आज के बिजी लाइफ में शायद ही कपल्स को कभी एक साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के लिए अपॉर्चुनिटी मिलती हो। इसलिए कपल्स अक्सर अपने आसपास कम खर्चे में बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस के बारे में सर्च करने लगते है, जहाँ बो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर या मेमोरियल टाइम स्पेंड करने के लिए जा सके। यदि आप भी अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए दिल्ली की सबसे रोमांटिक जगहें (Romantic Places in Delhi in Hindi) सर्च कर रहे है। तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें जिसमे आप कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली के रोमांटिक प्लेसेस के बारे में जान सकेगें।
दिल्ली में कपल्स के घूमने के लिए रोमांटिक जगह में केफे से लेकर एडवेंचर पार्क और हलचल भरे बाजारों तक बहुत कुछ है जहाँ कपल्स आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है।
जब भी आपको अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाने की अपोर्चूनिटी मिले तो दिल्ली के इन रोमांटिक प्लेसेस पर जरूर जाएँ, जो निश्चित ही आपकी डेट को मेमोरिबल और रोमांटिक बना देगी –
दिल्ली की 24 बेस्ट रोमांटिक जगहें – 24 Best Romantic Places in Delhi in Hindi
गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसेज – Garden of Five Senses In Hindi
दिल्ली शहर में सईद-उल-अजायब में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज कपल्स के लिए दिल्ली के रोमांटिक बेस्ट प्लेसेस (Romantic Places in Delhi in Hindi) में से एक है। यह पार्क दिल्ली पर्यटन का प्रमुख हिस्सा है, जो 20 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज पार्क अपने आकर्षक दृश्यों, फूलों की सुगंध, बेहतरीन कलाकृतियाँ और बिभिन्न पौधों के लिए जाना जाता है, जो कपल्स के बीच काफी पॉपुलर बना हुआ है।
इस पार्क में दिल्ली के कुछ बेस्ट रेस्टोरेंट भी है, जहाँ आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक लंच या डिनर का प्लान कर सकते है।
दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस सर्च करने वाले कपल्स के लिए यह गार्डन एक बेटर ऑप्शन है। जहाँ आप अपने कपल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए अपने रिलेशन को और स्ट्रोंग कर सकते है।
लोधी गार्डन – Lodhi Garden In Hindi
दिल्ली के भीड़- भाड़ वाले इलाको से दूर लोधी सफदरजंग मकबरे और खान मार्केट के पास स्थित लोधी गार्डन कपल्स के लिए दिल्ली की रोमांटिक जगह (Romantic Places in Delhi in Hindi) में से एक है।
यह गार्डन कपल्स के लिए दिल्ली का बेस्ट कपल पार्क है जहाँ कपल्स की भीड़ भी देखी जाती है। दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक उद्यानों में से एक होने के कारण, यह गार्डन काफी सुव्यवस्थित है। कपल्स इस गार्डन की हवा में रोमांस को फील कर सकते है, जो इसे कपल्स के बीच पसंदीदा बनाती है।
यदि आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस के बारे में सर्च कर रहे है तो आपको लोधी गार्डन अवश्य जाना चाहिये, जहाँ आप अपने कपल के साथ हरे भरे वातावरण में प्राइवेसी के साथ स्पेशल टाइम स्पेंड कर सकेगें।
और पढ़े : लोधी गार्डन घूमने की जानकारी और आसपास के पर्यटन स्थल
हौज खास विलेज – Hauz Khas Village In Hindi
हौज खास विलेज एक झील, सुंदर इमारतो और एक सुव्यवस्थित पार्क के साथ घिरा हुआ है, जो कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें में से एक है।
यदि आप अभी तक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हौज खास विलेज डेट पर नही गये है तो फिर आपने क्या किया ? हौज खास विलेज में कपल्स के घूमने के लिए सर्वप्रिया विहार, सिरी किला, एसडीए, और ग्रीन पार्क, डियर पार्क जैसे कई अट्रेक्शन मौजूद है।
इसके अलावा यह एरिया अपने रेस्टोरेंट, गैलरी, और बुटीक के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। हौज खास विलेज में आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक लंच से लेकर नाइटलाइफ़ तक, सुंदर फूलों और झील के किनारे टहलने तक, करने के लिए बहुत कुछ है जो निश्चित ही आपकी डेट को मेमोरिबल और स्पेशल बना देगें।
टाइमिंग : सुबह 10:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक लेकिन लेकिन यहां के रेस्तरां और पब रात के 1:00 बजे तक खुले रहते हैं।
और पढ़े : दिल्ली में कैफे पब और रेस्तरां का स्वर्ग है हौज खास विलेज
रोज केफे साकेत – Rose Cafe, Saket in Hindi
दिल्ली सैद-उल-अजब इलाके में स्थित रोज केफे एक लवली विक्टोरियन थीम्ड कैफ़े है। जो भी कपल्स अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ फर्स्ट टाइम डेट पर जाने वाले है, उनके लिए यह केफे दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक रेस्टोरेंट (Best Romantic Restaurants in Delhi) में से एक है।
रोज केफे का माहौल काफी खूबसूरत और रोमांटिक है जहाँ कपल्स लंच या रोमांटिक केंडल लाइट डिनर का प्लान कर सकते है। यहां का स्टाफ भी काफी विनम्र है जो कपल्स का वेलकम भी अलग अंदाज में करता है। इन्ही अट्रेक्शनो को देखते हुए कहा जा सकता है की यह दिलकश कैफे निश्चित ही कपल्स के लिए दिल्ली की बेस्ट रोमांटिक जगहों (Romantic Places in Delhi in Hindi) में से एक है।
पार्थसारथी रॉक – Parthasarathy Rock in Hindi
पार्थसारथी रॉक कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस (Romantic Places in Delhi in Hindi) में एक है। पार्थसारथी रॉक जेएनयू कैंपस में पथरीली पहाड़ियों से घिरा एक ओपन-एयर ऑडिटोरियम है, जहां आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ प्राइवेसी में टाइम स्पेंड करते हुए शहर के सबसे भव्य सनसेट के सुंदर नजारों का आनंद ले सकते हैं।
प्राइवेसी में टाइम स्पेंड करने के लिए दिल्ली की सबसे रोमांटिक जगहें सर्च करने वाले कपल्स के लिए पार्थसारथी रॉक एक बेस्ट ऑप्शन है।
दिल्ली हाट बाजार – Delhi Haat Market in Hindi
आपके लिए बिलीव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन दिल्ली का फेमस हाट बाजार कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें (Romantic Places in Delhi in Hindi) मे से एक है।
हाट बाजार में देश भर के बिभिन्न व्यंजनों की पेशकश करने वाले कई रेस्टोरेंट और हेंडीकार्फ्ट शॉप्स स्थित है जो इसे गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए दिल्ली के बेस्ट प्लेसेस में से एक बनाती है।
हाट मार्केट एक ऐसी जगह है जहाँ आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ हलचल भरे मार्किट में शोपिंग कर सकते है और फेमस रेस्टोरेंट में लंच करते हुए अपने कपल के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते है। यदि आप रेस्टोरेंट में खाने के बाद अपने प्रेमी के साथ टहलना चाहते है, तो यहाँ एक नागा मंडप भी है जो अपने शांत वातावरण और सोंद्रयता के लिए जाना जाता है।
और पढ़े : दिल्ली हाट बाजार की पूरी जानकारी
इंडिया गेट – India Gate Complex in Hindi
शायद आपने कभी नही सोचा होगा की इंडिया गेट दिल्ली के रोमांटिक प्लेसेस में से एक हो सकता है, लेकिन यह जगह कपल्स के लिए भी काफी खास और सेफ जगह (Safe Place For Couples In New Delhi in hindi) है। आप एक बार सोचे यह प्लेस बिना भीड़ भाड़ का केसा लगेगा ? इंडिया गेट की सबसे अच्छी बात यह है, की यह 24 घंटे ओपन रहता है जो दिल्ली के सबसे सेफ और रोमांटिक प्लेसेस में से एक है।
इंडिया गेट दिल्ली एक ऐसा प्लेस है जहाँ आप अपने कपल के साथ देर रात में घूमने जाने का प्लान बना सकते है। खुले आसमान में टिमटिमाते स्टार्स के नीचे इंडिया गेट में चाय की चुस्की लेना या आइसक्रीम को एन्जॉय करना कपल्स को बहुत पसंद आता है, जो बकाई आपके लिए अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ बिताये हुए लाइफ के सबसे बेस्ट मुमेंट्स में से एक हो सकता है।
और पढ़े : इंडिया गेट दिल्ली घूमने की जानकारी
रिज रोड – Ridge Road, North Campus in Hindi
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक सुनसान सड़क पर चलना या ड्राइव करना निश्चित रूप से बेहद रोमांटिक है जो कपल्स को काफी अट्रेक्ट भी करता है। यदि आप भी अपने कपल के साथ रोमांटिक ड्राइव के लिए ऐसी ही जगह सर्च कर रहे है, तो निश्चित रूप से रिज रोड आपके लिए बेस्ट ऑप्सन है।
रिज रोड बेहद शांतिपूर्ण और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर है, जो इसे कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली के रोमांटिक प्लेसेस (Romantic Places in Delhi in Hindi) में से एक बनाती है। यदि आप अपने कपल के साथ रिज रोड जाते है तो यहाँ अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के बाद मुरी मेमोरियल और पीर ग़रीब के पास स्थित बाबली भी घूमने जा सकते है।
क़ुतुब मीनार कोम्प्लेक्स – Qutab Minar complex in Hindi
मोस्ट ब्यूटीफुल क़ुतुब मीनार कोम्प्लेक्स कपल्स के घूमने दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। दक्षिणी दिल्ली के महरौली क्षेत्र में स्थित यह स्थान क़ुतुब मीनार सहित कई हिस्ट्रीकल प्लेसेस से भरा हुआ है।
बस क़ुतुब मीनार कोम्प्लेक्स में एक शाम अपनी प्रेमिका के साथ बिताएं और फील करे आप किस खूबसूरत शहर में रहते हैं! कुतुब मीनार के स्मारक यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में से एक है। क़ुतुब मीनार कोम्प्लेक्स की खूबसूरती और आकर्षण को देखते हुए कहा जा सकता है की यह जगह निस्संदेह दिल्ली में कपल्स के लिए बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस में से एक है।
और पढ़े : क़ुतुब मीनार से जुड़ी पूरी जानकारी
कनॉट प्लेस – Connaught Place in Hindi
ड्यूक ऑफ़ कनॉट एंड स्ट्रैथर्न के ड्यूक के नाम से प्रसिद्ध कनॉट प्लेस अपनी सफेद इमारतों के लिए जाना जाता है जो औपनिवेशिक प्रभाव को दर्शाती हैं। भले ही कनॉट प्लेस एक व्यस्त स्थान है, उसके बाबजूद भी यह प्लेस कपल्स के लिए दिल्ली के सबसे अच्छे हैंग आउट स्थानों में से एक है।
कनॉट प्लेस में कई फेमस इंटरनेशनल शोपिंग स्टोर, रेस्टोरेंट और बार हैं, जो गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाने के लिए दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस (Romantic Places in Delhi in Hindi)में से एक है। कनॉट प्लेस में आप अपने कपल के साथ शोपिंग करना, फेमस रेस्टोरेंट में लंच करना, सडको पर पैदल घूमना, समेट बहुत कुछ है जिसे आप अपने कपल के साथ करते हुए अपनी डेट को स्पेशल और मेमोरिबल बना सकते है।
और पढ़े : दिल्ली की मशहूर जगह कनॉट प्लेस घूमने की पूरी जानकारी
इंडियन माउंटइनीरिंग फाउंडेशन – Indian Mountaineering Foundation in Hindi
यदि आप अपने कपल के साथ कुछ रोमांचक करने के बारे में प्लान कर रहे है तो इसके लिए इंडियन माउंटइनीरिंग फाउंडेशन एक बेस्ट ऑप्सन है। भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन एक ऐसा प्लेस है, जहाँ कपल्स रॉक क्लाइम्बिंग, बर्मा ब्रिज, रस्सी सीढ़ी और टायर स्विंग जैसे बिभिन्न एडवेंचर स्पोर्ट्स को ट्राय कर सकते है। यदि आप यह सब फर्स्ट टाइम करने वाले है, तब भी आपको घबराने की आवश्यकता नही है क्योंकि यहाँ सब स्पोर्ट्स एक्सपर्ट्स की निगरानी में संचालित कराये जाते है।
वर्ल्ड ऑफ़ वंडर पार्क नॉएडा – World of Wonder Theme Water Park, Noida in Hindi
दिल्ली नोएडा में स्थित वर्ल्ड ऑफ़ वंडर एक मनोरंजन पार्क है, जो कपल्स के लिए दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस (Romantic Places in Delhi in Hindi) में एक है। नोएडा में ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के अंदर स्थित, वंडर वाटर पार्क रोमांचक जगह का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
10 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला पार्क, कपल्स के करने के लिए 22 से भी अधिक रोमांचक गतिविधियों की पेशकश करता है जो कपल्स के लिए अट्रेक्शन का केंद्र बनी हुई है। अगर आप भी डेली की बिजी लाइफ से दूर अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो आपको अपने कपल के साथ वर्ल्ड ऑफ़ वंडर पार्क घूमने जरूर जाना चाहिये।
सेविला, द क्लेरियस – Sevilla, The Claridges in Hindi
सेविला एक आरामदायक और रोमांटिक हिस्पैनिक थीम वाला रेस्टोरेंट है, जो कपल्स के लिए दिल्ली बेस्ट के रोमांटिक प्लेसेस (Romantic Places in Delhi in Hindi)में से एक है। गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाने के लिए दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक रेस्टोरेंट (Best Romantic Restaurants in Delhi) सर्च करने वाले कपल्स के लिए सेविला बेस्ट ऑप्शन है।
जहाँ आप मोस्ट ब्यूटीफुल और रोमांटिक केंडललाइट डिनर का प्लान कर सकते है जो निश्चित ही आपकी लाइफ के सबसे स्पेशल मुमेंट्स में से एक हो सकता है। सेविला रेस्टोरेंट कपल्स के लिए अपने मेनू में स्वादिष्ट मोरक्कन और दक्षिणी यूरोपीय व्यजनो की डिसेस को सर्व करता है जो कपल्स को काफी अट्रेक्ट करती है।
थाई हाई रेस्टोरेंट महरौली – Thai High, Mehrauli in Hindi
दिल्ली के रोमांटिक प्लेसेस (Best Romantic Restaurants in Delhi in hindi) में से एक थाई हाई रेस्टोरेंट दिल्ली के सेंटर से 29 किलोमीटर की दूरी पर महरौली में स्थित है।
थाई हाई रेस्टोरेंट एक छत वाला रोमांटिक रेस्टोरेंट है जो कपल्स के बीच काफी फेमस माना जाता है।
यह रेस्टोरेंट गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर या लंच/ रोमांटिक डिनर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। थाई हाई रेस्टोरेंट में आप रोमांटिक डिनर करते हुए जगमगाती दिल्ली के खूबसूरत नज़ारे देख सकते है जो निश्चित ही आपके कपल के साथ बिताये हुए कुछ सबसे यादगार लम्हों में से एक होगा।
महरौली पुरातत्व पार्क – Mehrauli Archaeological Park In Hindi
कुतुब मीनार परिसर के बगल में स्थित महरौली पुरातत्व पार्क दिल्ली के बेस्ट कपल पार्क में से एक है। यह पार्क 1000 वर्ष पुराने दिल्ली के कुछ ऐतिहासिक अवशेषों को संरक्षित करता है, लेकिन इसके बाबजूद महरौली पुरातत्व पार्क की गिनती कपल्स के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें(Romantic Places in Delhi in Hindi) में की जाती है।
बता दे इस पूरे पार्क में घूमने के लिए 2 से 3 घंटे का समय लगता है। पार्क के रास्ते खुबसूरत बगीचों से होते हुए गुजरते है, इसी कारण बड़ी संख्या में कपल्स को यहाँ घूमते हुए देखा जा सकता है। महरौली पुरातत्व पार्क कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली की ऐसी जगह है जहाँ आप अपने प्रेमी के साथ साथ घूमते हुए हिस्ट्रीकल स्मारको को देख सकते है जो अपने आप में एक अनूठा एक्सपीरियंस हो सकता है।
आई कालिंदी कुञ्ज – Delhi Eye, Kalindi Kunj in Hindi
दिल्ली के फेमस कालिंदी कुंज पार्क में स्थित आई (Delhi Eye) एक विशाल झुला है जिसके उपर से अक्षरधाम मंदिर, हुमायूँ का मकबरा, लोटस मंदिर, कुतुब मीनार और लाल किला समेट दिल्ली के अद्भुद नजारों को देखा जा सकता है।
यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे है तो आपकी आई (Delhi Eye) घूमने अवश्य जाना चाहिये।
इस स्थान से आप अपने कपल के साथ दिल्ली के खुबसूरत नजारों को देख सकते है। कपल्स को बता दे कालिंदी कुंज आई में (Delhi Eye) के अलावा भी 6 डी मूवी थियेटर, फूड कोर्ट, गेमिंग ज़ोन और बिभिन्न राइड्स एवेलेवल है जिनमे आप अपने कपल के साथ बहुत सारी मस्ती कर सकते है।
बुद्ध पार्क – Buddha Garden In Hindi
दिल्ली के बाहरी इलाके में धौला कुआँ नामक एक क्षेत्र में स्थित बुद्ध पार्क कपल्स के लिए दिल्ली की सबसे रोमांटिक जगहें में से एक है। बात दे यह खूबसूरत पार्क अपने एकांत माहौल और शानदार सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें लगभग 100 प्रकार के पेड़ और 40 प्रकार की झाड़ियाँ हैं, जो एक खिला खिला और कलरफुल पारिस्थितिकी तंत्र प्रस्तुत करते हैं।
इसके अलावा हरे-भरे लॉन, टोपियां और मौसमी फूलों के पौधे और पेड़ इसके रोमांटिक वातावरण में एक एक्स्ट्रा अट्रेक्शन जोड़ देते हैं। यही कारण है की कपल्स अपना रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के लिए इस खूबसूरत पार्क में घूमने जाना पसंद करते है। यदि आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ प्राइवेसी में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते है तो आपको बुद्ध पार्क घूमने अवश्य जाना चाहिये।
और पढ़े : कपल्स के लिए दिल्ली के सबसे अच्छे और रोमांटिक पार्क
एडवेंचर आइलैंड रोहणी – Adventure Island in Rohini in Hindi
दिल्ली के सबसे बड़े मॉल में से एक मेट्रो वॉक में स्थित एडवेंचर आइलैंड दिल्ली की सबसे मजेदार और कपल्स के घूमने दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। बता दे एडवेंचर आइलैंड में आप रोमांचक राइडस और शोपिंग करने के साथ साथ, बेली डांसिंग, रिंग डांस, मैजिक शो और फायर एक्ट जैसे प्रोग्राम्स में भी शामिल हो सकते है। यह ऐसे प्रोग्राम्स है जो अक्सर बिशेष अवसरों पर मेट्रो वॉक मॉल में आयोजित किया जाते है और यह प्रोग्राम्स कपल्स के द्वारा काफी पसंद किये जाते है।
किंगडम ऑफ ड्रीम्स – Kingdom of Dreams in Hindi
किंगडम ऑफ ड्रीम्स दिल्ली से 32 किलोमीटर की दूरी पर गुडगाँव में स्थित है। यदि आप कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली के रोमांटिक पल्सेसेस (Romantic Places in Delhi in Hindi) को सर्च कर रहे है तो आपको एक बार अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ किंगडम ऑफ ड्रीम्स घूमने अवश्य जाना चाहिये।
यह जगह मनोरंजन से भरपूर है, जहाँ आप अपने कपल के साथ बैठकर बिभिन्न सांस्कृतिक प्रदर्शनो को देख सकते है इसके साथ ही आप यहाँ के फेमस फ़ूड को भी एन्जॉय कर सकते है।
यहाँ के सांस्कृतिक प्रदर्शनो को छोड़िये, आप किंगडम ऑफ ड्रीम्स के सेटअप को देखकर ही दीवाने हो जायेंगे, जो बिलकुल बॉलीवुड फिल्मों के सेट की तरह ही प्रतीत होता है!
आइस लाउंज, साकेत – Ice Lounge, Saket in Hindi
आइस लाउंज गर्मियों में कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। आइस लाउंज चिलचिलाती गर्मी को मात देने के लिए सबसे अच्छी जगह है, जहाँ आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ चिल करते हुआ मस्ती कर सकते है। बता दे आइस लाउंज का टेम्प्रेचर जीरो के आसपास होता है जिसके अन्दर की मूर्तियाँ भी बर्फ की बनी होती है।
यदि आप अपने कपल के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते है तो आपको अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिल्ली के रोमांटिक प्लेसेस (Romantic Places in Delhi in Hindi) में से एक आइस लाउंज जरूर जाना चाहिये।
ले Cirque चाणक्यपुरी – Le Cirque, Chanakyapuri in Hindi
ले Cirque कपल्स के लिए दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस में से एक है खासकर यह जगह डिनर या डेट पर जाने के लिए कपल्स के बीच काफी फेमस और पसंदीदा है। ले Cirque रेस्टोरेंट में आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक माहौल के बीच रोमांटिक बातें करते हुए इतालवी और फ्रांसीसी डिसेस को एन्जॉय कर सकते है।
यह कैफे एंड रेस्टोरेंट दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक रेस्टोरेंट (Best Romantic Restaurants in Delhi) में से एक माना जाता है, जो अपनी स्पेशलिटी से बड़ी संख्या में कपल्स को अपनी तरफ अट्रेक्ट करता है।
नेहरु तारामंडल – Nehru Planetarium in Hindi
अक्सर कपल्स स्टार्स और मून के बारे में बात करते हैं, लेकिन क्या अपने कभी स्टार्स और मून को करीब से महसूस करने के बारे में सोचा है। यदि नही तो आपको एक बार में अपने कपल के साथ इसके बारे में जरूर सोचना चाहिये।
ऐसी ही एक जगह है नेहरु तारामंडल, जिसमे कई थिएटर है जो अपनी पर्यटकों को पूरे ब्रह्मांड की सैर कर सकते है जहाँ आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ चमकदार चाँद और टिमटिमाते स्टार्स को देख सकते है जो यक़ीनन आपकी लाइफ का सबसे बेस्ट एक्सपीरियंस हो सकता है।
पुराना किला – Purana Quila Or Old Fort in Hindi
भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित पुराना किला एक आकर्षक संरचना है, जो हरी भरी प्राकृतिक सुन्दरता से घिरा हुआ है। पुराना किला कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें (Romantic Places in Delhi in Hindi) में से एक है।
अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ पुराना किले की ट्रिप में आप सुंदर लाल बलुआ पत्थर से निर्मित किले को देखने के साथ साथ फोर्ट परिसर के हरे भरे लॉन में बैठ सकते है। इनके अलावा झील में नौका विहार कर सकते हैं या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए पास के चिड़ियाघर भी घूमने जा सकते हैं।
और पढ़े : दिल्ली का पुराना किला घूमने की जानकारी
दमदमा झील – Damdama Lake in Hindi
दमदमा झील कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली के रोमांटिक प्लेसेस (Romantic Places in Delhi in Hindi) में से एक है, यह लेक उन कपल्स के परफेक्ट प्लेस है जो अपने कपल के साथ प्राकृतिक सुन्दरता के मध्य स्पेशल टाइम स्पेंड करना चाहते है। दमदमा झील दिल्ली से 50 किमी दूर स्थित है, जहाँ पहुँचने के लिए आप दिल्ली से लगभग 2 घंटे की लॉन्ग ड्राइव को एन्जॉय कर सकते है।
बता दे यह अट्रेक्टिव झील लगभग 3000 एकड़ में फैली हुई है जो कपल्स के लिए काफी पसंदीदा बनी हुई है। झील के शांत वातावरण के आसपास कई प्यारे रिसॉर्ट हैं, जहाँ कपल्स रात भर रह भी सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपने कपल्स के घूमने के लिए दिल्ली के रोमांटिक प्लेसेस और दिल्ली की सबसे अच्छी जगहें (Romantic Places in Delhi in Hindi) के बारे में जाना है, आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
और पढ़े :
- लो बजट में गर्लफ्रेंड के साथ एन्जॉय करने के भारत की 10 खूबसूरत रोमांटिक जगह
- हनीमून मनाने के लिए भारत की सबसे रोमांटिक जगह
- भारत में राज्यों के प्रमुख पर्यटक स्थल
- गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए गोवा की खूबसूरत जगहें
- रोमांटिक कपल्स के लिए फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स
- भारत में कपल के घूमने के लिए रोमांटिक जगहों की जानकारी