Laxminath Temple Jaisalmer In Hindi : जैसलमेर किले के अंदर स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर जैसलमेर के सबसे पुराने व लोकप्रिय मंदिरों में से एक है जो हिंदू देवता भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित है। कहा जाता है कि यहां की मूर्तियां पूरे देश में सबसे खूबसूरत मूर्तियों में से हैं जो जैसलमेर में एक प्रमुख आस्था केंद्र बना हुआ है। लक्ष्मीनाथ मंदिर में मुख्य देवताओं के अलावा, अन्य देवताओं की पेंटिंग और मूर्तियों को भी देखा जाता है। इस मंदिर में एक साधारण वास्तुकला को बड़ी सुन्दरता से अलंकृत किया गया है जिसमे मंदिर के दरवाजे में चांदी की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। लक्ष्मीनाथ मंदिर में दीवाली, जन्माष्टमी, निर्जला एकादशी, गीता जयंती और रामनवमी को बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता हैं। जो इसे पर्यटकों और तीर्केथ यात्रियों के घूमने के लिए जैसेलमेर की सबसे आकर्षक जगहों में से एक बनाती है।
यदि आप भी लक्ष्मीनाथ मंदिर की यात्रा की योजना बना रहे है या फिर इस मंदिर के बारे में वितार से जानने के लिए उत्साहित है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –
1. लक्ष्मीनाथ मंदिर का इतिहास – Laxminath Temple Jaisalmer History In Hindi
लक्ष्मीनाथ मंदिर का इतिहास कई सौ साल पुराना माना जाता है लक्ष्मीनाथ मंदिर का निर्माण सन 1494 में राव लूणकरन के शासन के दौरान किया गया था जो जैसलमेर किले के अन्दर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि मंदिर में मूर्तियों को क्षेत्र के एक विद्वान ब्राह्मण सेन पाल शाकद्वीपी ने स्थापित किया था। यह भी कहा जाता है कि मंदिर के खंभों को लोधरुवा गांव से यहां लाया गया था।
और पढ़े: जैसलमेर यात्रा में घूमने की जगहें
2. लक्ष्मीनाथ मंदिर की वास्तुकला – Laxminath Temple Jaisalmer Architecture In Hindi
जैसलमेर का प्राचीन मंदिर में एक साधारण वास्तुकला को बड़ी सुन्दरता से अलंकृत किया गया है जिसमे मंदिर के दरवाजे में चांदी की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। लक्ष्मीनाथ मंदिर में मुख्य देवताओं के अलावा, अन्य देवताओं की पेंटिंग और मूर्तियों को भी देखा जाता है। यह मूर्तियाँ सुंदर कलाकृति के लिए प्रसिद्ध है जो यहाँ के अंदरूनी हिस्सों को समृद्ध बनाती है।
3. लक्ष्मीनाथ मंदिर जैसलमेर के यात्रा के लिए टिप्स – Tips For Visiting Lakshminath Temple Jaisalmer In Hindi
- लक्ष्मीनाथ मंदिर की यात्रा के समय ध्यान रखे की मंदिर में शार्ट (छोटे) कपडे पहन कर ना जायें ।
- मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपने जूते उतारे।
- मंदिर के अंदर फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है तो तो अपने साथ केमरा ले कर न जाये।
- मंदिर के अंदर पर्स और बेल्ट जैसी चमड़े की वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं है। तो मंदिर के प्रवेश के समय इन वस्तुयों को मंदिर के अन्दर न ले जायेl
4. लक्ष्मीनाथ मंदिर का प्रवेश शुल्क – Entry Fee Of Laxminath Temple Jaisalmer In Hindi
लक्ष्मीनाथ मंदिर भक्तो के प्रवेश के लिए बिलकुल निशुल्क है यहाँ पर्यटकों को माता के दर्शन के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नही करना पड़ता है ।
5. लक्ष्मीनाथ मंदिर के खुलने और बंद होने का समय – Laxminath Temple Jaisalmer Timing In Hindi
अगर आप जैसलमेर में लक्ष्मीनाथ मंदिर घूमने की योजना बना रहे है तो आपको बता दे की लक्ष्मी नाथ मंदिर पर्यटकों के लिए प्रतिदिन सुबह 5.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और शाम 5.00 बजे से 11.00 तक खुला रहता है।
6. लक्ष्मीनाथ मंदिर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Laxminath Temple Jaisalmer In Hindi
अगर आप जैसलमेर में लक्ष्मीनाथ मंदिर जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे कि सर्दियों का मौसम (अक्टूबर से मार्च) लक्ष्मीनाथ मंदिर जैसलमेर जाने के लिए सबसे अच्छा समय होता है। जहा शुरुआती सुबह और शामें विशेष रूप से अच्छी होती हैं यहाँ गर्मियों के मौसम में आने से बचें, क्योंकि कठोर धूप और गर्मी आपको जैसलमेर जाने से हतोत्साहित कर सकती हैं।
और पढ़े: रणकपुर जैन मंदिर के बारे में जानकारी और इसके दर्शनीय स्थल
7. लक्ष्मीनाथ मंदिर जैसलमेर के आसपास के लोकप्रिय स्थल – Best Places To Visit Near Laxminath Temple Jaisalmer In Hindi
अगर आप जैसलमेर में लक्ष्मीनाथ मंदिर घूमने के लिए जा रहे है तो हम आपको बता दे कि यहाँ जैसलमेर में लक्ष्मीनाथ मंदिर के अलवा भी आप किले, महल, मंदिर व अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थल घूमने जा सकते हैं। जिनके बारे हम यहाँ आपको बताने जा रहे है-
- जैसलमेर किला
- सलीम सिंह कि हवेली
- अकाल वुड फॉसिल पार्क जैसलमेर
- जैसलमेर वार म्यूजियम
- लोंगेवाला वार मेमोरियल जैसलमेर
- नथमल की हवेली
- बड़ा बाग़ जैसलमेर
- गडीसर झील जैसलमेर
- जैन मंदिर जैसलमेर
- सैम सैंड ड्यून्स (Sam Sand Dunes)
- पटवों की हवेली
- डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर
- अमर सागर झील
- डेजर्ट कल्चर सेंटर एंड म्यूजियम
- ताज़िया टॉवर और बादल महल
- व्यास छत्री जैसलमेर
- सलीम सिंह की हवेली
- कुलधरा गाँव जैसलमेर
- खाबा किला
- भारत-पाक सीमा जैसलमेर
- शांतिनाथ मंदिर जैसलमेर
- चंद्रप्रभु मंदिर जैसलमेर
- लोद्रवा जैसलमेर
- डेजर्ट सफारी जैसलमेर
- तनोट माता मंदिर
- रामदेवरा मंदिर जैसलमेर
8. जैसलमेर में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन – Best Local Food Items Of Jaisalmer In Hindi
जैसलमेर सदियों पुरानी संस्कृति और परंपरा वाला एक रेगिस्तानी स्थान है। राजस्थान के अन्य स्थानों की तुलना में जैसलमेर का भोजन अद्वितीय है। जैसलमेर के व्यंजन उनकी संस्कृति में समृद्धता और रेगिस्तान में उनकी निकटता को दर्शाते हैं। आप यहाँ आसानी से भरपूर पौष्टिक भोजन पा सकते हैं। राजस्थान के अन्य भागों के विपरीत, जैसलमेर में तेल और मक्खन में लिपटा हुआ खाना यहां ज्यादा मिलता है। यहां के पारंपरिक भोजन में दाल बाटी चूरमा, मुर्ग-ए- सब्ज, पंचधारी लड्डू, मसाला रायता, पोहा, जलेबी, घोटुआ, कड़ी पकौडा शामिल हैं। अगर यहां आपको स्नैक्स खाने का मन है तो हनुमान चॉक सबसे बेहतर जगह है, वहीं अगर आप डेजर्ट आइटम्स का स्वाद लेना चाहते हैं तो अमर सागर पोल से बेहतर जगह और कोई नहीं है। यहां आपको डेजर्ट से जुड़े सभी फूड आइटम्स मिल जाएंगे।
और पढ़े: पांडुपोल के हनुमानजी के मंदिर के दर्शन की जानकारी
9. लक्ष्मीनाथ मंदिर जैसलमेर कैसे पंहुचा जाये – How To Reach Laxminath Temple Jaisalmer In Hindi
अगर आप राजस्थान के जैसलमेर में लक्ष्मीनाथ मंदिर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आप हवाई, ट्रेन और सड़क मार्ग में से किसी से भी यात्रा करके लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुच सकते हैं।
9.1 फ्लाइट से लक्ष्मीनाथ मंदिर जैसलमेर कैसे पहुचे- How To Reach Laxminath Temple By Flight In Hindi
अगर आप फ्लाइट से लक्ष्मीनाथ मंदिर की यात्रा करने का प्लान बना रहे तो बता दे कि जोधपुर हवाई अड्डा जैसलमेर का निकटतम घरेलू हवाई अड्डा है जो कि पूरे वर्ष कार्यात्मक है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और उदयपुर जैसे प्रमुख शहरों से जोधपुर के लिए नियमित उड़ानें हैं। आपको पहले जोधपुर हवाई अड्डा पहुचना होगा जो जैसलमेर शहर से लगभग 5 से 6 घंटे की ड्राइव पर है। और फिर जैसलमेर पहुचने के बाद आप टैक्सी या कैब से लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुच सकते है।
9.2 ट्रेन से लक्ष्मीनाथ मंदिर जैसलमेर कैसे जाये – How To Laxminath Temple By Train In Hindi
अगर आप ट्रेन से लक्ष्मीनाथ मंदिर जाना चाहते है तो हम आपको बता दे इसका सबसे निकटम रेलवे स्टेशन जैसलमेर रेलवे स्टेशन है। जो प्रमुख शहरो से रेल मार्ग के माध्यम से जुड़ा हुआ है आप ट्रेन से यात्रा करके जैसलमेर रेलवे स्टेशन पहुच सकते है और वहा से आप टैक्सी या कैब से लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुच सकते हैंl
9.3 सड़क मार्ग से लक्ष्मीनाथ मंदिर कैसे पहुचे – How To Reach Laxminath Temple By Road In Hindi
जैसलमेर राजस्थान के सभी प्रमुख शहरो से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। जैसलमेर रोडवेज के सुव्यवस्थित नेटवर्क द्वारा शेष भारत की सेवा करता है। राजस्थान रोडवेज के डीलक्स और साधारण बसें और साथ ही कई निजी बसें जैसलमेर को जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, बाड़मेर, माउंट आबू, अहमदाबाद आदि से जोड़ती हैं। तो आप यहाँ बस टैक्सी या अपनी निजी कार से यात्रा करके लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुच सकते है।
और पढ़े: धनोप माता मंदिर भीलबाड़ा के दर्शन की जानकारी
इस आर्टिकल में आपने जैसलमेर के प्रसिद्ध लक्ष्मीनाथ मंदिर के दर्शन के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
10. लक्ष्मीनाथ मंदिर जैसलमेर का नक्शा – Laxminath Temple Jaisalmer Map
11. लक्ष्मीनाथ मंदिर की फोटो गैलरी – Laxminath Temple Images
https://www.instagram.com/p/B4jfp1XHq33/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
और पढ़े:
- गोपेश्वर महादेव मंदिर वृंदावन के दर्शनं के बारे में पूरी जानकारी
- विश्व के 10 सबसे बड़े मंदिरों की जानकारी
- नारायणी माता मंदिर के दर्शन की जानकारी
- तिलस्वा महादेव जी के मंदिर के दर्शन की जानकारी
- तिजारा जैन मंदिर अलवर के दर्शन की जानकारी
Featured Image Credit: