Goa Trip Par Kya Pehanana Chahie Kya Nahi In Hindi : अगर आप भी इन छुट्टियों में गोवा घूमने जा रहे हैं तो वहां के मौहाल और मौसम के हिसाब से कपड़े और सभी जरूरी चीजें रखना ना भूलें। इंटरनेट पर अक्सर लोग यही सवाल करते हैं कि गोवा जाने पर उन्हें कैसे कपड़े पहनना चाहिए जो उनकी ट्रिप को यादगार बना दे। आज आप लोगों को गोवा में कैसे कपड़े पहने जाते हैं और गोवा ट्रिप से जुड़े सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।
अक्सर लोग गोवा घूमने की प्लानिंग तो कर लेते हैं, लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता, कि इस बीच डेस्टिनेशन पर जाने के लिए उन्हें कैसे कपड़े पहनना चाहिए। कई बार होता है कि मौसम के हिसाब से वहां आपके पास पहनने के लिए जरूरी चीजें नहीं होती हैं, इसी कारण कई लोगों को सनबर्न हो जाता है और वे बीच का मजा ठीक से नहीं ले पाते। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि गोवा टूर पर आपको क्या पहनना चाहिए क्या नहीं।
सब कुछ पैक हो जाने के बाद आपको इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि गोवा में क्या पहनना है, क्लबों में, समुद्र तटों पर, या अन्य पर्यटन बिंदुओं की सैर करते समय। हमने आपको इस लेख में सिर से पैर तक कवर किया है, जिसमें आपकी यात्रा के लिए सुपर कूल आउटफिट लुक आपको देखने को मिलेगा। गोवा में आपको क्या पहनना है, इसके बारे में जानने के लिए हमारे लेख को पूरा पढ़ें!
यदि आप सोच रहीं हैं कि “गोवा में क्या पहनना है?” तो हम इसके बारे में बात करने जा रहे हैं और गोवा में लड़कियां और महिलाएं क्या पहनें के सभी संदेहों को दूर करेंगे।
गोवा जाने के लिए महिलाओं को अपने बैग में कवर ड्रेसेस जरूर पैक करनी चाहिए। कवर ड्रेसेस में वे काफ्तान, पोचू और किमोनोस रख सकती हैं। ऐसी ड्रेसेस बहुत लाइट और एयरी होती हैं, जो एकदम गोवा के मौसम के अनुकूल हैं।
अगर आप गोवा में पानी में उतरने की योजना बना रही हैं तो आपको उस वक्त बिकनी व स्विमसूट पहनने की जरूरत है। आप चाहें बिकनी में असहज महूसस करती हैं तो आप हाई वेस्ट बिकनी या फिर टैंकनीज भी पहन सकती हैं। ध्यान रखें कि फैशन और वहां के अन्य लोगों के ये सब पहने हुए देखकर आप जबरदस्ती ये सब न पहनें। बल्कि वही पहनें जिसमें आप सहज महसूस करती हों। वही कपड़े चुनें जो आपके शरीर पर सूट करता हो।
और पढ़े: अरम्बोल बीच गोवा घूमने की जानकारी
बिकनी हर कोई नहीं पहन सकता, खासतौर पर सुडौल शरीर वाली महिलाओं पर तो बिकनी बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। ऐसी महिलाओं के लिए गोवा में सरोंग पहनना बेस्ट है। ये एक रैप राउंड ड्रेस है, जिसे आप चाहें तो स्विमवीयर भी पहन सकती हैं। अच्छी बात ये है कि सरोंग कई वैरायटी और कई रंगों में उपलब्ध है, इसके रंग आपके वैकेशन मूड को और अच्छा कर देते हैं। आप सरोंग को कई तरह से बांध सकते हैं।
जब समुद्र पर जाने की बात हो, तो हमेशा ऐसे कपड़े पहनना चाहिए जो आसानी से सूख जाते हों। ऐसे में डेनिम शॉट्र्स बीच पर पहनना सबसे अच्छा है। क्योंकि ये न केवल आसानी से सूख जाते हैं बल्कि गोवा की हीट को बीट करने के लिए डेनिम शॉटर्स बेस्ट ऑप्शन है।
गोवा ट्रिप में पहनने के लिए सभी प्रकार के शॉर्ट्स को अपने बेग में पैक करना सुनिश्चित करें। ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट, टैंक या काफ्तान स्टाइल के टॉप्स के साथ शॉर्ट्स जो आप गोवा के मार्किट से खरीद भी सकती हैं। कम से कम कुछ डेनिम शॉर्ट्स और कुछ कॉटन वाले शॉर्ट्स अपने साथ जरूर कैरी करें।
अगर आप गोवा जा रहे हैं तो फॉर्मल शट्र्स और कपड़ों को साथ न ले जाएं। बल्कि अगर आप सभी तरह की ड्रेसेस पहन लेती हैं तो आपको इस बीच डेस्टिनेशन पर जाने के लिए हैल्टर नेक स्पेगिटी और टैंक टॉप जरूर पैक करने चाहिए। अच्छी बात हैं कि इन्हें किसी भी चीज के साथ अच्छे से पेयर किया जा सकता है।
गोवा में महिलाएं अगर लूज फिटिंग वाले ट्राउजर पहनें तो ये उनके लिए काफी आरामदायक रहेगा। हैरम पेंट्स, प्लाजो और जिप्सी पैंट्स बेस्ट ऑप्शन हैं।
और पढ़े: कैबो डी राम बीच गोवा
गोवा में समुद्र की मस्ती के बाद जब बात शाम की आती है तो माहौल के हिसाब से परफेक्ट ईवनिंग ड्रेस पहनना भी जरूरी है। नीचे हम बता रहे हैं गोवा में पहनने के लिए कुछ ऐसे ही ईवनिंग ड्रेसेस के बारे में।
गोवा में बीच की मस्ती के बाद आप अन्य जगहों पर घूमने के लिए लांग स्कर्ट्स पहन सकती हैं। दिनभर की थकान के बार स्कर्ट काफी रिलेक्सेबल आउटफिट है। यकीनन इसमें आप खुद को काफी रिलेक्स पाएंगे। ध्यान रखें कि गोवा में टाइट मिनी स्कर्ट साथ लेकर न आएं।
अगर आप गोवा में अपनी शाम किसी ट्रांस पार्टी या बार में बिताने वाली हैं तो ऐसे मौकों के लिए गोवा में आप मैक्सी ड्रेस को चुनें। गोवा में ऐसे मौकों के लिए प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहनने का विकल्प बहुत अच्छा होता है। आप चाहें तो ऑफ शॉल्डर और साइड स्लिट मैक्सिस भी पहन सकती हैं।
यहां पर आप शाम के समय खुद को फ्री और रिलेक्स रखने के लिए जंपसूट या प्ले सूट पहन सकती हैं। गोवा में कई पर्यटकों को शाम के वक्त जंपसूट पहने देखा जा सकता है।
गोवा में शाम की पार्टी के लिए आपको सिक्वेंट शॉर्ट्स खरीद लेने चाहिए। इसे आप किसी भी टॉप पर पहन सकती हैं। खासतौर से अगर आप इसे नियॉन टॉप पर कैरी करें, तो ये काफी स्मार्टलुक देगा। ये आजकल कई तरह के स्टाइल में आ रहे हैं जैसे लेस शॉट्र्स, हाई-वेस्टेड शॉट्र्स और सिक्वेंड शॉट्र्स।
और पढ़े: पालोलेम बीच गोवा घूमने की जानकारी
गोवा में अक्सर आपने लोगों को टोपी लगाए देखा होगा। ये सूरज की किरणों से बचने के लिए पहनी जाती है। आप भी यहां से ये हैट खरीद सकते हैं। ये आपको तेज धूप से तो बचाएगी ही साथ ही आपका लुक भी बदल देगी।
गोवा में हवा में नमी आपके बालों की रौनक बिगाड़ सकती है। इसलिए गोवा जाने से पहले अपने लिए एक सुंदर सा स्टॉल जरूर खरीद लें। स्टॉल न केवल नमी से आपके बालों को बचाएगा बल्कि आपके आउटफिट में भी चार चांद लगा देगा। बालों को सेफ रखने के लिए आप इसे बालों के चारों तरफ बांध सकती हैं।
किसी भी समुद्र तट पर जाने के लिए फ्लिप-फ्लॉप पहनना सबसे अच्छा ऑप्शन है। भूलकर भी गोवा में जूते और स्टिलीटोज साथ न ले जाएं। आप फ्लिप-फ्लॉप के साथ एक ओपन-टो सैंडल भी साथ ले जा सकती हैं।
गोवा में समुद्र पर तेज धूप से बचने के लिए आपको सनग्लासेस पहनना बहुत जरूरी है। आप अपने गोवा ट्रिप के सामान में एक या दो सनग्लासेस रखकर ले जा सकते हैं। सनग्लासेस आपके समुद्र तट के लुक को पूरा करता है, और निश्चित रूप से, आप आसानी से कुछ शानदार तस्वीरें क्लिक सकते हैं। इसके अलावा, आपके द्वारा लिए जाने वाले सनग्लासेस आपकी आंखों को धूप से भी बचाएंगे।
गोवा में अगर आप खुद को थोड़ा फैशनेबल दिखाना चाहती हैं तो लार्ज बीड्स का नेकलेस, शैल ब्रेसलेट, वेस्ट चैन, फंकी टो रिंग्स या फिर डैंगल ईयरिंग्स भी ट्राय कर सकती हैं। बीच पर पहनने के लिए ये सबसे अच्छी चंकी ज्वेलरीज होती हैं। ज्वेलरी पूरी तरह से आपको एक बोहो लुक देगी।
और पढ़े: बेनौलिम बीच गोवा घूमने की जानकारी
गोवा बीच पर जाने के लिए अपने साथ टोटे बैग हर महिला के पास होने चाहिए। जिसमें आप टॉवेल, सनस्क्रीन, ग्लॉस, और पढऩे के लिए एक किताब भी रख सकती हैं।
हम जानते हैं कि जब आप समुद्र तट पर होते हैं तो आपको पूरे दिन बिकनी पहनने से बेहतर कुछ नहीं लगता, लेकिन समुद्र तट पर घूमने वाले कपल के रूप में, आपको उस आश्चर्यचकित कैंडल-लाइटेड डिनर के लिए तैयार होने की आवश्यकता है। समुद्र तट के लिए हनीमून कपड़े लड़कियों के लिए बहुत अच्छा विकल्प हैं।
गोवा आश्चर्य से भरा है! इसलिए आप अपने गोवा में पहनने के विकल्पों को सुनिश्चित करें और गोवा की यात्रा के लिए बाहर निकलने से पहले अपनी यात्रा के लिए बैकअप आउटफिट पैक कर लें।
समुद्र तटों पर मस्ती करने वाले लड़कों हम आपको नहीं भूले हैं। स्विमिंग ट्रंक, धूप का चश्मा और फ्लिप-फ्लॉप जैसी जरूरी चीजों के अलावा, आपको गोवा घूमने जाने के लिए और क्या पैक करना है की जानकारी हम आपको देने जा रहें हैं।
बता दें कि टैंक्स यूनिसेक्स होते हैं जो केवल आपके जिम सेशन के लिए ही नहीं बल्कि समुद्र वाली जगह पर भी पहनने के लिए काफी आरमदायक होते हैं। इसके अलावा पुरूष यहां पर फंकी लोगो और प्रिंट्स वाली स्लीवलेस टीशर्ट भी कैरी कर सकते हैं।
गोवा आपके एब्स को दिखाने के लिए एक सही स्थान है, यह भारत के उन सीमित डेस्टिनेशंस में से एक है, जहां आप कम से कम कपड़े पेहन सकते हैं।
अपने शरीर को सांस लेने दें, अपनी शर्ट को खोलें और इसे कूल शोर्ट के साथ पेहने। यह आपको गोवा में एक परफेक्ट लुक प्रदान करेगा।
और पढ़े: बम्बोलिम बीच (वर्जिन बीच) घूमने की जानकारी
बीच पर लिनेन टीशर्ट पहनना सबसे बढ़िया तरीका है। आप चाहें तो फूल-पत्ती के डिजाइन वाली ढीली-ढाली लाइट टीशर्ट भी पहन सकते हैं।
गोवा बीच पर पुरूष शॉट्र्स या निकर पहन सकते हैं। समुद्र किनारे टहलने या पूल में जाने के लिए शॉट्र्स की जरूरत होती है। इन दिनों ट्रॉपिकल प्रिंट्स में शॉट्र्स की कई वैरायटी आ रही हैं, जिन्हें आप अपनी गोवा ट्रिप के लिए खरीद सकते हैं। इनकी अच्छी बात ये है कि ये जल्दी से सूख भी जाती हैं। इसलिए गोवा ट्रिप के लिए निकर ही प्रिफर करनी चाहिए।
गोवा टूर पर जाने के लिए आप फ्लिप-फ्लॉप या क्रॉक्स खरीद सकते हैं। रेत पर घूमने के लिए इस तरह के फुटवियर काफी आरामदायक होते हैं। आप चाहें तो अपने सामान में ओपन टो सैंडल और बोट शूज भी पैक कर सकते हैं।
जी हां, ये सही है। पुरूषों को भी गोवा ट्रिप में एक बैग साथ ले जाने की जरूरत है। हालांकि वो पूरे समय बैग अपने कंधों पर लटकाए नहीं घूम सकते, लेकिन फिर भी जरूरत का सामान रखने के लिए टोटे बैग गोवा ट्रिप पर हर पुरूष के पास होना चाहिए।
और पढ़े: गोवा के टॉप 10 मार्केट और इनकी विशेषताएं
यदि आपको एक्सेसरीज़िंग पसंद है, और आप सोच रहे हैं कि एक्सेसरीज़ के मामले में गोवा में क्या पहनना है, तो आप स्कार्फ या मफलर अपने साथ रखना न भूलें। अन्य सामान जैसे टोपी, चेन या कंगन इत्यादि बहुत अच्छे विकल्प हो सकते हैं जब आप पुरुषों के लिए गोवा में क्या पहनना है, इस बारे में उलझन में हैं।
पुरुष भी एक्सेसरीज पहन सकते हैं। अपनी गर्दन और सिर के स्कार्फ के चारों ओर एक उत्तम दर्जे की चेन पहनें, यह एक अच्छा विचार हो सकता है।
और पढ़े: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स की पूरी जानकारी
दिन के दौरान गोवा में कपड़े पहनने के लिए जंपसूट, प्लेसूट्स, शॉर्ट्स और टी-शर्ट अच्छे माने जाते हैं। लेकिन, अपनी पैकिंग में सनस्क्रीन, धूप का चश्मा और एक बड़ा स्ट्रॉ हेट रखना न भूलें।
फॉर्मल या स्मार्ट कैजुअल (बिना शॉर्ट्स, स्लीवलेस शर्ट या फ्लिप-फ्लॉप /चप्पल)।
गेम्स के प्रकार: बैकारट, रूले, अंधर बहार, राशी व्हील, 3 कार्ड पोकर, 5 कार्ड पोकर, मिनी फ्लश, मंग पट्ट, ब्लैक जैक, कैसिनो वार, टेक्सास होल्डम पोकर, इंडियन फ्लश, पप्पलू (रम्मी)।
गोवा, बहुत सुरक्षित जगह है, मतलब है कि यह मायने नहीं रखता कि आप अकेले हैं। गोवा भारत में लड़की या किसी भी पर्यटक के लिए सबसे सुरक्षित जगह है।
यदि आप पूछ रहे हैं कि गोवा अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है, तो चिंता न करें। आप गोवा में अकेले भी सफर कर सकती हैं। आप यहां अकेले होने पर भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
और पढ़े: गोवा का कल्चर और संस्कृति
भारत में कोई कानून नहीं है जो अविवाहित जोड़े को होटल में रहने से मना करता है। इसलिए अनमैरिड कपल्स यहां पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
अब जब आप जान गये हैं कि गोवा में क्या पहनना है, तो आप यहां क्या कर रहे हैं? यह एक एकल यात्रा हो या दोस्तों के साथ, आपकी पहली यात्रा हो या सौवी, गोवा में हर एक समय की पेशकश करने के लिए कुछ नया है। अगर आप सोच रहे हैं कि मैं क्या सोच रहा हूँ – गो गोआ गॉन! आपको गोवा की छुट्टियों की शुभकामनाएं!
और पढ़े: नेत्रावली वॉटरफॉल घूमने की जानकारी
इस आर्टिकल में हमने आपको गोवा ट्रिप पर क्या पहनना चाहिए क्या नहीं इस बारे में डिटेल में बताया है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…