Acharya Jagadish Chandra Bose indian Botanic Garden in Hindi : कोलकाता में शिबपुर, हावड़ा में स्थित बोटैनिकल गार्डन कोलकाता भारत के सबसे बड़े और प्रमुख बोटैनिकल गार्डनस में से एक है जो लगभग 273 एकड़ क्षेत्र में फैला है। 1787 में स्थापित बोटैनिकल गार्डन को आचार्य जगदीश चंद्र बोस इंडियन बोटैनिक गार्डन के नाम भी जाना जाता है जबकि बर्षो पहले इसे कंपनी गार्डन के रूप में जाना जाता था। बोटैनिकल गार्डन के प्रमुख आकर्षण द ग्रेट बरगद का पेड़ तथा दुनिया भर से एकत्र किए गए 12,000 जीवित बारहमासी पौधे है। इसके अलावा गार्डन में आश्चर्यजनक ऑर्किड और बहुरंगी फूल भी आकर्षण का केंद्र बने हुए है जिन्हें देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों के घूमने के लिए बेहद खास जगह हैं जहाँ आप घूमते हुए विभिन्न प्रकार फूलों और पेड़ पौधों को देख सकते है और शांति पूर्ण समय बिता सकते है।
इस लेख के माध्यम से हम आपको बोटैनिकल गार्डन कोलकाता की यात्रा पर ले जाने वाले है इसीलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –
बोटैनिकल गार्डन की स्थापना वर्ष 1786 में कर्नल अलेक्जेंडर किड ने की थी, जो ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के सेना अधिकारी थे। बॉटनिकल गार्डन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक मूल्य के नए पौधों की पहचान करना था। सर जॉर्ज किंग ने डिजाइन की शुरुआत की, जबकि वनस्पति विज्ञानी विलियम रोक्सबर्ग ने बगीचे के अधीक्षक बनने के बाद महत्वपूर्ण बदलाव किए। ‘कंपनी बागान’ के रूप में जाने वाले जाने बोटैनिकल गार्डन का नाम स्वतंत्रता मिलने के बाद, बदलकर वर्ष 1950 में ‘भारतीय वनस्पति उद्यान’ कर दिया गया। जिसे बाद में 25 जून 2009 में महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस के सम्मान में आचार्य जगदीश चंद्र बोस इंडियन बोटैनिक गार्डन कर दिया गया।
273 एकड़ क्षेत्र में फैला बॉटनिकल गार्डन कोलकाता की सुरम्य जगह है जो हरे भरे पेड़ पौधे और प्राकृतिक सोंदर्यता से भरपूर है। इस गार्डन में 12,000 अलग अलग प्रजातियों के पेड़ पौधे देखे जा सकते है जिन्हें दुनिया के अलग अलग देशो से लाया गया है। यहां पाए जाने वाले कुछ सबसे विदेशी पौधों में ब्रेड फ्रूट ट्री, जाइंट वॉटर लिली, डबल कोकोनट, कृष्णबोट, जाइंट वॉटर लिली और शिवलिंगा ट्री शामिल हैं। इनके अलावा इस बगीचे में म के पेड़, बरगद के पेड़, इमली के पेड़, क्यूबा के पालम, महोगनी के पेड़, बहु-झुंड बांस के पेड़, सिसिली के नारियल के पेड़, ब्राजील के पागल पेड़, ऑर्किड, शाखाओं वाले खजूर के पेड़, विभिन्न प्रकार के कैक्टि, बोगनविलिया, बांस के पेड़ भी हैं। बॉटनिकल गार्डन में एक नागिन झील भी है जहाँ पर्यटक नौका विहार का आनंद ले सकते हैं। साथ ही गार्डन की लाइब्रेरी में पुस्तकों का एक व्यापक और प्रभावशाली संग्रह है।
ग्रेट बरगद का पेड़ बॉटनिकल गार्डन का सबसे प्रमुख आकर्षण है जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इसे पुरे भारत में सबसे अधिक एरिया में फैले हुए बरगद के पेड़ में भी जाना जाता है जिसकी बर्तमान परिधि 450 मीटर है। बता दे इस पेड़ में 2880 हवाई जड़ें हैं जो उपर से जमीन में आकर मिलती है।
यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ बॉटनिकल गार्डन कोलकाता घूमने जाने वाले है तो नीचे दिए गये इन टिप्स को जरूर जान लें और अपनी यात्रा के दौरान इनका जरूर ख्याल रखें –
यदि आप कोलकाता में आचार्य जगदीश चंद्र बोस इंडियन बोटैनिक गार्डन घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कोलकाता में आचार्य जगदीश चंद्र बोस इंडियन बोटैनिक गार्डन के अलावा भी कई प्रसिद्ध, धार्मिक व आकर्षक पर्यटक स्थल मौजूद है, जिन्हें आप अपनी बॉटनिकल गार्डन कोलकाता की यात्रा के दौरान घूमने जा सकते है –
वैसे तो आप बॉटनिकल गार्डन कोलकाता की यात्रा साल के किसी भी समय कर सकते है लेकिन अक्टूबर से मार्च का समय बॉटनिकल गार्डन की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय होता है क्योंकि इस समय मौसम काफी सुखद और यात्रा के लिए अनुकूल होता है।
और पढ़े : भारत के सबसे खूसूरत गांव
यदि आप बॉटनिकल गार्डन और कोलकाता के अन्य पर्यटक स्थल घूमने जाने का प्लान बना रहे है और अपनी यात्रा में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे हैं तो हम आपको बता दें की कोलकाता में आपको लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक होटल मिल जायेंगे जिन्हें आप अपनी चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं।
कोलकाता शहर स्थानीय बंगाली व्यंजनों के लिए सबसे अधिक जाना जाता है, जो कि यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बने हुए है। अधिकांश बंगाली व्यंजन भोजन चावल और मछली के चारों ओर घूमते हैं। और यहाँ बंगाली व्यंजनों के अलावा, शहर के विभिन्न रेस्टोरेंट में बढ़िया अंग्रेजी भोजन, कॉन्टिनेंटल, उत्तर भारतीय व्यंजन, दक्षिण भारतीय व्यंजन, मैक्सिकन और इतालवी भोजन का आनंद ले सकते हैं। आपको तिब्बती भोजन का एक उदाहरण भी मिलेगा, जिसमें मोमोस और थुप्पा काफी लोकप्रिय और व्यापक हैं। इसके अलावा कोलकाता शहर बंगाली मिठाइयाँ रसगुल्ला, चमचम, रसमलाई, शोंडेश, क्रीम चुप और अन्य बंगाली मिठाइयाँ के पेशकश भी करता है।
और पढ़े : छत्तीसगढ़ का प्रमुख खाना और व्यंजन
अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कोलकाता में आचार्य जगदीश चंद्र बोस इंडियन बोटैनिक गार्डन या बॉटनिकल गार्डन घूमने जाने का प्लान बना रहे है और जानना चाहते है की हम बॉटनिकल गार्डन कोलकाता केसे पहुंचे ? तो हम आपको बता दे आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग में से किसी का भी चुनाव करके बॉटनिकल गार्डन कोलकाता पहुंच सकते है।
यदि आप कोलकाता जाने के लिए अन्य परिवहन के साधनों के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा नीचे दी गई जानकरी को अवश्य पढ़े।
यदि आप फ्लाइट से आचार्य जगदीश चंद्र बोस इंडियन बोटैनिक गार्डन कोलकाता जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे कोलकाता का अपना घरलू हवाई अड्डा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो बॉटनिकल गार्डन से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। फ्लाइट से ट्रेवल करके कोलकाता एयरपोर्ट पहुचने के बाद आप यहाँ से मेट्रो, ऑटो, टेक्सी या केब बुक करके बॉटनिकल गार्डन पहुंच सकते हैं।
अगर आपने बॉटनिकल गार्डन कोलकाता जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बता दे कोलकाता पश्चिम बंगाल के साथ-साथ भारत के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। भारत के लगभग किसी भी हिस्से से कोलकाता के लिए नियमित बस सेवाएं भी उपलब्ध हैं। दिल्ली से, NH 19 के माध्यम से, कोलकाता पहुँचने में लगभग एक दिन लगता है। आसपास के शहरों जैसे खड़गपुर, हल्दिया आदि से भी बसें उपलब्ध हैं। तो आप अपनी सुविधानुसार बस, टैक्सी या अपनी निजी कार से यात्रा करके आसानी से बॉटनिकल गार्डन कोलकाता पहुंच सकते हैं।
यदि आप ट्रेन से यात्रा करके बॉटनिकल गार्डन कोलकाता जाना चाहते है तो हम आपको वता दे कोलकाता में हावड़ा और सियालद दो मुख्य रेलवे स्टेशन हैं जो भारत के सभी बड़े स्टेशनों से जुड़ा हुआ है और उत्तर-पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार है। तो आप भारत के प्रमुख शहरों से ट्रेन से यात्रा करके हावड़ा और सियालद रेलवे स्टेशन जा सकते है। और रेलवे स्टेशन से ऑटो,टेक्सी केब या अन्य स्थानीय वाहनों की मदद से अपने निश्चित स्थान तक पहुंच सकते हैं।
और पढ़े: भारत के खूबसूरत और सबसे अधिक घूमे जाने वाले गार्डन
इस आर्टिकल में आपने आचार्य जगदीश चंद्र बोस इंडियन बोटैनिक गार्डन (Acharya Jagadish Chandra Bose indian Botanic Garden in Hindi) या बॉटनिकल गार्डन शो की टाइमिंग, टिकट प्राइस सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्टस में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…