अवर लेडी ऑफ द इमैक्युलेट कांसेप्शन चर्च – Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

3.3/5 - (3 votes)

Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi : द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च भारत के गोवा राज्य की राजधानी पणजी में स्थति एक खूबसूरत चर्च हैं। इस चर्च को औपनिवेशिक पुर्तगाली बारोक शैली में एक पहाड़ी के किनारे पर चैपल के रूप में सन 1541 में बनाया गया था। अपने दो टावर और लम्बे घंटा घर के लिए प्रसिद्ध इस चर्च को पणजी में बहुत अधिक दूरी से इसे देखा जा सकता हैं। द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च तक पहुंचने के लिए आपको 78 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं। चर्च को सफेद रंग से रंगा गया हैं, जोकि देखने में मनमोहक लगता हैं और पर्यटक इसकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए थकते नही हैं। यह घंटी पर्यटकों के मध्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। यह घंटी द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च की गोल्डन घंटी के बाद गोवा में अपने तरह की दूसरी सबसे बड़ी घंटी मानी जाती हैं।

तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च से जुडी जानकारी देने जा रहे है तो आप हमारा यह लेख पूरा जरूर पढ़े।

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्युलेट कांसेप्शन चर्च का इतिहास – Our Lady Of Immaculate Conception Church History In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्युलेट कांसेप्शन चर्च की संरचना – Architecture Of Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

  1. बाहरी संरचना – Outer Architecture Of Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi
  2. आंतरिक संरचना – Inner Architecture Of Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च का उत्सव – Our Lady Of Immaculate Conception Church Festival In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च घूमने की एंट्री फीस – Our Lady Of Immaculate Conception Church Entry Fee In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च का समय – Timing For Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च के पास आकर्षण – Things To Do Near Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च के नजदीक होटल – Nearest Hotel To Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च कैसे पहुंचे – How To Reach Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

  1. फ्लाइट से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च कैसे पहुंचे – How To Reach Our Lady Of Immaculate Conception Church By Flight In Hindi
  2. ट्रेन से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च कैसे पहुंचे – How To Reach Our Lady Of Immaculate Conception Church By Train In Hindi
  3. बस से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च कैसे पहुंचे – How To Reach Our Lady Of Immaculate Conception Church By Bus In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च की लोकेशन का मैप – Our Lady Of Immaculate Conception Church Location

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च की फोटो गैलरी – Our Lady Of Immaculate Conception Church Images

1. द अवर लेडी ऑफ द इमैक्युलेट कांसेप्शन चर्च का इतिहास – Our Lady Of Immaculate Conception Church History In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्युलेट कांसेप्शन चर्च का इतिहास - Our Lady Of Immaculate Conception Church History In Hindi

इस चर्च को औपनिवेशिक पुर्तगाली बारोक शैली में एक पहाड़ी के किनारे पर चैपल के रूप में सन 1541 में निर्मित किया गया था। द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च को गोवा के धार्मिक स्थलों में सन 1600 में एक बड़े चर्च के रूप प्रतिस्थापित किया गया था। इस चर्च में एक प्राचीन घंटी है, जो पुराने गोवा शहर के प्रसिद्ध चर्च ऑफ आवर लेडी ऑफ ग्रेस (नोसा सेन्होरा दा ग्रेका) के अगस्टिन खंडहरों में से हटाया गया था।

2. द अवर लेडी ऑफ द इमैक्युलेट कांसेप्शन चर्च की संरचना – Architecture Of Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

2.1 बाहरी संरचना – Outer Architecture Of Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

बाहरी संरचना - Outer Architecture Of Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi
Image Credit: Kusha Ranjan Nayak

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च की बाहरी संरचना पुर्तगाली बारोक शैली के वास्तुशिल्प से निर्मित की गयी हैं। चर्च की रंगाई सफेद रंग से की गयी है जोकि दूर से ही आकर्षित लगती हैं। चर्च के अगल-बगल में घंटा घर स्थित हैं। चर्च के दो टॉवरों की ऊंचाई बहुत अधिक हैं और लम्बे बेल्फ्री के रूप में अपनी एक अलग ही पहचान ही बनाते हैं और इन्हें अधिक दूरी से ही देखा जा सकता हैं। द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च को गोवा की राजधानी पणजी के क्राउन (मुकुट या ताज) के रूप में भी जाना जाता है। चर्च को ऑर्थोडॉक्स क्रूसिफॉर्म फैशन में एक नाव और एक ट्रेसेप्ट के साथ रखा गया है।

2.2 आंतरिक संरचना – Inner Architecture Of Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

आंतरिक संरचना - Inner Architecture Of Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi
Image Credit: Shubham Soti

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च  की संरचना रंगीन हैं। चर्च की मुख्य वेदी मदर मैरी को समर्पित हैं, जोकि खूबसूरत ढंग से सजाई गयी हैं। मुख्य वेदी के दोनों ओर एक साइड यीशु के क्रूसीफिक्स का और दूसरी साइड द अवर लेडी की वेदियां बनी हुयी हैं। दो अन्य वेदीयों को स्वर्ण से मढ़वाया गया हैं। सेंट पीटर और सेंट पॉल की मूर्तियों को संगमरमर से भरा गया हैं। उत्सव के अवसरों पर लकड़ी के संरचनात्मक तत्व छत की तरह बनी होते हैं। इसके अलावा नीले और सफेद फूलों से इन्हें सजाया जाता हैं। सेंट फ्रांसिस जेवियर का एक चैपल भी हैं जोकि मुख्य वेदी के दाई ओर दक्षिण में ट्रेसेप्ट में स्थित है।

3. द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च का उत्सव – Our Lady Of Immaculate Conception Church Festival In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च का उत्सव - Our Lady Of Immaculate Conception Church Festival In Hindi
Image Credit: viplav khoda

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट का त्यौहार 8 दिसंबर को बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता हैं। यह उत्सव द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट नौ दिवसीय नोवेना से पहले ही मनाया जाता हैं। चर्च को खूबसूरत रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया जाता हैं और पूरे चर्च को सफेद और नीले फूलो से आकर्षित बना दिया जाता हैं। उत्सव के अवसर पर एक खूबसूरत दावत होती हैं, जिसके बाद मोमबत्ती वाले बहार निकल जाते हैं। बाहर जमकर आतिशबाजी भी उत्सव के अवसर पर होती हैं।

और पढ़े: गोवा की होली कैसे मनाई जाती हैं और क्यों खास है 

4. द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च घूमने की एंट्री फीस – Our Lady Of Immaculate Conception Church Entry Fee In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च घूमने की एंट्री फीस - Our Lady Of Immaculate Conception Church Entry Fee In Hindi
Image Credit: Aarushi Gaur

यदि आप गोवा के प्रसिद्ध द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि यहां आपको कोई एंट्री फीस नही देनी हैं। यह पर्यटक स्थल आपकी मेहमान नवाजी के लिए बिल्कुल बिल्कुल फ्री हैं।

5. द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च का समय – Timing For Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च का समय – Timing For Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi
Image Credit: Rajesh Phutane

गोवा के खूबसूरत द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च घूमने के लिए आप सप्ताह के किसी भी दिन जा सकते है।

  • सुबह 9:00 बजे से दोपहर के 12:30 बजे तक।
  • दोपहर 3:30 बजे से शाम के 7:30 बजे तक।

6. द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi
Image Credit: Utkarsh Mukkannawar

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च घूमने के लिए आप कभी भी आ सकते हैं, लेकिन अक्टूबर से लेकर मार्च के महीने तक का समय यहां आने के लिए आदर्श समय माना जाता हैं। जोकि मौसम के लिहाज से अच्छा होता हैं।

7. द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च के पास आकर्षण – Things To Do Near Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च के पास आकर्षण – Things To Do Near Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च की यात्रा पर आने वाले पर्यटक इसके अलावा भी नजदीक के कुछ पर्यटक स्थलों पर घूमने जा सकते हैं। जोकि आपकी यात्रा को ओर अधिक आकर्षित और यादगार बना देगी।

  • क्राउन कैसीनो
  • महालक्ष्मी मंदिर
  • बिग डैडी
  • डेल्टिन जक्क
  • सेंट सेबेस्टियन चैपल

8. द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च के नजदीक होटल – Nearest Hotel To Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च के नजदीक होटल – Nearest Hotel To Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च गोवा की राजधानी पणजी में स्थित हैं और पणजी में लो-बजट से लेकर हाई बजट तक के सभी होटल आपको मिल जायेंगें। आप अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते हैं। इनमे से कुछ के नाम हम आपको नीचे दे रहे हैं।

  • द क्राउन गोवा
  • ट्रीहाउस नेप्च्यून
  • होटल ला कैपिटल
  • होटल पलासियो डी गोवा
  • होटल नोवा

और पढ़े: बम्बोलिम बीच (वर्जिन बीच) घूमने की जानकारी

9. द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च कैसे पहुंचे – How To Reach Our Lady Of Immaculate Conception Church In Hindi

यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च जा रहे है, तो हम आपको बता दें कि द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च तक आसानी से पहुंच जायेंगे।

9.1 फ्लाइट से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च कैसे पहुंचे – How To Reach Our Lady Of Immaculate Conception Church By Flight In Hindi

फ्लाइट से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च कैसे पहुंचे – How To Reach Our Lady Of Immaculate Conception Church By Flight In Hindi

यदि आपने द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च से सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च की दूरी लगभग 28 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च पहुंच जायेंगे।

9.2 ट्रेन से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च कैसे पहुंचे – How To Reach Our Lady Of Immaculate Conception Church By Train In Hindi

ट्रेन से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च कैसे पहुंचे – How To Reach Our Lady Of Immaculate Conception Church By Train In Hindi

ट्रेन के माध्यम से गोवा के द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (thivim) हैं । यह रेल्वे स्टेशन द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च बीच से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर हैं।

9.3 बस से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च कैसे पहुंचे – How To Reach Our Lady Of Immaculate Conception Church By Bus In Hindi

बस से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च कैसे पहुंचे - How To Reach Our Lady Of Immaculate Conception Church By Bus In Hindi

यदि आपने द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बात दें कि द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं लेकिन द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च पहुंच जायेंगे।

और पढ़े: गोवा के सबसे खुबसूरत बीच और समुद्र तटों की जानकारी

इस आर्टिकल में अपने गोवा के प्रसिद्ध द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च से जुडी पूरी जानकारी को जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

10. द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च की लोकेशन का मैप – Our Lady Of Immaculate Conception Church Location

11. द अवर लेडी ऑफ द इमैक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च की फोटो गैलरी – Our Lady Of Immaculate Conception Church Images

 

और पढ़े:

Leave a Comment