Chapora Beach In Hindi : चपोरा बीच मापुसा नामक गांव से 10 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र तट के किनारे पर स्थित हैं। यह बजट के अंदर घूमने के लिए एक खूबसूरत बीच हैं और साथ ही साथ एक बहुत सुंदर और शांत समुद्र तट है। चपोरा बीच खूबसूरत रेत और नारियल के बहुत सारे पेड़ों से भरा हुआ समुद्र तट है। चपोरा बीच पुर्तगालियों द्वारा निर्मित चपोरा किले के लिए भी प्रसिद्ध है। चट्टनो और तेज हवाओं का अनुभव लेने वालो के लिए यह तट एक आदर्श स्थान माना जाता हैं। चपोरा बीच का आकर्षण अरब सागर की खूबसूरती के साथ-साथ चपोरा नदी के संपर्क में आने से और अधिक बढ़ जाता है। चपोरा बीच पर एक ट्रॉलर फिशिंग जेट्टी किनारे पर घूमेने वाली आकर्षित मछलियों को पकडने लिए प्रदर्शित की जाती हैं। समुद्री भोजन के शौकीन व्यक्ति मछुआरों से ताजी मछली के लिए मोलभाव कर सकते हैं।
यह बीच उन लोगो के लिए बहुत खास हैं जो गोवा के अन्य भीड़ भाड़ वाले बीचों से दूर शांत वातावरण में रहना चाहते हैं। चपोरा बीच गोवा के उन बीचों में शामिल हैं जो कम समुद्र तट से लगा हुआ हैं, लेकिन यहां के तटीय क्षेत्रों में प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना है। जिसमें सफेद रेत, फिरोज जल, काले लावा की चट्टान और नारियल और ताड़ के पेड़ों का संयोजन पर्यटकों को लुभाता है। चपोरा बीच के शीर्ष पर राजसी चपोरा किले के साथ-साथ पृष्ठभूमि में हरी-भरी पहाड़ियों पर घूमने, समुद्र तट पर आराम करने के लिए यह एक आदर्श स्थान है।
चपोरा बीच पर आप खरीदारी का अनुभव भी ले सकते हैं, बीच पर की जाने वाली खरीदारी एक ऐसी चीज हैं जो हल्की-फुल्की खरीदारी के लिए जानी जाती हैं। कैज़ुअल डिजाइनर वियर, शेल वर्क, ब्रास वेयर और गोवा हैंडीक्राफ्ट ऐसी चीजे हैं, जोकि चपोरा बीच के किनारों पर लगने वाली दुकानों पर मिल जाती हैं। यहां से चपोरा गांव की और चलते जाने पर आप स्थानीय बाजार की ओर पहुंच जाते हैं। यहां के मिट्टी के बर्तन,लैंप, मसाले, स्थानीय कपड़े और साथ ही सजावट के सामान भी आपको मिल जायेंगे। इसके अलावा भी यहां के स्थानीय बाजारों में आपको बहुत कुछ मिल जाएगा।
चपोरा बीच पर पुराने पुर्तगाल की इमारतों और आधुनिक सुविधाओं का संयोजन देखने को मिलता हैं और इस बीच पर कई आश्चर्यचकित कर देने वाली गतिविधियां होती हैं। आप जहां भी जाए अपने सामान की देखभाल करें। जहां तक हो सके पैसे ही अपने पास कम रखे तो वही सही होगा और डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का ही उपयोग करें। यदि आपके साथ बच्चे भी हैं तो आप उन पर विशेष रूप से नजर रखे और उन्हें अपनी आंखों से ओझल न होने दे अन्यथा अंजुना बीच की यात्रा आपके लिए परेशानी का सबक भी बन सकती हैं। अजनवी व्यक्तियों से खाने पीने के लिए कुछ न ले।आप अपने ग्रुप के साथ रहे या हमेशा अपने यात्रा गाइड के साथ रहें। छोटी यात्राओं के लिए आप टैक्सी न लें तो ही अच्छा रहेगा और टैक्सी की वजाय एक स्कूटी या बाइक किराए पर लेना उपयुक्त रहेगा।
यदि आप गोवा के प्रसिद्ध बीचों में से एक चपोरा बीच घूमने आये हैं तो हम आपको बता दें कि इस बीच के नजदीक और भी बहुत सारी जगह मौजूद जहा जाकर आप अपनी यात्रा को और भी अधिक यादगार बना सकते हैं।
यदि आप चपोरा बीच के आसपास रूककर कुछ दिन और यहां का आनंद उठाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि यहां लो-बजट से लेकर हाई बजट तक होटल आपको मिल जायेंगे।
और पढ़े: गोवा में रुकने के लिए सबसे सस्ती और अच्छी होटल्स
यदि आप चपोरा बीच घूमने जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यहां कोई एंट्री फीस नही लगती हैं यह बीच बिल्कुल फ्री हैं।
चपोरा बीच घूमने का सबसे अच्छा समय नवम्वर की शुरुआत और मार्च के बीच का माना जाता है। इस दौरान मौसम हल्का-हल्का गर्म होता है और हल्की सर्दी भी होती है। इस समय के आसपास चपोरा बीच पर यहां की संस्कृति और दर्शनीय स्थलों की खोज करने के लिए बहुत अधिक गुंजाइश होती है।
यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल चपोरा बीच जा रहे है तो हम आपको बता दें कि चपोरा बीच जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के चपोरा बीच तक आसानी से पहुंच जायेंगे।
यदि आपने चपोरा बीच जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट चपोरा बीच के सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से चपोरा बीच की दूरी लगभग 45 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से चपोरा बीच पहुंच जायेंगे।
ट्रेन के माध्यम से गोवा के चपोरा बीच जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं। रेल्वे स्टेशन से चपोरा बीच की दूरी लगभग 15 कि.मी. हैं। थिविम रेल्वे स्टेशन नियमित ट्रेनों के माध्यम से गोवा और भारत के कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है इसीलिए ट्रेन से गोवा की यात्रा काफी सुविधाजनक है।
यदि आपने चपोरा बीच जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बात दें चपोरा बीच के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं लेकिन चपोरा बीच से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से चपोरा बीच पहुंच जायेंगे।
इस आर्टिकल में आपने चपोरा बीच गोवा में करने के लिए एक्टिविटीज, टिप्स और चोपरा बीच गोवा की यात्रा से जुडी पूरी जानकारी को जाना है, आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े: कैंडोलिम बीच घूमने की जानकारी
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…