डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर राजस्थान की जानकारी – Desert National Park Jaisalmer Rajasthan In Hindi

4/5 - (5 votes)

Desert National Park In Hindi : राजस्थान में जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क में घूमने का आनंद अलग ही है। जैसलमेर शहर के पास स्थित, डेजर्ट राष्ट्रीय उद्यान देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा नेशनल पार्क है जो 3162 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। थार मरुस्थल में फैले इस राष्ट्रीय उद्यान में गजब का जैवतंत्र है। इस पार्क की सबसे खास बात यह है कि यह पार्क देखने में अंतहीन लगता है और भारत-पाकिस्तान सीमा तक जैसलमेर / बाड़मेर तक फैले एक विशाल क्षेत्र को कवर करता है। डेसर्ट नेशनल पार्क थार रेगिस्तान के करीब स्थित है और इसका पारिस्थितिकी तंत्र कठोर और नाजुक होने के बाद भी यह पार्क पक्षी काफी मात्र में पाए जाते हैं।

डेजर्ट नेशनल पार्क में  कई तरह के प्रवासी और निवासी रेगिस्तान पक्षियों का निवास पाया जाता है। इस नेशनल पार्क के प्राकृतिक वातावरण में आप लुप्तप्राय महान भारतीय बस्टर्ड को भी देख सकते हैं। शानदार पक्षियों साथ ही इस नेशनल पार्क में जानवरों और पक्षियों के जीवाश्मों का एक संग्रह भी है, जिनमें से कुछ जीवंश्म 180 मिलियन वर्ष पुराने हैं। इस जगह पर 6 मिलियन वर्ष पुराने डायनासोर के जीवाश्म भी पाए गए हैं। रेगिस्तान के बदलते परिदृश्य को दर्शाते हुए आकाश आकर्षक पक्षियों को देखने के लिए रेगिस्तान के राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करना आपके लिए बेहद यादगार साबित हो सकता है।

डेजर्ट नेशनल पार्क में पाए जाने वाली वनस्पति – Flora Of Desert National Park in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क में पाए जाने वाले जीव – Fauna Of Desert National Park in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क में सफारी – Desert National Park Safari in Hindi

  1. डेजर्ट नेशनल पार्क जीप सफारी- Desert National Park Jeep Safari in Hindi
  2. डेजर्ट नेशनल पार्क में ऊंट सफारी – Desert National Park Camel Safari in Hindi
  3. डेजर्ट नेशनल पार्क सफारी शुल्क – Desert National Park Safari Charge In Hindi
  4. डेजर्ट नेशनल पार्क एंट्री फीस – Desert National Park Entry Fees
  5. डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर टाइमिंग्स – Desert National Park Jaisalmer Timings

डेजर्ट नेशनल पार्क के आस पास घूमने की जगह – Sightseeing Around Desert National Park in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क की सैर का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Desert National Park in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क के पास रुकने की जगह – Stay Near Desert National Park In Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क में खाना – Food in Desert National Park in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क में खरीदारी – Shopping At Desert National Park in Hindi

कैसे पहुंचें डेजर्ट नेशनल पार्क – How To Reach Desert National Park in Hindi

  1. हवाई जहाज से डेजर्ट नेशनल पार्क कैसे पहुंचें – How To Reach Desert National Park By Airplane in Hindi
  2. रेल से डेजर्ट नेशनल पार्क कैसे पहुंचें – How To Reach Desert National Park By Train in Hindi
  3. रोड मार्ग से डेजर्ट नेशनल पार्क कैसे पहुंचें – How To Reach Desert National Park By Road in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क की लोकेशन का मैप – Desert National Park Location

डेजर्ट नेशनल पार्क की फोटो गैलरी – Desert National Park Images

1. डेजर्ट नेशनल पार्क में पाए जाने वाली वनस्पति – Flora Of Desert National Park in Hindi

जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क में हर साल लाखों यात्री इसलिए जाते हैं कि वो रेगिस्तान के दृश्यों के बीच खूबसूरत रेत की पहाड़ियों, वनों और आकर्षक प्राणी प्रजातियों की झलक देख पायें। डेजर्ट नेशनल पार्क राजस्थान में व्यवस्थित है और प्रसिद्ध थार रेगिस्तान की क्षणिक जैविक जैव विविधता को बताता है। अगर डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर के वनस्पतियों की बात करें तो बता दें कि यहाँ पर आक के झाड़, सीवन, रोहिरा, ढोक, रोंज, खेजड़ी ताड़ के पेड़, बेर, खैर आदि पाए जाते हैं।

2. डेजर्ट नेशनल पार्क में पाए जाने वाले जीव – Fauna Of Desert National Park in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क में पाए जाने वाले जीव - Fauna Of Desert National Park in Hindi

डेसर्ट नेशनल पार्क का सबसे आकर्षक पक्षी ग्रेट इंडियन बस्टर्ड है जो केवल भारत में पाई जाने वाली एक लुप्तप्राय प्रजाति है। डेजर्ट नेशनल पार्क आखिरी स्थानों में से एक है, जिसमें इस प्रजाति को बड़ी संख्या में पाया जा सकता है। ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के निवास के कारण हर साल बड़ी संख्या में बर्डवॉचर्स डेजर्ट नेशनल पार्क की यात्रा करते हैं। ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के अलावा भी पार्क समान रूप से बर्डवॉचर्स और संरक्षणवादियों के लिए रुचि के अन्य पक्षियों का भी संरक्षण करता है। डेजर्ट नेशनल पार्क में पाए जाते वाले पक्षियों में ग्रेट इंडियन बस्टर, ईगल, बज़ार्ड, केस्टेल, गिद्ध, शॉर्ट-टो ईगल, टैनी ईगल, स्पॉटेड ईगल, लैगर फाल्कन्स, हैरियर, फाल्कन्स भी यहाँ देखे जा सकते हैं। इसके अलावा जानवरों में चिंकारा, बंगाल लोमड़ी, रेगिस्तानी लोमड़ी, भेड़िया, खरगोश, रेगिस्तानी बिल्ली पाए जाते है। इस नेशनल पार्क में कई प्रकार की छिपकलियां, गिरगिट, रूसेल वाइपर, करैत जैसे जहरीले सांप भी पाए जाते हैं।

भारतीय बस्टर्ड: लुप्तप्राय भारतीय बस्टर्ड डेजर्ट नेशनल पार्क का प्रमुख आकर्षण है। भूरे और सफेद रंग में, बस्टर्ड एक मीटर लंबा है और इसमें लंबे पैर और लंबी गर्दन है। सुदाश्री वाटरहोल के पास इस लंबे और सुंदर जमीन पर रहने वाले पक्षी को देखा जा सकता है।

3. डेजर्ट नेशनल पार्क में सफारी – Desert National Park Safari in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क में सफारी - Desert National Park Safari in Hindi

3.1 डेजर्ट नेशनल पार्क जीप सफारी- Desert National Park Jeep Safari in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क जीप सफारी- Desert National Park Jeep Safari in Hindi

आसमान में आकर्षक पक्षियों को देखते हुए रोमांचकारी और साहसिक जीप सफारी करना आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है। सफारी 12 किमी की पगडंडी पर चलती है और इसे पूरा करने में लगभग 30 मिनट लगते हैं। वन्यजीव सफारी के लिए जीप और वाहन ही मान्य है और किसी भी बाहरी वाहन को अनुमति नहीं है।

3.2 डेजर्ट नेशनल पार्क में ऊंट सफारी – Desert National Park Camel Safari in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क में ऊंट सफारी - Desert National Park Camel Safari in Hindi

अगर आप डेजर्ट नेशनल पार्क में एक अलग अनुभव लेना चाहते हैं तो इसके लिए लेड-बैक कैमल सफारी करना बहुत अच्छा तरीका है। इस ऊंट सफारी में एक गेली कपड़े पहने ऊंट के ऊपर बैठकर रोलिंग टिब्बा और बंजर मैदानों पर सवारी करना एक शानदार अनुभव हो सकता है। इसके लिए आपको 200 रूपये तक शुल्क देना होगा है।

3.3 डेजर्ट नेशनल पार्क सफारी शुल्क – Desert National Park Safari Charge In Hindi

  • Jeep Safari- 100 रूपये
  • Camel Safari- 200 रूपये

3.4 डेजर्ट नेशनल पार्क एंट्री फीस – Desert National Park Entry Fees

डेजर्ट नेशनल पार्क एंट्री फीस - Desert National Park Entry Fees

डेजर्ट नेशनल पार्क घूमने के लिए सभी पर्यटकों को प्रति व्यक्ति 100 रुपये का प्रवेश शुल्क देना होगा। अगर आप जीप या कार किराए पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए 100 रूपये लगते हैं। कोच को किराए पर लेने के लिए आपको 200 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

3.5 डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर टाइमिंग्स – Desert National Park Jaisalmer Timings

सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर खुला रहता है।

4. डेजर्ट नेशनल पार्क के आस पास घूमने की जगह – Sightseeing Around Desert National Park in Hindi

अगर आप जैसलमेर में डेजर्ट नेशनल पार्क घूमने के लिए जा रहे है तो डेजर्ट नेशनल पार्क के आसपास भी अन्य प्रमुख पर्यटक स्थल भी है, जहा आप घूम सकते हैं। जिनके बारे हम यहाँ आपको यहाँ बताने जा रहे है –

5. डेजर्ट नेशनल पार्क की सैर का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Desert National Park in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क की सैर का सबसे अच्छा समय - Best Time To Visit Desert National Park in Hindi

अगर आप डेजर्ट नेशनल पार्क की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि पार्क घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक के महीनों का होता है। राजस्थान की जलवायु को देखते गर्मी का मौसम इस क्षेत्र की यात्रा करने के लिए सही नहीं है। गर्मियों के दिनों में दिन का तापमान बहुत अधिक रहता है और आमतौर पर गर्म में लगभग 42 डिग्री सेल्यिस हो जाता है। रातें शुष्क रेगिस्तानी जलवायु की अपेक्षाकृत ठंडी होती हैं। जैसलमेर में सर्दियां में दिन का तापमान के साथ 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास और रात में  तापमान को 7 से 8 डिग्री सेल्सियस हो जाता है।

6. डेजर्ट नेशनल पार्क के पास रुकने की जगह – Stay Near Desert National Park In Hindi

अगर आप डेजर्ट नेशनल पार्क की यात्रा के दौरान रुकने के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि आपको जैसलमेर को ठहरने के लिए चुनना चाहिए। इस शहर में रुकने के लिए कई सारे होटल हैं।

7. डेजर्ट नेशनल पार्क में खाना – Food in Desert National Park in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क में खाना - Food in Desert National Park in Hindi

अगर आप डेजर्ट नेशनल पार्क घूमने जा रहे हैं तो आपको यहाँ विभिन्न पारंपरिक राजस्थान व्यंजनों और भोजन का स्वाद लेना चाहिए, जो इस खूबसूरत रेगिस्तान शहर में उपलब्ध है। ‘मुरग-ए-सब्ज़’ ओएस टेंडर, चिकन, केर सांगरी’ को जरुर आजमाना चाहिए। अगर आपको बहुत तेज भूख लगी है तो तंदूर थली टॉप आपके लिए लेना बिलकुल सही होगा। इसके अलावा दही सॉस में आटा पकौड़ी, पुदीने के पेस्ट से भरे आलू और ग्रेवी, कडी पकोड़े को भी खा सकते हैं।

और पढ़े : राजस्थान का प्रसिद्ध खाना जिनके बारे में जानकार ही आ जायेगा आपके मुह में पानी 

8. डेजर्ट नेशनल पार्क में खरीदारी – Shopping At Desert National Park in Hindi

डेजर्ट नेशनल पार्क में खरीदारी - Shopping At Desert National Park in Hindi

अगर आप अपनी यात्रा के दौरान कुछ विशिष्ट जैसलमेर के सामनों को नहीं खरीदते तो आपकी यात्रा अधूरी रह सकती है। जैसलमेर में पारंपरिक राजस्थानी में हस्तशिल्प की एक विस्तृत विविधता पाई जाती है, जहां पर कढ़ाई, राजस्थानी दर्पण वर्क, कंबल और पुराने स्टोन वर्क का सामन मिलता है।

और पढ़े: सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान घूमने पूरी जानकारी

9. कैसे पहुंचें डेजर्ट नेशनल पार्क – How To Reach Desert National Park in Hindi

9.1 हवाई जहाज से डेजर्ट नेशनल पार्क कैसे पहुंचें – How To Reach Desert National Park By Airplane in Hindi

हवाई जहाज से डेजर्ट नेशनल पार्क कैसे पहुंचें - How To Reach Desert National Park By Airplane in Hindi

अगर अप हवाई जहाज से जैसलमेर की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि यह शहर एयरवेज से सीधे जुड़ा नहीं है, इसका निकटतम हवाई अड्डा जोधपुर हवाई अड्डा जो कि 300 किलोमीटर दूर है। जोधपुर पार्क जाने के लिए आप टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या पार्क तक ट्रेन का सफर कर सकते हैं।

9.2 रेल से डेजर्ट नेशनल पार्क कैसे पहुंचें – How To Reach Desert National Park By Train in Hindi

रेल से डेजर्ट नेशनल पार्क कैसे पहुंचें - How To Reach Desert National Park By Train in Hindi

 

रेल द्वारा डेजर्ट नेशनल पार्क की यात्रा करने के आपको जैसलमेर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन लेनी होगी क्योंकि यह डेजर्ट नेशनल पार्क के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन है।

9.3 रोड मार्ग से डेजर्ट नेशनल पार्क कैसे पहुंचें – How To Reach Desert National Park By Road in Hindi

रोड मार्ग से डेजर्ट नेशनल पार्क कैसे पहुंचें - How To Reach Desert National Park By Road in Hindi

जैसलमेर सड़कों द्वारा राज्य के बाकी प्रमुख शहरों और हिस्सों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। राजस्थान रोडवेज और निजी कंपनियों की डीलक्स और सामान्य बसें जैसलमेर से जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, बाड़मेर, माउंट आबू, जालोर, अहमदाबाद आदि के लिए चलती हैं। बता दें कि रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य बस स्टैंड और स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के पास गोल्डन बस टर्मिनल जैसलमेर के दो मुख्य बस स्टैंड हैं।

और पढ़े: भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान की जानकरी

10. डेजर्ट नेशनल पार्क की लोकेशन का मैप – Desert National Park Location

11. डेजर्ट नेशनल पार्क की फोटो गैलरी – Desert National Park Images

View this post on Instagram

Grim as Griffon… Perching and looking for next meal, vultures clean up the mess that is there. Armed with a stomach that can destroy any harmful pathogens, without them half of the population would have been wiped of the surface of the earth. We owe them our existence. We picture them fighting for carrion or rotten carcass but apart from that, they are might and elegant. #scavengers #griffon #griffonsofinstagram #vulturesofinstagram #vultureimages #bird #birds_of_ig #mighty #birdsofinsta #lifewithcameras #desertnationalpark #rewild #species #elegant #photography #birdphoto #conservenature #savevultures #discoverwildlife #myphotography #roadtochange @savevultures @wwfindia @rojaniwildtours

A post shared by Nishand Venugopal (@nishandvenugopal) on

View this post on Instagram

Colours of Rajasthan ..!!! In RajAsthan u will found the bright colours which r more prompt and people of this area love to wear and decorate their houses and also camel ? ? ? cart ?..!!! I think ? this is due to the contrast matching of the desert ? ? ? with these bright colours …!!!! I love these bright colours of RajAsthan ..!!!! Really the colour of Rajasthan is unmatched..!!! Just like to say that सफ़र खुबशूरत है …. मंज़िल से भी…(Journey is beautiful than its destination) …!!!!! #incredible_india #traveler #traveler_stories #travelerlife #villagelifeinindia #rajsthandiaries #jaisalmerdiaries #samsanddunes #desertnationalpark #camelcartride? #camelrider

A post shared by Satish (@satish094u) on

और पढ़े:

Leave a Comment