Butterfly Beach Goa In Hindi : बटरफ्लाई बीच गोवा के कानकोना (Canacona) क्षेत्र में पालोलेम बीच के दक्षिण में स्थित हैं एक खूबसूरत बीच हैं। इस बीच को सीक्रेट बीच नाम से भी जाना जाता हैं। यदि आप शांत माहौल और प्राइवेसी की तलाश में हैं तो, बटरफ्लाई बीच पर आकर आपकी तलाश खत्म हो जाएगी। बटरफ्लाई बीच हनीमून के लिए भी एक शानदार स्थान हैं। इस बीच को हनीमून बीच (Honeymoon Beach) के नाम से भी जाना जाता हैं। बटरफ्लाई बीच तक पहुंचना थोड़ा कठिन होता हैं और बीच तक पैदल नही पहुंच सकते हैं। यही सबसे खास कारण हैं जिसकी वजह से बटरफ्लाई बीच (Butterfly Beach) सबसे शांत और प्राइवेसी खोजने वाले व्यक्तियों के बीच सबसे अधिक किया जाता हैं। इस बीच तक जाने के लिए आप इसके पड़ोसी बीच पालोलेम बीच (Palolem Beach) से नाव के द्वारा आप आराम से पहुंच जायेंगे।
बटरफ्लाई बीच का यदि हम हिंदी में अर्थ निकाले तो इसे “तितली बीच” भी कह सकते हैं। इस बीच को तितली बीच (Butterfly Beach) कहने के पीछे मंशा यह है कि इसके आसपास तितलियों की विविध प्रजातियां देखने को मिल जाती हैं। इसके अलावा एक दिलचस्प बात यह भी हैं कि इस तट की वनावट (Structure Of Butterfly Beach) तितली की तरह हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त (Sunrise Or Sunset Of Butterfly Beach) के वक्त यहां का आकर्षक दृश्य देखते ही बनता हैं। यह बीच एक ओर जंगल से और दूसरी ओर समुद्र के मनमोहक दृश्य से घिरा हुआ हैं। बटरफ्लाई बीच तक आप किसी वाहन से सीधे नही पहुंच सकते हैं। आपको नजदीकी बीच जैसे पालोलेम और अगोंडा से नाव के द्वारा बटरफ्लाई बीच जाना होगा।
डॉल्फिन स्पोटिंग (Indo-Pacific Humpbacks) का खूबसूरत नजारा गोवा के अन्य तटों से भी देखा जा सकता है, लेकिन डॉल्फिन स्पोटिंग को देखने के लिए बटरफ्लाई बीच एक आदर्श स्थान है। क्योंकि यहां आने वाले पर्यटकों की तादाद अन्य बीचों के मुकाबले कुछ कम होती हैं। जब आप पालोलेम या अगोंडा समुद्री तट से बटरफ्लाई बीच (Butterfly Beach) पर नाव के द्वारा जाते हैं, खासतौर पर सुबह के वक्त तो आप इन आकर्षित मछलियों (Attractive Fishesh) को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं जोकि आपकी नाव के साथ-साथ आगे बढ़ते हुए पानी से ऊंचाई तक उछालती हैं। इसके अलावा भी आप समुद्र के अन्य जीव जंतुओं (Flora And Fauna) को देख सकते हैं। जब कम ज्वार का समय आता है, तो समुद्र का पानी रिसने लगता हैं जिससे आप किनारें की गीली रेत पर समुद्री केंकड़े, समुद्री अर्चिन के अलावा विभिन्न प्रकार की मछलियों को देख सकते है।
और पढ़े: वेगेटर बीच गोवा घूमने की जानकारी
गोवा के बटरफ्लाई बीच पर घूमने जाने से पहले पर्यटकों को कुछ विशेष बातें ध्यान रखना चाहिए जैसे –
और पढ़े: कैंडोलिम बीच घूमने की जानकारी
यदि आप बटरफ्लाई बीच के नजदीक कोई होटल ढूंड रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि इस बीच के सबसे नजदीक होटल आपको पालोलेम में मिल जाएगी। पालोलेम में लो बजट से लेकर हाई बजट के होटल उपलब्ध हैं।
यदि आप गोवा के प्रसिद्ध बटरफ्लाई बीच पर घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि यहां आपको कोई एंट्री फीस नही देनी हैं। यह बीच आपकी मेहमान नवाजी के लिए बिल्कुल बिल्कुल फ्री हैं।
बटरफ्लाई बीच घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और मार्च महीने के बीच का माना जाता हैं। इस दौरान मौसम हल्का-हल्का गर्म होता है और हल्की सर्दी भी होती है। लेकिन मानसून के मौसम में आप बटरफ्लाई बीच जाने से परहेज ही करे तो अच्छा रहेगा।
यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल बटरफ्लाई बीच जा रहे है, तो हम आपको बता दें कि बटरफ्लाई बीच जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और नाव के माध्यम से गोवा के बटरफ्लाई बीच तक आसानी से पहुंच जायेंगे। तो आइये इसकी पूरी जानकारी हम आपको विस्तार से देते हैं।
(विशेष कर नाव से यात्रा की जानकारी नीचे दी गयी हैं।)
यदि आपने बटरफ्लाई बीच जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट बटरफ्लाई बीच से सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से बटरफ्लाई बीच की दूरी लगभग 61 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से बटरफ्लाई बीच के नजदीकी बीच पालोलेम या अगोंडा बीच पहुंच कर यहां से नाव के द्वारा बटरफ्लाई बीच तक आसानी से पहुंच जायेंगे।
ट्रेन के माध्यम से गोवा के बटरफ्लाई बीच जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन वास्को डी गामा हैं। यह रेल्वे स्टेशन बटरफ्लाई बीच से लगभग 67 किलोमीटर की दूरी पर हैं। रेलवे स्टेशन पर आने के बाद आप एक टेक्सी बुक करके या स्थानीय वाहनों की मदद से बटरफ्लाई बीच आ सकते है।
यदि आपने बटरफ्लाई बीच जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बात दें कि बटरफ्लाई बीच के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं। लेकिन बटरफ्लाई बीच से लगभग 67 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं।
बटरफ्लाई बीच तक बस, कार या बाइक से नहीं पहुंचा जा सकता है, क्योंकि यह आकर्षित बीच घने जंगल से घिरा हुआ है। आप पालोलेम या अगोंडा बीच से नाव के द्वारा बटरफ्लाई बीच तक पहुंच सकते हैं। बीच तक जाने के लिए नाव की सवारी करने पर आपको 1000 रूपये से लेकर 1200 रूपये तक की लागत देनी होगी। आप बटरफ्लाई बीच की यात्रा मानसून के मौसम में न करे क्योंकि इस दौरान यहां नौका बिहार संभव नही हो पाता हैं।
और पढ़े: चपोरा बीच गोवा घूमने की जानकारी
इस आर्टिकल में आपने बटरफ्लाई बीच की यात्रा से जुड़ी अन्य जानकारी को जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…