ओपेरा हाउस सिडनी ऑस्ट्रेलिया घूमने की जानकारी – Sydney Opera House Information In Hindi

5/5 - (1 vote)

Sydney Opera House In Hindi : ओपेरा हाउस सिडनी का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित ओपेरा हाउस चारो ओर से पानी से घिरा हुआ हैं। निसंदेह ओपेरा हाउस सिडनी के पर्यटन में एक नायाम रत्न हैं जिसे देखने के लिए पर्यटक लम्बी-लम्बी यात्रा करके आते हैं। ओपेरा हाउस पोर्ट जैक्सन (Sydney Harbour) न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया में स्थित हैं। ओपेरा हाउस को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में भी शामिल किया जा चुका हैं। सिडनी का यह पर्यटक स्थल ऐतिहासिक विरासत के रूप में भी जाना जाता है। चारो और पानी से घिरी यह संरचना पर्यटकों को सहज ही अपनी और आकर्षित करती है। ओपेरा हाउस की संरचना की कल्पना जॉर्न उत्ज़ॉन(Jörn utzon) ने की थी और उनकी इस अनूठी कल्पना के लिए उन्हें वर्ष 2003 में वास्तुकला का सर्वोच्च सम्मान पुलित्जर पुरुस्कार(Pulitzer Prize) से नवाजा गया था।

आज हम अपने इस लेख में आपको ओपेरा हाउस से जुडी तमाम जानकारी देने जा रहे हैं, यदि आप सिडनी के वहुचर्चित ओपेरा हाउस के बारे में अधिक जानने की इक्षा रखते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –

1. सिडनी ओपेरा हाउस का इतिहास – Sydney Opera House History In Hindi

सिडनी ओपेरा हाउस का इतिहास

ओपेरा हाउस के इतिहास को देखने पर हम पाते हैं कि इस खूबसूरत अभिव्यंजनात्मक वास्तुशैली की संरचना का निर्माण वर्ष 1973 में हुआ था। ओपरा हाउस की छत कंक्रीट की फ्रेम और प्रीकास्ट कंक्रीट की रिब्ड पर आधारित हैं। इसका निर्माण प्रसिद्ध वास्तुकार जॉर्न उत्ज़ॉन ने किया था।

2. ओपेरा हाउस सिडनी के बारे में रोचक तथ्य – Sydney Opera House Interesting Facts In Hindi

ओपेरा हाउस सिडनी के बारे में रोचक तथ्य -

  • ओपेरा हाउस के निर्माण में चार साल लगने का अंदाजा था, लेकिन इसमें चौदह वर्ष लग गए।
  • ओपेरा हाउस के निर्माण में 10,000 श्रमिकों ने काम किया था।
  • सिडनी के खूबसूरत पर्यटन स्थल ओपेरा हाउस को वर्ष 2007 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया था।
  • क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा 20 अक्टूबर 1973 में ओपेरा हाउस को आम जनता के लिए खोला गया था।
  • लूनर न्यू ईयर का आयोजन प्रत्येक वर्ष ओपेरा हाउस में किया जाता है।

और पढ़े: क्यों न इस बार की गर्मियों की छुटी में सिडनी के पर्यटन स्थल घूमने जाया जाये?

3. ओपेरा हाउस कहां स्थित है – Where Is The Opera House Located In Hindi

विश्व प्रसिद्ध ओपेरा हाउस पर्यटन स्थल न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत शहर सिडनी में स्थित हैं।

4. सिडनी ओपेरा हाउस के अंदर की विशेषता और आकर्षत जगह – Sydney Opera House Inside Tour In Hindi

सिडनी ओपेरा हाउस के अंदर की विशेषता और आकर्षत जगह

सिडनी के ओपेरा हाउस का नाम जितना सुन्दर है अंदर से इसे देखने पर यह उससे भी लाख गुना खूबसूरत हैं। ओपेरा हाउस के अंदर प्रवेश करते ही हम सबसे पहले तीन सिनेमा घरों, प्लेहाउस, स्टूडियो और ड्रामा थियेटर को देखते हैं। अन्दर जाने पर देखा जाता हैं कि ईमारत के कुछ स्थानो पर जाने से माना किया जाता हैं क्योंकि वह उपयोग के लिए होते हैं। सिडनी ओपेरा हाउस की अन्य विशेषताओं ओपेरा हाउस की सजावट दर्शनीय होती हैं। कॉन्सर्ट हॉल ओपेरा हाउस का मुख्य आकर्षण हैं इसमें लगभग 2700 लोगों को बिठाने की क्षमता हैं और 700 मंच इसमें शामिल हैं। मंच खूबसूरत डिजाइन किया गया हैं। ओपेरा हाउस के अन्दर से आप बाहर के खूबसूरत नज़ारे भी देख सकते हैं।

5. ओपेरा हाउस सिडनी ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के मनोरंजन के लिए – Sydney Opera House Facts For Kids In Hindi

ओपेरा हाउस सिडनी ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के मनोरंजन के लिए

सिडनी ओपेरा हाउस में बच्चों के मनोरंजन के लिय कई सुविधाएँ हैं जोकि सिडनी ओपेरा हाउस की विशेषताओं में शामिल हैं। ओपेरा हाउस में पहुंचते ही बच्चो के चेहरे पर देखने लायक मुस्कान आ जाती हैं। यहाँ कि दिलचस्प चीजों में प्रत्येक वर्ष बल्लेट, थिएटर, नृत्य, संगीत, ओपेरा और कॉमेडी के साथ-साथ बच्चों के कई शो देखने को मिलते हैं। इसके अलावा यहाँ लगभग 1600 प्रदर्शनों का आयोजन किया जाता हैं। ओपेरा हाउस सिडनी हार्बर में बेनेलॉन्ग प्वाइंट पर स्थित होने के साथ ही साथ सिडनी हार्बर ब्रिज के करीब है होने की वजह से खूबसूरत नजारों का गवहा बनता हैं। वर्ष 2007 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल होने वाले ओपेरा हाउस में प्रत्येक वर्ष लगभग 1.2 मिलियन से भी अधिक पर्यटक घूमने आते हैं और उनके साथ आने वाले बच्चो की संख्या बहुत अधिक होती हैं। क्योंकि यह स्थान बच्चो के लिए मस्ती करने और दिलचस्प नजारों के लिए बहुत फेमस हैं।

6. सिडनी ओपेरा हाउस के आसपास में घूमने लायक पर्यटन और दर्शनीय स्थल – Best Tourist Places To Visit Near Sydney Opera House In Hindi

सिडनी ओपेरा हाउस पर्यटन स्थल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। यदि आप सिडनी के ओपेरा हाउस की यात्रा की योजना बना रहे है, तो हम आपको बता दे कि सिडनी घूमने के आसपास भी कई खूबसूरत और आकर्षक जगह है जहां आप घूमने जा सकते हैं। जोकि आपकी यात्रा को रोचक और यादगार बना सकते हैं।

6.1 डार्लिंग हार्बर सिडनी ऑस्ट्रेलिया – Darling Harbour Sydney In Hindi

डार्लिंग हार्बर सिडनी ऑस्ट्रेलिया

सिडनी के पर्यटन स्थलों में से एक जगह डार्लिंग हार्बर है। डार्लिंग हार्बर में एलजी थिएटर में दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन है जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। डार्लिंग हार्बर अपने हैंग आउट स्पॉट के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और यह डार्लिंग हार्बर शॉपिंग के लिए भी जाना जाता है। यदि आप छोटे बच्चो के साथ इस स्थान पर जाते हैं तो हम आपको बता दें कि बच्चो के लिए सुन्दर वाटर पार्क इस स्थान पर बना हुआ हैं जोकि उन्हें बहुत अधिक पसंद आता हैं।

6.2 सिडनी हार्बर ब्रिज ऑस्ट्रेलिया – The Sydney Harbour Bridge Australia In Hindi

सिडनी हार्बर ब्रिज ऑस्ट्रेलिया

सिडनी का हार्बर ब्रिज ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत स्थानों में से एक हैं और यह सन 1932 में बनाया गया था। यह दुनिया का सबसे लम्बा स्टीलआर्ज ब्रिज है। सिडनी की आकर्षित तथा लोकप्रिय जगहों में सबसे पहले ओपेरा हाउस और दूसरे स्थान पर सिडनी हार्बर ब्रिज का नाम आता है। सिडनी हार्बर ब्रिज की लम्बाई लगभग 1149 मीटर है और इस लम्बाई के कारण यह दुनिया का 6वा सबसे लम्बा पुल बन गया हैं। इस स्थान पर फोटो लेने का अपना ही अलग मजा है। इसलिए आप जब भी सिडनी की यात्रा का प्लान बनाए तो इस खूबसूरत स्थान जरूर घूमने जाए।

6.3 रॉयल बोटेनिक गार्डन सिडनी – Royal Botanic Garden Sydney In Hindi

रॉयल बोटेनिक गार्डन सिडनी

रॉयल बोटेनिक गार्डन सिडनी की प्रसिद्ध जगह में से एक है। इस गार्डन का निर्माण सन 1816 में हुआ था। पिकनिक के लिए यह स्थान सबसे अच्छा माना जाता है। रॉयल बोटेनिक गार्डन की हरियाली तथा यहाँ पाए जाने वाले कई किस्मो के फूल मन को बहुत शांति प्रदान करते है। इस बगीचे के अन्दर कई प्रकार के पौधो की प्रजातियों देखने को मिलती है जिनके बारे में अपने कभी सुना भी नही होगा। इस जगह पर कई प्रकार के वन्य जीव भी पर्यटकों को देखने के लिए मिल जाते है।

और पढ़े: थाईलैंड के बारे में जानकारी

6.4 द रॉक्स सिडनी – The Rocks Sydney In Hindi

द रॉक्स सिडनी

सिडनी के दर्शनीय स्थलों में से एक द रॉक्स नामक जगह है जोकि यूरोपीय लोगों के लिए जाना जाता है। माना जाता हैं कि यूरोपीय निवासी सबसे पहले इसी स्थान बसे थे। द रॉक्स अपना नाम सिडनी की ऐतिहासिक जगहों में सुमार कराती है। यहाँ पर कई ऐसी जगह है जोकि पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसलिए आप ऑस्ट्रेलिया की धरोहार सिडनी शहर की यात्रा में द रॉक्स स्थान पर घूमना न भूले।

6.5 हाइड पार्क सिडनी – Hyde Park Sydney In Hindi

हाइड पार्क सिडनी

सिडनी के पर्यटन स्थलों में हाइड पार्क बहुत ही अच्छी जगह है। यह पार्क हरे- भरे पेड़- पौधों तथा सुन्दर फूलो से सजा हुआ है। पहले विश्व युद्ध के दौरान इस पार्क का निर्माण किया गया था। हाइड पार्क में एक “अन्जाक वार” भी है जोकि वीर बहादुर सैनिकों की याद में बनाया गया है। यह पार्क कई एतिहासिक इमारतों के लिए भी जाना जाता है। इस आकर्षक स्थान का आनंद हर पर्यटकों के लिए यादगार बन जायेगा।

6.6 बोंडी बीच सिडनी – Bondi Beach Sydney In Hindi

 बोंडी बीच सिडनी

सिडनी में घूमने की जगह में से सबसे प्रसिद्ध तथा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगह बोंडी बीच है। सिडनी पर्यटन का यह बोंडी बीच ऑस्ट्रेलिया का बहुत ही फेमस समुद्र तट है। हर साल हजारों लोगो की भीड़ इस बीच को देखने के लिए जाती है। बीच की सुन्दरता तथा यहाँ होने वाली गतिविधियाँ पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। आप एक बार इस बोंडी बीच पर घूमने के बाद दुबारा जरुर आना चाहेंगे। इसलिए जब भी आप सिडनी घूमने आए तो इस स्थान पर आना ना भूले। इस समुद्र तट पर आप बिना किसी डर के तैराकी कर सकते है। समुद्र के तट पर बैठने से मन को बहुत शांति मिलती है और यहाँ बिताया हर एक पल बहुत यादगार बन जाता है। बोंडी बीच से कोगी कोस्टल तक आप लगभग 6 किलोमीटर पैदल चलके यात्रा कर सकते है और यह यात्रा बहुत ही आनंदमय होती है।

और पढ़े: मलेशिया के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी 

6.7 सिडनी टावर – Sydney Tower In Hindi

सिडनी टावर

सिडनी घूमने के साथ-साथ आप यहाँ के प्रसिद्ध टावर को देखना न भूले जोकि सन 1981 में बनाया गया था। सिडनी टावर सिडनी शहर की सबसे ऊँची संरचना है। सिडनी की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों के लिए यह संरचना आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

6.8 तारोंगा चिड़ियाघर सिडनी – Taronga Zoo Sydney In Hindi

तारोंगा चिड़ियाघर सिडनी

सिडनी के दर्शनीय स्थानों में से एक सिडनी का तारोंगा चिड़ियाघर है। तारोंगा चिड़ियाघर में 340 से अधिक प्रजातियाँ मिलती है तथा यहाँ 4000 से अधिक जानवरों का संग्रह पाया जाता है। 52 एकड़ की जमीन में फैला यह क्षेत्र कई प्रकार की विशाल प्रजातियों का घर है। यहाँ पर चिम्पांजी, हाथी और कई प्रकार के सांप की प्रजातियाँ देखने को मिलती है।

6.9 क्वीन विक्टोरिया बिल्डिंग सिडनी – Queen Victoria Building Sydney In Hindi

क्वीन विक्टोरिया बिल्डिंग सिडनी

सिडनी के दर्शनीय स्थानों में से एक यहाँ की क्वीन विक्टोरिया बिल्डिंग है और इसका निर्माण 19वी सदी में हुआ था। यह स्थान शोपिंग के लिए जाना जाता है। क्वीन विक्टोरिया बिल्डिंग बहुत ही प्राचीन ऐतिहासिक इमारत है सिडनी यात्रा पर आने वाले पर्यटक इस स्थान का आनंद लेना कभी नही भूलते हैं।

6.10 लूना पार्क सिडनी – Luna Park Sydney In Hindi

लूना पार्क सिडनी

सिडनी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में लूना पार्क एक खूबसूरत स्थान है जोकि सन 1932 में निर्मित किया गया था। यह पार्क बच्चों के लिए बहुत ही शानदार जगह है। आप भी सिडनी घूमने के दौरान इस खूबसूरत पार्क का आनंद लेना न भूले।

6.11 सी लाइफ एक्वेरियम सिडनी – Sea Life Aquarium Sydney In Hindi

सी लाइफ एक्वेरियम सिडनी

सी लाइफ सिडनी का फेमस एक्वेरियम है। यह स्थान जलीय जीवो में रूचि रखने वाले पर्यटकों के लिए बहुत ही शानदार जगह है। सन 1988 में यहाँ पर एक मछली घर खुला है और यह मछली घर भी पर्यटन की दृष्टि से बहुत शानदार है। यह स्थान बच्चों के घूमने के लिए आदर्श माना जाता हैं और बच्चों को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है। सी लाइफ एक्वेरियम में पर्यटकों को 700 से भी अधिक जलीय जीवों की प्रजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।

और पढ़े: चीन के बारे में जानकारी 

7. ओपेरा हाउस सिडनी ऑस्ट्रेलिया घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Sydney Opera House In Hindi

ओपेरा हाउस सिडनी ऑस्ट्रेलिया घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

ओपेरा हाउस सिडनी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के लिए आप सर्दियों के मौसम में घूमने जा सकते है। नए साल के अवसर पर आप सिडनी में रंगारंग कार्यक्रम का हिस्सा भी बन सकते हैं और इसका आनंद उठा सकते है।

8. सिडनी में खाने के लिए मशहूर भोजन – Sydney Famous Food In Hindi

सिडनी में खाने के लिए मशहूर भोजन

सिडनी पर्यटन स्थल ऑस्ट्रेलिया में स्थित है और सिडनी के लोगों के बीच भेड़ मांस अधिक पसंद किया जाता है। इसके साथ ही यहाँ के लोग विअर और शराब पीना भी बहुत पसंद करते है। परन्तु यहाँ पर भारतीय लोगो की संख्या भी बहुत ज्यादा है इसलिए कई ऐसे होटल मौजूद है जोकि आपको इंडियन फ़ूड परोसते हैं। आप अपनी रूचि के अनुसार जो भी व्यंजन खाना चाहे वह यहाँ मिल जायेगा फिर चाहे आप शाकाहारी हो या मांसाहारी आपको हर प्रकार के व्यंजन यहाँ देखने को मिल जायेंगे। चिकन पर्मिगिअना (Chicken Parmigiana), बारबेक्यू स्नैग्स (Barbequed Snags), पावलोवा के साथ बर्गर आदि सिडनी ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्रमुख भोजन पदार्थ हैं।

9. सिडनी में कहा रुके – Where To Stay Near Sydney Opera House In Hindi

सिडनी में कहा रुके

ओपेरा हाउस पर्यटन स्थल की यात्रा और इसके आकर्षण स्थानों पर घूमने के बाद यदि आप किसी होटल की तलाश में हैं। तो हम आपको बता दें की सिडनी में आपको लो बजट से लेकर हाई बजट तक होटल मिल जायंगे। आप अपनी सुविधानुसार होटल का चयन कर सकते है।

  • फोर सीजन्स होटल सिडनी
  • अमोरा होटल जैमिसन सिडनी
  • द ग्रेस होटल सिडनी
  • हिल्टन सिडनी
  • हॉलिडे इन ओल्ड सिडनी

और पढ़े: एफिल टॉवर घूमने और इसके आसपास के पर्यटन स्थल की जानकारी 

10. भारत से सिडनी कैसे पहुँचे – How To Reach Sydney From India In Hindi

भारत से सिडनी कैसे पहुँचे

सिडनी ऑस्ट्रेलिया का प्रसिद्ध शहर होने के कारण भारत तथा अन्य सभी देशों से हवाई मार्ग के द्वारा जुड़ा हुआ है। यदि आप भारत से सिडनी की यात्रा पर जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली से आपको सिडनी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी। सिडनी का किंग्सफोर्ड स्मिथ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Sydney Kingsford Smith International Airport) भारत से अच्छी तरह से संपर्क में हैं। जोकि सिडनी शहर को दुनिया के सभी देशो से अच्छी तरह से जोड़ता है।

और पढ़े: न्यूयॉर्क शहर के सबसे आकर्षित स्थल स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी के बारे में पूरी जानकारी

इस आर्टिकल में आपने ओपेरा हाउस सिडनी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बताये।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

11. ओपेरा हाउस ऑस्ट्रेलिया का नक्शा – Opera House Sydney Australia Map

12. सिडनी ओपेरा हाउस की फोटो गैलरी – Sydney Opera House Images

View this post on Instagram

Iconic Sydney Opera house

A post shared by Michael Martin (@michaelmartinmua) on

और पढ़े:

Leave a Comment