Indian Destination

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स की पूरी जानकारी- Information About National Institute Of Watersports In Hindi

1/5 - (1 vote)

National Institute Of Watersports In Hindi,  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स (NIWS) भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तहत गठित एक स्वायत्त निकाय है जो दक्षिण एशिया में अपनी तरह का सिर्फ एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जो मनोरंजन और वाटरस्पोर्ट्स के जुड़े हुए खेलों और क्षेत्रों की ट्रेनिंग, शिक्षा, परामर्श और रिसर्च के सबसे उत्कृष्ट   विभाग के रूप में काम करता है। वाटर स्पोर्ट्स को चलाने वाले लोगों को, स्विमिंग, पूल, वाटर थीम-पार्क, पर्यटकों के लिए विभिन्न वाटरक्रॉफ्ट उपलब्ध करवाने वालों ओपेरटरों को इस इंस्टिट्यूट से प्रमाणन और लाइसेंस लेना जरुरी होता है।

इस इंस्टिट्यूट के कुछ प्रमुख विषय जीवन रक्षक, पावरबोट हैंडलिंग, सेलिंग, विंडसर्फिंग, वाटर स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, रिवर राफ्टिंग और कयाकिंग आदि पर ट्रेनिंग और शिक्षा दी जाती है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स का इतिहास – National Institute Of Watersports History In Hindi

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स कोर्स रजिस्ट्रेशन प्रोसेस – National Institute Of Watersports Registration Process In Hindi

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स कैसे पहुंचे – How To Reach National Institute Of Watersports In Hindi

  1. बस से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स बस से कैसे पहुंचे – How To Reach National Institute Of Watersports By Bus In Hindi
  2. ट्रेन से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स कैसे पहुंचे – How To Reach National Institute Of Watersports By Train In Hindi
  3. हवाई जहाज से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स कैसे पहुंचे- How To Reach National Institute Of Watersports By Airplane In Hindi

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स की लोकेशन का मैप – National Institute Of Watersports Location

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स की फोटो गैलरी – National Institute Of Watersports Images

1. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स का इतिहास – National Institute Of Watersports History In Hindi

Image Credit: Shailendra Indulkar

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स की स्थापना जुलाई 1990 में पणजी गोवा में 16.5 एकड़ में समुद्र तट के पास की गई थी। इसके बाद साल 2004 में इसको भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान (IITTM) के तहत एक केंद्र के रूप में नामित किया गया था। बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स दक्षिण पूर्व एशिया में अपनी तरह का पहला संस्थान है। IITTM बोर्ड ऑफ गवर्नर्स इस संस्थान की गतिविधियों को नियंत्रित करते हैं। यह इंस्टिट्यूट भारत में वाटरस्पोर्ट्स के लिए एक बहुत ही सर्वोच्च संस्था है और यह जल के खेलों को बढ़ावा देने के लिए और इसकी ट्रेंनिंग, विकास, सेफ्टी और बेंचमार्किंग के लिए नोडल एजेंसी है। एडवेंचर टूरिज्म गाइडलाइंस ऑफ गवर्नमेंट को भारत में मनोरंजक जलक्रीड़ा (Watercrafts) के लिए प्रशिक्षण, प्रमाणन और लाइसेंसिंग के लिए एकमात्र एजेंसी के रूप में काम करती है। हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स में “सी रेस्क्यू स्क्वाड” नामक एक कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह विशेष रूप से एक्वा बेस्ड एडवेंचर्स के क्षेत्र में रक्षा एजेंसियों की क्षमता निर्माण में भी सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है।

राष्ट्रीय जल खेल संस्थान की स्थापना के बाद यहाँ गोवा आने वाले पर्यटकों, खेल पेशेवरों और प्रबंधको के लिए 20 से भी ज्यादा कोर्स रखे गए हैं। इस इंस्टिट्यूट को इनिशिएटिव्स/ इंटरप्रेन्योर्स के लिए एक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, स्पोर्ट्स उपकरण मरम्मत और और बर्थिंग सुविधाओं के संबंध में एक मॉडल के रूप में कार्य करने की परिकल्पना की गई है। इस इंस्टिट्यूट में अन्य साहसिक खेल आइटम को शामिल करने के लिए गतिविधियों के विस्तार की योजना बनाई जा रही है ताकि इसको एक ‘एडवेंचर इंस्टीट्यूट’ में परिवर्तित किया जा सके।

और पढ़े: अंजुना बीच गोवा घूमने की जानकारी 

2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स कोर्स रजिस्ट्रेशन प्रोसेस – National Institute Of Watersports Registration Process In Hindi

Image Credit: Sameer Kosbe
  • अगर कोई भी व्यक्ति यहाँ के पाठ्यक्रमों से जुड़ना चाहता है तो वो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर या फिर ई-मेल / टेलीफोन / फैक्स के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, हालांकि इस इंस्टिट्यूट में प्रवेश पूरी तरह से फीस के भुगतान और सीटों की उपलब्ध होने पर निर्भर करता है। यहाँ आमतौर पर ट्रेनिंग का कार्यक्रम किसी भी विशेष पाठ्यक्रम के लिए उपलब्ध न्यूनतम रजिस्टर प्रतिभागियों के आधार पर किया जाता है।
  • प्रायोजन एजेंसियां ​​( Sponsoring Agencies) भी अपनी आवश्यकता के अनुसार ट्रेनिंग कोर्स करवा सकती है लेकिन इस मामले में कम से कम 12 प्रतिभागियों का होना या एक कोर्स के लिए समान शुल्क का भुगतान करना जरुरी है।
  • इस इंस्टिट्यूट में होने वाले किसी भी वॉटरस्पोर्टिंग कोर्स (रिपेयर और मेंटेनेंस को छोड़कर) का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार को पहले एक अच्छा तैराक होना जरुरी है और इसके साथ उसका पूरी तरह से मेडिकली फिट होना जरुरी है। कोर्स में प्रवेश के समय किसी भी व्यक्ति को किसी पंजीकृत चिकित्सक से फिटनेस सर्टिफिकेशन बनवाना आवश्यक है। इसके बाद कोर्स के शुरू होने की तारीख प्रतिभागी को सूचित कर दी जाती है।
  • किसी भी उमीदवार को कोर्स की फीस जमा करने से पहले पूरी तरह से फिजिकली और मेडिकली फिट होना अनिवार्य है। एक बार फीस जमा करने के बाद किसी भी कारणों से फीस वापस नही दी जाएगी।

और पढ़े: गोवा के सबसे खुबसूरत बीच और समुद्र तटों की जानकारी

3. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स कैसे पहुंचे – How To Reach National Institute Of Watersports In Hindi

जुलाई 1990 में पणजी, गोवा में 18 एकड़ के समुद्र तट स्थल पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स (NIWS) स्थापित किया गया था। अगर आप नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स जाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहें हैं कि आप विभिन्न माध्यम से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स कैसे पहुंच सकतें हैं।

और पढ़े: कलंगुट बीच गोवा घूमने की जानकारी 

3.1 बस से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स बस से कैसे पहुंचे – How To Reach National Institute Of Watersports By Bus In Hindi

अगर आप बस से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि पंजिम अंतरराज्यीय बस स्टैंड पहुंचने के बाद आपको कारंजानालम में NIWS प्रशिक्षण परिसर तक पहुंचने के लिए डोना पाउला के लिए स्थानीय बस मिल जाएगी। यह पंजिम बस स्टैंड से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर है, जो डोना पाउला से होकर जाता है। आप ‘एनआईओ सर्किल’ स्टॉप या उससे पहले के स्टॉप पर उतर सकते हैं। बता दें कि पंजिम बस टर्मिनल पर ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल और टैक्सी या कैब भी आसानी से उपलब्ध है।

और पढ़े: बागा बीच घूमने की जानकारी

3.2 ट्रेन से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स कैसे पहुंचे – How To Reach National Institute Of Watersports By Train In Hindi

ट्रेन से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स जानकारी इस प्रकार है। अगर ट्रेन से इंस्टिट्यूट के लिए यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि इसका निकटतम रेलवे स्टेशन करमाली है जो पंजिम से करीब 18 किलोमीटर दूर है। लेकिन करमाली में सभी ट्रेन नहीं रूकती इसलिए आप यात्रा करने से पहले ट्रेनों के रुकने के बारे में जानकारी ले सकते हैं, गोवा से गुजरने वाली सभी ट्रेन मडगांव स्टेशन में भी रूकती हैं।

और पढ़े: गोवा की होली कैसे मनाई जाती हैं और क्यों खास है 

3.3 हवाई जहाज से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स कैसे पहुंचे- How To Reach National Institute Of Watersports By Airplane In Hindi

गोवा में स्थित डाबोलिम हवाई अड्डा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स जाने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा है। जो इंस्टिट्यूट से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आपको हवाई अड्डे से टैक्सी या कैब आसानी से मिल जाएगी।

और पढ़े: पालोलेम बीच गोवा घूमने की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

4. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स की लोकेशन का मैप – National Institute Of Watersports Location

5. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स की फोटो गैलरी – National Institute Of Watersports Images

Image Credit: Zainul Abid

और पढ़े:

holidayrider

Share
Published by
holidayrider

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago