Sinquerim Beach In Hindi : सिंक्वेरिम बीच गोवा के उत्तरी क्षेत्र में स्थित एक छोटा से गांव में स्थित हैं। जोकि राजधानी पणजी लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यह बीच भीडभाड वाले क्षेत्र में होने के बाबजूद भी शांत रहता हैं। इस समुद्र तट पर एक किला भी है, जिसे सिंक्वेरिम किले के नाम से जाना जाता हैं। किले का मुंह बीच की तरफ ही हैं। यह बीच पर्यटकों को बहुत अधिक आकर्षित करता हैं। सिंक्वेरिम बीच पर देश-विदेश के पर्यटकों का जमाबडा लगा रहता हैं, जोकि इस बीच पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों का आनंद लेने के लिए आते हैं।
पानी के खेलों का आनंद भी इस बीच पर लिया जा सकता हैं। यह बीच उत्तरी गोवा के पहले समुद्री तट के रूप में जाना जाता हैं जोकि पर्यटक के मध्य प्रसिद्ध हैं। सिंक्वेरिम बीच और अगुआड़ा बीच एक-दूसरे से सटे हुए हैं।
यदि आप खूबसूरत छुट्टियां मनाना चाहते हैं, तो इस बीच पर आपको आदर्श माहौल मिलेगा हैं। सिंक्वेरिम बीच पर आप अपने परिवार जनों, दोस्तों या फिर अपने साथी के साथ आ सकते हैं तो आइये जानते सिंक्वेरिम बीच के आकर्षण और घूमने की जानकारी –
सिंक्वेरिम बीच पर आने वाले पर्यटक यहां पानी के खेलो का जमकर आनंद उठाते हैं, इस तट की रेत पर्यटकों को आकर्षित करती हैं, पर्यटक यहां की रेत पर बैठना पसंद करते हैं, रेत पर लेट कर आराम करना पसंद करते हैं, क्योंकि यहां कि रेत मखमली होती हैं। सिंक्वेरिम समुद्र तट कैलंगुट बीच, कैंडोलिम बीच और बागा बीच के दक्षिण में स्थित हैं। तो नजदीक में होने की वजह से इन बीच पर जा सकते हैं। इस बीच पर डालफिन (Sinquerim Beach Dolphins) जैसे रोमांचक खेलो का आनद लिया जा सकता हैं।
जब हम गोवा के सिंक्वेरिम बीच पर नाईटलाइफ की तलाश करते है तो हम कुछ ऐसे स्थानों को देखते है जो सिंक्वेरिम बीच के बिल्कुल नजदीक नाईटलाइफ का आनंद आपको प्रदान करता है। खास कर यह नाईटलाइफ कलंगुट बीच पर देखने को मिलेगी। तो आइए हम आपको सिंक्वेरिम बीच के नजदीक की नाईटलाइफ के बारे में बताते हैं।
और पढ़े : गोवा की नाइटलाइफ़ और टॉप 10 नाईट क्लब
सिंक्वेरिम बीच पर आने वाले पर्यटक यहां पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों (Sinquerim Beach Activities) का आनंद ले सकते हैं। इस खूबसूरत समुद्र तट पर डालफिन,वाटर स्कीइंग, फिशिंग, स्कूबा डाइविंग, पैरा सेलिंग, और विंडसर्फिंग जैसे समुद्री खेलो का लुत्फ पर्यटक उठाते हैं। यदि आप साहसिक कार्यों और पानी से जुडी गतिविधियों (Sinquerim Beach Water Sports) का आनंद लेना चाहते हैं, तो इस बीच पर जरूर आए और वाटर स्पोर्ट से रूबरू हो।
गोवा के खूबसूरत सिंक्वेरिम बीच पर घूमने के अलावा भी आप इसके नजदीकी पर्यटक स्थलों पर घूमने जा सकते हैं और अपनी समुद्र तट की यात्रा का आनंद दुगना कर सकते हैं। तो आइए हम आपको इस बीच के नजदीक के कुछ पर्यटक स्थलों के नाम बता देते हैं, जहां आप जा सकते हैं –
और पढ़े: गोवा का कल्चर और संस्कृति
आप गोवा के सिंक्वेरिम बीच घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि आप इस बीच पर सप्ताफ के किसी भी दिन सुबह 7:00 बजे से शाम के 10:00 बजे तक घूमने जा सकते हैं।
यदि आप गोवा के खूबसूरत सिंक्वेरिम बीच घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दे कि यह बीच भी गोवा के अन्य बीचो की तरह बिल्कुल फ्री हैं। यदि आप यहा आते हैं तो आपको कोई शुल्क देने की जरूत नही हैं। आप इस बीच पर भी बिना कोई शुल्क दिए जब तक मन करे इस बीच पर समय बिता सकते हैं।
और पढ़े: गोवा ट्रिप पर क्या पहनना चाहिए क्या नहीं
सिंक्वेरिम बीच की यादगार सैर करने के बाद यदि आप इसके नजदीक रुकना चाहते हैं या कुछ समय आराम करना चाहते हैं। तो हम आपको बता दे कि बीच के नजदीक ही (Sinquerim Beach Hotels) कुछ होटल हैं। जोकि लो-बजट से लेकर हाई बजट तक हैं। तो आप अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से होटल ले सकते हैं।
और पढ़े: स्कूबा डाइविंग क्या है? भारत में स्कूबा डाइविंग की 7 खास जगह
यदि आप गोवा के पर्यटक स्थल सिंक्वेरिम बीच जा रहे है, तो हम आपको बता दें कि सिंक्वेरिम बीच जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से आसानी से पहुंच जायेंगे। क्योंकि यह पर्यटक स्थान गोवा में स्थित हैं और गोवा सभी तरह की संचार व्यवस्था से संपन्न हैं। साथ ही साथ सड़क मार्ग के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ हैं।
यदि आपने सिंक्वेरिम बीच जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट सिंक्वेरिम बीच का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट हैं। एयरपोर्ट से सिंक्वेरिम बीच की दूरी लगभग 38 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से सिंक्वेरिम बीच पहुंच जायेंगे।
ट्रेन के माध्यम से गोवा के सिंक्वेरिम बीच जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं, जोकि बीच से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर हैं। रेल्वे स्टेशन से बीच तक जाने के लिए आप यहां के स्थानीय साधनों से आसानी से पहुंच जायेंगे।
यदि आपने सिंक्वेरिम बीच जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बात दें कि सिंक्वेरिम बीच से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर गोवा राज्य की राजधानी पणजी का बस स्टैंड हैं। यहां से आप स्थानीय साधन से सिंक्वेरिम बीच तक आसानी से पहुंच जायेंगे।
और पढ़े: भारत की 15 सबसे अच्छी बीयर ब्रांड और कम्पनियां
इस आर्टिकल में आपने सिंक्वेरिम बीच की ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…