Calangute Beach In Hindi : कलंगुट बीच गोवा के सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक हैं और यह कलंगुट शहर में स्थित है। यह उत्तरी गोवा का सबसे बड़ा समुद्री तट भी है। खासकर नवंबर और दिसंबर के महीनों में दुनिया भर से हजारों की तादाद में पर्यटकों द्वारा देखा गया स्थान हैं। यहां विभिन प्रकार की गतिवधियां देखने को मिलती हैं। यह बीच गोवा की राजधानी पणजी से मात्र 15 कि.मी. की दूरी पर स्थित हैं। कैलंगुट बीच उत्तरी गोवा का सबसे लंबा समुद्र तट है और यह कैंडोलिम से बागा तक फैला हुआ है। कलंगुट बीच उत्तर में अन्य समुद्र तटों जैसे कि कैंडोलिम, बागा, अंजुना, अगुआड़ा और कई अन्य स्थानों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। कलंगुट बीच का नाम गोवा के सबसे व्यस्त और व्यावसायिक समुद्र तटों में शुमार हैं। यह बीच अपने वाटर स्पोर्ट, पैरासेलिंग, वाटर सर्फिंग, बानाना राइड और जेट स्कीइंग के लिए भी प्रसिद्ध है।
यदि आप कलंगुट बीच पर चुनिंदा चीजों की खरीदारी करना चाहते हैं तो यहां के कर्म संग्रह घूमने जा सकते हैं, जिसमें वस्त्र, प्राचीन वस्तुएं, आभूषण, रेशम के वस्त्र, डिजाइनर बैग और अन्य सामान का बहुत खूबसूरत संग्रह है। उपहार और स्मृति चिन्हों की खरीदारी के लिए भी यह एक अच्छी जगह है।
यदि आप कुछ अधिक की तलाश में हैं, तो फिर शनिवार की रात अरपोरा में पहाड़ी बाजार आपके लिए सबसे अच्छी जगह होगी। यदि आप लम्बी सैर करने के शौकीन नही हैं तो कैब लेना सबसे अच्छा उपाय रहेगा। लिटरेटी बुक और कैफे की दुकान भी यहां पर है जो आपको स्वादिस्ट कॉफी का मजा दिलाएगी। इस जगह पर शाम को काफी भीड़भाड रहती है।
कलंगुट बीच पर वाटर स्पोर्ट का शानदार मजा लिया जा सकता हैं जो शायद इस जगह के सबसे खूबसूरत पहलुओं में से एक है। लोगो द्वारा सबसे अधिक खोजी जाने वाली गतिविधियों में पैरासेलिंग भी एक है और इसका लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों को एक नाव के पीछे पतंग से बांध दिया जाता है। इसके अलावा यहां की जाने वाली अन्य दिलचस्प गतिविधियों में मछली पकड़ना, कयाकिंग, पानी में डोंगी के माध्यम से पैडलिंग करना जैसे- नाव, नौकयान, विंडसर्फिंग, विंडसर्फ, पानी स्नॉर्केलिंग और पानी स्कीइंग आदि शामिल हैं। मछली पकड़ने या एंगलिंग जैसी गतिविधियों के लिए द्वीप पर जाने के अलावा डॉल्फिन और मगरमच्छों को देखने का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
और पढ़े: गोवा के वाटर स्पोर्ट्स जो बनायेगें आपकी यात्रा को खास
कलंगुट बीच पर सबसे अधिक गतिविधियों में शुमार होने वाली चीजों में शामिल शाम के वक्त जब सूरज ढल जाता है उसके बाद यहां पागल नृत्य, साइकेडेलिक संगीत, स्वादिष्ट भोजन और पेय पदार्थ का आनंद मदमस्त कर देने वाला होता हैं।
टियो टिली का बार और किचन : शानदार सुविधाओं से युक्त फुल बार, लाइव मनोरंजन, स्मोकिंग एरिया, लाइव स्पोर्ट्स स्क्रीनिंग, बोर्ड गेम्स, लाइव म्यूजिक और आउटडोर सीटिंग टायो टिली की वाइल्ड नाइट आउट के लिए एक सही विकल्प है। जोकि शराब सहित दो लोगों के लिए औसत कीमत 1000 तक है।
स्पाइस इट : चिल्ड आउट ड्रिंक्स, कैज़ुअल डाइनिंग और स्पाइस इट का आनंद आप यहां उठा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पूर्ण रूप से बार में, बुफे, आउटडोर सीटिंग, नाइटलाइफ़ और स्मोकिंग जैसी चीजों का उपभोग कर सकते हैं। शराब पीने के लिए दो लोगों के लिए औसत शुल्क 1800 रूपये है। इसके आलावा भी कई लौकप्रिय स्थान यहां पर कैंटारे, हिप्स्टर, सूजा लोबो, आईवीवाई, टॉनिक हार्ड रॉक होटल, मून पब और क्लोव शामिल हैं।
कलंगुट समुद्र तट पर विशेष रूप से शाम के वक्त काफी भीड़भाड़ रहती हैं। हो सके तो जितने कम नगदी पैसे आप हाथ में रखेंगे उतना ही अच्छा होगा। यदि आप वाटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों के लिए जा रहे हैं तो कम से कम 5000 रुपए आप अपने पास रख सकते हैं। इसके साथ ही जहां भी संभव हो सके वहां डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना ही उपयुक्त रहेगा।
जेम स्कैम से सावधान रहें क्योंकि यहां लोग आपसे दोस्ती करते हैं और बाद में आपसे व्यापार करने के लिए कहते हैं। यदि आपके साथ बच्चे भी हैं तो आप उन पर विशेष रूप से नजर रखे और उन्हें अपनी आंखों से ओझल न होने दे अन्यथा अंजुना बीच की यात्रा आपके लिए परेशानी का सबक भी बन सकती हैं। अजनवी व्यक्तियों से खाने पीने के लिए कुछ न ले। आप अपने ग्रुप के साथ रहे या हमेशा अपने यात्रा गाइड के साथ रहें। छोटी यात्राओं के लिए आप टैक्सी न लें तो ही अच्छा रहेगा और टैक्सी की वजाय एक स्कूटी या बाइक किराए पर लेना उपयुक्त रहेगा।
यदि आप कलंगुट बीच घूमने जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यहां कोई एंट्री फीस नही लगती हैं यह बीच बिल्कुल फ्री हैं।
कलंगुट बीच घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंवर की शुरुआत और मार्च के बीच का माना जाता है। इस दौरान मौसम हल्का-हल्का गर्म होता है और हल्की सर्दी भी होती है। इस समय के आसपास कलंगुट बीच पर यहां की संस्कृति और दर्शनीय स्थलों की खोज करने के लिए बहुत अधिक गुंजाइश होती है।
कलंगुट बीच के नजदीक ही कुछ अन्य प्रमुख जगह भी हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं और अपनी यात्रा को और अधिक यादगार बना सकते हैं।
बागा बीच, कैंडोलिम बीच और अंजुना बीच यह तीनों बीच कलंगुट समुद्र तट के पास ही हैं। आप इन समुद्र तटों को किनारे-किनारे घूम सकते है। आप बाइक से इन समुद्र तटों को आसानी से कवर कर सकते है।
अगुआड़ा किला भी पास है और कैब द्वारा आसानी से यहां पहुंचा जा सकता है।
देशी और विदेशी कलाकारी का खूबसूरत संग्रह यहां देखने को मिल जायेगा और यह जगह यहां आने वाले कला प्रेमियों के लिए सबसे आकर्षित जगहों में से एक है।
कलंगुट बीच के नजदीक लक्जरी होटल और मस्ती भरे रिसॉर्ट आपके रुकने के लिए उपलब्ध है। यहां के सबसे पसंदीदा रिसॉर्ट्स में चेल्स्टन बीच रिज़ॉर्ट शामिल है। यहां आपको रंगीन कमरे, कॉटेज, एक आउटडोर पूल और एक पूलसाइड बार, एस्ट्रेला डू मार बीच रिज़ॉर्ट है।
और पढ़े : गोवा में रुकने के लिए सबसे सस्ती और अच्छी होटल्स
यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल कलंगुट बीच जा रहे है तो हम आपको बता दें कि कलंगुट बीच जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के कलंगुट बीच तक आसानी से पहुंच जायेंगे।
यदि आपने कलंगुट बीच जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट कलंगुट बीच के सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से कलंगुट बीच की दूरी लगभग 41 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से कलंगुट बीच पहुंच जायेंगे।
ट्रेन के माध्यम से गोवा के कलंगुट बीच जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं। रेल्वे स्टेशन से कलंगुट बीच की दूरी लगभग 20 कि.मी. हैं।
यदि आपने कलंगुट बीच जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बात दें कलंगुट बीच के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं लेकिन कलंगुट बीच से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से कलंगुट बीच पहुंच जायेंगे।
और पढ़े: गोवा के सबसे खुबसूरत बीच और समुद्र तटों की जानकारी
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…