi

गोवा में पार्टी के लिए पहनें सिक्वेंट शॉर्ट्स - Women Can Wear Sequin Shorts For Party In Goa In Hindi

गोवा में शाम की पार्टी के लिए आपको सिक्वेंट शॉर्ट्स खरीद लेने चाहिए। इसे आप किसी भी टॉप पर पहन सकती हैं। खासतौर से अगर आप इसे नियॉन टॉप पर कैरी करें, तो ये काफी स्मार्टलुक देगा। ये आजकल कई तरह के स्टाइल में आ रहे हैं जैसे लेस शॉट्र्स, हाई-वेस्टेड शॉट्र्स और सिक्वेंड शॉट्र्स।

और पढ़े: पालोलेम बीच गोवा घूमने की जानकारी

13. गोवा में जरूर पहनें स्ट्रॉ हैट्स – Wear Straw Hat In Goa In Hindi

गोवा में जरूर पहनें स्ट्रॉ हैट्स - Wear Straw Hat In Goa In Hindi

गोवा में अक्सर आपने लोगों को टोपी लगाए देखा होगा। ये सूरज की किरणों से बचने के लिए पहनी जाती है। आप भी यहां से ये हैट खरीद सकते हैं। ये आपको तेज धूप से तो बचाएगी ही साथ ही आपका लुक भी बदल देगी।

14. गोवा में जरूर कैरी करें स्कार्फ – Women Should Carry Scarf In Goa In Hindi

गोवा में जरूर कैरी करें स्कार्फ - Women Should Carry Scarf In Goa In Hindi

गोवा में हवा में नमी आपके बालों की रौनक बिगाड़ सकती है। इसलिए गोवा जाने से पहले अपने लिए एक सुंदर सा स्टॉल जरूर खरीद लें। स्टॉल न केवल नमी से आपके बालों को बचाएगा बल्कि आपके आउटफिट में भी चार चांद लगा देगा। बालों को सेफ रखने के लिए आप इसे बालों के चारों तरफ बांध सकती हैं।

15. गोवा में साथ ले जाएं फ्लिप-फ्लॉप – Women Must Carry Flip Flop On Goa Trip In Hindi

गोवा में साथ ले जाएं फ्लिप-फ्लॉप - Women Must Carry Flip Flop On Goa Trip In Hindi

किसी भी समुद्र तट पर जाने के लिए फ्लिप-फ्लॉप पहनना सबसे अच्छा ऑप्शन है। भूलकर भी गोवा में जूते और स्टिलीटोज साथ न ले जाएं। आप फ्लिप-फ्लॉप के साथ एक ओपन-टो सैंडल भी साथ ले जा सकती हैं।

16. गोवा में सनग्लासेस पहनना जरूरी – Wear Sunglasses In Goa In Hindi

गोवा में सनग्लासेस पहनना जरूरी - Wear Sunglasses In Goa In Hindi

गोवा में समुद्र पर तेज धूप से बचने के लिए आपको सनग्लासेस पहनना बहुत जरूरी है। आप अपने गोवा ट्रिप के सामान में एक या दो सनग्लासेस रखकर ले जा सकते हैं। सनग्लासेस आपके समुद्र तट के लुक को पूरा करता है, और निश्चित रूप से, आप आसानी से कुछ शानदार तस्वीरें क्लिक सकते हैं। इसके अलावा, आपके द्वारा लिए जाने वाले सनग्लासेस आपकी आंखों को धूप से भी बचाएंगे।

17. गोवा में महिलाओं के पहनने के लिए बेस्ट है चंकी ज्वेलरी – Chunky Jwellery Is Best In Goa Trip In Hindi

गोवा में महिलाओं के पहनने के लिए बेस्ट है चंकी ज्वेलरी - Chunky Jwellery Is Best In Goa Trip In Hindi

गोवा में अगर आप खुद को थोड़ा फैशनेबल दिखाना चाहती हैं तो लार्ज बीड्स का नेकलेस, शैल ब्रेसलेट, वेस्ट चैन, फंकी टो रिंग्स या फिर डैंगल ईयरिंग्स भी ट्राय कर सकती हैं। बीच पर पहनने के लिए ये सबसे अच्छी चंकी ज्वेलरीज होती हैं। ज्वेलरी पूरी तरह से आपको एक बोहो लुक देगी।

और पढ़े: बेनौलिम बीच गोवा घूमने की जानकारी

18. गोवा में महिलाएं साथ रखें टोटे बैग्स – Women Keep Tote Bag In Goa Trip In Hindi

गोवा में महिलाएं साथ रखें टोटे बैग्स - Women Keep Tote Bag In Goa Trip In Hindi

गोवा बीच पर जाने के लिए अपने साथ टोटे बैग हर महिला के पास होने चाहिए। जिसमें आप टॉवेल, सनस्क्रीन, ग्लॉस, और पढऩे के लिए एक किताब भी रख सकती हैं।

19. अतिरिक्त कपड़े पैक करें, खासकर यदि आप हनीमून पर गोवा जा रहे हैं – Extra Clothing: Pack Up Well, Especially If You’re Honeymooning In Hindi

अतिरिक्त कपड़े पैक करें, खासकर यदि आप हनीमून पर गोवा जा रहे हैं - Extra Clothing: Pack Up Well, Especially If You're Honeymooning In Hindi

हम जानते हैं कि जब आप समुद्र तट पर होते हैं तो आपको पूरे दिन बिकनी पहनने से बेहतर कुछ नहीं लगता, लेकिन समुद्र तट पर घूमने वाले कपल के रूप में, आपको उस आश्चर्यचकित कैंडल-लाइटेड डिनर के लिए तैयार होने की आवश्यकता है। समुद्र तट के लिए हनीमून कपड़े लड़कियों के लिए बहुत अच्छा विकल्प हैं।

गोवा आश्चर्य से भरा है! इसलिए आप अपने गोवा में पहनने के विकल्पों को सुनिश्चित करें और गोवा की यात्रा के लिए बाहर निकलने से पहले अपनी यात्रा के लिए बैकअप आउटफिट पैक कर लें।

20. गोवा में पुरूषों को क्या पहनना चाहिए – What Should Men Wear In Goa Beach In Hindi

गोवा में पुरूषों को क्या पहनना चाहिए - What Should Men Wear In Goa Beach In Hindi

समुद्र तटों पर मस्ती करने वाले लड़कों हम आपको नहीं भूले हैं। स्विमिंग ट्रंक, धूप का चश्मा और फ्लिप-फ्लॉप जैसी जरूरी चीजों के अलावा, आपको गोवा घूमने जाने के लिए और क्या पैक करना है की जानकारी हम आपको देने जा रहें हैं।

21. गोवा में पुरूषों को पहनने चाहिए टैंक – Men Carry Tank In Goa In Hindi

गोवा में पुरूषों को पहनने चाहिए टैंक - Men Carry Tank In Goa In Hindi

बता दें कि टैंक्स यूनिसेक्स होते हैं जो केवल आपके जिम सेशन के लिए ही नहीं बल्कि समुद्र वाली जगह पर भी पहनने के लिए काफी आरमदायक होते हैं। इसके अलावा पुरूष यहां पर फंकी लोगो और प्रिंट्स वाली स्लीवलेस टीशर्ट भी कैरी कर सकते हैं।

22. गोवा में पुरुष पहने ओपन शर्ट्स – Men Carry Open Shirts In Goa In Hindi

गोवा में पुरुष पहने ओपन शर्ट्स - Men Carry Open Shirts In Goa In Hindi

गोवा आपके एब्स को दिखाने के लिए एक सही स्थान है, यह भारत के उन सीमित डेस्टिनेशंस में से एक है, जहां आप कम से कम कपड़े पेहन सकते हैं।

अपने शरीर को सांस लेने दें, अपनी शर्ट को खोलें और इसे कूल शोर्ट के साथ पेहने। यह आपको गोवा में एक परफेक्ट लुक प्रदान करेगा।

और पढ़े: बम्बोलिम बीच (वर्जिन बीच) घूमने की जानकारी

23. गोवा में पहनने के लिए बेस्ट है लिनेन टी-शर्ट – Linen T-Shirt Best For Men In Goa In Hindi

गोवा में पहनने के लिए बेस्ट है लिनेन टी-शर्ट - Linen T-Shirt Best For Men In Goa In Hindi

बीच पर लिनेन टीशर्ट पहनना सबसे बढ़िया तरीका है। आप चाहें तो फूल-पत्ती के डिजाइन वाली ढीली-ढाली लाइट टीशर्ट भी पहन सकते हैं।

24. गोवा बीच पर पुरूष पहनें शॉट्र्स – Men Should Wear Shorts On Goa Trip In Hindi

गोवा बीच पर पुरूष पहनें शॉट्र्स - Men Should Wear Shorts On Goa Trip In Hindi

गोवा बीच पर पुरूष शॉट्र्स या निकर पहन सकते हैं। समुद्र किनारे टहलने या पूल में जाने के लिए शॉट्र्स की जरूरत होती है। इन दिनों ट्रॉपिकल प्रिंट्स में शॉट्र्स की कई वैरायटी आ रही हैं, जिन्हें आप अपनी गोवा ट्रिप के लिए खरीद सकते हैं। इनकी अच्छी बात ये है कि ये जल्दी से सूख भी जाती हैं। इसलिए गोवा ट्रिप के लिए निकर ही प्रिफर करनी चाहिए।

25. गोवा टूर के लिए फ्लिप-फ्लॉप हैं बेस्ट – Flip Flop Is Best For Goa Trip In Hindi

गोवा टूर के लिए फ्लिप-फ्लॉप हैं बेस्ट - Flip Flop Is Best For Goa Trip In Hindi

गोवा टूर पर जाने के लिए आप फ्लिप-फ्लॉप या क्रॉक्स खरीद सकते हैं। रेत पर घूमने के लिए इस तरह के फुटवियर काफी आरामदायक होते हैं। आप चाहें तो अपने सामान में ओपन टो सैंडल और बोट शूज भी पैक कर सकते हैं।

26. गोवा में पुरूषों के लिए भी जरूरी टोटे बैग्स – Men Keep Tote Bags On Goa Trip In Hindi

गोवा में पुरूषों के लिए भी जरूरी टोटे बैग्स - Men Keep Tote Bags On Goa Trip In Hindi

जी हां, ये सही है। पुरूषों को भी गोवा ट्रिप में एक बैग साथ ले जाने की जरूरत है। हालांकि वो पूरे समय बैग अपने कंधों पर लटकाए नहीं घूम सकते, लेकिन फिर भी जरूरत का सामान रखने के लिए टोटे बैग गोवा ट्रिप पर हर पुरूष के पास होना चाहिए।

और पढ़े: गोवा के टॉप 10 मार्केट और इनकी विशेषताएं

27. गोवा में पुरुषों के लिए एक्सेसरीज – Beachwear Accessories For Men Wear In Goa Beach In Hindi

गोवा में पुरुषों के लिए एक्सेसरीज - Beachwear Accessories For Men Wear In Goa Beach In Hindi

यदि आपको एक्सेसरीज़िंग पसंद है, और आप सोच रहे हैं कि एक्सेसरीज़ के मामले में गोवा में क्या पहनना है, तो आप स्कार्फ या मफलर अपने साथ रखना न भूलें। अन्य सामान जैसे टोपी, चेन या कंगन इत्यादि बहुत अच्छे विकल्प हो सकते हैं जब आप पुरुषों के लिए गोवा में क्या पहनना है, इस बारे में उलझन में हैं।

पुरुष भी एक्सेसरीज पहन सकते हैं। अपनी गर्दन और सिर के स्कार्फ के चारों ओर एक उत्तम दर्जे की चेन पहनें, यह एक अच्छा विचार हो सकता है।

28. गोवा ट्रिप पर क्या न पहनें – What Not Wear In Goa In Hindi

गोवा ट्रिप पर क्या न पहनें - What Not Wear In Goa In Hindi

  • गोवा में अगर आप छुट्टियां मनाने आए हैं, तो भूलकर भी जींस या कोई फिटिंग वाली पैंट न पहनें।
  • गोवा में जूते पहनकर बीच पर बिल्कुल न जाएं। इससे आपको गर्मी तो लगेगी साथ ही जो रेत इसमें भर जाएगी उसे निकालना आपके लिए काफी मुश्किल हो जाएगा।
  • गोवा में आप लैदर की कोई चीज साथ न ले जाएं। क्योंकि इनके पानी में खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है।
  • आप अपने स्विमवियर की जगह अंडरवियर को भूल से भी न रखें। ये न केवल गोवा बीच पर पहनना अनुचित है बल्कि बहुत भद्दी भी दिखेगी।
  • हाई हील्स की सैंडल पार्टीज में तो अच्छी दिखती हैं, लेकिन गोवा में इन्हें साथ ले जाना कहीं की समझदारी नहीं है। इसलिए इन्हें साथ ले जाने की भूल न करें।
  • गोवा ट्रिप पर गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी ले जाने का कोई औचित्य नहीं है। रेत में इनके खो जाने की रिस्क ज्यादा रहती है। अच्छी ब्रांडेड घड़ियों को भी यहां पहनकर आने से बचें। हो सके तो बस सिलिकॉन स्ट्रेप वाली घड़ी ही यहां पहनना प्रिफर करें।
  • गोवा ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपको ज्यादा मेकअप का सामान रखने की जरूरत नहीं है। यहां आपको एकदम सिंपल और लाइट मेकअप की जरूरत पड़ती है। यहां पानी में जाने से पहले अपने बालों का बन बनाना बेहतर है। होठों के लिए पिंक लिपस्टिक लगाना अच्छा है।
  • समुद्र का खारा पानी आपके बालों को फ्रिजी बना सकता है, लेकिन इसके लिए आप गलती से भी अपने साथ ड्रायर या हेयर जेल साथ न लेकर जाएं। यहां पर पूरी तरह से नेचुरल रहें, तो आप अच्छे से गोवा ट्रिप को एन्जॉय कर पाएंगे।

29. गोवा ट्रिप के लिए कुछ अतिरिक्त सुझाव – Some Extra Tips That Might Come Handy In Goa In Hindi

गोवा ट्रिप के लिए कुछ अतिरिक्त सुझाव - Some Extra Tips That Might Come Handy In Goa In Hindi

  • त्वचा की देखभाल के लिए गोवा ट्रिप पर 40 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन जरूर साथ ले जाएं। त्वचा की देखभाल के लिए आप एलोवेरा जेल और कैलेमाइन लोशन भी साथ ले जा सकते हैं।
  • गोवा में दिन के लिए सफेद और क्रीम और शाम के लिए ब्लू और ब्लैक कलर के आउटफिट्स बेस्ट हैं।
  • गोवा ट्रिप के लिए चप्पल की एक एक्स्ट्रा जोड़ी साथ लेकर चलें।
  • गोवा डार्क ऑरेंज डस्ट के लिए काफी बदनाम है। इसलिए यहां अपने सफेद कपड़ों को धूल से बचाकर रखें।
  • लांग स्लीव टॉप, लाइट पश्मीना शॉल और जर्सी मटेरियल जैकेट गोवा में सर्दियों के लिए बेस्ट है।

और पढ़े: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स की पूरी जानकारी

30. क्या मैं गोवा में शॉर्ट्स पहन सकती हूं? – Can I Wear Shorts In Goa In Hindi?

क्या मैं गोवा में शॉर्ट्स पहन सकती हूं? - Can I Wear Shorts In Goa In Hindi?

दिन के दौरान गोवा में कपड़े पहनने के लिए जंपसूट, प्लेसूट्स, शॉर्ट्स और टी-शर्ट अच्छे माने जाते हैं। लेकिन, अपनी पैकिंग में सनस्क्रीन, धूप का चश्मा और एक बड़ा स्ट्रॉ हेट रखना न भूलें।

31. मुझे गोवा कैसीनो में क्या पहनना चाहिए? – What Should I Wear In Goa Casino In Hindi?

मुझे गोवा कैसीनो में क्या पहनना चाहिए? - What Should I Wear In Goa Casino In Hindi?

फॉर्मल या स्मार्ट कैजुअल (बिना शॉर्ट्स, स्लीवलेस शर्ट या फ्लिप-फ्लॉप /चप्पल)।

गेम्स के प्रकार: बैकारट, रूले, अंधर बहार, राशी व्हील, 3 कार्ड पोकर, 5 कार्ड पोकर, मिनी फ्लश, मंग पट्ट, ब्लैक जैक, कैसिनो वार, टेक्सास होल्डम पोकर, इंडियन फ्लश, पप्पलू (रम्मी)।

32. क्या गोवा लड़कियों के लिए सुरक्षित है? – Is Goa Safe For Girls Trip In Hindi

क्या गोवा लड़कियों के लिए सुरक्षित है? - Is Goa Safe For Girls Trip In Hindi

गोवा, बहुत सुरक्षित जगह है, मतलब है कि यह मायने नहीं रखता कि आप अकेले हैं। गोवा भारत में लड़की या किसी भी पर्यटक के लिए सबसे सुरक्षित जगह है।

33. क्या गोवा में किसी महिला के लिए अकेले यात्रा करना सुरक्षित है? – Is It Safe For A Woman To Travel Alone In Goa In Hindi

क्या गोवा में किसी महिला के लिए अकेले यात्रा करना सुरक्षित है? - Is It Safe For A Woman To Travel Alone In Goa In Hindi

यदि आप पूछ रहे हैं कि गोवा अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है, तो चिंता न करें। आप गोवा में अकेले भी सफर कर सकती हैं। आप यहां अकेले होने पर भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

और पढ़े: गोवा का कल्चर और संस्कृति 

34. क्या अविवाहित जोड़ों के लिए गोवा सुरक्षित है? – Is Goa Safe For Unmarried Couples In Hindi

क्या अविवाहित जोड़ों के लिए गोवा सुरक्षित है? - Is Goa Safe For Unmarried Couples In Hindi

भारत में कोई कानून नहीं है जो अविवाहित जोड़े को होटल में रहने से मना करता है। इसलिए अनमैरिड कपल्स यहां पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

अब जब आप जान गये हैं कि गोवा में क्या पहनना है, तो आप यहां क्या कर रहे हैं? यह एक एकल यात्रा हो या दोस्तों के साथ, आपकी पहली यात्रा हो या सौवी, गोवा में हर एक समय की पेशकश करने के लिए कुछ नया है। अगर आप सोच रहे हैं कि मैं क्या सोच रहा हूँ – गो गोआ गॉन! आपको गोवा की छुट्टियों की शुभकामनाएं!

और पढ़े: नेत्रावली वॉटरफॉल घूमने की जानकारी

इस आर्टिकल में हमने आपको गोवा ट्रिप पर क्या पहनना चाहिए क्या नहीं इस बारे में डिटेल में बताया है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

35. गोवा की लोकेशन का मैप – Goa Location

36. गोवा में क्या पहनें की फोटो गैलरी – What To Wear In Goa Images

View this post on Instagram

Hello happy tan from Goa & Dubai ☀️? #jgingoa

A post shared by Juhi Godambe (@juhigodambe) on

https://www.instagram.com/p/BwW4Jhin1ED/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

और पढ़े:

Leave a Comment