पटियाला पर्यटन स्थल घूमने की जानकारी – Top 10 Tourist Attractions Of Patiala In Hindi

5/5 - (1 vote)

Patiala In Hindi, पटियाला पर्यटन स्थल भारत के पंजाब राज्य में स्थित एक खूबसूरत शहर हैं। पटियाला राज्य का चौथा सबसे बड़ा शहर है और देश की स्वर्ण भूमि के दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित हैं। पटियाला पंजाब की प्रमुख परंपराओं, सांस्कृतिक विरासत और रीति-रिवाजो से अवगत होने के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता हैं। पटियाला पर्यटन में पर्यटकों के लिए कई भ्रमण स्थल है जहाँ आप घूमने के लिए जा सकते हैं। पटियाला की प्रसिद्ध का सबसे प्रमुख कारण शास्त्रीय संगीत, परंडा, पटियाला सलवार, पटियाला शाही पाग, पटियाला जूती और पटियाला पैग आदि हैं।

प्राचीन समय के दौरान पटियाला एक प्राचीन रियासत हुआ करती थी इसलिए यहाँ मुगल और राजपूत वास्तुकला की झलक देखने को मिलती हैं। बता दें कि पटियाला घूमने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। यदि आप पटियाला शहर और इसके प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े।

Table of Contents

पटियाला का इतिहास – Patiala History In Hindi

पटियाला का इतिहास - Patiala History In Hindi

पटियाला शहर का इतिहास बहुत पुराना है सन 1763 के दौरान बाबा अला सिंह जत्थेदार किला मुबारक की नींव रखी थी और पटियाला शहर का निर्माण उसी के इर्द-गिर्द किया गया हैं। बता दें कि वह पटियाला के पहले शासक थे और उन्होंने तीन साल तक पटियाला पर शासन किया। 18 वीं शताब्दी के दौरान मुगलो के पतन का प्रमुख कारण राजनीतिक निर्वाचन रहा। मराठों और अफगानों ने भी इस क्षेत्र में कुछ समय व्यतीत किया। महाराजा भूपिंदर सिंह का शासन काल 1900 से 1930 तक रहा और उन्होंने स्थानीय खेलों को बढ़ावा दिया।

और पढ़े : स्वर्ण मंदिर अमृतसर का इतिहास और अन्य जानकारी

पटियाला की संस्कृति – Culture Of Patiala In Hindi

पटियाला की संस्कृति - Culture Of Patiala In Hindi

पटियाला की संस्कृति में राजपूत संरचना की झलक देखी जा सकती हैं। पटियाला अपनी पटियालवी संस्कृतिक और परंपराओं के लिए जाना जाता हैं। पटियाला के स्थानीय लोगो द्वारा किया जाने वाला भांगड़ा डांस लोगो को अतिप्रिय लगता हैं और यहाँ का सबसे अधिक लौकप्रिय भारतीय शास्त्रीय संगीत है जोकि अधिकांश उत्सवो के दौरान देखा जाता है। लस्सी पीना भी पटियाला की शान हैं बता दें कि पटियाला की लस्सी बहुत स्वादिष्ट होती हैं।

पटियाला के टॉप १५ पर्यटन स्थल – Most Popular Tourist Places Of Patiala In Hindi

पटियाला पंजाब का एक आकर्षित शहर हैं जहाँ आपको कई खूबसूरत, दर्शनीय और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल देखने को मिल जायेंगे जिनकी यात्रा पर आप जा सकते हैं।

पटियाला का दर्शनीय स्थल किला मुबारक कॉम्प्लेक्स – Patiala Ka Darshaniya Sthal Qila Mubarak Complex In Hindi

पटियाला का दर्शनीय स्थल किला मुबारक कॉम्प्लेक्स - Patiala Ka Darshaniya Sthal Qila Mubarak Complex In Hindi
Image Credit : Nikhil Cheralathan

पटियाला के प्रमुख आकर्षण में शामिल किला मुबारक कॉम्प्लेक्स पर्यटकों को बखूबी लुभाता हैं। किला मुबारक कॉम्प्लेक्स सिख महल स्थापत्य शैली में निर्मित किया गया हैं। किला मुबारक कॉम्प्लेक्स भारत में मुगल और राजपूतो की शानदार वास्तुकला की व्युत्पत्ति को प्रदर्शित करता है। बता दें कि यह प्राचीन किला एक सह-महल है, जोकि सन 1764 के दौरान महाराजा अला सिंह की आज्ञानुसार निर्मित किया गया था। किला परिसर के प्रमुख आकर्षण में रानी बास (गेस्ट हाउस), दरबार हॉल, किला एंड्रोन के अलावा अन्य कई नायाब खंड शामिल हैं। किला के अन्दर भूमिगत सीवरेज प्रणाली और किला बहादुरगढ़ सबसे प्रमुख है।

पटियाला का आकर्षण स्थल शीश महल – Patiala Ka Aakasn Sthal Sheesh Mahal In Hindi

पटियाला का आकर्षण स्थल शीश महल - Patiala Ka Aakasn Sthal Sheesh Mahal In Hindi
Image Credit : Ravjot kaler

शीश महल पटियाला का एक मशहूर महल है। जिसका निर्माण 19 वीं शताब्दी में पुरानी मोती बाग महल के एक अहम भाग के रूप में किया गया था। शीश महल में आपको कई भित्ति चित्र देखने को मिलेंगे जिनमे से ज्यादातर महाराजा नरिंदर सिंह के शासनकाल में निर्मित किए गए थे। शीश महल का शाब्दिक अर्थ “पैलेस ऑफ मिरर” हैं। बता दें कि महल के सामने की ओर लक्ष्मण झूला नामक एक आकर्षित ब्रिज और झील है जोकि महल की सुन्दरता को ओर अधिक बढ़ा देती हैं। शीश महल घूमने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं।

और पढ़े : लुधियाना के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की जानकारी

पटियाला प्रमुख पर्यटन स्थल मोती बाग पैलेस – Patiala Pramukh Paryatan Sthal Moti Bagh Palace In Hindi

पटियाला प्रमुख पर्यटन स्थल मोती बाग पैलेस - Patiala Pramukh Paryatan Sthal Moti Bagh Palace In Hindi
Image Credit : Sudharsan Pandiyan

पटियाला का प्रसिद्ध मोती बाग पैलेस एक प्राचीन और आकर्षित महल है, जोकि पटियाला के मोती बाग में स्थित हैं। मोती बाग पैलेस का निर्माण महाराजा भूपिंदर सिंह द्वारा 1840 के दौरान किया गया था। हालाकि महल परिसर का विस्तार 1920 के दौरान किया गया था। मोती बाग़ पैलेस में 20 वीं शताब्दी से संबंधित कई आकर्षित चित्रों को देखा जा सकता हैं। महल परिसर में 15 हाल बने हुए हैं। महल की वास्तुकला में राजपूत और कांगड़ा शैलियों की झलक देखते ही बनती हैं। साथ ही महल की दीवारों पर लगे पदक महल की कहानी को बयाँ करते हैं।

पटियाला पर्यटन में घूमने लायक जगह बारादरी गार्डन – Patiala Paryatan Me Ghumne Layak Jagah Baradari Garden In Hindi

पटियाला पर्यटन में घूमने लायक जगह बारादरी गार्डन - Patiala Paryatan Me Ghumne Layak Jagah Baradari Garden In Hindi
Image Credit : Barun Ghosh

पटियाला का आकर्षण बारादरी गार्डन महाराजा राजिंदर सिंह के शासनकाल में निर्मित किया गया था। यह आकर्षित गार्डन शेरनवाला गेट के निकट पुराने पटियाला शहर में उत्तर दिशा में स्थित हैं। बारादरी उद्यान में कई सारे दुर्लभ पेड़-पौधे, आकर्षित झाड़ियाँ और पुष्प देखने को मिलते हैं, साथ ही औपनिवेशिक इमारतों की मौजूदगी गार्डन की शोभा में चार चाँद लगा देती है। बता दें कि बारादरी गार्डन में महाराजा राजिंदर सिंह की एक खूबसूरत प्रतिमा भी पर्यटक देख है। उद्यान के अन्य आकर्षण में क्रिकेट स्टेडियम, एक छोटा महल और स्केटिंग रिंक आदि हैं। वर्तमान में महल परिसर को हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया हैं।

पटियाला का ऐतिहासिक स्थल बहादुरगढ़ किला – Patiala Ka Aetihasik Sthal Bahadurgarh Fort In Hindi

पटियाला का ऐतिहासिक स्थल बहादुरगढ़ किला - Patiala Ka Aetihasik Sthal Bahadurgarh Fort In Hindi
Image Credit : Yadwinder Singh

पटियाला का ऐतिहासिक बहादुरगढ़ किला एक आकर्षित संरचना हैं जोकि 1658 ई.पू. में नवाब सैफ खान द्वारा निर्मित किया गया था। हालाकि बाद में सन 1837 में महाराजा करम सिंह के शासन काल में किले को पुनर्निर्मित किया गया था। बहादुरगढ़ किला 21 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ हैं और सिखों के नौवे गुरु तेग बहादुर के नाम पर इस किले का नाम रखा गया था। किले की संरचना में दो प्राचीर और एक खंदक हैं और यह एक गोलाकार आकार में निर्मित किया गया है। बता दें कि किला परिसर में एक गुरुद्वारा बना हुआ है जिसे गुरुद्वारा साहिब पातशाई नवीन (Gurudwara Sahib Patshai Navin) के नाम से जाता है और एक मस्जिद भी बनी हुई हैं। बहादुरगढ़ किला परिसर को वर्तमान समय के दौरान पंजाब पुलिस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के रूप उपयोग किया जा रहा है।

और पढ़े : चंडीगढ़ के आसपास घूमने की सबसे खास 10 जगह

पटियाला में परिवार के साथ घूमने लायक जगह बिर मोती बाग वन्यजीव अभयारण्य – Bir Moti Bagh Wildlife Sanctuary Best Places To Visit In Patiala In Hindi

पटियाला में परिवार के साथ घूमने लायक जगह बिर मोती बाग वन्यजीव अभयारण्य - Bir Moti Bagh Wildlife Sanctuary Best Places To Visit In Patiala In Hindi

पटियाला पर्यटन की यात्रा में देखने लायक जगह बिर मोती बाग वन्यजीव अभयारण्य शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं और यह 654 हेक्टेयर क्षेत्र की भूमि में फैला हुआ हैं। इस क्षेत्र को सन 1952 में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के रूप में घोषित कर दिया गया था। बीर मोती बाग वन्यजीव अभयारण्य के प्रमुख आकर्षण में मोर, मैना, दलिया, चीतल, हॉग हिरण आदि हैं। इसके अलावा पार्क के अन्दर एक आकर्षित हिरन पार्क भी बना हुआ हैं। बता दें कि यह अभ्यारण प्रकृति-प्रेमी, पक्षी प्रेमी और सेल्फी के शौकीन पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही हैं। प्राचीन समय में यह राजसी घरानों के लिए शिकार के लिए उपयोग किया जाता था।

पटियाला की फेमस टूरिस्ट प्लेस गुरुद्वारा दुख निवारन साहिब – Patiala Ki Famous Tourist Palce Gurdwara Dukh Niwaran Sahib In Hindi

पटियाला की फेमस टूरिस्ट प्लेस गुरुद्वारा दुख निवारन साहिब - Patiala Ki Famous Tourist Palce Gurdwara Dukh Niwaran Sahib In Hindi

पटियाला का प्रसिद्ध स्थान दुख निवारन साहिब गुरुद्वारा वर्तमान समय में पटियाला शहर का एक अहम हिस्सा है और यह पंजाब राज्य के सबसे प्रसिद्ध गुरुद्वारों में से एक है। गुरु द्वारे की महिमा कुछ ऐसी हैं कि यदि कोई याचक अपनी पूरी निष्ठा और भावना से इसके निकट के तालाब में डुबकी लगाता है तो उसके कष्ट दूर हो जाते हैं। पर्यटक यहाँ प्रार्थना करने के लिए आते हैं और यहाँ कि गतिविधियों का हिस्सा बनते हैं जैसे लोगों को खाना खिलाना और गुरूद्वारे को साफ रखना आदि। बसंत पंचमी के दिन गुरूद्वारे गुरुनानक जयंती या लोहड़ी जैसे उत्सव मनाए जाते हैं क्योंकि इस दिन गुरु तेग बहादुर जी यहाँ आए थे। खासतौर पर यहाँ नवविवाहित जोडे और बच्चो के जन्म की कामना के लिए याचक आते हैं।

पटियाला का प्रसिद्ध मंदिर काली माता मंदिर – Patiala Ka Prasidh Kali Mata Mandir In Hindi

पटियाला का प्रसिद्ध मंदिर काली माता मंदिर - Patiala Ka Prasidh Kali Mata Mandir In Hindi
Image Credit : Sanjay Tandon

पटियाला काली माता मंदिर का निर्माण सन 1936 में महाराजा भूपिंदर सिंह ने करबाया था। माना जाता हैं कि देवी काली के इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए वह देवी काली से प्रेरित हुए थे। उन्हें देवी काली पवित्र मूर्ती, पवन ज्योति की स्थापना की। यह मंदिर बारादरी गार्डन के सामने स्थित हैं जिसमे देवी माँ की छह फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित है। मंदिर का निर्माण पूरी तरह से सफेद संगमरमर से किया गया हैं। पटियाला घूमने वाले पर्यटक देवी काली के दर्शन के लिए अवश्य आते हैं।

और पढ़े : भारत के राज्यों में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहारों की जानकारी

पटियाला टूरिज्म में घूमने लायक जगह जलाऊ खाना और सरद खाना – Patiala Tourism Me Ghumne Layak Jagah Jalau Khana And Sard Khana In Hindi

पटियाला के प्रसिद्ध जलाऊ खाना और सरद खाना किला मुबारक कॉम्प्लेक्स के अंत स्थित दो आकर्षित महल है जोकि पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते हैं। जलाऊ खाना (Exhibition Palace) एक दो मंजिला खूबसूरत ईमारत हैं जोकि पटियाला के शाही परिवार सुन्दर सुन्दर कलाकृतियों को प्रदर्शित करता हैं। सरद खाने को पहले पटियाला के शासकों ने और बाद में ब्रिटिश अधिकारियों ने अपना ग्रीष्मकालीन निवास स्थान बनाया था।

पटियाला का खुबसूरत आकर्षक स्थान लछमन झूला – Patiala Ka Khubsurat Aakarsak Sthan Lachman Jhoola In Hindi

पटियाला का प्रमुख आकर्षण लछमन झूला एक खूबसूरत सस्पेंशन पुल (ब्रिज) है। लछमन झूला पटियाला की एक छोटी सी कृत्रिम झील पर बनाया गया हैं जोकि ऋषिकेश के प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला के समान बनाने की कोशिश थी। लछमन झूला शीश महल और बनारस को जोड़ने का काम करता हैं। लछमन झूला पर्यटकों को बेहद ही आकर्षित करता हैं।

पटियाला घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Patiala In Hindi

पटियाला घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय - Best Time To Visit Patiala In Hindi

पटियाला (पंजाब) जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी माह के दौरान का माना जाता हैं। बता दें कि पटियाला का मौसम सर्दियों दौरान अनुकूल रहता है जिसमे आप पटियाला और इसके प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा कर सकते हैं और अपनी यात्रा का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आमतौर पर पटियाला घूमने के लिए एक दिन का समय पर्याप्त होता हैं।

और पढ़े : पंजाब पर्यटन में घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगहों की जानकारी

पटियाला यात्रा में कहां रुके – Where To Stay In Patiala In Hindi

पटियाला यात्रा में कहां रुके – Where To Stay In Patiala In Hindi

पटियाला और इसके प्रमुख पर्यटन स्थलों की यात्रा करने के बाद यदि आप यहाँ किसी अच्छे निवास स्थान की तलाश कर रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि पटियाला में आपको लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक होटल मिल जाएंगे। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैं।

  • पटियाला विला विथ गार्डन (Patiala Villa With A Garden)
  • होटल गुरुमेहर रेजीडेंसी (Hotel Gurumehar Residency)
  • होटल नारायण कॉन्टिनेंटल (Hotel Narain Continental)
  • होटल जय सूर्या (Hotel Jai Surya)
  • मोटल सनराइज (Motel Sunrise)

पटियाला में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन – Famous Food Of Patiala In Hindi

पटियाला में खाने के लिए प्रसिद्ध भोजन - Famous Food Of Patiala In Hindi

पटियाला अपने खूबसूरत गुरूद्वारे, आकर्षित पर्यटन स्थल और मंदिर आदि के साथ साथ अपने अपने लजीज भोजन के लिए भी प्रसिद्ध है। पटियाला के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद आपको उंगलिया चाटने पर मजबूर कर देगा। पटियाला में आपको रेस्तरां और ढाबों पर स्वादिष्ट भोजन मिल जाएगा। यहाँ के पारंपरिक व्यंजनों में चिकन और मटन के साथ सेरसन का साग और मकाई की रोटी चख सकते हैं। पटियाला की लस्सी पर्यटकों को बेहद पसंद आती हैं। पटियाला में आपको पंजाबी व्यंजनों के रूप में पराठे, शाही पनीर, तंदूरी चिकन, राजमा चवाल, छोले भटूरे, पंजाबी कढ़ी और इसके अलावा यहाँ कि प्रसिद्ध पटियाला खूंटी के साथ ड्रिंक का मजा भी आप ले सकते हैं।

पटियाला कैसे पंहुचा जाए – How To Reach Patiala In Hindi

पटियाला पर्यटन स्थल की यात्रा के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

पटियाला फ्लाइट से पटियाला कैसे जाए – How To Reach Patiala By Flight In Hindi

पटियाला फ्लाइट से पटियाला कैसे जाए - How To Reach Patiala By Flight In Hindi

पटियाला पर्यटन स्थल की यात्रा के लिए यदि आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं। तो हम आपको बता दें कि पटियाला का अपना कोई हवाई अड्डा नहीं है। लेकिन सबसे निकटतम हवाई अड्डा चंडीगढ़ (Chandigarh International Airport) हैं जोकि पटियाला सिटी से लगभग 64 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चंडीगढ़ हवाई अड्डे से आप बस या टैक्सी के माध्यम से पटियाला आसानी से पहुँच जायेंगे।

ट्रेन से पटियाला कैसे पहुचे – How To Reach Patiala By Train In Hindi

ट्रेन से पटियाला कैसे पहुचे - How To Reach Patiala By Train In Hindi

पटियाला की यात्रा के लिए यदि आपने रेल मार्ग का चुनाव किया हैं। तो हम आपको बता दें कि पटियाला का अपना रेलवे जंक्शन है, जोकि अपने आसपास के शहरो से रेलवे लाइन के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। पटियाला जाने के लिए रेलवे मार्ग सबसे अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

बस से पटियाला कैसे जाए – How To Reach Patiala By Bus In Hindi

बस से पटियाला कैसे जाए - How To Reach Patiala By Bus In Hindi

पटियाला जाने के लिए अगर आपने बस का चुनाव किया हैं। तो हम आपको बता दें कि पटियाला सड़क मार्ग के माध्यम से अपने आसपास के सभी शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं और यात्रा के लिए बसे नियमित रूप से चलती हैं। दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ से पटियाला के लिए आपको सीधी बसे मिल जाएंगी।

और पढ़े : मध्य प्रदेश में घूमने के लिए बेस्ट 35 जगह

इस आर्टिकल में आपने पटियाला में घूमने की जगहें को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

पटियाला का नक्शा – Patiala Map

पटियाला की फोटो गैलरी – Patiala Images

View this post on Instagram

The Sheesh Mahal built by Maharaja Narendra Singh in 1847 is a three-storied building, part-European and part-Mughal in appearance to provide a space for expression for artists, poets and scholars who thronged his court. In its current role as a museum, this palace houses an impressive assortment of miniature paintings, carved metal and ivory artefacts from across Punjab, Kashmir, Burma and Tibet, including even a gruesome apron of HUMAN BONES! Apart from a taxidermy gallery, among the manuscripts in the museum’s possession is a copy of the greatest Sufi classic, the Gulistan Bostan, once owned by the emperor Shah Jahan, its pages illustrated in gold. Not only a big coin collection but it's medal gallery has on display the largest number of medals and decorations in the world, numbering 3,200. Among the most extraordinary are The Order of the Garter (England) of 1348, The Order of the Golden Fleece (Austria) of 1430, and The Order of St. Andrews (Russia) founded in 1688 by Peter the Great. The Most Noble Order of The Garter, the highest civilian decoration bestowed upon British citizens, can also be viewed here. One of only 25 ever in existence, it was accidently discovered by a visiting High Commissioner! Note in the picture Slung across a (now dry) lake is a magnificent suspension bridge linking the Sheesh Mahal with the Banasar Ghar, an exhibition hall. This bridge is called Lakshman Jhoola. Patiala as a historical city is quite underrated but it's worth a visit. #patiala #patialatourism #india #indianarchitecture #patialarchitecture #architecturalheritage #Punjab #punjabheritage #heritagemuseum #punjabtourism #incredibleindia

A post shared by desigang.2018 (@the_heritage_chutney) on

और पढ़े :

Leave a Comment