Netravali Wildlife Sanctuary In Hindi : नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण भारत के गोवा राज्य में दक्षिण-पूर्व में स्थित हैं। नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी पश्चिमी घाट के महत्वपूर्ण गलियारों में से एक है जो 211.05 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ हैं। नेत्रावली या नेतुरली नदी यहां की जुवेरी नदी की सहायक नदी हैं, जिसकी उत्त्पति इसी अभ्यारण से ही हुयी हैं।
अभ्यारण के वनों में ज्यादातर नम पर्णपाती वनस्पतियां पाई जाती हैं जो सदाबहार और अर्ध-सदाबहार वनों के रूप में मिलती हैं। गोवा का प्रसिद्ध झरना नेत्रावली इसी अभ्यारण में स्थित हैं। इसके चारो तरफ कुछ अभ्यारण फैले हुए हैं जैसे – डांडेली अंशी टाइगर रिजर्व, भगवान महावीर अभयारण्य, कोटिगाओ वन्यजीव अभयारण्य, मोल्लेम नेशनल पार्क, मेडी वन्यजीव अभयारण्य और भीमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य स्थित हैं। यदि आप नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण से जुडी अन्य जानकारी को जानने के लिए उत्साहित है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –
1. नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी में फ्लोर एंड फौना – Flora And Fauna In Netravali Wildlife Sanctuary In Hindi
नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण में एक बारहामासी झरना हैं, जोकि यहां के जीव-जंतुओं के जीवन यापन के लिए एक आदर्श स्थान हैं। नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण में पाए जाने वाले फ्लोर और फौना। तेंदुआ (पैंथेरा परदूस), चार सींग वाले मृग या चोंसिंघा (टेट्रासेरियस क्वाड्रिकोरिस), गौर (बोस गोरस), मालाबार की विशाल गिलहरी (रतुफा इंडिका), दुर्लभ मलय रात्रि बगुला (गोर्साचियस मेलानोलोफस), कोलंबा एल्फिंस्टन, महान चितकबरा हॉर्नबिल (ब्यूसरोस बाइकोर्निस), सफेद बेलदार ट्रीपी (डेंड्रोकिट्टा ल्यूकोगैस्ट्रा), ग्रे-हेडेड बुलबुल (पाइकोनोटस प्रियोसेफालस), सफेद-बेलिड ब्लू फ़्लाइसेचर (सियॉर्केनेर) और रूफस बब्बलर (टुरोइड्स सब्रूफा) को अभ्यारण में देखा जा सकता हैं।
नेत्रावली वन्जीव अभ्यारण में मालाबार बैंडेड स्वोलटेल (पैपिलियो लियोमेडोन),मालाबार पेड़ अप्सरा (आइडिया मालाबारिका), नीला नवाब (पॉलीरोवस) मालाबार बैंडेड मोर (पैपिलियो दोस्त), दक्षिणी बर्डविंग (टोडीस मिनोस) सहित कई दुर्लभ तितलीयों की प्रजातियों के लिए निवास स्थान हैं। रेडस्पॉट ड्यूक (डॉफला एवेलिना) और काला राजह (चरकस सॉलोन) यहां के प्रमुख हैं।
और पढ़े: नेत्रावली वॉटरफॉल घूमने की जानकारी
2. नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य में क्या कर सकते हैं – Things To Do In Netravali Wildlife Sanctuary In Hindi
नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण में आप विभिन्न प्रकार के जीव-जंतुओं को देख सकते हैं, तरह-तरह की तस्वीरे अपने कैमरे में निकाल सकते हैं, प्रकृति प्रेमी यहां के खूबसूरत और आश्चर्यचकित कर देने वाले वातावरण का आनंद ले सकते हैं और नेत्रावली झरने पर भी घूमने जा सकते हैं।
3. नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी के नजदीक घूमने के स्थान – Near By Places To Visit In Netravali Wildlife Sanctuary In Hindi
गोवा के नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण घूमने के बाद आप इसके नजदीक के पर्यटक स्थलों पर भी घूमने जा सकते है। भारत का गोवा राज्य पर्यटक स्थलों से भरा पड़ा हुआ हैं। यहां के खूबसूरत बीच, मंदिर, चर्च और किले गोवा की ओर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करते हैं। तो आइये हम आपको गोवा के कुछ महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में बताते हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं।
- अगुआड़ा किला
- कलंगुट बीच
- डेल्टिन रॉयल कैसीनो
- पांडव गुफाएं और अरवलम झरना
- अंजुना बीच
- गोवा की नाइटलाइफ
- गोवा का मार्केट
- दूधसागर झरना
- नेवल एविएशन
- मोलेम नेशनल पार्क
- अरपोरा नाइट मार्केट
और पढ़े: गोवा का कल्चर और संस्कृति
4. नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य के नजदीक होटल – Nearest Hotel To Netravali Wildlife Sanctuary In Hindi
गोवा के नेत्रावली वन्यजीव अभ्यारण घूमने के बाद यदि आप किसी नजदीकी होटल की तलाश में हैं, तो हम आपको कुछ होटल के नाम बता देते हैं। जहां ठहर कर आप अपनी थकान मिटा सकते हैं। यहां आपको लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक के होटल मिल जायेंगे।
- ओशनिक होटल
- भक्ति कुटीर
- गार्डेनिया रिजार्ट
- रॉयल टच बीच हट्स
- ओम सा
और पढ़े ; गोवा में रुकने के लिए सबसे सस्ती और अच्छी होटल्स
5. नेत्रावली वाइल्डलाई बीच हट्सइफ सेंचुरी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Netravali Wildlife Sanctuary In Hindi
गोवा के नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी घूमने के लिए आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं, क्योंकि यह झरना बारहामासी झरना हैं। लेकिन झरने का सही लुत्फ उठाने के लिए मानसून के मौसम में जाना ही सबसे अच्छा माना जाता हैं। हालाकि अक्टूबर से मार्च के महीने में भी पर्यटक भारी तादाद में यहां घूमने आते हैं।
और पढ़े: भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण
6. नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी कैसे पहुंचे – How To Reach Netravali Wildlife Sanctuary In Hindi
यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी जा रहे है, तो हम आपको बता दें कि नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने नजदीकी साधन के माध्यम से अपनी डेस्टिनेशन नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी बहुत ही आसानी से पहुंच जायेंगे।
6.1 फ्लाइट से नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी कैसे पहुंचे – How To Reach Netravali Wildlife Sanctuary By Flight In Hindi
नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी जाने के लिए यदि आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं, तो हम आपको बता दें कि डबोलिम हवाई अड्डा नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी का सबसे निकटतम हवाई अड्डा है। डाबोलिम हवाई अड्डा गोवा के नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर है। डबोलिम हवाईअड्डे से आप टैक्सी या कैब किराए पर ले सकते हैं।
6.2 ट्रेन से नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी कैसे पहुंचे – How To Reach Netravali Wildlife Sanctuary By Train In Hindi
यदि आप ट्रेन के माध्यम से अपनी नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी की यात्रा करना चाहते है, तो हम आपको बता दें, कि यहां से सबसे नजदीक रेल्वे स्टेशन वास्को डी गामा रेल्वे स्टेशन हैं, जिसकी दूरी लगभग 74 किलोमीटर हैं।
6.3 सड़क मार्ग से नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी कैसे पहुंचे – How To Reach Netravali Wildlife Sanctuary By Road In Hindi
यदि आप सड़क मार्ग से नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी जा रहे हैं, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा के पणजी बस स्टैंड से नेत्रावली वाटरफाल की दूरी लगभग 78 किलोमीटर हैं।
और पढ़े: सलीम अली पक्षी अभ्यारण
इस आर्टिकल में नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी गोवा की ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
7. नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी की लोकेशन का मैप – Netravali Wildlife Sanctuary Location
8. नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी की फोटो गैलरी – Netravali Wildlife Sanctuary Images
https://www.instagram.com/p/BuGrkzRAd07/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
और पढ़े:
- केवेलोसिम बीच के आकर्षण की खास बातें और जानकारी
- श्री शांतादुर्गा मंदिर की कहानी और जानकारी
- तांबडी सुरला महादेव मंदिर
- कैबो डी राम बीच गोवा
- बेनौलिम बीच गोवा घूमने की जानकारी
- बम्बोलिम बीच (वर्जिन बीच) घूमने की जानकारी
Featured Image Source: S