Travel Tips

कोरोना वायरस के चलते यात्रा के लिए टिप्स और सावधानियां – Travel Tips and Precautions due to Corona Virus In Hindi

Rate this post

Travel Tips and Precautions due to Corona Virus In Hindi, कोरोना वायरस नामक महामारी आज पूरे विश्व में तबाही मचा रही है, और आज पूरा विश्व इस महामारी से त्राहिमाम कर रहा है। क्या इस वायरस के बाबजूद भी आप कही घूमने या अपने ऑफिस के काम के लिए यात्रा का विचार कर रहे हैं। लेकिन सुरक्षित रहने की चिंता आपको यात्रा से पीछे खींच रही हैं। अगर आपकी यात्रा अतिआवश्यक ना हो तो हम आपको अभी यात्रा से बचने की सलाह देगें। लेकिन यदि आपकी यात्रा अवश्यक है, तो आपको घबराने की आवश्यकता नही है। आप भारत सरकार की गाइड लाइन्स और हमारी टिप्स को फोलो करके सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं।

कोरोना वायरस के चलते सुरक्षित यात्रा के लिए आप हमारे द्वारा दिए जाने वाले टिप्स और जानकारी को पूरा अवश्य पढ़े, जहाँ हम आपको कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रमुख सावधानियों और टिप्स के बारे बताने जा रहे है जिससे आप अपनी यात्रा को सुरक्षित बना सकते हैं।

Table of Contents

यात्रा करते समय सुरक्षित रहें – Be Safe While Traveling In Hindi

जैसा की हम जानते कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाबजूद भी प्रतिबंधों में आसानी कर दी गई है, और इसीलिए आपको अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी।  हम आपको रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा दिए जाने वाले इन चरणों का पालन करने की सलाह देते है। जिससे आप अपनी यात्रा को सुरक्षित बना सकते हैं।

  • कोरोना वायरस के चलते अपनी यात्रा के समय सबसे महत्वपूर्ण सावधानी जितना संभव हो अपने और दूसरों के बीच 6 फीट (2 मीटर) की दूरी बनाए रखें और भीड़ से बचें।
  • मास्क या एक कपड़े से अपने चेहरे को अच्छी तरह कवर करके यात्रा करें।
  • अपनी यात्रा के दौरान अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार बार छूने से बचें या छूने से पहले अपने हाथो को अच्छी तरह से सेनिटाईज कर लें।
  • अपने हाथों को बार-बार साबुन से साफ़ करें खासकर खाना खाने से पहले, बाथरूम जाने के बाद कम से कम 20 सेकंड तक और अपनी यात्रा के दौरान भी निश्चित समय अंतराल में सेनिटाईजर से अपने हाथ सेनिटाईज करते रहे।
  • अगर आप ऑफिस के काम से यात्रा कर रहे तो अपने बॉस, दोस्त या एम्प्लोयी से हाथ ना मिलाये।

स्थानीय कोरोना वायरस प्रतिबंधों की जाँच करें – Check Local Coronavirus Restrictions In Hindi

यात्रा पर जाने से पहले आप जिस जगह की यात्रा करने वाले है, उस जगह के कोरोना वायरस से संबधित निर्देशों को अच्छी तरह से जान लें। क्योंकि हर राज्यों ने वायरस की गंभीरता को देखते अपने -अपने प्रतिबंध लगाये है। राज्य और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइटें पर आप सही जानकरी प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें कि स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर प्रतिबंध तेजी से बदल सकते हैं। इसीलिए यात्रा पर जाने से पहले  लॉकडाउन की अवधि , मार्केट खुलने बंद होने का समय, रेस्टोरेंट, होटलों और ट्रेवल के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। उनकी जानकारी आपकी यात्रा के लिए अति आवशयक है।

और पढ़े : इकोनॉमी क्लास, बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास फ्लाइट में क्या अंतर होता है जानिये

हवाई जहाज से यात्रा के लिए टिप्स और सावधानिया – Tips and Precautions for Traveling by Airplane In Hindi

हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टाफ द्वारा कड़े इंतजाम किये है, लेकिन फिर यात्रियों को अपनी सुरक्षा के लिए सावधानियों और दिशा निर्देशों का पालन कर जरूरी है। क्योंकि भीड़ भरी फ्लाइट में सामाजिक दूरी बनाना एक कड़ी चुनोती है। इसके अलावा आपको अपनी यात्रा के पहले बिभिन्न कागजी कार्यवाही के लिए एयरपोर्ट पर वक़्त बिताना होता है। जो आपको अन्य लोगों के साथ निकट संपर्क में ला सकता है।

एयरपोर्ट के अधिकारीयों और स्टाफ के लिए निर्देश – Instructions For Airport Officers And Staff In Hindi

सीडीसी और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एयरलाइंस को कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए गाइडलाइन्स जारी की है।

  • टीएसए अधिकारी मास्क और दस्ताने पहने और नियमित रूप से सामाजिक दूरी का अभ्यास करें।
  • टीएसए अधिकारी और स्टाफ को प्रत्येक पैट-डाउन के बाद दस्ताने बदलना अनिवार्य हैं।
  • दस्तावेज़, और बेग के चेकिंग के लिए उन्हें प्लास्टिक के बेग में रखना होगा।
  • यात्रियों की स्क्रीनिंग लाइन में और सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए करनी होगी।

टीएसए की स्क्रीनिंग प्रक्रिया – TSA Screening Process In Hindi

बता दे टीएसए ने एयरपोर्ट पर होने वाली स्क्रीनिंग प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं जो यात्रियों को जानना अतिआवश्यक है।

  • स्क्रीनिंग के दौरान यात्रीयों को  मास्क पहनना होगा हैं। हालांकि, टीएसए कर्मचारी यात्रियों को पहचान के उद्देश्यों के लिए मास्क निकालने के लिए कह सकते हैं।
  • बता दे आपको अपना बोर्डिंग पास टीएसए अधिकारियों को सौंपने के बजाय सीधे स्कैनर पर रखना होगा और निरीक्षण होने के बाद अपना पास वापिस लेना होगा।
  • प्रत्येक यात्री को अपनी यात्रा में लगभग 350 मिलीलीटर तक हैंड सेनिटाइज़र रखना आवश्यक है। और इस सेनिटाइज़र को स्क्रीनिंग के लिए निकालना होगा।
  • अपनी यात्रा में खाद्य पदार्थों को एक प्लास्टिक बैग में ले जाये और स्क्रीनिंग के लिए एक बिन में रखना होगा। और अपने फ़ूड बैग को अपने लगेज बेग से अलग रखे क्योंकि निरीक्षण के लिए बैग खोलने की आवश्यकता होती है।
  • इसके अलावा अपनी यात्रा में अपनी व्यक्तिगत स्तुओं जैसे कि चाबी, पर्स और फोन को डिब्बे में रखने की बजाय कैरी-ऑन बैग में रखे। इससे स्क्रीनिंग के दौरान इन वस्तुओं की हैंडलिंग कम हो जाती है।

कार से यात्रा करने के लिए टिप्स और सावधानिया – Tips And Precautions For Traveling By Car In Hindi

यदि आप फ्लाइट से यात्रा ना करके अपनी कार से यात्रा करना पसंद करते है। तो कार से यात्रा करना आपके लिए एक सुरक्षित विकल्प है। लेकिन क्या आप जानते है कार से यात्रा करते समय भी कोरोना से बचने के लिए भी हमारे द्वारा बताई जाने वाली बिभिन्न सावधानियां रखना आवश्यक है। जिससे आप सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं-

  • कार से यात्रा करते समय सबसे महत्वपूर्ण सावधानी जितना संभव हो सके कम से कम व्यक्ति कार में ट्रेवल करें।
  • अपनी यात्रा से पहले क्लॉथ फेस मास्क और अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र पैक करना सुनिश्चित करें ताकि आप उन्हें यात्रा के दौरान आवश्यक रूप से उपयोग कर सकें।
  • जितना हो सके अपनी यात्रा में घर का खान और पानी का प्रयोग करे, रेस्टोरेंट,और ढाबा पर खाना खाने से बचे।
  • यदि आप रास्ते में पेट्रोल/ डीजल भरबाने या अन्य किसी उद्देश्य से रुकते है तो कार में बैठने से पहले सैनिटाइज़र का उपयोग करें या 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोये।

और पढ़े : भारतीयों के लिए वियतनाम वीजा ऑन अराइवल

ट्रेन से यात्रा करते समय टिप्स और सावधानियां – Tips And Precautions While Traveling By Train In Hindi

फ्लाइट, कार या अन्य परिवहन की अपेझा ट्रेन में अधिक भीड़- भाड़ होने के कारण कोरोना वायरस फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है। इसीलिए ट्रेन में सफ़र करते समय कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव के लिए निचे दिए जाने वाले टिप्स और सावधानियों का पालन अवश्य करें।

  • जितना संभव हो सके ट्रेन में यात्रा करते समय भीड़-भाड़ से बचे और दुसरे यात्रियों से कम से कम 6 फिट की दूरी बनाये रखे।
  • ट्रेन में यात्रा करते समय अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहने और समय समय पर हाथ सैनिटाइज़र से साफ़ करते रहे।
  • ट्रेन में यात्रा करने से पहले या करने के बाद स्टेशन पर कम से कम समय व्यतीत करें।
  • अपनी यात्रा में किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ खाना शेयर ना करें और बातचीत करने से भी बचे।

अन्य परिवहन से यात्रा के लिए टिप्स – Tips For Traveling By Other Transport In Hindi

यदि आप फ्लाइट या ट्रेन से यात्रा करते है तो उसके बाद भी आपको अपने निश्चित स्थान तक पहुचने के लिए स्थानीय परिवहन का प्रयोग करना होता है। और लोकल ट्रांसपोर्ट होने के कारण इस जगहों पर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। इसीलिए इस स्थानों पर अपने आप को संक्रमित होने से बचाने के लिए भारत सरकार द्वारा दी गयी गाइड लाइन्स और सावधानियों का पालन करना जरूरी है।

  • ट्रेन या फ्लाइट से यात्रा के बाद अपने स्थान तक पहुचने के लिए आप एक ऑनलाइन कब या टेक्सी बुक कर सकते हैं। और केश देने की वजह ऑनलाइन पेमेंट करने प्रयास करें जिससे आप टेक्सी मालिक के संपर्क में आने से अपने आप का बचाव कर सकते है।
  • स्थानीय परिवहन में यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
  • मास्क पहने और बार बार मुह, नाक कान छूने से बचे।
  • और यात्रा के दौरान समय समय पर हेंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते रहें।
  • यात्रा के दौरान अपने बेग को खुद उठाये और सतह साफ़ करने से पहले सामान जमीन पर ना रखे।
  • यदि आप एक राइड-हेलिंग सेवा का उपयोग करने की योजना बनाते हैं, तो ड्राइवर के पास वाली सीट पर न बैठें।

होटल और अन्य आवास में रुकने के लिए टिप्स – Tips For Staying In Hotels And Other Accommodation In Hindi

वैसे तो होटल मेनेजमेंट का मानना है की वह यात्रियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं, और उनकी सुरक्षा को देखते हुए पुख्ता इतजाम किये गये है। लेकिन फिर आपको अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं को सतर्क होना आवश्यक है। इसीलिए अगर आप किसी होटल में रुक रहे तो इन सावधानियों और टिप्स को ना भूलें।

  • होटल के सार्वजनिक क्षेत्रों जैसे लिफ्ट, लॉबी, रेस्टोरेंट, पार्किंग और अतिथियों के साथ कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखे।
  •  होटल का कमरा कम से कम 24 घंटा पहले बुक करे और 24 घंटा पहले से कमरा खाली रखने को कहें।
  • अपने होटल के रूम में पहुचने के बाद कुछ महत्वपूर्ण जैसे डॉर्कनॉब्स, लाइट स्विच, काउंटरटॉप्स, टेबल, डेस्क, फोन, रिमोट कंट्रोल को सैनिटाइज़र से साफ़ कर लें।
  • नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें।

भारत सरकार द्वारा होटल मैनजमेंट को भी कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गये है जिनका उन्हें पालन करना अनिवार्य है।

  • होटल कर्मचारी हाथ धोने की प्रक्रिया, साफ़ -सफाई के लिए अच्छी तरह से ट्रेंड होने चाहिये।
  • होटल कर्मचारीयों कोरोना वायरस से बचाव हेतु नियमित रूप से मास्क और दस्ताने को प्रयोग करना होगा।
  • अगर कोई मेहमान बीमार हो जाता है या कोरोना संदिग्ध लगता है तो उस कमरे को तत्काल बंद करना होगा।
  • होटल के सार्वजनिक क्षेत्रों जैसे लिफ्ट, लॉबी, रेस्टोरेंट, पार्किंग और अतिथियों के साथ कमरे में साफ़ सफाई का बिशेष ध्यान रखा जाये।

कोरोना वायरस के चलते अपनी यात्रा की पैकिंग – Packing Your Trip Due To Corona Virus In Hindi

यदि आप कोरोना वायरस नामक महामारी के चलते हुए भी कही घूमने या किसी काम से कही बाहर जाने पड़ रहा है। तो यात्रा पर जाने से पहले कोरोना वायरस से अपनी सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजो को साथ ले जाना ना भूलें-

  • अपनी यात्रा पर जाने से पहले 4-5 फेस मास्क साथ ले कर चलें।
  • कोरोना वायरस के चलते अपनी यात्रा पर जाने से पहले कम से कम 250 से 300 मिलीलीटर का हेंड सैनिटाइज़र अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर चलें।
  • थर्मामीटर और कुछ बेसिक दवाइयाँ साथ ले जाना ना भूलें।
  • जितना हो सके घर का बना फ़ूड पैक करें।
  • और अपनी यात्रा के लिए पर्याप्त कपड़े साथ साथ ले कर चलें क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचने के लिए आपको दिन में से कम 2 बार कपड़े बदलने जरूरी है।

और पढ़े :

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago