तत्काल टिकट रद्द कराने पर भी मिलता है पूरा रिफंड, जानें क्या है प्रोसेस -Tatkal Train Ticket Cancellation Refund Rule 2021 In Hindi

3/5 - (2 votes)

तत्काल टिकट बुक करने के बाद जब उसे कैंसिल किया जाता है तो उस पर कोई रिफंड नहीं मिलता है। लेकिन यदि आप कुछ खास बातों या नियम को जान लेगें तो आप तत्काल टिकट रद्द कराने पर भी पूरा रिफंड ले सकते है। तत्काल टिकट से यात्रा करने वाले लोगों को यह पता होता है कि अगर वे किसी जगह की यात्रा के लिए रेल का तत्काल टिकट बुक करवा लेतें है तो उसको यात्रा करना जरुरी हो जाता है क्योंकि अगर वह अपनी यात्रा के तत्काल टिकट को रद्द करवाता है तो उसको कोई रिफंड नहीं मिलता है। लेकिन हम आपको बता दें कि अब ऐसा नहीं होता, अगर आप तत्काल टिकट को किसी कारण वश रद्द करना चाहते हैं तो इसके बाद आपको पूरा रिफंड मिल जायेगा। लेकिन इसके लिए आपको रेलवे की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा आइये जानते हैं तत्काल टिकट रद्द कराने परपूरा रिफंड लेने की प्रोसेस क्या है।

यहाँ हम आपको रेलवे द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ऐसी 5 शर्तों के बारे में बता रहे हैं जिनको आप पूरा करते हैं तो आपको तत्काल टिकट का पूरा पैसा वापस किया जायेगा।

1. अगर 3 घंटे लेट हुई ट्रेन तो मिलेगा पूरा पैसा वापस – Train Late Hone Par Ticket Cancellation Refund Rule 2021

अगर 3 घंटे लेट हुई ट्रेन तो मिलेगा पूरा पैसा वापस - Train Late Hone Par Ticket Cancellation Refund Rule 2018

अगर आपने किसी जगह की यात्रा के लिए रेल का तत्काल टिकट लिया है और जिस ट्रेन से आप यात्रा करने जा रहे हैं अगर वो ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट हो जाती है तो ऐसी स्थिति में टिकट कैंसिल करवाने पर आपको पूरा पैसा वापस मिलेगा। लेकिन रिफंड के लिए आपको कुछ खास बाते ध्यान में रखनी होंगी। पहले तो यह कि अगर ट्रेन का चार्ट तैयार हो चुका है और ट्रेन सोर्स से निकल गई है और ट्रेन लेट चल रही है तो यात्रा न करें इसके बाद रिफंड लेने के लिए आपको रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को एप्लीकेशन देना होगा। अगर अपने ऑनलाइन टिकट बुक करवाई है तो आपको ऑनलाइन ही रिफंड के लिए प्रोसेस करना होगा।

2. ट्रेन के रूट में बदलाव होने पर मिलेगा तत्काल टिकट का पूरा रिफंड – Train Route Change Hone Par Refund 2021 In Hindi

 ट्रेन के रूट में बदलाव होने पर मिलेगा तत्काल टिकट का पूरा रिफंड - Train Route Change Hone Par Refund 2018 In Hindi

रेलवे के नियमों (Train Ticket Cancellation Refund Rule 2018) के मुताबिक ट्रेन 3 घंटे से अधिक देरी से आने पर, रूट में बदलाव होने पर, बोर्डिंग स्टेशन के ट्रेन के न जाने पर या ट्रेन का कोच डैमेज होने की स्थिति में आप रेलवे से पूरा रिफंड ले सकते हैं। अगर ऐसी किसी स्थिति में आपको लोअर श्रेणी में यात्रा करने की सुविधा दी जाती है तो रेलवे आपको किराए के अंतर के अलावा तत्काल टिकट का चार्ज भी लौटाएगी।

और पढ़े: किसी और को ट्रांसफर कर सकते हैं अपना कंफर्म रेलवे टिकट, जानें क्या है तरीका

3. ट्रेन कैंसिल होने पर तत्काल टिकट पर मिलेगा पूरा रिफंड – Train Cancel Hone Tatkaal Ticket Par Milega Poora Refund In Hindi

ट्रेन कैंसिल होने पर तत्काल टिकट पर मिलेगा पूरा रिफंड - Train Cancel Hone Tatkaal Ticket Par Milega Poora Refund In Hindi

रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर मौसम के चलते या किसी अन्य कारण से ट्रेन ही कैंसिल हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आपको पूरा रिफंड दिया जायेगा। आप ट्रेन डिपार्चर टाइम से तीन दिनों के समय के अंदर रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

4. कोच डैमेज होने की स्थिति में तत्काल टिकट मिलेगा पूरा रिफंड – Coach Damage Hone Par Tatkal Ticket Par Milega Poora Refund In Hindi

कोच डैमेज होने की स्थिति में तत्काल टिकट मिलेगा पूरा रिफंड - Coach Damage Hone Par Tatkal Ticket Par Milega Poora Refund In Hindi

जिस ट्रेन से आप यात्रा करने वाले हैं अगर उस ट्रेन का कोच डैमेज है और अपने ट्रेन के लिए तत्काल टिकट बुक करवाया है तो ऐसी स्थिति है आपको पूरा पैसा वापस किया जायेगा।

5. बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के नहीं जाने पर तत्काल टिकट पर रिफंड – Boarding Station Se Train Na Jaane Par Tatkal Ticket Par Poora Refund In Hindi

बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के नहीं जाने पर तत्काल टिकट पर रिफंड - Boarding Station Se Train Na Jaane Par Tatkal Ticket Par Poora Refund In Hindi

अगर ट्रेन रूट बदल जाने की वजह या किसी कारणों से ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन से नहीं जाती तो यात्री को तत्काल बुक की कई टिकट का पूरा पैसा वापस मिलेगा।

और पढ़े :  तत्काल टिकट बुकिंग समय और बुकिंग स्टेप्स के बारे में जानकारी 

इस आर्टिकल में आपने तत्काल टिकट रद्द कराने पर मिलने वाले रिफंड की प्रोसेसे को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े:

Leave a Comment