Birla Mandir Kolkata in Hindi : बिरला मंदिर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित एक अद्भुद सरंचना है। आधुनिक प्रतिबिंबों के साथ पारंपरिक शैली को प्रदर्शित करता हुआ यह भव्य मंदिर कौशल और इंजीनियरिंग प्रतिभा का आदर्श नमूना है। भगवान कृष्ण और राधा को समर्पित बिरला मंदिर कोलकाता का महत्वपूर्ण आस्था केंद्र और पर्यटक स्थल है जहाँ पर्यटक राधा- कृष्ण के दर्शन के साथ साथ मंदिर के सुखद व आनंदमयी माहोल में समय व्यतीत करना पसंद करते है। मंदिर में मुख्य देवता राधा – कृष्ण के साथ भगवान गणेश, भगवान हनुमान, भगवान शिव, भगवान विष्णु और देवी दुर्गा के दस अवतार की मूर्तियाँ स्थापित है। मंदिर में जन्माष्टमी बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई जाती है जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है।
यदि आप बिरला मंदिर कोलकाता घूमने जाने का प्लान बना रहे है या फिर इस मंदिर के बारे में अधिक विस्तार से जानने के लिए इच्छुक है तो आपको इस लेख को पूरा पढना चाहिए जिसमे आप बिरला मंदिर का इतिहास, आर्किटेक्चर, टाइमिंग, एंट्री फीस जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकेगें –
भगवान कृष्ण और उनकी प्रिय राधा को समर्पित बिड़ला मंदिर का निर्माण भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति परिवार ‘बिड़ला परिवार’ द्वारा किया गया था। बता दे बिड़ला मंदिर के निर्माण की नीव 1970 में रखी गयी थी जिसे पूरा होने में 26 साल का समय लगा और जिसका उद्घाटन 21 फरवरी, 1996 को डॉ. करण सिंह द्वारा किया गया था। जबकि मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह स्वामी चिदानंद महाराज द्वारा किया गया था।
कोलकाता का प्रसिद्ध बिरला मंदिर अपनी बारीक नक्काशी और बारीकी से किये गए वर्क के लिए काफी प्रसिद्ध है जिसे देखकर यहाँ आने वाले पर्यटक मोहित हो जाते हैं। बता दे बिड़ला मंदिर परिसर के बाहरी भाग को बलुआ पत्थर से सजाया गया है, जबकि आंतरिक सफेद संगमरमर से अलंकृत है। वास्तुकार नोमी बोस द्वारा डिज़ाइन की गई यह खूबसूरत संरचना 160 फीट लंबी है और 44 कट्ठा भूमि क्षेत्र में फैली हुई है। इसकी प्रेरणा भुवनेश्वर के प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर और लक्ष्मी नारायण मंदिर से ली गई है। इसकी दीवारें जटिल राजस्थानी शैली के डिजाइनों के साथ पत्थर पर उकेरी गई भगवद् गीता के श्लोकों और दृश्यों की चित्रात्मक प्रस्तुति को दर्शाती हैं। छत पर सुशोभित बिजली के दीये और आश्चर्यजनक झूमर परम शिल्प कौशल का सही नमूना है। राधा – कृष्ण की मूर्तियों के अलावा, भगवान शिव और देवी दुर्गा की मूर्तियों को भी गर्भगृह के अंदर स्थापित किया गया है।
जन्माष्टमी के त्यौहार को बिड़ला मंदिर में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस खास मौके पर पूरा मंदिर चमचमाती रोशनी और तेल के दीपक के साथ जगमगा उठता है, और भगवान् कृष्ण के जन्मदिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसमे भारी संख्या में पर्यटक भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं।
बता दे कोलकाता का प्रसिद्ध बिरला मंदिर प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे से 11.00 बजे तक और शाम 4.30 बजे से रात 9.00 बजे तक खुला रहता है इस दौरान आप कभी भी बिरला मंदिर के दर्शन के लिए आ आते है।
बिड़ला मंदिर कोलकाता घूमने जाने वाले पर्यटकों और श्र्धालुयों को बता दे मंदिर प्रवेश और घूमने के लिए कोई भी एंट्री फीस नही है। यहाँ आप बिना किसी शुल्क का भुगतान किये आराम से घूम सकते है।
और पढ़े : बिरला मंदिर जयपुर हिस्ट्री और घूमने की जानकारी
यदि आप कोलकाता के प्रसिद्ध मंदिर बिरला मंदिर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कोलकाता, बिरला मंदिर के अलावा अन्य प्रसिद्ध, धार्मिक व आकर्षक पर्यटक स्थल से भरा हुआ है, जिन्हें आप अपनी बिरला मंदिर कोलकाता की यात्रा के दौरान अवश्य घूम सकते हैं।
वैसे तो आप बिरला मंदिर कोलकाता की यात्रा साल के किसी भी समय कर सकते है लेकिन यदि आप बिड़ला मंदिर के साथ साथ कोलकाता के अन्य पर्यटक स्थल भी घूमना चाहते है इसके लिए अक्टूबर से फरवरी के बीच की शरद ऋतु और सर्दियों के महीने कोलकाता की यात्रा के लिए सबसे महीने होते है। मंदिर की यात्रा करने का एक और सबसे अच्छा समय जन्माष्टमी के दौरान होता है जब यहाँ जन्माष्टमी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है
और पढ़े : कोलकाता के टॉप 10 पर्यटन स्थल
यदि आप बिड़ला मंदिर और कोलकाता के अन्य पर्यटक स्थल घूमने जाने का प्लान बना रहे है और अपनी यात्रा में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे हैं तो हम आपको बता दें की कोलकाता में आपको लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक होटल मिल जायेंगे जिन्हें आप अपनी चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं।
कोलकाता शहर स्थानीय बंगाली व्यंजनों के लिए सबसे अधिक जाना जाता है, जो कि यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बने हुए है। अधिकांश बंगाली व्यंजन भोजन चावल और मछली के चारों ओर घूमते हैं। और यहाँ बंगाली व्यंजनों के अलावा, शहर के विभिन्न रेस्टोरेंट में बढ़िया अंग्रेजी भोजन, कॉन्टिनेंटल, उत्तर भारतीय व्यंजन, दक्षिण भारतीय व्यंजन, मैक्सिकन और इतालवी भोजन का आनंद ले सकते हैं। आपको तिब्बती भोजन का एक उदाहरण भी मिलेगा, जिसमें मोमोस और थुप्पा काफी लोकप्रिय और व्यापक हैं। इसके अलावा कोलकाता शहर बंगाली मिठाइयाँ रसगुल्ला, चमचम, रसमलाई, शोंडेश, क्रीम चुप और अन्य बंगाली मिठाइयाँ के पेशकश भी करता है।
और पढ़े : केरल का प्रसिद्ध खाना और व्यंजन जिनके बारे में जानकर आपके मुह में पानी आ जायेगा
अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कोलकाता में बिरला मंदिर घूमने जाने का प्लान बना रहे है और जानना चाहते है की हम बिरला मंदिर कोलकाता केसे पहुंचे ? तो हम आपको बता दे आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग में से किसी का भी चुनाव करके बिरला मंदिर कोलकाता पहुंच सकते है।
यदि आप कोलकाता जाने के लिए अन्य परिवहन के साधनों के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा नीचे दी गई जानकरी को अवश्य पढ़े।
यदि आप फ्लाइट से बिरला मंदिर कोलकाता जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे कोलकाता का अपना घरलू हवाई अड्डा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो बिरला मंदिर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। फ्लाइट से ट्रेवल करके कोलकाता एयरपोर्ट पहुचने के बाद आप यहाँ से मेट्रो, ऑटो, टेक्सी या केब बुक करके बिरला मंदिर पहुंच सकते हैं।
अगर आपने बिरला मंदिर कोलकाता जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बता दे कोलकाता पश्चिम बंगाल के साथ-साथ भारत के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। भारत के लगभग किसी भी हिस्से से कोलकाता के लिए नियमित बस सेवाएं भी उपलब्ध हैं। दिल्ली से, NH 19 के माध्यम से, कोलकाता पहुँचने में लगभग एक दिन लगता है। आसपास के शहरों जैसे खड़गपुर, हल्दिया आदि से भी बसें उपलब्ध हैं। तो आप अपनी सुविधानुसार बस, टैक्सी या अपनी निजी कार से यात्रा करके आसानी से बिरला मंदिर कोलकाता पहुंच सकते हैं।
यदि आप ट्रेन से यात्रा करके बिरला मंदिर कोलकाता जाना चाहते है तो हम आपको वता दे कोलकाता में हावड़ा और सियालद दो मुख्य रेलवे स्टेशन हैं जो भारत के सभी बड़े स्टेशनों से जुड़ा हुआ है और उत्तर-पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार है। तो आप भारत के प्रमुख शहरों से ट्रेन से यात्रा करके हावड़ा और सियालद रेलवे स्टेशन जा सकते है। और रेलवे स्टेशन से ऑटो,टेक्सी केब या अन्य स्थानीय वाहनों की मदद से अपने निश्चित स्थान तक पहुंच सकते हैं।
और पढ़े: पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थल की जानकारी
इस आर्टिकल में आपने बिरला मंदिर के बारे में जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्टस में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image Credit : Satyaki Chatterjee
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…