Tughlaqabad Fort in Hindi, तुगलकाबाद किला दिल्ली में एक खंडहर किला है, जिसे तुगलक वंश के संस्थापक घीस-उद-दीन तुगलक ने बनाया था। तुगलकाबाद किला ओखला औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित है जो इस्लामिक वास्तुकला के सबसे खूबसूरत नमूनों में से एक है। यह किला दिल्ली के सबसे प्राचीन किलो में से एक है और वर्तमान में दिल्ली के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शुमार है जो बड़ी संख्या में पर्यटकों और इतिहास प्रेमियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।
बता दे तुगलकाबाद किले में ऊँची दीवारों, महलों और गढ़ों, के आलावा किले के संस्थापक और प्रथम शासक गियास-उद-दीन तुगलक और उसकी पत्नी और पुत्र का मकबरा भी है। तुगलकाबाद का किला तुगलक वंश की अनूठी और गंभीर शैली को दर्शाता है जिन्होंने लगभग सौ वर्षों तक दिल्ली में शासन करता रहा। यदि आप दिल्ली में घूमने के लिए प्राचीन और एतिहासिक की जगह की तलाश में हैं तो आपको तुगलकाबाद किला की यात्रा अवश्य करनी चाहिये, तो आइये इस लेख के माध्यम से हम तुगलकाबाद किला का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी जानते है-
तुगलकाबाद किला का इतिहास – Tughlaqabad fort history in hindi
बता दे तुगलकाबाद किले का इतिहास दिल्ली के अन्य वास्तुशिल्प चमत्कारों जितना समृद्ध, विविध और जटिल है। 1320 ई में शासन करने वाले तुगलक वंश के पहले राजा गियासुद्दीन तुगलक ने किले के निर्माण के लिए तुग़लक़ाबाद की पथरीली जगह को चुना ताकि इसे मंगोल जैसे आक्रमणकारियों से आसानी से बचाया जा सके। तुगलकाबाद की स्थापना गियासुद्दीन तुगलक ने की थी और 1321-25 के मध्य चार वर्षों के भीतर तुगलकाबाद के किले का निर्माण किया गया, जिसे निर्माण के 15 बर्षो बाद ही छोड़ दिया गया था।
तुगलकाबाद किला की वास्तुकला – Architecture of Tughlaqabad Fort in Hindi
दिल्ली के प्राचीन किलो में से एक तुगलकाबाद का किला दो मंजिला है। यह पूरा किला ग्रेनाइट से बना है जो लगभग 6 किलोमीटर की परिधि पर स्थित है। तुगलकाबाद किले में ऊँची दीवारों, महलों और गढ़ों, के आलावा किले के संस्थापक और प्रथम शासक गियास-उद-दीन तुगलक और उसकी पत्नी और पुत्र का मकबरा भी बनाया गया है। किले के शाही निवास और सार्वजनिक हॉल के साथ तुगलकाबाद किले का दक्षिणी हिस्सा अभी भी खड़ा है, और बाकी हिस्सा अब खंडहर में परिवर्तित हो गया है।
तुगलकाबाद किले के बारे में कुछ दिलचस्प और रोचक बातें – Interesting Trivia About Tughlaqabad Fort in Hindi
- बता दे तुगलकाबाद किले को बनाने में 4 साल लगे, लेकिन यह कभी भी पूरी तरह से आबाद नहीं हुआ और 15 साल बाद इस किले को छोड़ दिया गया।
- तुगलकाबाद किले से जुड़ा एक और रोमांचक तथ्य यह है की कहा जाता है कि एक सूफी संत निजामुद्दीन औलिया ने तुगलकाबाद को शाप दिया था की वह उस किले का निर्माण कभी पूरा नही कर पायेगा जो आज भी अधुरा माना जाता है।
- माना जाता है की किले प्रवेश द्वार पर भव्य सीढ़ियों का निर्माण हाथियों के लिए किया गया था जिससे हाथियों सहित महल में प्रवेश किया जा सके।
- कथित रूप से इस किले को प्रेतवाधित भी कहा जाता है।
और पढ़े : दिल्ली के टॉप म्यूज़ियम घूमने की जानकारी
तुगलकाबाद किले की यात्रा के लिए टिप्स – Tips For Visiting Tughlaqabad Fort in Hindi
- आपकी जानकारी के लिए बता दे किला एक बड़े क्षेत्र को कवर करता है इसीलिए यहाँ चोरो और घुसपैठियों के मिलने की खबरे मिलती रहती है। इसीलिए अपनी यात्रा में चोरो और बदमाशो से सावधान रहे।
- अपने महंगे सामान, विशेष रूप से फोन और कैमरों पर नजर रखें।
- बता दे तुगलकाबाद किले की यात्रा में आपका बंदरों से सामना हो सकता है इसीलिए आपने आपको और फ़ूड को बंदरों से बचाये और अपनी सेफ्टी के लिए आप एक छड़ी साथ लेकर जा सकते है।
- यदि आप गर्मियों के आसपास तुगलकाबाद किले की यात्रा करने वाले है तो टोपी, सनगलासेस पहने और पर्याप्त मात्रा में पानी साथ ले कर चलें।
- किले के आसपास खाने के लिए कोई जगह नहीं है, इसीलिए हम आपको अपने स्वयं के स्नैक्स ले जाने की सलाह देते हैं।
- और बता दे तुगलकाबाद किले रास्ता काटों और पत्थरों से भरा हुआ है इसीलिए मजबूत जूते पहनकर ही यात्रा सुनिश्चित करें।
तुगलकाबाद किले का प्रवेश शुल्क – Entry Fee of Tughlaqabad Fort in Hindi
- भारतीय पर्यटकों के लिए : 20 रूपये प्रति व्यक्ति
- विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रूपये
- जबकि 15 साल से कम के बच्चो के लिए कोई एंट्री फीस नही है।
तुगलकाबाद किले की टाइमिंग – Timings of Tughlaqabad Fort in Hindi
बता दे तुगलकाबाद किला पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदिन सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक खुला रहता है इस दौरान आप किसी भी समय यात्रा कर सकते है। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे तुगलकाबाद किला की पूर्ण और विस्तृत यात्रा के लिए 2-3 घंटे का समय अवश्य निकालें।
तुगलकाबाद किले घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time to Visit Tughlaqabad Fort in Hindi
दिल्ली में तुगलकाबाद किले की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय शांत, शुष्क मौसम के दौरान होता है। इसीलिए आप नवंबर और मार्च के बीच कभी भी सैर करने का विकल्प चुन सकते हैं, इस अवधि के दौरान, मौसम सुखद रहता है। दिल्ली का तापमान अक्टूबर में 20 से 25 डिग्री के बीच रहता है जबकि नवंबर में, तापमान 15 से 20 डिग्री तक गिर जाता है।
और पढ़े : दिल्ली से 300 किलोमीटर के दायरे में घूमने लायक 15 ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन जहा पर आपको जरुर जाना चाहिए
दिल्ली में रुकने के लिए होटल्स – Hotels to stay in Delhi in Hindi
अक्सर हम किसी भी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाने से पहले अपनी यात्रा में रुकने के लिए सबसे अच्छी और अपने बजट के अनुसार होटलों की तलाश करने लगते है। यदि आप भी तुगलकाबाद किले घूमने जाने का प्लान बना रहे है और अपनी यात्रा में रुकने के लिए होटल की तलाश में हैं। तो हम आपको बता दे दिल्ली में रुकने के लिए लो बजट से हाई बजट तक सभी प्रकार की होटल्स मिल जायेगी जिनकी आप अपनी सुविधानुसार चुनाव कर सकते हैं।
- ग्रीन लोटस रेजिडेंसी द्वारका (Green Lotus Residency Dwarka)
- नेस्ट लक्जरी होमस्टे(The Nest Luxury Homestay)
- स्वीट ड्रीम पैलेस(Suite Dream Palace)
- क्लार्क्स इन कैलाश कॉलोनी(Clarks Inn Kailash Colony)
- त्सम्पा होटल (Tsampa Hotel)
तुगलकाबाद किला दिल्ली केसे पहुंचे – How to Reach Tughlaqabad Fort Delhi in Hindi
तुगलकाबाद किला महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित है। यहाँ सड़क मार्ग से आसानी से पहुँचा जा सकता है। चूंकि दिल्ली हवाई और रेल द्वारा सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसीलिए आप ट्रेन और फ्लाइट से भी तुगलकाबाद किला पहुंच सकते है। तो आइये नीचे विस्तार से जानते है की हम फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग से तुगलकाबाद किला केसे जा सकते है-
फ्लाइट से तुगलकाबाद किला केसे पहुंचे – How to Reach Tughlakabad Fort by Flight in Hindi
यदि आप फ्लाइट से यात्रा करके तुगलकाबाद किला दिल्ली जाना चाहते है तो हम आपको बता दे तुगलकाबाद किला दिल्ली हवाई अड्डे से 20 किमी की दूरी पर स्थित है। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप टेक्सी बुक करके या स्थानीय बसों, मेट्रो के माध्यम से तुगलकाबाद किला जा सकते है।
ट्रेन से तुगलकाबाद किला केसे जायें – How to Reach Tughlaqabad Fort by Train in Hindi
ट्रेन से यात्रा करके तुगलकाबाद किला जाने वाले पर्यटकों को बता दे तुगलकाबाद किला दिल्ली रेलवे स्टेशन से 25 किमी की दूरी पर स्थित है। दिल्ली रेलवे स्टेशन भारत के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है जो भारत के सभी प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद किले तक पहुंचने के लिए आप स्टेशन से सार्वजनिक परिवहन का लाभ उठा सकते हैं।
सड़क मार्ग से तुगलकाबाद किला केसे पहुंचे – How to Reach Tughlaqabad Fort by Raod in Hindi
तुगलकाबाद किला नई दिल्ली के मुख्य शहर में महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित है, और इस तरह आसानी से स्थानीय बस मार्गों, ऑटो रिक्शा और टैक्सी के साथ आवागमन किया जाता है। निकटतम मेट्रो स्टेशन गोविंदपुरी और साकेत मेट्रो स्टेशन दो विपरीत दिशाओं में हैं। तुगलकाबाद किले तक पहुंचने के लिए पर्यटक इन मेट्रो स्टेशनों से सार्वजनिक परिवहन ले सकते हैं। यदि आप एक नए शहर में सार्वजनिक परिवहन लेने के बारे में संकोच कर रहे हैं, तो बस एक निजी कार किराए पर लें, और चालक आपको किले के द्वार पर ले जाएगा।
और पढ़े : भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन
तुगलकाबाद किला का मेप – Tughlaqabad Fort Map in Hindi
और पढ़े :
- भारत के सबसे खूसूरत गांव
- दिल्ली के शनिधाम मंदिर दर्शन की पूरी जानकारी
- इंडिया गेट दिल्ली घूमने की जानकारी
- लाल किला दिल्ली के बारे में पूरी जानकारी
- भारत की 12 प्रसिद्ध और प्राचीन बावड़ीयां
- भारत की प्राचीन और ऐतिहासिक गुफायें