Colva Beach Goa In Hindi : कोलवा बीच गोवा के मार्गाओ शहर से 6 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण गोवा में स्थित हैं। कोलवा बीच पर्यटकों द्वारा सबसे अधिक देखा जाने वाला बीच हैं। कोलवा बीच 25 किलोमीटर तक लम्बे क्षेत्र में फैला हुआ हैं, जोकि उत्तर में बोगामलो से लेकर दक्षिण में काबो डी राम तक इसका तट क्षेत्र है। कोलवा बीच की सफेद रेत इसकी सुंदरता में और अधिक इजाफा करती हैं यहां नारियल के पेड़ों को लहराते हुए देखाना अपने आप में एक अनूठा अनुभव होता हैं। कोलवा बीच पर शेक, नाइटक्लब और स्मारिका स्टालों से चारों ओर घिरे होने के कारण अधिक आश्चर्यजनक दिखता है। समुद्र तट पर अभिजात्य वर्ग के शानदार जीवन शैली का दृश्य देखने को मिलता हैं। कोलवा बीच नॉन-एनलेंट माहौल के साथ-साथ अंतहीन समुद्र तट और उत्साही लोगों को अपने आकर्षण से मंत्रमुग्ध कर देता हैं।
कोलवा बीच पर पैराग्लाइडिंग और बनाना बोट राइड्स जैसे आकर्षित पानी के खेल निश्चित रूप से आपको आकर्षित कर देंगे। जबकि कोलवा बीच शांतिप्रेमियों के लिए शांत माहोल वाला है और यहां पार्टी प्रेमियों के लिए रात में चकाचौंध देखने को मिलती हैं। कोलवा बीच पर सैकड़ों पर्यटक और स्थानीय लोग बार या पब में आते हैं और यहां जमकर जश्न मनाते हैं। यहां होने वाले संगीत और स्वादिष्ट समुद्री भोजन का लुत्फ भी आप उठा सकते हैं।
कोलवा बीच पर आप बहुत सारी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। यहां होने वाली गतिविधियों का हिस्सा भी बन सकते हैं।
वाटर स्पोर्ट्स- कोलवा बीच पर बहुत ही रोमांचकारी वाटर स्पोर्ट्स उपलब्ध हैं जिसका अनुभव आप भी कर सकते है। पैराग्लाइडिंग के माध्यम से आप तट के आसमान की उड़ान भर सकते हैं।
आप समुद्र तट पर शानदार तैराकी का आनंद ले सकते है। खतरनाक जगह पर लाल झंडे लगाए जाते हैं। पानी के अन्य खेले में जेट स्कीइंग, वोट राइडिंग और मोटरवोट सवारी इसी में शामिल हैं।
कोलवा बीच पर आप समुद्र तट के उत्तरी और दक्षिणी किनारों की ओर जा सकते हैं जोकि आमतौर पर काम भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र हैं। आप यहां की आकर्षित सुनहरी रेत पर चलते हुए खूबसूरत अनुभव कर सकते।
शॉपिंग – कोलवा बीच के आसपास के बाजार से आप रंगीन स्थानीय कपड़े, पुरानी किताबें, आभूषण, और जूट की वस्तुओं को खरीद सकते है। इसके अलावा स्मृति चिन्ह भी आप खरीद सकते हैं। यहां के बाजार में आपको सभी वस्तुए सीमित दाम पर ही मिल जायेंगे और आप मोलभाव भी कर सकते है।
और पढ़े: गोवा के वाटर स्पोर्ट्स जो बनायेगें आपकी यात्रा को खास
कोलवा बीच समुद्र तट बहुत सारे शेक और रेस्तरां से घिरा हुआ है और यहां आपको मांसहारी और शाकाहारी भोजन परोसा जाता हैं। भोजन के शौकीन व्यक्तियों के लिए यह स्थान स्वर्ग के समान हैं। खाने के रूप में यहां विभिन प्रकार की वस्तुए मिल जाएगी। यहा का स्वादिष्ट सी-फूड जरूर आजमाना चाहिए। यहां कुछ बेहतरीन शेक्स और रेस्तरां हैं – सिल्वर स्पून बीच शेक, सागर किनारा, मगजिका बीच शाक, गार्डन रेस्तरां और पापिलियन।
कोलवा समुद्र तट की नाइटलाइफ काफी खूबसूरत और पर्यटकों के मन को लुभाने वाली होती हैं। यदि आप पार्टीओं के शौकीन हैं तो यहां का माहोल आपको अच्छी तरह से जम जायेगा। यहां के शैक और रेस्त्रां के अलावा यहां के नाईट क्लब और बार भी देर रात तक खुले हुए मिल जायेंगे। आप यहां के मनोरम भोजन का आनंद लेते हुए मन्त्र मुग्ध कर देने वाले संगीत का आनंद भी लें सकते हैं। यहां मौजूद कुछ बार के नाम हम आपको नीचे देने जा रहे हैं।
कोलवा बीच पर मौजूद उपलब्ध इन होटलों में आपको लाइव म्यूजिक, डीजे, ड्रिंक्स और स्वादिस्ट फूड का आनंद भी आप ले सकते हैं।
कोलवा बीच के आसपास पुर्तगालियो द्वारा निर्मित की गयी इमारते पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख बिंदु हैं। पर्यटक यह आकर इस हिस्से में अतरंगी फोटो क्लिक करते हैं। कोलवा बीच पर “मुंडनका” या पुर्तगाल से आने वाले पर्यटकों के लिए हवा-पानी के परिवर्तन के रूप में जाना जाता हैं।
और पढ़े : समुद्र तटो के अलावा गोवा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
और पढ़े: अंजुना बीच गोवा घूमने की जानकारी
कोलवा बीच के आसपास होटल आपको बहुत सारे होटल मिल जायेंगे। यहां आपको लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक के होटल मिल जायेंगे।
Longuinhos Beach Resort,
Baywatch Beach Resort,
Colva Residency,
Graciano Cottages
और पढ़े : गोवा में रुकने के लिए सबसे सस्ती और अच्छी होटल्स
यदि आप कोलवा बीच घूमने जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यहां कोई एंट्री फीस नही लगती हैं यह बीच बिल्कुल फ्री हैं।
कोलवा बीच घूमने का सबसे अच्छा समय नवम्वर की शुरुआत और मार्च के बीच का माना जाता है। इस दौरान मौसम हल्का-हल्का गर्म होता है और हल्की सर्दी भी होती है। इस समय के आसपास कोलवा बीच पर यहां की संस्कृति और दर्शनीय स्थलों की खोज करने के लिए बहुत अधिक गुंजाइश होती है।
यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल कोलवा बीच जा रहे है तो हम आपको बता दें कि कोलवा बीच जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के कोलवा बीच तक आसानी से पहुंच जायेंगे।
यदि आपने कोलवा बीच जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट कोलवा बीच के सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से कोलवा बीच की दूरी लगभग 24 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से कोलवा बीच पहुंच जायेंगे।
ट्रेन के माध्यम से गोवा के कोलवा बीच जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं; जो कोलवा बीच से लगभग 53 कि.मी. की दुरी पर स्थित है। थिविम रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आप एक टेक्सी या केब बुक करके कोलवा बीच आ सकते है।
यदि आपने कोलवा बीच जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बात दें चपोरा बीच के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं लेकिन कोलवा बीच से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से कोलवा बीच पहुंच जायेंगे।
और पढ़े: कलंगुट बीच गोवा घूमने की जानकारी
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…