भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण – Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

1.4/5 - (5 votes)

Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi : भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण गोवा की राजधानी पणजी और बेलगाम के बीच से होकर जाने वाली सड़क पर स्थित हैं। भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी एक संरक्षित प्राकृतिक स्थान है जो लगभग 40 वर्ग मील के क्षेत्र में फैला हुआ हैं। अभ्यारण के ग्रीन जोन में पश्चिमी तट, नम पर्णपाती वन, अर्ध सदाबहार वन और उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन शामिल हैं। इन्ही वनों में यहां रहने वाले पक्षियों और जानवरों के लिए आवास स्थान हैं। गोवा का प्रसिद्ध दूधसागर झरना भी भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के अंदर ही स्थित हैं। यह वन्यजीव अभ्यारण धनगर समुदाय का आवास स्थान हैं और इसमें कदंब वंश के द्वारा बनबाया गया एक आकर्षित मंदिर भी है। यह एक संरक्षित क्षेत्र जिसमे सन्गुम तालुका में मोल्लेम नेशन पार्क भी स्थित हैं, जोकि गोवा के चार संरक्षित वन्यजीव अभ्यारणों में से सबसे बड़ा हैं।

भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण का इतिहास – History Of Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर उद्यान कहाँ है – Where is Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में क्या खास हैं – What’s Special At Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी फ्लोरा एंड फौना – Flora And Fauna Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण के नजदीक घूमने के स्थान – Nearest Place Around Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary in Hindi

  1. दूधसागर वॉटरफॉल – Dudhsagar Waterfall In Hindi
  2. तम्बाड़ी झरना – Tambdi Waterfalls In Hindi
  3. डेविल्स कैनियन -Devils Canyon In Hindi
  4. ताम्बड़ी सुरला महादेव मंदिर – Tambdi Surla Temple  In Hindi

भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण खुलने का समय – Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary Opening Time In Hindi

भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण में लगने वाला प्रवेश शुल्क – Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary Fee In Hindi

भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण के नजदीक होटल – Nearest Hotel To Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कैसे पहुंचे – How To Reach Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

  1. फ्लाइट से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कैसे पहुंचे- How To Reach Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary By Flight In Hindi
  2. ट्रेन से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कैसे पहुंचे- How To Reach Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary By Train In Hindi
  3. बस से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कैसे पहुंचे- How To Reach Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary By Bus In Hindi

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी की लोकेशन का मैप – Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary Location

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी की फोटो गैलरी – Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary Images

1. भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण का इतिहास – History Of Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण का इतिहास - History Of Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी का गठन पश्चिमी घाट की जैव विविधता की सुरक्षा के लिए गया था। सन 1969 में इसे एक वन्यजीव अभयारण्य का दर्जा प्राप्त हुआ और इसका नाम भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य रख गया। इस अभ्यारण के लगभग 107 वर्ग किमी के क्षेत्र को सन 1978 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। वर्तमान में यह क्षेत्र मोल्लेम नेशनल पार्क के रूप में जाना जाता है।

2. भगवान महावीर उद्यान कहाँ है – Where is Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर उद्यान कहाँ है – Where is Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी घूमने जाने का ख्याल आने पर सबसे पहले पर्यटकों के दिमाग में एक ही बात आती हैं, कि भगवान महावीर उद्यान कहाँ है, तो आइये हम आपको बता दें कि भगवान महावीर उद्यान गोवा की राजधानी पणजी और बेलगाम नामक स्थान के बीच से गुजरने वाले सडक मार्ग पर हैं। भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण एक खूबसूरत अभ्यारण है जो पर्यटकों को आकर्षित करता हैं और यह भारत के राष्ट्रीय उद्यानों में से एक हैं।

3. भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में क्या खास हैं – What’s Special At Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में क्या खास हैं – What’s Special At Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी विभिन्न जाति और प्रजाती के पोधे, पक्षी और जानवरों का आवास स्थान हैं। यह अभ्यारण खानाबदोश भैंस चराने वाले समुदाओं के लिए आवास स्थान भी हैं। जिन्हें धनगर के नाम से पहचाना जाता हैं। भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी अपनी जैव विविधता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। यहां पाए जाने वाले खास जानवरों में जंगली हाथी, गौर, हिरण और तेंदुए की झलक देखी जा सकती हैं। भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण में कई पैदल यात्रा करने के लिए कई लम्बे-लम्बे मार्ग हैं, जो जंगल की जैव विविधता और खूबसूरती को देखने के लिए उपयुक्त होते हैं। पश्चिमी घाटों की निचली तराई का आकर्षित नजारा देखते ही बनता हैं। जोकि आश्चर्यजनक वॉटरफॉल, अद्वितीय स्थलों और सदाबाहर वनों के दृश से भरा पड़ा हुआ हैं।

4. भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी फ्लोरा एंड फौना – Flora And Fauna Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी फ्लोरा एंड फौना - Flora And Fauna Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

फ्लोरा

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में लिया लिया गया एरिया जंगल से काफी घिरा हुआ हैं और यहा पर विभिन्न प्रकार की प्राचीन वनस्पतीयां पायी जाती हैं। उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन और पर्णपाती वन इस जंगल के प्रमुख वन हैं। जो यहां की बारहमासी प्रवाहित होने वाली नदियों के किनारों पर पाए जाते हैं। गोवा का राज्य पक्षी रूबी थ्रोट येलो बुलबुल यही पाया जाता हैं इसके अलावा यहां 120 अन्य प्रजातियों के पक्षी भी पाए जाते हैं। यहां पाई जाने वाली वनस्पतियों में सबसे पहली प्रजाति टर्मिनलिया, जिलिया और टिम्बर शामिल हैं। पेंड़ो की घनी आबादी के कारण सूरज की रोशनी कभी कभी जमीन तक नहीं पहुंच पाती हैं। फूल के पोधों की 722 प्रजातीयां यह पाई जाती हैं।

फौना

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में हरियाली के अवाला हिरण, सांभर, चित्तीदार हिरण, टोडी बिल्ली, तेंदुए बिल्ली, पैंथर, हॉफ, टाइगर के साथ-साथ कई प्रजातियों के जानवरों का आवास स्थान हैं। यहां के कुछ प्रमुख जीव-जन्तुओ में सुमार बोनट, सियार, गिलहरी के प्रकार, गोल्डन ओरियल, आलसी भालू, लकड़बग्घा, मालाबार ट्रोगन, स्कार्लेट मिन्वेट,एमराल्ड डोव, कॉमन ग्रे हॉर्नबिल, जंगल ओवलेट, एशियन पाम स्विफ्ट और फॉरेस्ट वैगेट भी देखे जा सकते हैं।

5. भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण के नजदीक घूमने के स्थान – Nearest Place Around Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary in Hindi

भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण के नजदीक घूमने के लिए बहुत सारे ऐसे स्थान हैं। जहां आप जाकर अपनी भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी की यात्रा को अधिक यादगार और रोचक बना सकते हैं। जैसे –

5.1 दूधसागर वॉटरफॉल – Dudhsagar Waterfall In Hindi

दूधसागर वॉटरफॉल - Dudhsagar Waterfall In Hindi

दूधसागर वॉटरफॉल भारत में सबसे ऊंचा चार स्तरीय झरना हैं, जोकि पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता हैं। इस झरने को ” सी ऑफ मिल्क” भी कहां जाता हैं। सी ऑफ मिल्क कहने की वजह इस झरना का आकर्षित सफेद पानी हैं, जो पहाड़ी से गिरते समय दूध के जैसा सफेद दिखाई देता हैं। दुधसागर वॉटरफॉल मंडोवी नदी पर स्थित हैं। यह 107 फिट की ऊंचाई से गिरता हैं।

और पढ़े: दूधसागर जलप्रपात गोवा

5.2 तम्बाड़ी झरना – Tambdi Waterfalls In Hindi

तम्बाड़ी झरना - Tambdi Waterfalls In Hindi

तम्बाड़ी झरना उत्तरी गोवा में एक विशाल जलप्रपात के रूप में प्रसिद्ध है। लेकिन इसकी गिरावट दुधसागर जलप्रपात की तरह नही हैं। लम्बी पैदल यात्रा के लिए यह झरना जाना जाता हैं। तम्बाड़ी झरना चारों तरफ से घने जंगल से घिरा हुआ हैं। इस झरने की सुन्दरता यहां आने वाले पर्यटकों को मन्त्र मुग्ध कर देती हैं।

5.3 डेविल्स कैनियन -Devils Canyon In Hindi

डेविल्स कैनियन -Devils Canyon In Hindi

डेविल्स कैनियन जिसे ‘देवचराचो कोंड’ के नाम से भी जाना जाता है। जो अभ्यारण में स्थित एक आकर्षित नदी का घाट है और गोवा का एक प्रसिद्ध स्थान है।

5.4 ताम्बड़ी सुरला महादेव मंदिर – Tambdi Surla Temple  In Hindi

ताम्बड़ी सुरला महादेव मंदिर - Tambdi Surla Temple  In Hindi

ताम्बड़ी सुरला महादेव मंदिर 12वीं शताब्दी का मंदिर है, जो भगवान भोले नाथ को समर्पित है। अभ्यारण के उत्तरी क्षेत्र में स्थित यह छोटा लेकिन प्यारा मंदिर हैं। यह मंदिर अशोकन शैली में कमल की नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है।

और पढ़े: तांबडी सुरला महादेव मंदिर

6. भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण खुलने का समय – Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary Opening Time In Hindi

भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण खुलने का समय – Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary Opening Time In Hindi

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से शाम के 5:00 तक का होता हैं। तो आप इस समय के दौरान यहां आकर इस पर्यटक स्थल का आनंन्द उठा सकते हैं।

7. भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण में लगने वाला प्रवेश शुल्क – Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary Fee In Hindi

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी लगने वाला प्रवेश शुल्क निम्न प्रकार से हैं।

  • प्रतिव्यक्ति 20 रूपये
  • प्रति बच्चा 5 रूपये
  • कैमरे के लिए 30 रूपये प्रति कैमरा
  • वीडियो कैमरा 150 रूपये प्रति वीडियो कैमरा
  • बाइक पार्किंग 40 रूपये प्रति बाइक
  • कार पार्किंग 120 रूपये प्रति कार
  • भारी वाहन 250 रूपये प्रति वाहन

और पढ़े: बेनौलिम बीच गोवा घूमने की जानकारी

8. भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से लेकर मार्च महीने का माना जाता हैं। हालाकी इस अवधि के दौरान भीडभाड बहुत अधिक देखने को मिलती हैं।

और पढ़े: सलीम अली पक्षी अभ्यारण 

9. भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण के नजदीक होटल – Nearest Hotel To Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण के नजदीक होटल – Nearest Hotel To Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी घूमने के बाद यदि आप इसके नजदीक रुकना या आराम करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि भगवान महावीर वन्य जीव अभ्यारण के नजदीक आपको कई होटल मिल जायेंगे जोकि लो-बजट से लेकर हाई बजट तक उपलब्ध हैं, तो आप अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते हैं।  यहां के कुछ प्रमुख होटल जैसे –

  • मारिया रोजा रिजोर्ट
  • पोस्टकार्ड मोइरा
  • फार्मागुडी रेजीडेंसी
  • होटल सूर्या पैलेस
  • होटल पंचशील

10. भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कैसे पहुंचे – How To Reach Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary In Hindi

यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी जा रहे है, तो हम आपको बता दें कि भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी तक आसानी से पहुंच जायेंगे।

10.1 फ्लाइट से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कैसे पहुंचे- How To Reach Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary By Flight In Hindi

फ्लाइट से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कैसे पहुंचे- How To Reach Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary By Flight In Hindi

यदि आपने भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी की दूरी लगभग 68 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी पहुंच जायेंगे।

10.2 ट्रेन से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कैसे पहुंचे- How To Reach Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary By Train In Hindi

ट्रेन से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कैसे पहुंचे- How To Reach Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary By Train In Hindi

ट्रेन के माध्यम से गोवा के भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं। रेल्वे स्टेशन से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी की दूरी लगभग 67 किलोमीटर हैं।

10.3 बस से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कैसे पहुंचे- How To Reach Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary By Bus In Hindi

बस से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कैसे पहुंचे- How To Reach Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary By Bus In Hindi

यदि आपने भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बात दें भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं। लेकिन भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी से लगभग 66 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी पहुंच जायेंगे।

और पढ़े: से कैथेड्रल चर्च गोवा घूमने की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी या महावीर वन्यजीव अभयारण्य से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

11. भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी की लोकेशन का मैप – Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary Location

12. भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी की फोटो गैलरी – Bhagwan Mahavir Wildlife Sanctuary Images

https://www.instagram.com/p/Bu8ZFdMFf2o/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

View this post on Instagram

#monkey #jungle

A post shared by @ sshetova on

View this post on Instagram

Road to heaven #roadtrip

A post shared by Gee varghese k johnson (@geevarghesekjohnson) on

और पढ़े:

Leave a Comment