Kolayat Temple In Hindi, बीकानेर से लगभग 51 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोलायत मंदिर बीकानेर का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, जो ‘सांख्य’ दर्शन के प्रचारक कपिल मुनि के साथ जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि यह संत हिंदू भगवान, भगवान विष्णु के पांचवा अवतार थे। कोलायत मंदिर एक उल्लेखनीय पौराणिक मंदिर है, जो श्रद्धालुओं के लिए बीकानेर का एक प्रमुख आस्था केंद्र बना हुआ है। कोलायत मंदिर के स्नान घाट श्रद्धालुओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं जहाँ कई तीर्थयात्री और ‘साधु’ या संत झील के पवित्र जल में डुबकी लगाते हैं।
एक हिंदू पौराणिक कथा के अनुसार, कपिला मुनि एक बार मानव जाति को बुराई के चंगुल से छुड़ाने के उद्देश्य से गहरे ध्यान में लगे और उन्होंने यहां स्थित पुराने पीपल के पेड़ के नीचे मोक्ष या आत्मज्ञान प्राप्त किया था। और उनकी म्रत्यु के बाद इसी पीपल के पेड़ के नीचे उनके शव को दफनाया गया था।
भव्य कोलायत मंदिर का निर्माण संगमरमर और बलुआ पत्थर से निर्माण किया गया है जिसके अन्दर संत कपिला मुनि की मूर्ति स्थापित है।
कोलायत मेला अक्टूबर और नवंबर की अवधि में ‘कार्तिक’ के महीने में पूर्णिमा’ के दौरान आयोजित होता है। कोलायत मेले के रूप में जाना जाने वाला भव्य मेला हर साल धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। तीर्थयात्री इस अवसर के दौरान कोलायत मंदिर के मैदान में आते हैं और कपिल सरोवर में डुबकी लगाते और ऋषि कपिला मुनि की प्रशंसा में भजन गाते हैं। और माना जाता है कपिल सरोवर में एक पवित्र डुबकी लगाने से सारे पाप नष्ट हो जाते है। परंपराओं के अनुसार, पूजा के बाद पवित्र सरोवर के जल से दीप जलाए जाते हैं। कोलायत मेले के दौरान कोलायत झील के सभी 52 घाटों को खूबसूरती से सजाया गया है। और इस मेले के साथ एक पशु मेला आयोजित किया जाता है। कोलायत मेला बीकानेर का प्रमुख त्यौहार रूप में जाना जाता है जिसमे देश के कोने-कोने से श्रद्धालु शामिल होते है।
और पढ़े : शिल्पग्राम मेला उदयपुर घूमने की जानकारी
कोलायत मंदिर श्रद्धालुओं के प्रवेश और दर्शन के लिए प्रतिदन सुबह 6.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक खुला रहता है,और आपको बता दे कोलायत मंदिर की सुखद यात्रा के लिए 1-2 घंटे का समय अवश्य दें।
कपिल मुनि मंदिर श्रद्धालुओं को प्रवेश के लिए कोई प्रवेश शुल्क नही देना होता है।
कोलायत मंदिर बीकानेर घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का समय होता है, इस समय आप ‘कार्तिक’ महीने में पूर्णिमा’ के दौरान आयोजित होने वाले कोलायत मेला में शामिल हो सकते हैं। सर्दियों के समय बीकानेर का मौसम काफी खुशनुमा रहता है, इसीलिए सर्दियों के मौसम में बीकानेर की यात्रा करना काफी अच्छा माना जाता है। और आपको बता दे मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकाल के दौरान बीकानेर की यात्रा से बचें क्योंकि इस समय बीकानेर राजस्थान का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है जो आपकी बीकानेर की यात्रा को हतोत्साहित कर सकता है।
और पढ़े : चित्तौड़गढ़ कालिका मंदिर के दर्शन की जानकारी
यदि आप राजस्थान के प्रमुख पर्यटक स्थल बीकानेर में कोलायत मंदिर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको अवगत करा दे की बीकानेर कोलायत मंदिर, के अलावा भी अन्य प्रसिद्ध किलो, धार्मिक स्थलों, पार्को व अन्य पर्यटक स्थलों से भरा हुआ है, जिन्हें आप अपनी बीकानेर की यात्रा के दोरान घूम सकते हैं-
राजस्थान के बीकानेर शहर में सबसे पसंदीदा फुड नमकीन, भुजिया और पापड़ है। राजस्थानी स्नैक्स जैसे कचौरी और समोसा हैं। बीकानेर में गट्टे की सब्जी, दाल बाटी चूरमा, खट्टा, पकौड़ी के साथ-साथ घेवर और रबड़ी भी हैं।
राजस्थान का बीकानेर शहर विभिन कलाकृतियों और दर्शनीय स्थलों का धनी हैं। आप यहां घूम-घूम कर थक जायेंगे लेकिन यहां की खूबसूरती खत्म नही होगी। तो हम आपको बता दें की आपके आराम करने के लिए बीकानेर शहर में लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक के होटल मौजूद है। आप अपने बजट और आवश्यकता के अनुसार होटल ले सकते हैं। जिनमे से कुछ अच्छी होटलों के बारे हम आपको बताने जा रहे है-
अगर आप कोलायत मंदिर बीकानेर घूमने जाने की योजना बना रहें हैं तो हम आपको बता दें आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग से यात्रा करके कोलायत मंदिर बीकानेर पहुंच सकते है। अगर आप बीकानेर जाने के लिए परिवहन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें।
यदि आप कोलायत मंदिर बीकानेर पहुंचने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव करते हैं तो हम आपको बता दें कि जोधपुर हवाई अड्डा बीकानेर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा बीकानेर से लगभग 251 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जो भारत के प्रमुख शहरो से हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है, तो आप भारत के किसी भी प्रमुख शहरो से फ्लाइट से यात्रा करके जोधपुर हवाई अड्डा पहुंच सकते है और हवाई अड्डे से कोलायत मंदिर बीकानेर पहुंचने के लिए बस या टेक्सी किराये पर लेकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकते है।
अगर आप ट्रेन के माध्यम से कोलायत मंदिर जाने की योजना बना रहे है, तो हम आपको बता दें कोलायत मंदिर का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन बीकानेर रेलवे स्टेशन है जो कोलायत मंदिर से लगभग 52 किलोमीटर की दूरी पर हैं। जोकि देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, कोलकाता, आगरा, जयपुर,इलाहाबाद आदि से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। तो आप भारत के किसी भी प्रमुख शहरो से ट्रेन से यात्रा करके बीकानेर जंक्शन पहुंच सकते है। और रेलवे स्टेशन से कोलायत मंदिर तक पहुचने के लिए आप टैक्सी, ऑटो या यहां चलने वाले स्थानीय साधनों से यात्रा कर सकते है।
बीकानेर राजस्थान के प्रमुख शहरो से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जोकि भारत के प्रमुख बड़े नगरों जैसे दिल्ली, आगरा, जोधपुर, अजमेर, अहमदाबाद, जयपुर, कोटा और उदयपुर से नियमित रूप से चलने वाली बसों के माध्यम से जुड़ा हुआ हैं। आप राज्य परिवहन की बसे या अपने निजी साधन से यात्रा करके कोलायत मंदिर बीकानेर पहुंच सकते हैं।
और पढ़े : राजस्थान के 20 सबसे प्रमुख मंदिर
इस आर्टिकल में आपने कपिल मुनि मंदिर के बारे में जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image Credit: Jaiveer Singh Bhati
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…