Paragliding In India In Hindi : भारत एक ऐसा देश है जिसमें अनंत संभावनाए हैं। भारत में पैराग्लाइडिंग की कई ऐसी जगह है जहां पर गर्म हवा के गुब्बारे या पैरासेलिंग से आप पक्षी की तरह उड़ सकते हैं। भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन है जहाँ आप अक्सर घूमने के लिए गए होंगे और वहां की हरी भरी वादियों और बर्फीली घाटियों को देखकर आनंदित भी हुए होंगे। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते जो हिल स्टेशन की यात्रा तो करना चाहते हैं लेकिन इसके साथ वो कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे उनकी इस यात्रा में कोई एडवेंचर भी हो।
अगर आप किसी हिल स्टेशन की यात्रा करने जा रहे हैं और आप किसी साहसिक खेल की तलाश में हैं तो पैराग्लाइडिंग खेल आपके लिए सबसे अच्छा होगा।
1. पैराग्लाइडिंग क्या होती है – What Is Paragliding In Hindi
पैराग्लाइडिंग फ्लाइंग पैराग्लाइडर्स एक बहुत ही मनोरंजक और साहसिक खेल है जिसके विमान में कोई ठोस संरचना नहीं होती इसमें हलके और उड़ने वाले वाहन में कोई इंजन लगा होता है। अगर साफ़ शब्दों में कहा जाये तो यह उड़ान एक हलके वाहन पर की जाती है जिसमें पायलेट फैब्रिक विंग के नीचे हार्नेस में बैठता है। इस हल्के विमान में सस्पेंशन लाइन्स पंख के आकार का बनाया जाता है। इस उड़ान में सबसे खास बात होती है कि इस उड़ान के वाहन में कोई भी इंजन नहीं लगा होता लेकिन इसके बाद भी पैराग्लाइडर कई घंटों तक उड़ान ले सकता और कई सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। हालांकि पैराग्लाइडिंग में 2 घंटे की उड़ान में 10 किलोमीटर की दूरी तय हो सकती है। पैराग्लाइडिंग के लिए पायलट कुछ हजार मीटर की उंचाई तक चढ़ सकता है और इस साहसिक खेल को अंजाम दे सकता है।
2. भारत में पैराग्लाइडिंग की 5 खास जगह – The Top 5 Paragliding Locations In India In Hindi
2.1 एसिया मैं सबसे अच्छी जहग पैराग्लाइडिंग के लिए बीर-बिलिंग Bir-Billing Best Paragliding Site In Asia In Hindi
बीर बिलिंग भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित के बीर एक छोटा सा गाँव है जिसे व्यावहारिक रूप से भारत की पैराग्लाइडिंग राजधानी कहा जाता है। इस जगह के खूबसूरत पहाड़, हरियाली, मौसम के साथ यहां का शांत वातावरण पैराग्लाइडिंग के लिए अनुकूल है। आपको बता दें कि पैराग्लाइडिंग की बीर टेक-ऑफ साइट है और बिलिंग, जो उससे लगभग 14 किमी की दूरी पर स्थित है, जो कि लैंडिंग साइट है। अगर आप पैराग्लाइडिंग के शौक़ीन है तो इस जगह पर जरुर जाएँ। बीर बिलिंग का निकटतम हवाई अड्डा धर्मशाला है जो कि 70 किमी की दूरी पर स्थित है। पैराग्लाइडिंग विश्व कप भारत में पहली बार साल 2015 में बीर-बिलिंग में हुआ था। बीर-बिलिंग अपने पैराग्लाइडिंग अनुभवों के लिए देश के लोगों के साथ-साथ साथ विदेशियों के साथ भी उतना ही प्रसिद्ध है।
2.1.1 बीर-बिलिंग कैसे पहुंचा जाये- How To Reach Bir-Billing
दिल्ली से बीर तक बसों (वोल्वो या टाटा) के माध्यम से या धर्मशाला में निकटतम हवाई अड्डे के लिए उड़ानें
2.1.2 बीर-बिलिंग जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Bir-Billing
यात्रा का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और मध्य जून के बीच है जब बारिश नहीं होती है और मौसम सुखद होता है।
2.1.3 बीर-बिलिंग के पास लोकप्रिय संचालक – Paragliding Vendors In Bir Billing
कैम्प ओक व्यू, फ्रेंड्स एडवेंचर्स और टूर, ब्लू अम्ब्रेला
2.1.4 बीर-बिलिंग मे पैराग्लाइडिंग फीस- Bir Billing Paragliding Fees
3500- 5500 रूपये (लगभग)
और पढ़े: स्काईडाइविंग क्या है? भारत में इन जगहों पर कर सकते हैं स्काईडाइविंग
2.2 नैनीताल उत्तराखंड पैराग्लाइडिंग के लिए खास जगह – Best Place For Paragliding Nainital Uttarakhand In Hindi
उत्तराखंड का नैनीताल एक बहुत ही खूबसूरत शहर है जो हिमालय की तलहटी में समुद्र तल से लगभग 2000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यह जगह घूमने के लिए बेहद खास है और ऐसी जगह पर पैराग्लाइडिंग करने का भी अपना तरीका होता है। आप यहां पैराग्लाइडिंग की मदद से एक पक्षी की तरह इस सुंदर शहर को देख सकते हैं। यहाँ पर स्थित नैनी झील देश की 64 शक्ति पीठों में से एक सुंदर नाशपाती के आकार की झील दूनिया की सबसे पवित्र जगहों में से एक मानी जाती है। यहाँ पर नौकुचियाताल में पैराग्लाइडिंग की पेशकश की जाती है।
2.2.1 नैनीताल उत्तराखंड कैसे पहुंचा जाये- How To Reach Nainital
आप बस के माध्यम से नैनीताल जा सकते हैं (नैनीताल के पास अच्छी बस कनेक्टिविटी है) ट्रेन से जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम में 34 किमी की दूरी पर है, अगर हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो आपको लगभग 65 किमी की दूरी पर स्थित पंतनगर में निकटतम हवाई अड्डे के लिए एक चार्टर्ड विमान बुक करना होगा। यहां कोई वाणिज्यिक उड़ान नहीं)।
2.2.2 नैनीताल जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Nainital
मानसून को छोड़कर सभी मौसम जाने के लिए अच्छे हैं (यानी जुलाई- अगस्त)
2.2.3 नैनीताल उत्तराखंड के लोकप्रिय पैराग्लाइडिंग संचालक – Paragliding Operators In Nainital
पाथिकवर्ल्ड टूर्स, स्काईबर्ड एडवेंचर्स
2.2.4 नैनीताल मे पैराग्लाइडिंग फीस – Paragliding Fees In Nainital
1500- 5000 रूपये (लगभग)
2.3 भारत में पैराग्लाइडिंग के लिए पंचगनी, महाराष्ट्र- Paragliding Site In India Panchgani, Maharashtra In Hindi
पंचगनी महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन और सबसे अच्छा वीकेंड गेटवे है, ऐसा जिसके बारे में कोई सोच ही नहीं सकता। समुद्र तल से लगभग 1200 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह शानदार हिल स्टेशन पैराग्लाइडिंग के लिए भी बहुत अच्छा है जो पर्यटकों के पसंदीदा क्षेत्र में से एक है। इस जगह साल भर मौसम बहुत अच्छा होता है जो इसको और भी ज्यादा खास बनता है। साल आसमान, सही ऊंचाई, अनुकूल हवाएं और सुखद मौसम की वजह से पंचगनी एक पैराग्लाइडिंग के आकर्षण में से एक बन गया है। बता दें कि भीलार, तपोला और खिंगार, पंचगनी के कुछ खास पैराग्लाइडिंग स्थल हैं।
2.3.1 पंचगनी कैसे पहुंचा जाये- How To Reach Panchgani, Maharashtra
पंचगनी रेल सड़क और वायुमार्ग द्वारा भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। इसका निकटतम रेलवे स्टेशन पुणे में है, जो पंचगनी से लगभग 96 किमी दूर है, इसके साथ ही आप पंचगनी तक टैक्सी से भी पहुंच सकते हैं। पुणे रेलवे स्टेशन होने के साथ एक हवाई अड्डा भी है।
2.3.2 पंचगनी जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Panchgani
नवंबर से फरवरी क्योंकि मौसम उस दौरान सबसे अधिक सुखद होता है।
2.3.3 पंचगनी के लोकप्रिय संचालक – Paragliding Vendor In Panchgani
रेविन होटल, इको कैंप
2.3.4 पंचगनी मे पैराग्लाइडिंग फीस – Paragliding Fees In Panchgani
1500 रूपये (लगभग)
और पढ़े: स्कूबा डाइविंग क्या है? भारत में स्कूबा डाइविंग की 7 खास जगह
2.4 भारत के प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साईट शिलांग मेघालय- Famous Paragliding Site In India Shillong, Meghalaya In Hindi
शिलांग या स्कॉटलैंड ऑफ ईस्ट 1400 मीटर की औसत ऊंचाई पर स्थित है जो भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। यहाँ के रोमांचक स्थानों और चारों ओर की हरियाली देखने के साथ अब आप यहां पैराग्लाइडिंग के लिए भी जा सकते हैं। पैराग्लाइडिंग बाजार धीरे-धीरे इस प्यारा सा शहर में विकसित हो रहा है, जो यात्रा और रोमांच के शौकीनों को समान रूप से आकर्षित करता है। यहाँ 700 मीटर तक की ऊंचाई पैराग्लाइडिंग की जा सकती है।
2.4.1 शिलांग मेघालय कैसे पहुंचा जाये-How To Reach Shillong
शिलांग सड़कों द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और यहां परिवहन के अन्य साधन उतने विश्वसनीय नहीं हैं।
2.4.2 शिलांग जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Shillong
गर्मियों का मौसम जाने के लिए अच्छा है जब आसमान साफ और हवाएं ठीक होती हैं।
2.4.3 शिलांग मे पैराग्लाइडिंग फीस – Paragliding Fees In Shillong
2000 रूपये (लगभग)
2.5 उत्तर पूर्वी भारत मै प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साईट गंगटोक सिक्किम- Famous North East Place For Paragliding In India Gangtok Sikkim In Hindi
भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण शहर गंगटोक सिक्किम के उत्तर पूर्वी में स्थित है। इस शहर में देखने के लिए बहुत कुछ है और यहां पर पैराग्लाइडिंग निश्चित रूप से साहसिक साधकों के लिए खास आकर्षण है।
2.5.1 गंगटोक सिक्किम कैसे पहुंचा जाये- How To Reach Gangtok
गंगटोक का निकटतम हवाई अड्डा बागडोगरा में लगभग 124 किमी की दूरी पर है और निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी में है।
2.5.2 गंगटोक जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Gangtok
गर्मी का मौसम
2.5.3 गंगटोक के लोकप्रिय संचालक – Paragliding Operators In Gangtok
सिक्किम एडवेंचर्स फ्लाई
2.5.4 गंगटोक मे पैराग्लाइडिंग फीस – Gangtok Paragliding Fees
1800 रूपये (लगभग)
और पढ़े: भारत की 15 सबसे अच्छी बीयर ब्रांड और कम्पनियां
2.6 दक्षिण भारत मै पैराग्लाइडिंग की जगह नंदी हिल्स बेंगलुरु – South India Ki Famous Paragliding Site Nandi Hills, Near Bengaluru In Hindi
नंदी हिल्स भारत के प्रमुख शहर बैंगलोर से थोड़ी दूरी पर स्थित है, जो एक खूबसूरत हिल स्टेशन होने के साथ पैराग्लाइडिंग के विशेष रूप से प्रसिद्ध है। यह स्थान समुद्र तल से लगभग 1400 मीटर की ऊँचाई है और यहां पर लैंडिंग के लिए पहाड़ियों के आसपास सपाट सतह है।
2.6.1 नंदी हिल्स बेंगलुरु कैसे पहुंचा जाये- How To Reach Nandi Hills
नंदी हिल्स निकटतम हवाई अड्डा बैंगलोर में है जो लगभग 68 किमी की दूरी पर स्थित है, यहां से पहाड़ियों तक पहुंचने के लिए बस ले सकते हैं।
2.6.2 नंदी हिल्स जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Nandi Hills
मानसून में जुलाई-सितंबर के महीनों को छोड़कर साल भर यहाँ जा सकते हैं।
2.6.3 नंदी हिल्स के लोकप्रिय संचालक – Paragliding Operators In Nandi Hills
कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास केंद्र
2.6.4 नंदी हिल्स मे पैराग्लाइडिंग फीस – Nandi Hills Paragliding Fees
1500 रूपये से शुरू (लगभग)
2.7 भारत के प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग जगह आरामबोल गोवा- Best Paragliding Site In India Arambol, Goa In Hindi
अरामबोल गोवा के प्रसिद्ध समुद्र तट क्षेत्रों में से एक है जो पैराग्लाइडिंग के अनुभवों के लिए भी जाना-जाता है। बता दें कि सबसे अच्छा लॉन्चिंग प्वाइंट कलाचा झील के ऊपर स्थित है। अरामबोल पैराग्लाइडिंग के शुरुआती लोगों के बहुत अच्छी जगह है, जिसका सबसे बड़ा कारण चिकनी और शांत हवा है जो बिना ब्रेक उड़ान के लिए एकदम सही है।
2.7.1 आरामबोल गोवा कैसे पहुंचा जाये- – How To Reach Arambol Goa
अरामबोल यहां स्थित डाबोलिम हवाई अड्डे से दो घंटे की ड्राइव पर है।
2.7.2 आरामबोल गोवा जाने का सबसे अच्छा समय- Best Time To Visit Arambol
अक्टूबर से जून
2.7.3 आरामबोल गोवा के लोकप्रिय संचालक- Paragliding Operators In Arambol
गोवा एक्सट्रीम, Xtacee पैराग्लाइडिंग क्लब
2.7.4 आरामबोल मे पैराग्लाइडिंग फीस- Arambol Paragliding Fees
2000 रूपये से शुरू
और पढ़े: गोवा के वाटर स्पोर्ट्स जो बनायेगें आपकी यात्रा को खास
3. पैराग्लाइडिंग करते समय क्या करें और क्या न करें- Do’s And Don’ts While Paragliding In Hindi
पैराग्लाइडिंग रोमांचक होने के साथ ही थोडा रिस्की भी हैं इसलिए इसे करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपको इसके नियम और कानून के बारे में पता होना चाहिए और उन्हें पूरा भी करना चाहिए। पैराग्लाइडिंग करते समय कोई भी जोखिम उठाना आपके लिए खतरे से भरा हो सकता है इसलिए इसे करने से पहले सभी प्रकार की तैयारी करने की आवश्य है क्योंकि कोई भी इंसान किसी भी लड़ सकता है लेकिन प्रकृति से लड़ नहीं सकता है। इसलिए यहां उन बातों और नियमों की चेकलिस्ट बनाई है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए और यह आपको सुरक्षित रहने में काफी मदद कैगी। लेकिन चिंता न करने यह सबसे सुरक्षित हवाई रोमांच में से एक है जिसमें रिस्क बहुत कम होती है।
- पैराग्लाइडिंग के लिए आपका मानसिक रूप से तैयार होना बेहद जरुरी है। (जब आप वहां हों तो ज्यादा कुछ सोचे न और शांत रहें)
- पैराग्लाइडिंग के लिए बाहर जाने से पहले मौसम की स्थिति के बारे में जान लें क्योंकि पैराग्लाइडिंग के लिए एक अनुकूल मौसम आवश्यक है।
- पैराग्लाइडिंग के पहले और बाद में आपको खाली पेट रहना होगा।
- हेलमेट जरुर पहने।
- पैराग्लाइडिंग करने से पहले अपने रिजर्व पैराशूट और हार्नेस जैसे सुरक्षा उपकरणों को अच्छी तरह चेक कर लें।
- लैंडिंग के समय ध्यान रखे की आपके सामने को जमीनी बाधाएं नहीं आयें। (जैसे बिजली की लाइन )
- आपका पायलट / प्रशिक्षक अच्छी तरह प्रशिक्षित है या नहीं इस बात का जरुर ध्यान रखें।
- ऐसे कपड़े पहने जो आपके लिए सहज और हलके हों।
- अपने बीमा की जांच करें
- अपने चिकित्सक से ‘फिट टू फ्लाई’ प्रमाण पत्र जरुर लेकर जाएँ।
4. क्या न करें पैराग्लाइडिंग करते समय – Dont’s While Paragliding In Hindi
- जब हवा बहुत तेज हो तो उड़ने की कोशिश न करें।
- बारिश होने होने पर कभी पैराग्लाइडिंग के लिए न जाएँ।
- 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इसके लिए अनुमति नहीं मिलेगी।
- वजन सीमा का जरुर ध्यान रखें(120 किलो )
और पढ़े: पहाड़ो पर सुरक्षित ड्राइव के करने के लिए टिप्स और सावधानियाँ
इस आर्टिकल में आपने पैराग्लाइडिंग क्या है ? पैराग्लाइडिंग के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहे और इससे जुड़ी अन्य जानकारी को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े ;
- अगर बाइकिंग के शौकीन हैं तो भारत की इन रोड ट्रिप्स को कभी न करें मिस
- भारत के 5 एडवेंचर्स टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां आप पैराग्लाइडिंग से लेकर रिवर रॉफ्टिंग तक का ले सकते हैं मजा
- हिमाचल प्रदेश में साहसिक गतिविधियाँ
- गोवा के वाटर स्पोर्ट्स जो बनायेगें आपकी यात्रा को खास
- स्कूबा डाइविंग क्या है? भारत में स्कूबा डाइविंग की 7 खास जगह
- लेह लद्दाख ट्रिप के बारे में संपूर्ण जानकारी