शहीद स्मारक अजमेर – Shahid Smarak Ajmer In Hindi

Rate this post

Shahid Smarak Ajmer In Hindi, अजमेर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित शहीद स्मारक अजमेर का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जिसे अजमेर के वीर सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बनाया गया है। जहाँ सभी शहीद सैनिको की स्मृति का सम्मान किया जाता है। रोशनी और फव्वारे साथ सजा हुआ शहीद स्मारक शाम के समय इस स्थल को और अधिक मनमोहनीय बनाते है जो स्थानीय लोगो के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण बना हुआ है। यहाँ स्थानीय अधिकारी और शहरवासी शहीदो को श्रद्धांजलि देने के लिए कई मौकों पर शहीद स्मारक के आसपास इकट्ठा होते हैं।

अगर आप अजमेर की यात्रा की योजना बना रहे है तो आप भी अपना कुछ समय निकालकर इन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद स्मारक जा सकतें हैं। तो आइये जानते है शहीद स्मारक अजमेर के बारे में –

अजमेर के शहीद स्मारक के खुलने और बंद होने का समय – Shaheed Smarak Ajmer Timing In Hindi

Shaheed Smarak Ajmer Timing In Hindi
Image Credit : Yogeshwar Verma

आपको बता दे की वैसे तो शहीद स्मारक अजमेर 24 घंटे खुला रहता है लेकिन यहाँ घूमने के लिए सुबह 6.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और शाम 5.00 बजे 9.00 तक सबसे अच्छा समय होता है। अगर आप शहीद स्मारक घूमने जाने की योजना बना रहे है तो कम से कम 1-2 घंटा का समय निकालकर यात्रा करे।

और पढ़े: अजमेर घूमने की जानकारी और प्रमुख पर्यटन स्थल

शहीद स्मारक की एंट्री फीस – Shahid Smarak Ajmer Entry Fees In Hindi

शहीद स्मारक की एंट्री फीस – Shahid Smarak Ajmer Entry Fees In Hindi
Image Credit : Yogeshwar Verma

शहीद स्मारक अजमेर में पर्यटकों के घूमने के लिए कोई एंट्री फीस नही है, यहाँ आप बिना किसी शुल्क का भुगतान किये घूम सकते हैं।

शहीद स्मारक अजमेर घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time Visit To Shaheed Smarak Ajmer In Hindi

 Best Time Visit To Shaheed Smarak Ajmer In Hindi
Image Credit : Amira khanam

अगर आप शहीद स्मारक अजमेर की सुखद यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि अजमेर का दौरा करने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च का समय माना जाता है। क्योंकि इस दौरान मौसम सुखद होता है, जो आपकी यात्रा रोमांचक बना देता है और आप आसानी से घूम सकते हैं। गर्मियों के मौसम में यहां की यात्रा करना सही नहीं है क्योंकि इस दौरान यहां चिलचिलाती गर्मी पड़ती है, और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है जिसकी वजह से आपको अजमेर की यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

और पढ़े: मसाला चौक जयपुर के लोकप्रिय व्यंजन के बारे में जानकारी

शहीद स्मारक अजमेर के आसपास घूमने लायक आकर्षण स्थल – Best Tourist Places Near Shahid Smarak Ajmer In Hindi

राजस्थान का खूबसूरत शहर अजमेर विभिन्न पर्यटक और दर्शनीय स्थलों से भरा पड़ा हुआ हैं, तो यदि आप अजमेर में शहीद स्मारक घूमने की योजना बना रहे है तो आप अजमेर के इन प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी घूमने जा सकतें हैं, जिनकी जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं –

अजमेर में खाने के लिए क्या है खास – Ajmer Famous Food In Hindi

अजमेर में खाने के लिए क्या है खास – Ajmer Famous Food In Hindi

अजमेर आने वाला प्रत्येक टूरिस्ट यहां की प्रसिद्ध भोजन सामग्री का लुत्फ उठाना चाहेगा तो आइये हम आपको अजमेर के कुछ प्रसिद्ध फूड की जानकारी देते हैं। अजमेर में पसंद की जाने वाली प्रसिद्ध भोजन सामग्री में दाल बाटी चूरमा, घेवर, बाजरे की खिचड़ी, राजस्थानी पुलाव और गट्टे की सब्जी अधिक प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध नॉन वेज आइटम जिन्हें लाल मास, चिकन / मटन करी, चिकन / मटन बिरयानी और सुला कबाब भी यहां मिल जाता हैं। शाम के समय के दौरान स्थानीय लोगों के लिए सबसे आम स्नैक कचौड़ी कढ़ी और सोहन हलवा अजमेर में प्रसिद्ध हैं। कबाब और तंदूरी नॉन वेज जैसे आइटम्स के लिए लोग दरगाह बाजार भी जाना पसंद करते हैं। इसके अलावा भी आपको अजमेर में विभिन्न प्रकार की भोजन सामग्री मिल जाएगी।

और पढ़े: जयपुर घूमने की प्लेसेस की जानकारी

शहीद स्मारक अजमेर कैसे जाये – How To Reach Shaheed Smarak Ajmer In Hindi

शहीद स्मारक अजमेर शहर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहा आप बस,ट्रेन या हवाई मार्ग में से किसी भी यात्रा करके अजमेर पहुच सकते है।

फ्लाइट से शहीद स्मारक कैसे पहुंचे – How To Reach Shaheed Smarak By Flight In Hindi

फ्लाइट से शहीद स्मारक कैसे पहुंचे – How To Reach Shaheed Smarak By Flight In Hindi

अजमेर शहर से लगभग 135 किलोमीटर दूरी जयपुर का सांगानेर हवाई अड्डा अजमेर का सबसे निकटतम हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहर दिल्ली और  मुंबई जैसे शहरो से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। जब आप हवाई अड्डे पर पहुंच जाते हैं तो यहां से आप टैक्सी या बस से यात्रा करके शहीद स्मारक अजमेर पहुच सकते हैं।

ट्रेन से शहीद स्मारक कैसे पहुंचे – How To Reach Shaheed Smarak By Train In Hindi

ट्रेन से शहीद स्मारक कैसे पहुंचे – How To Reach Shaheed Smarak By Train In Hindi

यदि आपने शहीद स्मारक अजमेर जाने के लिए रेल मार्ग का चुनाव किया हैं, तो हम आपको बता दें कि अजमेर शहर का अपना प्रमुख रेल्वे स्टेशन “अजमेर जंक्शन रेलवे स्टेशन” हैं। जोकि मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और दिल्ली लाइन पर स्थित है। यह स्टेशन दिल्ली, मुंबई, जयपुर, इलाहाबाद, लखनऊ और कोलकाता जैसे भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ हैं। तो आप किसी भी प्रमुख शहर से ट्रेन से यात्रा करके अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और स्टेशन से टैक्सी,केब से या पैदल शहीद स्मारक अजमेर पहुंच सकतें है। क्योंकि शहीद स्मारक रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

बस से शहीद स्मारक कैसे पहुंचे – How To Reach Shaheed Smarak By Bus In Hindi

बस से शहीद स्मारक कैसे पहुंचे – How To Reach Shaheed Smarak By Bus In Hindi

यदि आपने शहीद स्मारक अजमेर जाने के लिए बस का चुनाव किया है तो हम आपको बता दें कि राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम के द्वारा दिल्ली, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे आस-पास के शहरों से अजमेर को जोड़ने के लिए डीलक्स और सेमी-डीलक्स बसें नियमित रूप से चलाता है। आप बहुत ही आसानी से बस, टैक्सी या कार से यात्रा करके शहीद स्मारक अजमेर पहुंच सकते है।

और पढ़े: जयपुर के अल्बर्ट हॉल संग्रहालयय घूमने जाने की पूरी जानकारी 

इस लेख में आपने शहीद स्मारक अजमेर के बारे में जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

शहीद स्मारक अजमेर का नक्शा – Shaheed Smarak Ajmer Map

शहीद स्मारक अजमेर की फोटो गैलरी – Shaheed Smarak Ajmer Images

Image Credit: Tawfik Manham
Image Credit: Prateek Bhatia

और पढ़े:

Featured Image Credit: Yogeshwar Verma

Leave a Comment